Posts

Showing posts from January 13, 2024

विधायक के दबाव में पत्रकार पर फर्जी मुकदमा, जिम्मेदार इस फर्जी कहानी में शामिल

Image
जौनपुर। जन प्रतिनिधि के दबाव में जनपद के थानो की पुलिस फर्जी मुकदमें पंजीकृत करके पत्रकारो के उत्पीड़न का खेल शुरू कर दिया है। इसकी जितनी भी निन्दा किया जाए कम होगा। पुलिस की इस तरह की कार्रवाईयों से मीडिया को दहशत में लाने का कुत्सित खेल किया जा रहा है। जी हां इस तरह का खेल जौनपुर स्थित थाना नेवढ़ियां की पुलिस ने मड़ियाहूँ क्षेत्र के  पत्रकार कौशल पान्डेय के खिलाफ फर्जी मुकदमा मड़ियाहूँ विधायक की तहरीर पर दर्ज किया है। पुलिस की एफआईआर में स्पष्ट रूप से मड़ियाहूं विधायक आर के पटेल के तहरीर का जिक्र किया गया है। विधायक ने जिस मुद्दे को लेकर मनगढ़ंत कहांनी रची है उसकी सच्चाई है कि पत्रकार कौशल पान्डेय और नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सा.मौ. मेउडिया नेवढ़िया बाजार निवासी अजय कुमार दुबे, आदित्य दुबे, उत्सव और प्रवीण कुमार से कुछ पैसे के लेन देन का मामला था। जिसे कौशल पान्डेय ने 15 नवम्बर 23 तक वापस कर दिया इसके बाद दोनो पक्षो ने एक नोटरी के तहत लिखा पढ़ी किया कि दोनो के बीच कोई लेन देन शेष नहीं है। इसके बाद अजय दुबे ने पत्रकार कौशल पान्डेय को मारने पीटने की धमकी दिया। कौशल पान्ड...

दिल और अस्थमा के मरीज हो जाए सावधान सुबह आठ बजे के पहले टहलने से करे परहेज जानें कारण

Image
अगर आप दिल के मरीज हैं और अस्थमा की भी परेशानी है तो सावधान रहें। सर्दी और कोहरा का यह मौसम दोनों ही तरह के रोगियों के लिए ठीक नहीं है। विशेषज्ञों की सलाह है हार्ट और सांस के मरीज ठंड से बचाव करें। सुबह आठ बजे से पहले सैर के लिए कतई न निकलें। कम से कम तीन लेयर में गर्म कपड़े पहनें। अपने डाक्टर के संपर्क में रहें। सुबह टहलने से बचें, बीपी की नियमित दवा लेंलोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्डियोलाजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि सुबह टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, लेकिन सर्दी के मौसम में खासकर कोहरा होने पर बाहर निकलने से बचें। यह ह्रदय रोगियों के लिए घातक हो सकता है। ठंड में सुबह के समय शरीर में कैटाकोलामीन नामक तरल पदार्थ बढ़ जाता है। ऐसे में हार्ट अटैक की संभावना अधिक होती है। इसलिए सुबह आठ बजे से पहले टहलने से परहेज करें। रोजाना करीब 30 मिनट धूप में बैठें। अगर हाई बीपी के मरीज हैं तो नियमित दवा लें। समय-समय पर अपने डाक्टर के संपर्क में रहें। प्रो. तिवारी के मुताबिक, अगर किसी जरूरी कम से बाहर निकल रहे हैं तो ठंड से बचाव के सभी इंतजाम करें। ऐसे म...

जिला पंचायत अब डीएम के जरिए अपनी दुकानो को करियेगी खाली, बनेगी टीम

Image
जौनपुर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक अनुपम कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। सदस्यो द्वारा विकास कार्यों के प्रस्ताव को देखते हुए 135 करोड़ का बजट पास किया गया। बोर्ड बैठक में विभिन्न विभागों के हस्ताक्षर कर गायब होने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का मांग रखी गई, जिसपर सहमति दी गई। बैठक दोपहर तीन बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई। इसमें अधिशासी अभियंता प्रथम हारून द्वारा अध्यक्ष व एमएलसी बृजेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया गया। इसमें मड़ियाहूं में राजकीय बालिका इंटर कालेज को दो एकड़ 24 डिसमिल हस्तांतरित व उसका मुआवजा जिला पंचायत को दिए जाने पर विचार किया गया। जिला पंचायत के पुरानेे-जीर्ण शीर्ण सभागार एवं उससे जुड़ी जमीनों पर नवीन व्यावसायिक कांपलेक्स व मीटिंग हाल के निर्माण पर पुनः सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्या को लिखित रूप से अवगत कराए जाने की मांग की, जिस पर उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन आश्वासन दिया गया। सदस्य बाघ सिंह चौहान व रामनाथ ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा सड़कों के नि...

जनपद स्तरीय ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सामुदायिक भवन में हुआ सम्पन्न

Image
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ जौनपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों की प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया।मुख्य विकास अधिकारी श्री साई तेजा सीलम और नगर मजिस्ट्रेट श्री जल राजन चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम की आयोजक जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया।नगर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने सभी कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।  प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सम्मानित सदस्य के रूप में संगीत अध्याप...

जम्मू—कश्मीर से मैच खेलने जौनपुर आयी महिला क्रिकेटरों का एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने किया स्वागत

Image
जौनपुर। खेल से मन एवं मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है, इसीलिये मनुष्य को अपने जीवन में किसी भी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये, ताकि शरीर स्वस्थ रहे और मस्तिष्क तेज हो। उक्त बातें जौनपुर में क्रिकेट मैच खेलने आयी जम्मू—कश्मीर की महिला क्रिकेटरों के बीच वर्तमान विधान परिषद सदस्य एवं विधान परिषद के उपनेता और पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने कही। उन्होंने यह बातें नगर के सुक्खीपुर स्थित अपने आवास पर उपरोक्त क्रिकेट टीम का शनिवार को सुबह स्वागत करते हुये कही। साथ ही आगे कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार की वजह से जम्मू—कश्मीर के लोग आज खुले वातावरण एवं आजादी में जीवन यापन कर रहे हैं। यही कारण है कि वहां की महिला क्रिकेट टीम आज हमारे जौनपुर शहर में मैच खेलने आ गयी। इस अवसर पर एमएलसी विद्या सागर सोनकर के अलावा जम्मू—कश्मीर महिला क्रिकेट टीम के मैनेजर, प्रशिक्षक, प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, समाजसेवी अमृत लाल, कृष्णकांत गुप्ता, पत्रकार राजेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

मकर संक्रान्ति के तीन दिवसीय मेले का नगर पालिका परिषद की चेयरमैन ने किया शुभारंभ

Image
डूडा द्वारा गठित समूह की महिलाओं एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में लगाया गया स्टाल। जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में शनिवार को डूडा विभाग जौनपुर एवं नगरपालिका परिषद जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय मकर संक्रमित मेले का आयोजन टाउन हाल के मैदान में किया गया।  मेले का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद जौनपुर की चेयरमैन मनोरमा मौर्या द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य डूडा द्वारा तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है एवं रेहड़ी, पटरी, ठेला, खुमचा लगाकर अपना व परिजनो का जीविको पार्जन करने वाले वेण्डरों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।  मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्या द्वारा उक्त मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा लगाये के स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई। इसके पूर्व नगर पालिका परिषद जौनपुर की कर अधीक्षक एवं के0एन0ए0ने अतिथियों को स्वागत किया और मेला आयोजन पर प्रकाश डाला।...

खेलों से हम सब भविष्य सवार सकते हैं - गुलाम अली खटाना

Image
पुरुष वर्ग में पूर्वांचल,महिला वर्ग में बिहार विजेता हुआ जौनपुर।14वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/पुरुष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के  समापन पर आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया चैंपियनशिप की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना रहे मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा शिक्षा के साथ-साथ हम सब खेल के माध्यम से अपना भविष्य सवार सकते हैं जिसके लिए भारत सरकार युवाओं के प्रति लगातार प्रतिबद्ध है मुख्य अतिथि सांसद ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया मैच का शुभारंभ किया गया । फाइनल पुरुष वर्ग का मैच उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के बीच 6 ओवर का खेला गया जिसमें  पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट को नुकसान पर 62 रन बनाए दूसरे छोर पर पूर्वांचल के अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए फरहान  ने 11 गेंद पर 29 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके  अपनी टीम को विजई घोषित किया पूर्वांचल की टीम 8 विकेट से चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीत गई पूर्वांचल टीम के बॉलर एवं 19 और हर्ष ने दो-दो विकेट लिए मैन ऑफ द मैच फरहान क...

कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद हर तरफ अमन चैन कायम है उसका लाभ हर कश्मीरी को मिल रहा है- गुलाम अली खटाना

Image
जौनपुर। जम्मू-कश्मीर से भाजपा के राज्य सभा सदस्य गुलाम अली खटाना ने अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश के सभी चारो मठो के पीठाधीश्वर द्वारा उठाए गए सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि भारत की संस्कृति बहुत गहरी है। अयोध्या एक पवित्र स्थान है। दुनियां में कोई भी ऐसा नहीं है जहां उतार चढ़ाव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की एक पहचान है भाजपा सभी की सुनती है। हमारी तहजीब ही हमारी ताकत है इसलिए तो हम सबसे बड़े लोकतंत्र बने हुए है। जम्मू-कश्मीर से सीधे जौनपुर पहुंचने के पश्चात मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। राज्य सभा सदस्य श्री खटाना ने कहा भगवान राम मंदिर के निर्माण का वेलकम मुसलमान भी कर रहा है और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुस्लिम को भी आना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी सभी पंथो का आदर करती है। कश्मीर से धारा 370 समाप्त किए जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन है आम कश्मीरी को उसका लाभ मिल रहा है। सभी को उसका हक मिल रहा है।गरीब का बच्चा भी स्कूल जा कर शिक्षा ग्रहण कर रहा है अब वह पत्थर बाज नहीं है।प्रधानमंत्री जी का ...

यूपी का मौसम: ठिठुरन और कोहरे के साथ शुरू हुआ दिन, पूरा प्रदेश शीत लहर के चपेट में, इन जिलों में अलर्ट

Image
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से शीत लहर का दौर शुरू हो गया है। ठंडी पछुआ हवाओं ने हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है। कोहरा लगातार घना होता जा रहा है और कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। शनिवार के दिन की शुरुआत ठिठुरन, गलन और कोहरे से हुई। पूर्वांचल से पश्चिमांचल तक शीत लहर की चपेट में रहेगा। तीन डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ यूपी का कानपुर मंडल प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। आगरा मंडल 3.9 डिग्री तापमान के साथ ठंड में दूसरे स्थान पर रहा। पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा और दो से तीन डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। प्रदेश की राजधानी में बृहस्पतिवार जैसे ही हालात रहे और न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 6.5 डिग्री की अपेक्षा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक,शीत लहर जैसे हालात की शुरुआत हो चुकी है। शीत लहर और शीत दिवस से रहें सतर्क आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक,पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है।पछुआ हवाएं ठंड बढ़ा रही हैं।आने वाले दो दिन तक ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। हाड़ कंपाती शुष्क ठंड ...