Posts

Showing posts from November 6, 2021

पूजनोत्सव के पश्चात मां लक्ष्मी गणेश की प्रतिमायें महासमिति की देख रेख में हुई विसर्जित

Image
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व में महासमिति से जुड़े समस्त पूजन समितियों की श्री गणेश, मां लक्ष्मी व मां सरस्वती की प्रतिमाएं शनिवार को अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नेपाली और महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल के संयुक्त नेतृत्व में आदि गंगा गोमती नदी के तट पर बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गईं। नखास के विसर्जन घाट पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे कार्यक्रम का संचालन हुआ। इसके पहले पण्डाल से सभी प्रतिमाओं को आयोजकों द्वारा वहीं से शोभायात्रा के रूप में अहियापुर न जाकर सीधे विसर्जन घाट लाया गया। शक्ति कुण्ड पर विसर्जन प्रभारी सहित सहायक बलराम निषाद, रोहित निषाद व जनार्दन निषाद की देख-रेख में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। शोभायात्रा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अम्बेडकरनगर के विपणन अधिकारी अनिल गुप्ता व समाजसेवी डॉ संदीप पांडेय रहे जिनका स्वागत राहुल सिंह, दिनेश यादव फौजी, सतीश मौर्य, संतोष यादव, वैभव वर्मा ने किया। शोभायात्रा को अग्रसारित करने की जिम्मेदारी संरक्षक डॉ राम नारायण सिंह, विजय सिंह, राकेश श्रीवास्तव, दीपक चितकारिया, रामजी जायसवाल, चंद्रशेखर निषाद बबलू पर रही

कार्यकर्ताओ के दम पर जीतेंगे चुनाव सपा जिलाध्यक्ष : लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी के समस्त नेता पदाधिकारी मौजूद रहें सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में जनता की कोई सुनवाई नहीं हैं और ऐसी परिस्थिति में जनता सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की तरफ देख रही हैं मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमने अपना बूथ  मजबूत कर लिया तो कोई भी ताकत हमारा मुकाबला नहीं कर सकतीं हैं और हम अपना बूथ तभी मजबूत कर पाएंगे जब हम अपनें बूथ के मतदाताओं के छूटे नामो को मतदाता सूची में शामिल करा लेंगे और मतदाता सूची को देख लेंगे क्योंकि जब तक एक एक बूथ अध्यक्ष अपनी बूथ की मतदाता सूची नही पढ़ लेगा तब तक वह यह नहीं कह सकता कि हमारे बूथ के मतदाता और हमारा बूथ मजबूत हैं उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की मजबूती ओर उसकी ताकत सिर्फ और सिर्फ उनके कार्यकर्त्ता होते हैं जिनके दम पर पार्टी चुनाव लड़ती और जीतती है और हम 2022 मे अपने कार्यकर्ताओ और जनता के दम पर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार और भाजपा क

जिला अस्पताल में जानें कैसे लगी आग और मच गया हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में आज सायं काल के समय कोविड 19 वार्ड में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी थी। हलांकि अस्पताल कर्मियों के प्रयास से परिश्रम कर आग पर काबू तो पा लिया गया है लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिर आग जनी की घटना किसके लापरवाहियों का परिणाम रहा है।  मिली खबर के वार्ड के पिछले हिस्से में आग की लपटें उठते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया अधिकारी और कर्मचारीगण दौड़कर आग को बुझाये। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आगजनी की घटना हुई वहां पर शराबियों का जमावड़ा रहने की चर्चा है उन्ही लोंगो द्वारा जलती सिगरेट फेंके जाने के चलते सुलग कर आग लगना बताया गया है।  हलांकि अस्पताल के अधिकारी आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं कर पा रहे है जो भी हो लेकिन अस्पताल में कूड़ों का जमा होना कभी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। 

ग्रामीण समस्याओ से रूबरू हुए संसद श्याम सिंह यादव, जानें कैसे कराया निस्तारित

Image
जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव आज शनिवार मियांपुर स्थित कैंप कार्यालय पर सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक आवाम की जन समस्याओ रूबरू होकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात करके उसका निराकरण कराने के पश्चात विधानसभा बदलापुर के ग्राम डेहुडा, इकडला, केवटली खुर्द, नीभापुर, कुधुवा, कैथौरा, परऊपट्टी, बहरीपुर खुर्द, खानपुर, दयालपुर, आहोपुर, सिरकिना, सीठापुर, सरायचंडी, करनपुर गांवो में जाकर लोगों की समस्याएं सुना और वहाँ पर साथ मे मौजूद विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ गौतम व सेक्टर अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, रमाशंकर गौतम और ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, लालचंद, सुरेश, दीपक सिंह, चंद्रभूषण यादव, रामजीत यादव एवं सम्मानित कार्यकर्ता व जनता उपस्थित रहे। जनता से मिलने के बाद श्री यादव ने बताया कि सरकार के विकास के दावे केवल कागजी नजर आते है। गांव में मौके पर जा कर देखने से साफ होता है कि सरकार के कथनी करनी में कितना अंतर है। आज भी ग्रामीण इलाको में समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है। सरकार और उसके तंत्र बेखबर केवल विकास का कागजी घोड़ा दौड़ा रहे है। बेरोजगारी तो हर गांव में सर चढ़कर बोल रही है पढ़े लिखे नौजव

आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय स्थापित होने से,पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जानें कितने महाविद्यालय होंगे सम्बद्ध

Image
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना तहसील सदर के यशपालपुर-आजमबांध पर अधिग्रहित 50 एकड़ भूमि में होनी है। 1.85 अरब की इस परियोजना का शिलान्यास 13 नवंबर को प्रस्तावित होने का संकेत मिलते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने मातहतों संग मौके का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे चुके हैं। कार्यक्रम में सीएम संग केंद्रीय गृहमंत्री के पहुंचने के सियासी मायने लगाए जाने लगे हैं।अमित शाह इन दिनों उत्तर प्रदेश को चुनावी दृष्टकोण से मंथन कर रहे हैं। चूंकि मोदी लहर में भी सपा अपने गढ़ काे बचाने में सफल रही थी, लिहाजा छात्र-छात्राओं के भविष्य से जुड़े राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास अमित शाह के हाथों होना अहम माना जा रहा है। विश्वविद्यालय से संबद्ध 352 कालेजों में मऊ के शामिल होने से दो जिलों को सीधा लाभ पहुंचेगा। शुरुआती दिनों में विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहित करने में फंस रही पेंच के कारण कई तरह के सवाल उठ रहे थे। हालांकि, मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी से संशय के बादल न सिर्फ छंटते गए, बल्कि शिलान्यास का वक

CBSC परीक्षा के लिए गाईड लाइन के साथ टाइम टेबल जारी, जानें पूरा डिटेल

Image
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई  की कक्षा 10 और 12 के टर्म-1 बोर्ड एग्जाम 16 -17 नवंबर, 2021 से शुरू होने जा रहे हैं। परीक्षाएं  शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। एग्जामिनेशन करीब आते ही स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। बता दें, कि सीबीएसई (CBSE) परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले टर्म-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, CBSE 9 नवंबर 2021 को टर्म-1 एग्जाम के रोल नंबर जारी करने वाला है। रोल नंबर अपलोड होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। और जब एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे तब 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपने रोल नंबर की मदद से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकेंगे। कब होंगे टर्म- 1 और टर्म- 2 एग्जाम?  बता दें, कि CBSE ने 05 जुलाई, 2021 को जारी एक सर्कुलर के अनुसार, कोविड- 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए घोषणा की थी, कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित होंगी। टर्म-1 की परीक्षाएं (CBSE Exam 2022) नवंबर-दिसंबर 2021 में

दलित लड़की को लव जिहाद में फंसा कर जानें कैसे ऐंठ लिया ढाई लाख रुपया

Image
लखनऊ में दलित लड़की के साथ लव जिहाद, प्रेमजाल में फंसाकर 2.50 लाख रुपए भी ऐंठे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक दलित युवती के साथ 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है। दलित युवती का आरोप है, कि एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर पहले उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। लड़की ने बताया, कि जब वह उस मुस्लिम युवक से मिली थी तब उसने खुद को हिन्दू लड़का बताया था। जिस पर भरोसा कर वह उसके झांसे में आ गई। लड़की ने उस लड़के पर अपनी कई वर्षो की मेहनत से कमाए ढाई लाख रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया है।

बेसिक शिक्षा परिषद में सामान खरीदने के लिए अब अभिभावको के खाते में जायेगा पैसा, शासनादेश जारी

Image
प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले 1.80 करोड़ छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते, मोजे और बैग आदि खरीदने के लिए 1100 रुपये ट्रांसफर करेगी। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने जारी वज्ञप्ति के जरिए बताया है कि रुपये खाते में पहुंचने के पूर्व शासन से निर्देश जारी हुआ है कि इस धनराशि से सिर्फ बच्चों के यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्वेटर ही क्रय किए जाएं। धनराशि से 300 रुपये की दर से दो जोड़ी यूनिफॉर्म खरीदना है। 200 रुपये से स्वेटर क्रय करना है। 125 रुपये से जूता-मोजा तथा 175 रुपये से स्कूल बैग खरीदा जाना है। शासन ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर अभिभावकों के खाते में भेजी जाने वाली धनराशि से बच्चों के उल्लिखित सामान खरीदने का निर्देश दिया है। धनराशि प्राप्त होने के एक सप्ताह में अभिभावकों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग क्रय कर लेने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में राज्य भर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सरकार की ओर से सूचित किया जा चुका है। बताया जा रह

कांग्रेस को बड़ा झटका,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेषधर शुक्ला का निधन, शोक संवेदनायें जारी

Image
जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजानगंज 67 वर्षीय पंडित शेषधर शुक्ला के निधन से जनपद में समाज सहित कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इनके निधन से कांग्रेस सहित समाज के तमाम बुद्धिजीवी जन दुखी एवं मर्माहत है।  बता दे की दीपावली के दिन पंडित शेषधर शुक्ला जी दीपोत्सव कार्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात सभी शुभ चिन्तको मित्रो को दीपोत्सव की बधाई और शुभ कामना ज्ञापित करने पश्चात रात्रि में भोजनोपरान्त सोये तो फिर नहीं उठे और हमेशा के लिए चिर निद्रा में सो गये। परिवार रात में दीपवली का उत्सव मनाया तो सुबह सब कुछ मातम में बदल गया। परिवार और समाज के लोंगो में कोहराम मच गया और उदासी छा गयी।  पंडित शेषधर शुक्ला जी अपने जीवन की राजनैतिक शुरूआत कांग्रेस से किये और जीवन का अन्तिम समय तक भी कांग्रेस के साथ लगे रहे। कांग्रेस में यूथ कांग्रेस से लेकर जिला कमेंटी तक विभिन्न पदों पर रह कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते रहे। इनके निधन से सुजानगंज इलाके में कांग्रेस को एक बड़ी क्षति हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शेषधर जी मिलनसार