Posts

Showing posts from August 5, 2023

जनेश्वर मिश्र समाजवाद के असली ध्वज वाहक थे- डाॅ अवधनाथ पाल

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छोटे लोहिया स्वं जनेश्वर मिश्र की जयन्ती निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ अवधनाथ पाल की अध्यक्षता में मनाया गया तथा गोष्ठी आयोजन कर मासिक बैठक हुआ। उनके विचारों को बारे में चर्चा किया गया ।  अध्यक्षता करते हुए डाॅ अवधनाथ पाल ने कहा समाजवादी राजनीति की चर्चा हो तो जनेश्वर मिश्र का नाम लिए बिना चर्चा पूरी नहीं होती चाहे वो नेताजी रहे हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवाद पर बोलते हुए दोनों ही नेता जनेश्वर मिश्र का नाम जरूरी तौर पर लेते है समाजवादी नेता और जनेश्वर मिश्र को छोटे लोहिया के नाम से भी पुकारते है। जनेश्वर मिश्र समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के बडे अनुयायियों में गिने जाते है छात्र जीवन से ही लोहिया के विचारों का प्रभाव पड़ गया था। समाजवादी युवजन सभा ज्वाईन करने पहली बार राम मनोहर लोहिया के संपर्क मे आये और लोहिया के साथ लम्बे समय तक काम किये । जनेश्वर मिश्र जब भी सरकार में रहे सदा कमजोर वर्ग किसानों की आवाज उठाने का काम किए और उनके कार्य काल में जो काम कमजोर शोषित वर्ग के लिए हुआ है आज भी लोग याद करते हैं। डाॅ पाल ने मासिक बैठक

छह अगस्त को जौनपुर के तीन रेलवे स्टेशनो के सौंदर्यीकरण का होगा शिलान्यास

Image
जौनपुर । यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना में जनपद जौनपुर के तीन रेलवे स्टेशनो को लिया गया है। रामपुर स्टेशन का पीएम मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। उसी के तहत जौनपुर में तीनो स्टेशनों जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन और जंघई जंक्शन के भी कायाकल्प का एलान होगा। रामपुर के साथ ही देश के 507 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को इस योजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस आशय की खबर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत यात्रियों की स्टेशन तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्वच्छ जल, स्वच्छता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

समाधान दिवस में जिले के हुक्मरानो ने 234 में 11 शिकायती पत्रो को किया निस्तारित, शेष विभागो के जिम्मे

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा के उपस्थित में तहसील मछलीशहर सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पूरे दिन में अधिकारी गण  महज 11 शिकायतो का निस्तारण कर सके जबकि इस समाधान दिवस पर कुल 234 शिकायतो को आने की पुष्टि खुद सरकारी तंत्र कर रहा है। इसके बाद कागजी बाजीगरी का खेल शुरू हुआ और सरकारी विज्ञप्ति के जरिए बताया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिया है। बताया गया कि कुल 234 शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया।             समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड की शिकायते आई, जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये। मौजा पुरादयाल पोस्ट रामनगर मछलीशहर के लोगो द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष राशन कार्ड की मांग की गई तो जिलाधिकारी द्वारा पूर्ति निरीक्षक मछ

जन प्रतिनिधियों की बाते अनसुनी करने की शिकायत पर शासन हुआ गम्भीर,मिल रहे है संकेत, हो सकती है कार्यवाई

Image
प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री सहित  शासन द्वारा तमाम निर्देशों के बावजूद मंडल और जिला स्तरीय अधिकारी मंत्रियों और विधायकों की फोन काल को गंभीरता से नहीं लेते हैं। जन प्रतिनिधियों के फोन करने पर अधिकारियों द्वारा उनके साथ समुचित सम्मान के साथ वार्ता नहीं की जाती है। मिस्ड काल होने पर अधिकारी पलट कर किसी विधायकों को फोन करना उचित नहीं समझ रहे है। ऐसा करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अब शासन स्तर से विभागीय कार्यवाही की तैयारी चल रही है। संसदीय कार्य विभाग की ओर से  सभी विभागों को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में स्पष्ट कहा गया है कि विधान सभा सदस्यों के प्रोटोकाल उल्लंघन संबंधी प्रकरणों पर सदन की संसदीय अनुश्रवण समिति की बैठकों में विधायकों के प्रति जिला स्तरीय अधिकारियों के अनुचित व्यवहार पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराजगी जता चुके हैं। संसदीय कार्य विभाग से अपेक्षा की गई है कि सांसदों, विधायकों के प्रति शिष्टाचार/अनुमन्य प्रोटोकाल के अनुपालन के लिए पूर्व में जारी शासनादेशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। शासनादेश में विभागों को नि

15 अगस्त तक भाजपा जारी कर सकती है जिलाध्यक्षो की सूची, जानें क्या फंसा है पेंच

Image
भाजपा के संगठनात्मक जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा 15 अगस्त तक हो सकती है। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने में पेंच फंस गया है। प्रदेश नेतृत्व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक मंथन कर रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा के 98 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्ष बदलने की चर्चा चल रही है। पार्टी ने जुलाई में सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजकर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पैनल तैयार कराया है। पैनल में हर जिले से तीन से चार दावेदारों के नाम हैं। लेकिन इन नामों पर क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ मंथन नहीं हुआ है। उच्च स्तर पर हुए विचार में सभी छह क्षेत्रों में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाना जरूरी है। अगड़ी, पिछड़ी और दलित वर्ग की सभी जातियों के साथ महिलाओं को प्रतिनिधित्व भी देना है। सूत्रों के मुताबिक सभी क्षेत्रों में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। जिन जिलाध्यक्षों के दो से तीन कार्यकाल पूरे हो गए हैं उनका हटना तय है। लेकिन जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले ही मौका मिला

अशोका में स्थापित होगा सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप

Image
अशोका ने एडुज्ञान इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ 10000 वर्गफुट के आधुनिक अशोका सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया। अशोका के चेयरमैन ई० अंकित मौर्या और एडुज्ञान के निदेशक श्री श्लोक कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।  चेयरमैन अशोका ने सुनिश्चित किया की यह सेंटर इच्छुक उद्यमियों को सही मंच प्रदान करेगा।  वाईस चेयरमैन अशोका अमित मौर्या ने बताया कि सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप का लक्ष्य उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में नवाचार आधारित स्टार्टअप और उद्यमियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग करना है। इंस्टिट्यूट की निदेशक डॉ० सारिका श्रीवास्तव ने कहा कि अशोका के छात्र उद्योग और फंडिंग एजेंसीयो के सलाहकारों की मदद से अपने नवाचार को सफल बिजनेस मॉडल में बदल देंगे।  समारोह में निदेशक फार्मेसी डॉ० बृजेश सिंह, रजिस्ट्रार श्री अशीम देव, अटल इन्क्यूबेशन से श्री प्रमोद जायसवाल एवं सेंटर समन्वयक ई0 एस0एन0 सिंह उपस्थित थे।

ज्ञानवापी सर्वे के प्रथम दिन दीवारो और गुम्बद पर बने चिन्ह की फोटज की हुई वीडियोग्राफी

Image
एएसआई की टीम ने प्रथम दिन सर्वे के दौरान ज्ञानवापी की दीवारों, खंभों और गुंबद पर बने त्रिशूल, स्वस्तिक और प्रतिमाओं को रिकॉर्ड में दर्ज किया है। पश्चिमी दीवार के सर्वे में घंटी, कलश और फूल की आकृतियां बनी मिली हैं। इसकी फोटो व वीडियोग्राफी भी कराई गई है। एएसआई ने परिसर में हुए निर्माण की जांच में कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पश्चिमी दीवार पर हाथी के सूंड की टूटी आकृतियां मिली है। पान के पत्ते सहित ऐसी कई आकृतियां खंभों, गुंबद की दीवारों पर दिखीं, जिसे रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। एएसआई की टीम अब कलाकृतियों की निर्माण शैली व उसकी प्राचीनता सहित अन्य पहलुओं को जांच के दायरे में रखेगी। इसकी रिपोर्ट बनाएगी। सर्वे के दौरान मौजूद सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे के दौरान जो दावा किया गया था, वह सच होता दिख रहा है। सर्वे में लगी एक-एक आकृति का ब्योरा जुटा रही है। पूरे परिसर सही व सटीक अध्ययन के लिए टीम फिलहाल तीन से चार दिन तक इसी तरह जांच करेगी।  एएसआई की टीम ने रडार तकनीक से जांच के लिए आईआईटी सहित देश के नामचीन शिक्षण संस्थानों की मदद लेने का फैसला किया है। आधु

नारकोटिक्स ड्रग्स की तस्करी में पांच गिरफ्तार, सरगना निकला जौनपुरिया, एसटीएफ टीम को मिली सफलता

Image
एसटीएफ और नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को वाराणसी के इंद्रपुरी इनक्लेव, कादीपुर स्थित एक मकान में छापा मार कर 1300 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स बरामद किया। बरामद सिंथेटिक ड्रग्स की कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है। गिरोह के सरगना जौनपुर के बरसठी थाना के पॉली के मूल निवासी और इंद्रपुरी इनक्लेव में रहने वाले संदीप तिवारी व महमदपुर पट्टी हुलास गांव के प्रमोद यादव, भदोही जिले के सुरियांवा थाने के चैगड़ा के आनंद तिवारी व अबरना गांव के सुशील उपाध्याय और मुंबई के अकरम चुन्नू खड्डे को गिरफ्तार किया गया। पांचों को आगे की कार्रवाई के लिए लखनऊ की नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया। शनिवार को पांचों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा। एसटीएफ की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिवपुर क्षेत्र स्थित एक मकान में नशीला सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर उसकी सप्लाई अंतरराज्यीय स्तर पर की जाती है। सर्विलांस की मदद से सूचना को विकसित कर एसटीएफ की फील्ड इकाई के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नॉरकोट