Posts

Showing posts from November 5, 2020

मुलायम सिंह यादव मेडिकल कालेज का नाम बदलने से मचा राजनैतिक घमासान

Image
  मेरठ। शेक्सपियर ने एक बार कहा था- ‘नाम में क्या रखा है? किसी चीज का नाम बदल देने से भी चीज वही रहेगी। गुलाब को किसी भी नाम से पुकारो, गुलाब ही रहेगा।’ लेकिन लगता है कि भारत के नेताओं को यह बहुत ही पसंद आया है तभी तो नाम बदलने का सिलसिला जारी है। लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि इसबार निशाने पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम है। जिसे लेकर राजनैतिक गलियारे में बहस शुरू हो गयी है। अभी हाल ही में मेरठ में हापुड़ रोड पर बने मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर अब नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कर दिया गया है। कालेज प्रबंधन की ओर से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर आवेदन किया गया था, जिसकी अनुमति मिल गयी है। पश्चिमी यूपी की राजधानी माने जाने वाले मेरठ में सपा सरकार में तैयार हुए मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने के साथ ही इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। सपा नेता इसे राजनीति से प्रेरित देश भावना के विरूद्ध किया गया फैसला बता रहे हैं, तो वही बीजेपी नेता कॉलेज का नाम बदलने पर काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सपा से शहर विधायक रफीक अंसारी और...

मुख्तार गैंग पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ईशाखान शापिंग मॉल पर चला बुल्डोजर

Image
  मऊ। जिले के बाहुबली विधायक मुखतर अंसारी के करीबी सहयोगी जनपद के शहर कोतवाली के गाजीपुर तिराहे पर स्थित पेरिस प्लाजा के मालिक ईशा खान का शॉपिंग मॉल और मैरेज हाल को जिलाधिकारी के आदेश चलाकर जमीदोंज कर दिया गया। जिसकी कुल कीमत 20 करोड़ बताई जा रही है।  बता दे कि मुख्तार अंसारी गिरोह आई0एस 191 के नजदीकी भूमाफिया/अपराधिक माफिया मो0 ईशा की अवैध तीन मंजिला इमारत पेरिस प्लाजा को जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है। जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा कराया गया ध्वस्त । जिले में जनपद  पुलिस-प्रशासन द्वारा अवैध भू-माफियाओं और अवैध कब्जा निर्माण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट,क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गाजीपुर तिराहे के पास बने अवैध पेरिस प्लाजा को ध्वस्त कराया गया है। ईशा खान पुत्र जकी अहमद निवासी सहादतपुरा थाना कोतवाली द्वारा गाजीपुर तिराहे पर बिना वैध नक्शे के तीन मंजिला इमारत को बनाया गया था, जिसके सम्बन्ध में वर्ष 2004 से मुकदमा विचाराधीन था। जिसमे दिनांक 27.08.2020...

जमीनी विवाद में चली गोली महिला घायल मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित रेहटी गांव में जमीनी विवाद को लेकर चली गोली से एक महिला जख्मी हो गयी है जिसका उपचार जौनपुर सदर अस्पताल में हो रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छान बीन में जुट गयी है हालाकि गोली चलाने वाला अभियुक्त पुलिस पकड़ से दूर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रेहटी गांव निवासी मौलाना कलीम नामक व्यक्ति ने गांव के रूधिर सिंह से एक जमीन बैनामा कराया था आज सायं काल के समय जमीन पर कब्जा करने गया तो राजभर बस्ती के लोगों से विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि कलीम ने असलहा निकाल लिया असलहा देख राजभर भागने लगे उसी समय राजभरो को लक्ष्य कर कलीम ने गोली चलया जो कुछ दूरी पर स्थित अपने दरवाजे पर खड़ी महिला सादिया बेगम 26वर्ष पत्नी नजीर अहमद को जा लगी। गोली लगते ही उसके परिजन सादिया को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार कराने के पश्चात जिला अस्पताल ले गये है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर कलीम फरार हो गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने स्थल का निरीक्षण किया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज...

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय एवं मनरेगा पार्क और निर्मित तालाबों का किया निरीक्षण

Image
  जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय हमजापुर, विकासखंड करंजाकला में मनरेगा पार्क, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर खुटहन में तालाब, बनुआडीह, खुटहन में तालाब तथा पार्क, लोनियापट्टी खुटहन में तालाब के सुंदरीकरण का कार्य, विकासखंड शाहगंज के लपरी में सामुदायिक शौचालय परिसर, सरायख्वाजा में तालाब के सुंदर्रीकरण का कार्य तथा ग्राम पंचायत कुहिया, शाहगंज में बने पिंक महिला शौचालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने हमजापुर प्राथमिक विद्यालय में बने मनरेगा पार्क के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि लान में बहुत ही अच्छी घास लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जो पौधे लगाए गए हैं उसमें निरंतर पानी देते रहे। पार्क में 06 सोलर लाइट भी लगाई गई है जिससे रात में भी रोशनी हो सके। उन्होंने प्रभारी एडीओ पंचायत अमित सोनकर से कहा कि गांव में बैडमिंटन, कबड्डी तथा अन्य खेलों के लिए टीम बनाकर पार्क में प्रतियोगिताएं कराएं। पार्क में ओपन जिम तथा बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बचा हुआ कार्य 10 नवंबर तक पूर्ण करा लें। माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर  खुटहन...

मल्हनी उपचुनाव: जाने 2017 और 2020 के चुनाव मतदान में क्या है एक रूपता

Image
  जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में मल्हनी की जनता (मतदाताओं) ने एक चौकाने वाला काम किया है। जो स्थिति मतदान की 2017 में रही कमोबेश वही स्थित 2020 के उप चुनाव में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसा सरकारी आंकड़ा बता रहा है। इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि परिणाम किसके पक्ष में संभावित है।  यहाँ बतादे कि वर्ष 2017 के आम चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 3,41,017 थी जिसमें से 2,05,958 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सपा नेता पारस नाथ यादव को जीत का सेहरा पहना दिया। उनके निधन के पश्चात जब यहाँ पर 03 नवम्बर 20 को उप चुनाव के लिए मतदान हुआ तो भी मल्हनी के मतदाताओं ने 2017 के आंकड़े के निकट रहते हुए मतदान किया है। उप चुनाव में यहाँ मतदाताओं की संख्या 3,65,013 रही है इसमें से 2,07,089 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यानी 2017 के मतदान संख्या से मात्र 1131 वोट अधिक पोल हुए हैं।  यह भी एक संयोग ही होगा कि मतदाताओं ने 2017 एवं 2020 के चुनाव में संख्या के मामले में लगभग एक समानता दिखाया है । बता दे जब तक गणना नहीं हो जाती है तब तक घर बैठे ...

राज्य सभा सदस्य (सांसद) बनी सीमा को जनपद प्रथम आगमन पर भाजपा करेगी स्वागत

Image
  जौनपुर। राज्य सभा के  लिये नव निर्वाचित   राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी का प्रथम आगमन अपने गृह जनपद जौनपुर में 6नवम्बर यानी कल हो रहा है। राज्य सभा के लिए निर्वाचित होने पर जिले में हो रहे प्रथम आगमन पर भाजपा ने श्रीमती द्विवेदी के स्वागत  सम्मान का निर्णय लिया है।  बतादे कि सीमा द्विवेदी सांसद प्रातः7 बजे लखनऊ से चलकर सुबह जिले की बॉर्डर इटहरा मुंगराबादशाहपुर पहुंचेगी जहां पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। फिर सतहरिया, पवारा, मछ्ली शहर सिकरारा होते हुए दोपहर 12 बजे टी डी कॉलेज बलरामपुर हाल में भाजपा पार्टी द्वारा स्वागत समारोह होगा। राज्यसभा सांसद मनोनीत होने पर प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में उत्त्साह देखा जा रहा है जगह जगह रास्ते में भी कई जगह स्वागत किया जाएगा। 

डाक घर में करोड़ों का गबन कर्ता डाक सहायक गिरफ्तार, गया जेल

Image
वाराणसी। प्रधान डाकघर कैंट में अगस्त 2019 में 7 करोड़ से अधिक के गबन का मामला सामने आया था। इस सम्बन्ध में  पश्चिम उपमंडल के सहायक अधीक्षक अजय कुमार ने कैंट थाना में पांच सितंबर 2019 को पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमें में वांछित डाक सहायक विनय यादव को कैंट पुलिस ने बुधवार की शाम को उसके मिर्जामुराद स्थित आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया।  कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह के अनुसार पिछले साल हुए कैंट प्रधान डाकघर में 7 करोड़ से अधिक के गबन में नामजद अभियुक्त डाक सहायक विनय यादव पिछले साल से ही वांछित चल रहा था। इस सम्बन्ध में न्यायालय से 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी हुई थी। पुलिस टीम अभियुक्त के घर उक्त कार्रवाई से सम्बन्धित नोटिस चस्पा करने गयी थी। उसी दौरान वांछित डाक सहायक विनय यादव को घर के समीप से पकड़ लिया गया।  बता दें कि प्रधान डाकघर कैंट पश्चिम उपमंडल के सहायक अधीक्षक अजय कुमार ने कैंट थाना में पांच सितंबर 2019 को निवेशकों के रुपयों का गबन किये जाने को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। नामजद आरोपित में मिर्जामुराद...

चुनावी रंजिश को लेकर सपा नेता पर हमला बदमाशो की गोली से नेता की पत्नी हुई घायल

Image
  वाराणसी के अस्पताल में भर्ती, कर रही है जीवन मौत से संघर्ष     जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की रंजिश को लेकर अब हमले भी शुरू हो गये है गोलियों चल रही है। जी हां चुनाव मतदान के दूसरे ही दिन जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में बुधवार की रात करीब 9.30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने  सपा नेता को लक्ष्य कर गोली मारा लेकिन संयोग था नेता तो बच गया लेकिन गोली सपा नेता की पत्नी को लगी है जो अब अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।    खबर है कि रैदासपुर गांव निवासी चंद्र शेखर  यादव चंदू सपा के बूथ प्रभारी हैं। चुनाव में सपा के पक्ष में मतदान करा रहे थे। चन्द्र शेखर यादव का बयान है कि बूथ पर समरनाथ यादव जो निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह के लिये काम कर रहे थे उनसे विवाद हो गया था। उन्होंने दो दिन में गोली मारने की धमकी दिया था।  बुधवार की रात करीब 9.30 बजे वह अपने दरवाजे पर बै...