Posts

Showing posts from August 29, 2021

किशोरी को आत्म हत्या के लिए मजबूर करने वाला 25 हजार रुपए का इनामी मुख्य अभियुक्त दरिन्दा गिरफ्तार गया जेल

Image
जौनपुर। थाना सुरेरी की पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कमरूद्दीनपुर में बीते 25 अगस्त 21 को एक किशोरी को आत्म हत्या के लिए मजबूर करने वाले 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त रूस्तम अली पुत्र अनवर अली को आज गिरफ्तार करते हुए पंजीकृत मुकदमा मुअसं 83/21 धारा 354, 306 भादवि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।  यहां बता दे कि किशोरी ने आत्म हत्या के लिए फांसी लगाने के पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने रूस्तम अली सहित वसीम नामक युवक को जिम्मेदार बताते हुए लिखा था कि इनके द्वारा उसकी आबरू तार तार कर दिया गया था जिसके कारण वह जीना नही चाहती है। पापा इसका बदला जरूर लीजिएगा। घटना के पश्चात मृतका के पिता ने तीन लोंगो के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस घटना के दिन ही दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। लेकिन मुख्य अभियुक्त फरार था। पुलिस ने इसके गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगा रखी थी।  आज थाना प्रभारी सुरेरी अमरेंद्र पान्डेय ने जनपद मुख्यालय स्थित नईगंज से घटना के फरार मुख्य अभियुक्त को गिरफ्त

विधानसभा चुनाव की आहटः लाश पर सियासत, वर्तमान और पूर्व विधायक के समर्थक पीएम हाउस पर भिड़े,जाने पूरी घटना

Image
विधानसभा चुनाव की आहट पर अब राजनीतिक दल लाश पर भी राजनीति करने लगे हैं। अपना प्रभुत्व दिखाने को लेकर राजनीतिक दलों के विधायक व पूर्व विधायक के समर्थक पोस्टमार्टम हाउस पर आपस मे भीड़ गए, गहमागहमी को देखते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव के निवासी बृजेश सिंह की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के समीप सड़क पर मौत हो गई, जिनका पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय के पोस्टमार्टम हाउस पर कराने के लिए पहुंचे सैयदराजा के वर्तमान भाजपा विधायक सुशील सिंह के समर्थक व सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के समर्थकों में मारपीट हो गई।  बता दें कि बीती रात बृजेश सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की सूचना मिलने के बाद सुशील सिंह विधायक पोस्टमार्टम हाउस पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, तभी सपा के पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और दोनों लोगों के बीच में एक्सीडेंट और हत्या की बात को लेकर अपना-अपना तर्क दिया जा रहा था। तभी बातों के दौरान ही दोनों विधायकों के

खिलाड़ियों की समस्याओ को सरकार करे दूर अन्यथा उनके सम्मान में सपा होगी मैदान में- लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर । मेजर ध्यानचंद की जंयती पर उन्हें समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस  पर समाजवादी पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष लालबहादुर के नेतृत्व में आयोजित खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम शिया कालेज के मैदान पर किया गया । इस अवसर पर लालबहादुर यादव ने कहा मेजर ध्यानचंद के हाकी की कलाकारी के जितने भी किस्से है उतने शायद ही दुनियां में किसी अन्य खिलाड़ी के बाबत नहीं सुने गये है। उनके हाकी की कलाकारी देखकर हाकी के मुरीद तो वाह वाह करते ही थे बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी भी अपनी सुधबुध खोकर उनको देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे उनके खेल से मोहित होकर ही जर्मनी के रुडोल्फ हिटलर सरीखे जिद्दी सम्राट ने उन्हें जर्मनी के लिए खेलने की पेशकश कर दी लेकिन मेजर ध्यानचंद ने भारत के लिए खेलना सबसे बड़ा गौरव समझा । ऐसे महान खिलाड़ी की जंयती के अवसर पर समाजवादी पार्टी का मानना है कि खिलाड़ी के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही है उनके मूल समस्याओं का अनदेखी कर रही है। भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए एक भी सुविधा नहीं किया स्थानीय स्तर पर स्टेडियम की कमी व रखरखाव की भारी कमी है लेकिन भाजपा सरकार खिलाड़ी के प्रति अपन

योग को जनान्दोलन का स्वरूप देकर जन जन तक पहुचायें - श्याम सिंह यादव सांसद

Image
शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रगाढ़ करता है योग - डा गोरखनाथ पटेल बीएसए  जौनपुर। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में  चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा है कि नियमित योग के सैद्धांतिक और क्रियात्मक अभ्यासों का प्रभाव न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाता है बल्कि यह चित्त और चेतना को दिव्यतम स्तर तक पहुंचाता है इसलिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास को जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर अपनें स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाना चाहिए। प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए सांसद श्याम सिंह यादव नें कहा की एक जन आंदोलन का स्वरुप देकर जन जन तक योग की विधाओं को पहुंचाने की आवश्यकता है और ऐसा करके ही रोगों के खिलाफ हम जंग को जीत सकते हैं और उन्होनें बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों में योगाभ्यास से बेहतर कोई भी ऐसा माध्यम नहीं है जो व्यक्ति के सम्मूर्ण मनोदैहिक स्वास्थ्य को दिव्यतम बना सके।  इसी मौके पर समाज सेवी अशोक गुप्ता के द्वारा पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्

सद्भावना दौड़ को हरी झंडी दिखा कुलपति ने किया शुभारंभ

Image
खिलाड़ी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें: संजय राय जौनपुर। भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा घोषित सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय,स्थित एकलव्य स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने मेजर ध्यानचन्द के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सद्भावना दौड़ की शुरूआत की गयी  विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त अधिकारी  संजय कुमार राय ने खेल गतिविधियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि क्रीड़ा के प्रेरणास्रोत हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द जी है। उन्होने खिलाड़ियोें का उत्साहवर्धन करते हुये खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अपनी सहभागिता करने हेतु विश्वविद्यालय तथा राष्ट्र का नाम ऊँचा करने का संदेश दिया।  वित्त अधिकारी ने खेलकूद परिषद की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर की एवं  खिलाड़ियों को पुरस्कार वितर

स्टील निर्माता के 44 ठिकानों पर आय कर विभाग का एक साथ छापा से व्यापार जगत मच गया है हड़कंप

Image
आयकर विभाग ने एक मशहूर स्टील निर्माता के 44 ठिकानों पर छापेमारी की है. महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग शहरों में की गई छापेमारी में अब तक 175.5  करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा बेहिसाब नकदी और आभूषण भी बरामद हुए हैं. आयकर विभाग के मुताबिक छापेमारी में 3 करोड़ कैश और  5.20 करोड़ के आभूषण जब्त किए गए हैं. छापेमारी में बेहिसाब निवेश का भी पता तला है. इनके यहां से फर्जी चालान भी बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान और जांच अभी भी जारी है. छापेमारी में 194 किलोग्राम की बेहिसाब चांदी की वस्तुएँ मिली हैं जिसका मूल्य लगभग 1.34 करोड़ रुपये हैं.  आयकर विभाग  के अधिकारियों ने महाराष्ट्र और गोवा स्थित एक व्यापारिक समूह के  पुणे, नासिक, अहमदनगर और गोवा के ठिकानों की तलाशी ली. यह समूह गोवा का एक प्रमुख इस्पात निर्माता और व्यापारी घराना है. तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान, कई आपत्तिजनक दस्तावेज, और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं. तलाशी के दौरान मिले सबूतों से पता चला कि समूह विभिन्न 'फर्जी चालान' से स्क्रैप और स्पंज आयरन की फर्जी खरीद की बुकिंग की धोखाधड़ी में ल

विधान सभा 2022 के चुनाव में भाजपा की यह तिकड़ी नया गुल खिलाने की जानें क्या कर रही तैयारी

Image
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां भाजपा सवर्णो को अपने पाले में करने के लिए तरह- तरह की रणनीति बना रही है तो वहीं दूसरी तरफ पिछड़ों के वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए अगले दो महीने तक कई जिलों में पिछड़े वर्ग के सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है। इन सम्मेलनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव शामिल होंगे। संभावना इस बात की है कि सम्मेलनों में केन्द्र सरकार में शामिल पिछड़े वर्ग के मंत्रियों को भी आमन्त्रित किया जाएगा। इन सम्मेलनों में केन्द्र सरकार की पिछडे़ वर्ग के लिए किए गए विकास कार्यो के अलावा यूपी सरकार की तरफ से इस वर्ग के लिए घोषित योजनाओं को बताने का काम किया जाएगा। इसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने पिछड़ी जाति के लोगों को लुभाने के लिए लोधी किसान समाज सम्मेलन, मौर्य समाज, निषाद, कश्यप, बिंद (मल्लाह), मोदनवाल (हलवाई) कुर्मी, पटेल, वर्मा, गंगवार गिरी गोस्वामी यादव समाज के साथ ही ओबीसी की अन्य कई जातियों तेली, साहू समाज, नाई, राठौर, विश्वकर्मा समाज सहित बघेल-पाल समाज के सम्मेलन कर इस वोट बैंक को साधन

राष्ट्रपति को वापस लौटते ही यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी, मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों के छुट्टी की सुबगुबाहट

Image
उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी दौरे के खत्म होने के तुरन्त बाद होने की संभावना है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की औपचारिक मुलाकात भी हो चुकी है। आज कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद संभावनाओं को और बल मिला है। योगी सरकार के इस मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राम्हण बनिया दलित पिछड़ा का 'काम्बिनेशन' रखा जाएगा। साथ ही क्षेत्र और जातीय संतुलन का पूरा ध्यान रखने की कवायद हो चुकी है।  इस विस्तार में विधानपरिषद के दो सदस्यों को भी स्थान दिए जाने की बात कही जा रही है। जिसमें पूर्व नौकरशाह अरविन्द कुमार शर्मा का नाम सबसे आगे है। 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा जिसमें ब्राम्हण निषाद जाट गुर्जर आदि का समयोजन किया जाएगा। संजय निषाद का मंत्रिमंडल विस्तार में नाम तय माना जा रहा है। इस विस्तार में कृष्णा पासवान तेजपाल नागर आशीष पटेल तथा महेन्द्र रमाला के नाम भी चर्चा में है।  पूर्व नौकरशाह

जन्‍माष्‍टमी 2021 : रोहिणी और अष्टमी का योग बना रहा जयंती का संयोग, जानिए ज्‍योतिषीय महत्‍व

Image
 सनातन धर्म में भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी का श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मान है। यह व्रत पर्व है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि 29 अगस्त को रात्रि 10:10 बजे लग जा रही है जो 30 अगस्त को रात 12:14 बजे तक रहेगी। इस दिन देश भर में जन्‍माष्‍टमी की धूम रहेगी और श्री कृष्‍ण के जन्‍म का उत्‍सव मथुरा और जिलों की पुलिस लाइन से लेकर घर घर तक आयोजन होंगे।   वहीं रोहिणी नक्षत्र 30 अगस्त को प्रातः 6:42 बजे से लग रही है जो 31 अगस्त को सुबह 9:00 बज कर 19 मिनट तक रहेगी। ख्यात ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी अपने आप में बेहद खास होने वाली है। कारण यह कि रोहिणी तथा अष्टमी का योग होने से अबकी भगवान श्री कृष्ण से जुड़े इस विशेष पर्व पर जयंती नामक योग बन रहा है। खास यह कि ऐसा योग यदा-कदा ही देखने को मिलता है। इस बार ऐसा ही सुंदर योग देखने को मिलेगा। वहीं उदय व्यापिनी रोहिणी मतावलम्बी वैष्णवजन 31 अगस्त को पर्व के विधान पूरे करेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्ट