सभी ग्राम प्रधान अपने कर्तव्यों के प्रति रहें जागरूक - मनीष कुमार वर्मा डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में जनपद के ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्राम प्रधानों को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने कर्तव्यों के बारे में जागरूक रहें, जिससे अराजक तत्वों के द्वारा गांव के विकास में व्यवधान न डाल पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान को पता होना चाहिए कि योजनाओं के संबंध में पात्रता की शर्तें क्या है। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत पर बने सचिवालय को शत-प्रतिशत सक्रिय करें। ग्राम सचिवालय पर लेखपाल, सचिव को बैठने का रोस्टर जारी किया गया है, यदि लेखपाल, सचिव सचिवालय पर नहीं बैठ रहे हैं उसकी सूचना उप जिलाधिकारी को दे। सचिवालय में एक रजिस्टर बनाया जाए और आने वाली समस्या को डीपीआरओ को लिखित में दे, डीपीआरओ जिलाधिकारी के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण कराएंगे।कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या सु...