महापुरुषों का जीवन समाजवाद को समर्पित और प्रेरणादायक है - राकेश मौर्य
जौनपुर। ऋषियों मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप व महाराजा निषादराज की जयंती अल्फस्टीनगंज स्थित ज़िला समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाई गई। इस मौके पर मौजूद वक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि दोनों ही महापुरुषों का जीवन दर्शन समाज के लिए प्रेरणादायक है,उन्होंने अपने जीवन काल में मानवता के लिए तमाम ऐसे कार्य किए जो मील का पत्थर साबित हुऐ। श्री मौर्य ने कहा की समाजवादी पार्टी ने सदैव ही महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास किया है, लेकिन आज सत्ता में बैठे लोग उनके नाम पर जनता का हक अधिकार छीनकर शोषण करने का काम कर रहे है। पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण बिंद और प्रदेश सचिव सुशील दुबे ने कहा कि महर्षि कश्यप व निषाद राज दोनों महापुरुष