प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र का खजाना खाली, नगर आयुक्त ने लिखा खत
वाराणसी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम का खजाना खाली है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि नगर आयुक्त के एक खत से इसका खुलासा हुआ है। नगर आयुक्त ने अधिकारियों के सामने अपनी मजबूरी खत के जरिये रखा है। इस खत में सिर्फ जरुरी कामों के लिये फंड खर्च करने का निर्देश दिया है। वाराणसी में इन दिनों विकास कार्योंं के लिये कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसके अलावा सफाई के मोर्चे पर भी नगर निगम के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी है। इन कामों के लिये हर महीने मोटी रकम खर्च होता है। अब जबकि वैश्विक महामारी कोरोना से समूचा देश प्रभावित है, ऐसे में आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार को जूझना पड़ रहा है। नगर आयुक्त ने कोरोना महामारी से हुई आर्थिक मन्दी को आधार बताते हुये अधिकारियों को एक खत लिखा है। इस खत में उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सिर्फ जरुरी कामों के लिये ही फंड खर्च किया जाये। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने लिखा है कि कोरोना काल में नगर निगम की आर्थिक स्तिथि कमजोर हुई है। ऐसे में अति आवश्यक कार्यो में ही धन खर्च करें। हालांकि जब मीडिया ने इस मामले में नगर आयुक्त से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन...