विधायक के दबाव में पत्रकार पर फर्जी मुकदमा, जिम्मेदार इस फर्जी कहानी में शामिल
जौनपुर। जन प्रतिनिधि के दबाव में जनपद के थानो की पुलिस फर्जी मुकदमें पंजीकृत करके पत्रकारो के उत्पीड़न का खेल शुरू कर दिया है। इसकी जितनी भी निन्दा किया जाए कम होगा। पुलिस की इस तरह की कार्रवाईयों से मीडिया को दहशत में लाने का कुत्सित खेल किया जा रहा है। जी हां इस तरह का खेल जौनपुर स्थित थाना नेवढ़ियां की पुलिस ने मड़ियाहूँ क्षेत्र के पत्रकार कौशल पान्डेय के खिलाफ फर्जी मुकदमा मड़ियाहूँ विधायक की तहरीर पर दर्ज किया है। पुलिस की एफआईआर में स्पष्ट रूप से मड़ियाहूं विधायक आर के पटेल के तहरीर का जिक्र किया गया है। विधायक ने जिस मुद्दे को लेकर मनगढ़ंत कहांनी रची है उसकी सच्चाई है कि पत्रकार कौशल पान्डेय और नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सा.मौ. मेउडिया नेवढ़िया बाजार निवासी अजय कुमार दुबे, आदित्य दुबे, उत्सव और प्रवीण कुमार से कुछ पैसे के लेन देन का मामला था। जिसे कौशल पान्डेय ने 15 नवम्बर 23 तक वापस कर दिया इसके बाद दोनो पक्षो ने एक नोटरी के तहत लिखा पढ़ी किया कि दोनो के बीच कोई लेन देन शेष नहीं है। इसके बाद अजय दुबे ने पत्रकार कौशल पान्डेय को मारने पीटने की धमकी दिया। कौशल पान्ड...