Posts

Showing posts from May 7, 2025

कुलपति ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं के केन्द्रों का बुधवार को कुलपति प्रो वंदना सिंह ने औचक  निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी,  बिजली और विद्यार्थियों के लिए पेयजल सुविधा को भी देखा. कहा कि पारदर्शी तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराये. उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं में भरी जाने वाली सूचनाओं का मिलान अवश्य करे.   जौनपुर जनपद के परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया साथ ही विद्यार्थियों से परीक्षा के बारे में भी जानकारी ली. कुलपति के साथ निरीक्षण में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे. परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि केडीएस पीजी कॉलेज जौनपुर, कौशिल्या महाविद्यालय पर प्रकाश व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए है, बिजली न होने की स्थिति में परीक्षा के दौरान जनरेटर चलाया जाये. इसके साथ ही मड़ियाहूं पीजी कॉलेज की परीक्षा का भी  निरी...

*जातीय जनगणना के सूत्रधार अखिलेश यादव:- राकेश मौर्य*

Image
समाजवादी पार्टी जौनपुर की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद कार्यालय नईगंज में प्रातः 10 बजे संपन्न हुई। ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने प्रदेश कार्यालय से आए प्रपत्र एवं एजेंडे से सदन को अवगत कराया। समाजवादी पार्टी जौनपुर के लोकप्रिय सांसद बाबूसिंह कुशवाहा जी के जन्मदिन पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल को रेलवे का सलाहकार , वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे को ब्राह्मण महासभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर ज़िला इकाई द्वारा माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा बधाई दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के सार्थक प्रयासों एवं PDA की एकजुटता ने सामंती सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए मजबूर कर दिया। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि PDA समाज को ज़मीनी स्तर पर जोड़ने के लिए जनपंचायत कार्यक्रम अनवरत जारी रखने के निर्देश दिए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने एवं संशोधन के लिए बूथ स्तर पर काम करते हुए सत...

*मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन,डिमोशन और वेतन कटौती को लेकर जताया आक्रोश,*

Image
जौनपुर । जिले के उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत करीब 300 से अधिक स्टाफ कर्मियों ने अपने साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध 3 दिनों से कॉलेज परिसर के बाहर चिलचिलाती धूप में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें उनके मूल पद से हटाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर नियुक्त कर दिया गया है, साथ ही उनका वेतन भी लगभग 4000 से 5000 तक कम कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी ने बताया कि न केवल मेडिकल कालेज में बीते तीन साल से कर्मचारी नर्स सहित तमाम पदों पर सेवा दे रहे, अचानक मेडिकल कालेज प्रशासन ने मूल पद से हटा दिया और वेतन कटौती आदेश दे दिया,मेडिकल कालेज के इस तुगलकी फ़रमान से कई रोजगार युवाओ बेरोजगार होने के मुकाम पर खड़े हो गए है।  मेडिकल कॉलेज के अंदर उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। महिला कर्मचारी नर्सो ने मेडिकल कालेज पर प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर के अंदर न तो उचित रहने की व्यवस्था है, न ही बाथरूम की व्यवस्था है, जिसके कारण इन महिला कर्मचारी को 500 मीटर दूर जाकर शौचालय के लिए जाना पड़ता है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मीडिया से ...

*ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सिंचाई विभाग के बाबू की मौत,दूसरा गम्भीर रूप से घायल*

Image
जौनपुर  जफराबाद। स्थानीय थाने के  सामने मंगलवार की  रात को डीसीएम ट्रक की चपेट में आने से   आकर बाइक सवार सिंचाई विभाग के 51 वर्षीय बाबू की मौत हो गयी।तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद ट्रक चालक भाग कर थाने के अंदर चला गया। जौनपुर मुख्यालय में सिंचाई विभाग में आनंद कुमार पुत्र पतिराज बाबू पद पर तैनात थे।वे क्षेत्र के जगदीशपुर में मकान बनाकर रहते है।उनका पैतृक घर जलालपुर के हरिपुर गांव में है।  आनंद कुमार मंगलवार की रात को जफराबाद थाने के सामने स्थित एक मैरेज लॉन में अपने परिचित के शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।वहां से खाना खाकर बाइक से अपने ऑफिस में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर रंजीत साहनी पुत्र स्वर्गीय भगवान दास निवासी मियांपुर थाना लाइनबाजार के साथ घर लौट रहे थे। दोनो लॉन से बाइक से जैसे ही जौनपुर वाराणसी मुख्य मार्ग पर पहुंचे।उसी समय जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया।आनंद कुमार तथा रंजीत कुमार बाइक सहित गिर गए।आनंद कुमार की मौके पर मौत हो गयी रंजीत साहनी गम्भीर रूप से घायल हो गए।पुलि...

पुलिस लाइन प्रांगण में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन जौनपुर । पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बीच पुलिस लाइन में आपदा से निपटने के लिए रिहर्सल

Image
जौनपुर । पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बीच  पुलिस लाइन में आपदा से निपटने के लिए रिहर्सल शुरू हुई। आम जनमानस को एयर अटैक और बमबारी से बचने की ट्रेनिंग दी गई। हमले के बाद सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया।मॉकड्रिल के आखिरी में भूतपूर्व सैनिकों व वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने  भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।मॉक ड्रिल के दौरान बमबारी-भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया। सिविल डिफेंस टीम को बताया गया कि बमबारी हुई है और भगदड़ मच गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस जवान के साथ लोग घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालकर मेडिकल पोस्ट पर लाते हैं।  प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जाता है बुधवार को भी पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया था। जिसमें सिविल डिफेंस के लोग सायरन बजते ही जमीन पर लेट गए और हाथों से अपने दोनों कान बंद कर लिए  गोली लगने या हमलों के दौरान क्या किया जाए, इसकी ट्रेनिंग भी आम लोगों को दी गई थी।  जिलाधिकारीडा0 दिनेश चन्द्र,पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ,की अध्यक्षता में पुलिस लाइन प्रांगण में वॉर टाइम ...

*आतंकवादियों को करारा जवाब...भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल, एयरस्ट्राइक में तबाह हुए लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर*

Image
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर तबाह हो चुके हैं. भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है. रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए गए. बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया. इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं.