ग्रामीण समस्याओ से रूबरू हुए संसद श्याम सिंह यादव, जानें कैसे कराया निस्तारित



जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव आज शनिवार मियांपुर स्थित कैंप कार्यालय पर सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक आवाम की जन समस्याओ रूबरू होकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात करके उसका निराकरण कराने के पश्चात विधानसभा बदलापुर के ग्राम डेहुडा, इकडला, केवटली खुर्द, नीभापुर, कुधुवा, कैथौरा, परऊपट्टी, बहरीपुर खुर्द, खानपुर, दयालपुर, आहोपुर, सिरकिना, सीठापुर, सरायचंडी, करनपुर गांवो में जाकर लोगों की समस्याएं सुना और वहाँ पर साथ मे मौजूद विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ गौतम व सेक्टर अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, रमाशंकर गौतम और ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, लालचंद, सुरेश, दीपक सिंह, चंद्रभूषण यादव, रामजीत यादव एवं सम्मानित कार्यकर्ता व जनता उपस्थित रहे।
जनता से मिलने के बाद श्री यादव ने बताया कि सरकार के विकास के दावे केवल कागजी नजर आते है। गांव में मौके पर जा कर देखने से साफ होता है कि सरकार के कथनी करनी में कितना अंतर है। आज भी ग्रामीण इलाको में समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है। सरकार और उसके तंत्र बेखबर केवल विकास का कागजी घोड़ा दौड़ा रहे है। बेरोजगारी तो हर गांव में सर चढ़कर बोल रही है पढ़े लिखे नौजवान युवक नौकरी के लिए परेशान है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह