मुलायम सिंह यादव मेडिकल कालेज का नाम बदलने से मचा राजनैतिक घमासान
मेरठ। शेक्सपियर ने एक बार कहा था- ‘नाम में क्या रखा है? किसी चीज का नाम बदल देने से भी चीज वही रहेगी। गुलाब को किसी भी नाम से पुकारो, गुलाब ही रहेगा।’ लेकिन लगता है कि भारत के नेताओं को यह बहुत ही पसंद आया है तभी तो नाम बदलने का सिलसिला जारी है। लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि इसबार निशाने पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम है। जिसे लेकर राजनैतिक गलियारे में बहस शुरू हो गयी है। अभी हाल ही में मेरठ में हापुड़ रोड पर बने मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर अब नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कर दिया गया है। कालेज प्रबंधन की ओर से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर आवेदन किया गया था, जिसकी अनुमति मिल गयी है। पश्चिमी यूपी की राजधानी माने जाने वाले मेरठ में सपा सरकार में तैयार हुए मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने के साथ ही इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। सपा नेता इसे राजनीति से प्रेरित देश भावना के विरूद्ध किया गया फैसला बता रहे हैं, तो वही बीजेपी नेता कॉलेज का नाम बदलने पर काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सपा से शहर विधायक रफीक अंसारी और...