Posts

Showing posts from August 19, 2022

सहायक आचार्य पद के चयन हेतु लिखित परीक्षा 25 को

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न संकाय के विज्ञापित सहायक आचार्य के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा 25 अगस्त 2022 गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवीन मूल्यांकन भवन में तीन पालियों में होगी। 11:00 से 12:00 बजे एमबीए कंप्यूटर साइंस मैथमेटिक्स रिन्यूएबल एनर्जी द्वितीय पाली 1:00 से 2:00 एमबीई बायो टेक्नोलॉजी तृतीय पाली में 3:00 से 4:00 बजे एमएचआरडी की परीक्षा होगी। सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिया गए हैं। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने दी है।

19 मोहर्रम का निकला जुलूसे अमारी व अलम का जुलूस

Image
अंजुमन जाफरी के नेतृत्व में इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में हुआ कार्यक्रम जौनपुर। गुरूवार की रात नगर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में 19 मोहर्रम का कदीम जुलूसे अमारी, अलम, ताबूत व जुल्जनाह का जुलूस अंजुमन जाफरी मख्दूमशाह अढ़न के नेतृत्व में निकाला गया। देर रात्रि तक अंजुमन ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया।इससे पूर्व रात्रि 9 बजे मजलिस का आगाज सोजखानी से गौहर अली जैदी व उनके हमनवा ने किया। पेशखानी एहतेशाम, राहिब, मेंहदी शिराजी ने किया जिसके बाद मौलाना रहमत हुसैन नकवी लखनऊ ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि कर्बला के शहीदों का आज हम लोग दसवां मना रहे हैं। 10वीं मोहर्रम को हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद उनकी बहन जनाबे जैनब व अन्य महिलाओं, बच्चों व इमाम जैनुल आब्दीन को यजीदी हुकूमत ने कैदी बनाकर ऊंटो पर बैठाकर कर्बला से कूफा तक घुमाया था। यही नहीं जालिमों ने हर एक जुल्म इमाम हुसैन के परिवार वालों पर ढाया था जिनकी याद में आज हम लोग इकट्ठा होकर उनका गम मना रहे हैं। मजलिस के बाद शबीहे अलम, जुल्जनाह व ताबूत बरामद हुआ। अमारियों का परिचय करा

27 अगस्त को होगी हाईस्कूल और इंटर की इम्प्रूवमेंट कम्पार्टमेंट की परीक्षा, टाइम टेबुल जारी

Image
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव ने अवगत कराया है कि हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट कम्पार्टमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा वर्ष 2022 हेतु आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 27 अगस्त 2022 (दिन शनिवार) को संपादित कराई जाएगी।  हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा 27अगस्त 2022 प्रातः पाली में 08:00 से 11:15 बजे तक, इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा 27अगस्त 2022 सायं पाली में 02:00 से 05:15 बजे तक। हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं राजकीय बालिका इण्टर कालेज जौनपुर एवं रजा डी०एम० (शिया) इण्टर कालेज जौनपुर परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।  परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी/केन्द्र व्यवस्थापक/ अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त वाह्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये।  इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के पश्चात् भी ऐसी व्यवस्

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा की तैयारी पूरी,जिले में 17352 परीक्षार्थी 36 केन्द्रो पर देंगे परीक्षा - एडीएम वित्त

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के प्रक्रियानुसार, सकुशल निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने बताया कि जनपद में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनपद में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 से 12:30 तक आयोजित होनी है जिसमे कुल 17352 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने हेतु 36 स्टैटिक मजिस्ट्रेट 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने कहा  परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी और न ही किसी भी तरह की लापरवाही। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की सख्ती से जांच करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स

बहराइच से वाराणसी के लिए 21 अगस्त से चलेगी इंटर सिटी ट्रेन रेलवे बोर्ड की स्वीकृत

Image
बहराइच जिला मुख्यालय से बनारस के लिए इंटर सिटी ट्रेन संचालन का रेलवे प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। 21 अगस्त से सुबह 5.15 मिनट पर ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। जिले से काशी (वाराणसी) के लिए ट्रेन संचालन शुरू होने से बहराइच से काशी विश्वनाथ धाम तक यात्रा करने वाले यात्रिओ में हर्ष है। बहराइच गोंडा और बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर अभी तक इंटर सिटी ट्रेन का संचालन नहीं होता था। इसके लिए बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने संसद में जिले के लोगों का मुद्दा उठाते हुए ट्रेन संचालन की मांग की थी। पखवारा भर पहले दिल्ली में अधिकारियों को पत्र देकर ट्रेन संचालन की मांग की थी। बुधवार को सांसद की मांग पर हरी झंडी मिल गई। अब बहराइच रेलवे स्टेशन से गोंडा होते हुए बनारस तक इंटर सिटी ट्रेन का संचालन होगा। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा ने ट्रेन संचालन की हरी झंडी दे दी है। डायरेक्टर रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन संचालन की खबर मिलते ही यात्रियों में हर्ष है। जिले के लोग सावन या अन्य माह में बनारस में काशी विश्वनाथ की यात्रा कई वाहनों को बदलकर करते थे। लेकिन जिला

विश्व हिन्दू सेना अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मुकदमा दर्ज

Image
विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। वाराणसी के भेलुपुर थाने में गुरुवार को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब चार लाख रुपये ठग लेने के मामले में पुलिस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि छात्र कौस्तुभ त्रिपाठी की तहरीर पर आइपीसी की धारा 419, 420, 406, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। छात्र का आरोप है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई करते वक्त काम की तलाश के दौरान अरुण पाठक से मुलाकात हुई। अरुण पाठक ने अपने यहां पार्ट टाइम पर काम करने की बात कह कर पंद्रह हजार रुपये महीने पर रखा। काम करते करते दो साल तक वेतन नहीं मिला। जिसके बाद दो साल का वेतन का तीन लाख साठ हजार रुपये बकाया हो गया। इस बीच 2017 में अरुण पाठक ने ग्राम विकास में भर्ती की बात कह कर नौकरी लगवाने के लिए फॉर्म भरवाया। जिसके एवज में 5 लाख रुपये बता कर अपने पास बकाया वेतन के पैसा के आलावा और पैसा की मांग करने लगा। पीड़ित ने अपने पिता से पढ़ाई के नाम पर एक लाख तीन हजार रुपये लेकर दिया। अरुण ने पैसा लेने के बाद परीक्षा के ठीक एक हफ्ते पहले भर्ती में सेटिंग

संदिग्ध हालत में विवाहिता ने लगाई फांसी, मौत

Image
जौनपुर। थाने कोतवाली मड़ियाहूँ क्षेत्र के लखनपुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम को संदिग्ध हालात में एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर जान दे दी। विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। विवाहिता के चचेरे भाई सुरेश गौतम निवासी पितंबरपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोनी (23) की शादी दो वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के भौरास गांव निवासी शिवपूजन गौतम पुत्र नन्हे लाल गौतम के साथ हुई थी। दहेज के रूप में बाइक, 50 हजार नकद, सोने की चेन व अंगूठी सहित गृहस्थी का सारा सामान दिया गया था। आरोप है कि सोनी के जेठ-जेठानी व पति की ओर से एक लाख दहेज की मांग को लेकर उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा। न देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। सुरेश ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुरालियों ने मार डाला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो वहां उसे बताया गया कि उसकी बहन ने फंदे से झूलकर जान दे दी है। प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में बैंक भी बनेंगे भागीदार

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में अब बैंक भी भागीदार बनेंगे। 20 लाख व इससे अधिक की परियोजनाओं में 25 फीसद की धनराशि बैंक ऋण के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी। अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी वरीयता दी जाएगी। व्यवस्था में बदलाव कर समिति का गठन कर दिया गया है। पोर्टल पर दर्ज आवेदनों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की ओर से किया जाएगा। अब तक इस योजना के तहत सरकार की ओर से अनुदान दी जाती रही है, लेकिन बैंकों को भी इस कड़ी से जोड़ने से काफी हद तक जरूरतमंदों को फायदा मिलेगा।प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में दस हजार रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का प्रोजेक्ट है। मछली पालन के स्थल पर आवश्यक विद्युत व्यवस्था करना, मत्स्य बीज उत्पादन के लिए हैचरी का निर्माण, इस सीड के लिए मिल अथवा प्लांट की स्थापना करना, प्रयोगशाला का निर्माण करना, मछलियों के प्रसंस्करण एवं परिवहन की व्यवस्था करना आदि शामिल है।अब महिलाएं भी योजना से जुड़ बनेंगी सशक्तप्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योज