Posts

Showing posts from June, 2020

चकबन्दी विभाग द्वारा कब्जा परिवर्तन का विरोध करने वालों पर चली पुलिस की लाठी

Image
 जौनपुर। विगत चार वर्षों से कब्जा परिवर्तन के प्रत्याशा में लम्बित चकबन्दी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर जनपद स्तरीय आला अधिकारी थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कुरेथू पहुंचे तो कुछ ग्रामीण महिलाओं को आगे करके पूर्व की तरह कब्जा परिवर्तन की प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने लगे। यहां तक कि महिलाएं आगे आकर अमादा फौजदारी हो गयी। बिरोध कर रहे हैं ग्रामीणों द्वारा सरकारी अमले पर हमलावर होने लगे और अग्रेसिब होकर पथराव शुरू कर दिये इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए विरोध कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ा ग्रमीण जनो की दैहिक समीक्षा किया तब जाकर चकबन्दी विभाग कब्जा परिवर्तन की प्रक्रिया को अंजाम दे सका है। खबर है कि विरोध करने वाले जिन बिन्दुओं को लेकर विरोध कर रहे थे उसका निस्तारण चकबन्दी विभाग  एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व पहले ही कर चुके है।  मौके पर उप जिलाधिकारी मंगलेश दूबे के साथ चकबन्दी अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं सीओ राजेन्द्र कुमार सहित थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर एवं पीएसी बल मौजू

बेसिक शिक्षा विभाग में परत दर परत खुल रही है फर्जीवाड़े की पोल तीसरी शिक्षिका गरिमा सिंह का प्रमाण पत्र मिला फर्जी

Image
जौनपुर । बेसिक शिक्षा विभाग में खुल रही परत दर परत भ्रष्टाचार की गाथायें अब इतना तो संकेत देने लगी है कि यह विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहा है। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में फर्जीवाड़ा का पहला खुलास अनामिका शुक्ला के रूप में सामने आया इसके बाद फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड आनन्द सिंह जौनपुर का निकला तत्पश्चात यहाँ के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों  के शिक्षको के शैक्षिक योग्यताओं  प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो गयी । पहला मामला प्रीती यादव के रूप में सामने आया इसके बाद दूसरा मामला दीप्ति के रूप में फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ा तो अब तीसरा मामला गरिमा सिंह का सामने आ गया है। सूत्र की माने तो तीनों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में जाल फरेब करने वाला एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तारी के पश्चात जेल की सलाखों के पीछे कैद आनन्द सिंह ही है। सत्यापन के दौरान गरिमा सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्र में लगी इन्टर के प्रमाण पत्र फर्जी मिले है । जांच में गरिमा सिंह इन्टर फेल बतायी जा रही है।  हलांकि यदि गहन जांच होगी तो और भी शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिल सकते है क्योंकि फर्जीवाड़ा

आशुतोष श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला सचिव बने, कायस्थों ने दी बधाईयाँ

Image
जौनपुर।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर के जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने आशुतोष श्रीवास्तव सबरहद  को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर का जिला सचिव व शाहगंज तहसील प्रभारी मनोनीत किया है। आशुतोष श्रीवास्तव ने लॉक डाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में कायस्थ समाज के साथ साथ विभिन्न समाज की सेवा में लगातार प्रगतिशील रहे और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। आशुतोष श्रीवास्तव के जिला सचिव व शाहगंज तहसील प्रभारी मनोनीत होने पर जिला उपाध्यक्ष राजकपूर श्रीवास्तव अखिलेश श्रीवास्तव डॉ नीलेश श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव साधु प्रदीप अस्थाना ई अमित श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, अंकित श्रीवास्तव पत्रकार, बच्चा भइया,सिम्पू श्रीवास्तव अर्पित आनंद श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव औरही महिला जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव सुलभ श्रीवास्तव कायस्थ राजेश श्रीवास्तव आयुष अस्थाना, आदि कायस्थ समाज के लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

गलवान घाटी को भारत चीन के बढ़ते तनाव को लेकर सरकार का निर्णय टिक टाक सहित 59 एप पर लगाया बैन

Image
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच विवाद तनाव पर है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़क के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं। अब इस बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है। इन बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक (Tik Tok Ban) ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी कई सारे ऐप शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए। इसके बाद लोगों से कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन कर दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्

जौनपुर भदेठी कान्ड के अभियुक्तों की जमानत मंजूर होने के बाद भी लटकती दिख रही है कानून की तलवार

Image
       सपा नेता अभियुक्त जावेद सिद्दीकी  जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थिति भदेठी का चर्चित कान्ड जो जौनपुर से लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा का बिषय रहा इस घटना  में अभियुक्त बनाये गये सपा नेता जावेद सिद्दीकी  सहित पांच जमानत होने के बाद भी कानून की तलवार एक बार फिर उनके उपर लटका दी गयी है। ऐसा किसके इशारे पर हुआ है यह तो जांच का बिषय है लेकिन सरकारी वकील के द्वारा जिलाधिकारी के पास जमानत निरस्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। कानूनी रूप से ऐसा प्रस्ताव आने पर जिलाधिकारी हाई कोर्ट को प्रस्ताव भेजते हैं। हलांकि जमानत मंजूर होने के बाद भी सभी अभियुक्त गैंगेस्टर के आरोप में अभी जेल की सलाखों के पीछे ही कैद है।   यहाँ बता दे कि डीजीसी अनिल सिंह 'कप्तान' एवं एडीजीसी सुनील अस्थाना ने आज सोमवार को जिलाधिकारी के पास भेजे प्रस्ताव में कहा है कि घटना में दस लोगों के घर फूंक दिए गए थे। 28 लोग घायल हुए जबकि आगजनी में तीन मवेशी जिदा जल गए थे। सेशन कोर्ट ने भादवि व एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों की अनदेखी करते हुए सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत पांच आरोपितों की जमानत गत 20

खेल-कूद के क्षेत्र में खिलाड़ियों ने अपने वीरता का प्रदर्शन करके राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का बढ़ाया मान - प्रो राजा राम यादव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के 3 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद परिषद द्वारा आयोजित एक वेबिनार  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो राजा राम यादव ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय खेलकूद के क्षेत्र मे देश के सभी विश्वविद्यालयों के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर पिछले तीन वर्षों में उल्लेखनीय सफलता हासिल किया है।  राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाडियों द्वारा प्राप्त पदक इस हकीकत को आज प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों की खेल मैदान पर की गई वीरता से विश्वविद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है।खेलकूद की गतिविधियों में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने वर्ष 2017-18 में जहां 41 पदक प्राप्त किये थे वहीं वर्ष 2018-19 में 104 पदक जिसमे 51 स्वर्ण, 09 रजत तथा 44 कांस्यपदक तथा वर्ष 2019-20 में कुल 109 पदक जिसमे 37 स्वर्ण,28 रजत और 44 कांस्य पदक प्राप्त किए। यह उत्तरोत्तर वृद्धि खिलाड़ियों की निष्ठा,लगन और उनके पराक्रम को प्रदर्शित करता है। इसी कारण खेलकूद मे पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रदेश

भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की पोषक है- राजन यादव

Image
 जौनपुर।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा घर घर जाकर आह्वान पत्र वितरित किये जाने के निर्देश के क्रम में आज निवर्तमान प्रदेश सचिव राजन यादव के नेतृत्व में सपा जनो की टीम ने सदर विधान सभा क्षेत्र स्थित कोइरीडीहा एवं जर्रो सहित एक दर्जन गाँवों में घर घर जाकर आह्वान पत्र वितरित किया गया।  इस अवसर पर राजन यादव ने समाजवादी पार्टी के नीतियों को बताते हुए प्रदेश सरकार के गलत नीतियों की आलोचना किया। जनता को बताया कि वर्तमान सरकार केवल मंहगाई बढ़ाते हुए दबंगो के लिए काम कर रही है। आज प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो गया है। प्रतिदिन हत्या बलात्कार लूट जैसे जैसे जघन्य अपराधिक घटनाये हो रही है। आम आदमी डरा सहमा हुआ है। लेकिन सरकार को इसकी चिन्ता नहीं है।  उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ने के साथ ही सरकारी तंत्र नीचे से ऊपर तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबाहुआ है हर स्तर पर जनता का शोषण किया जा रहा है लेकिन सरकार चुप हैं इसका मतलब साफ है कि भ्रष्टाचार के पीछे सरकार का हाथ है। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार से प्रदेश का भला नहीं हो सकता है।  विधानसभा अध्यक्ष गज

युवा सपाइयों ने पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ जी सहित सपा जनो के मृत परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया

Image
 जौनपुर।  समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि एवं लोहिया वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष डाँ रामकरन निर्मल व छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जनपद  में स्व. पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री के घर  पहुंच कर उनके तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बड़े बेटे लकी यादव से मिले ।  उन्होंने कहा पारसनाथ यादव की कमी समाजवादी पार्टी परिवार को हमेशा  रहेगी वे समाज के दबे कुचले की आवाज हमेशा उठाया करते थे नेताजी के कुछ महत्वपूर्ण  लोगों मे एक थे उसके बाद पूर्व मंत्री डाँ केपी यादव के पिताजी के निधन पर उनके उतरगावा गांव जाकर शोकाकुल परिवार से मिले ।तत्पश्चात  जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव के बडे भाई के निधन पर उनके घर जाकर शोकाकुल परिवार से मिले  साथ मे जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव, हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी, डाँ लक्ष्मी कान्त यादव,अमित यादव, राघवेंद्र यादव, प्रमोद यादव,शनि यादव, बाबा यादव, आरबी यादव, विकास यादव जेपी पाल लालचन्द यादव, आदि थे।

एक ओर देश की जनता संकट से जूझ रही है दूसरी ओर सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की मुल्य बृद्धि कर आम जनता के जेब पर डाका डाल रही है - नदीम जावेद

Image
 जौनपुर । केंद्र सरकार के गलत नीतियों  की वजह से देश में बढ़ती महंगाई एवं डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को वापस लेने के संबंध में जिला /शहर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी  कार्यालय तक पद यात्रा करते हुए   धरना प्रदर्शन किया गया । तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति को बजरिए जिलाधिकारी ज्ञापन दिया गया।   इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नदीम जावेद ने कहा देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है देश की आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई है लोगों के काम धंधे ठप है युवा बेरोजगार बैठे हैं किसान आत्महत्या कर रहा है रोजमर्रा जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है जब देश संकट से जूझ रहा है तब केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर जनता के सीधे जेब डांका डालने का काम किया है।  जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल अपने

सहमति को इनकारते हुए चीन आज भी एल ए सी पर निर्माण कार्यों में तेजी से जुटा है

Image
अंशुमान सिंह नई दिल्ली: सरकार चाहे जितने दावे करे लेकिन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात चीनी सेना भारत के साथ दोहरा खेल खेल रही है। एक ओर चीन सैन्य कमांडरों की बातचीत में एलएसी पर तनाव कम करने और अपने जवानों को पीछे हटाने पर सहमति जताता है तो दूसरी ओर उसकी सेना एलएसी के निकट अपने निर्माण कार्यों को तेज करने में जुटी हुई है। उपग्रह की तस्वीरों से चीन की साजिश का खुलासा हुआ है। इन तस्वीरों से साफ है कि सैन्य कमांडरों की बातचीत में बनी सहमति के बावजूद चीन की सेना एलएसी पर निर्माण कार्यों को पूरा करना तेजी से जुटी हुई है। दरअसल चीन ऐसा देश है जिसकी बातों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता। वह कहता कुछ है और करता कुछ और है। सैटेलाइट कंपनी मैक्सर टेक्नोलॉजीज की ओर से जारी इन तस्वीरों से पता चलता है कि चीन की सेना गलवान घाटी के निकट उस इलाके में भी तेजी से निर्माण कार्यों में जुटी हुई है जिन पर भारत का दावा है। 22 मई के बाद की तस्वीरों से साफ है कि इन इलाकों में तेजी से निर्माण किए गए हैं। दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की 6 जून को हुई बातचीत में

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सपाई आये मैदान में सरकार के खिलाफ खोल दिया है मोर्चा

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद जौनपुर में सपा जनो द्वारा जनपद मुख्यालय से लगायत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रोमें सपाइयों द्वारा  बैठके करके अहंकारी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार एवं खराब कानून व्यवस्था तथा किसानो की समस्याओ को लेकर बहस छेड़ दिया गया है। साथ ही समाजवादी पार्टी के पत्र को घर घर पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।  इस क्रम में आज जफराबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित सरस्वती इन्टर कालेज सिरकोनी में सपा जनो की बैठक पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश की इस भ्रष्टाचारी सरकार के शासन काल में किसान, कामगार श्रमिक , नौजवान सभी परेशान है। सरकार किसानों की समस्याओं को भूल कर पूंजी पतियों के लिए काम कर रही है। इस बैठक में नन्दलाल यादव, अवध नाथ पाल, अजय त्रिपाठी, सरफराज, पप्पू रघुवंशी, रत्नाकर चौबे आदि ने अपने बिचार व्यक्त किये।  मल्हनी विधान सभा क्षेत्र में सपा जनो ने युवा नेता लकी यादव के नेतृत्व में बैठक किया यहाँ पर सपा नेतृत्व के पत्र को घर घर

पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्वीटर के जरिए बताया मुल्य बृद्धि के बाद अब गैस सब्सिडी भी नहीं मिलेगी - सुरेन्द्र त्रिपाठी

Image
जौनपुर। केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की मुल्य बृद्धि के पश्चात अब गैस की सब्सिडी भी उपभोक्ताओं को नहीं देने का फैसला कर लिया है इसका खुलासा कांग्रेस नेता के एक ट्वीट पर खुद पेट्रोलियम मंत्रालय ने किया है। बतादे कांग्रेस नेता सुरेंद्र त्रिपाठी ने पेट्रोलियम मंत्रालय से उसके ट्वीटर हैंडल पर  पूँछा कि मई और जून में एलपीजी गैस सिलेंडर में सब्सिडी क्यों नहीं आ रही है इस पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मई और जून 2020 में दी जाने वाली एलपीजी रिफिल के लिए कोई  सब्सिडी नहीं दी जाएगी साथ यह भी कहा कि आगे भी सब्सिडी उसी के अनुसा ही समायोजित हो सकेंगी।  यह अच्छे दिनों वाली सरकार के शासन काल में  देश का दुर्भाग्य है की गरीब और मध्यमवर्गीय लोग पैसे पैसे के लिए पूरे देश में मोहताज हैं खाने का कोई ठिकाना नहीं है सरकार हर तरफ से आम आदमी का खून चूस रही है पेट्रोलियम पदार्थों में भारी बढ़ोतरी के बाद अब गैस की सब्सिडी भी नहीं देगी। सब्सिडी भी न देकर सरकार ने कई सौ करोड़ रुपए बचा लिया है आगे देगी कि नहीं देगी यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन  वर्तमान

अहंकारी सरकार के शासन काल में किसान नौजवान कामगार श्रमिक सभी है परेशान -जगदीश नरायन राय

Image
   जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व आह्वान पर जनपद में सपा जनो ने सरकार के भ्रष्ट कारनामों एवं कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर मोर्चा संभाल लिया है इसी क्रम में  जफराबाद विधानसभा के अन्तर्गत सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज परिसर में समाजवादी पार्टी जफराबाद  विधानसभा मीटिंग पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय की अध्यक्षता में हुई । जिसमे काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं  की उपस्थित रही। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के आह्वाहन पर “समाजवादी पार्टी का आह्वान ” नामक पत्रक को विधानसभा में प्रत्येक घर तक पहुचाने तथा प्रदेश की अहंकारी सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए समाजवादी पार्टी की विचारधारा और अखिलेश यादव जी के सत्ता में रहते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए विकास को लोगो तक पहुचाने का संकल्प लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि भाजपा के शासन काल में  सबसे ज्यादा किसान, कामगार, श्रमिक, और नौजवान परेशान हैं। किसानों को राहत देने की जगह कर्ज पर जीने की सलाह दी जा

भाजपा के भ्रष्ट कारनामों से जनता है परेशान तो बढ़ते अपराधों ने बता दिया कि कानून का राज हो गया खत्म - लकी यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने मल्हनी विधानसभा की संगठन की बैठक आहूत की थी  जिसमें प्रमुख एजेंडा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पत्र को घर घर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये पहुंचाना था। बैठक का नेत्रुत्व करते हुये सपा के युवा नेता लकी यादव ने सबसे पहले अपने पिता एवं पूर्व मंत्री स्व. पारसनाथ यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये तत्पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग भाजपा की गलत नीतियों एवं उत्पीड़न से हलकान व परेशान है भ्रष्टाचार तो अपने  चरम सीमा पर है चौतरफा लूट मची हुई है तो खुले आम जातिवाद का खेल हो रहा है। लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि अब कानून का राज खत्म हो गया है इसलिए कानून व्यवस्था की स्थिति बद से भी बदतर हो गयी है । ऐसे में हम समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है हम सभी को एकजुट होकर आह्वान पत्र हर घर तक पहुंचायें और सरकार के कुकर्मो से जनता को अवगत भी कराये। युवा नेता लकी ने कहा कि समाजवादी लोग रार नहीं करेंगे लेकिन हार भी नहीं मानेगे। ह

भाजपा के लोग प्रधानमंत्री जी के बातों को जन जन तक पहुंचायें - पुष्पराज सिंह

Image
   जौनपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की सुनने के भाजपा कार्यालय पर आज जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित भाजपा के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। सभी कार्यकर्ताओं को बात सुनने के लिए कार्यालय में बड़ी स्क्रीन की टीवी लगायी गयी थी। प्रधानमंत्री के मन की बात खत्म होने के पश्चात जिलाध्यक्ष श्री सिंह अपने जनपद के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के मन की बात को जन जन तक पहुँचाने का काम करेगे। आज वैश्विक महामारी के दौर में पडोसी मुल्कों की चुनौतियों से सरकार निपट रही है जनता को सरकार के साथ खड़े होने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की सराहना किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित है देश को आंख दिखाने वालों को जबाब भी उसी तरह मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सूझ बूझ ने देश को कोरोना जैसे महामारी से बड़ी संख्या में देश की आवाम को बचा लिया गया है।  साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि देश का गरीब आत्मनिर्भर बने इस दिश

शिक्षा विभाग में बढ़ते फर्जीवाड़े के चलते अब प्रदेश के सभी शिक्षक जांच की जद में, शासनदेश हुआ जारी

Image
जौनपुर।  बेसिक शिक्षा विभाग में व्यस्त फर्जीवाड़े को  दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने प्राइमरी से लगायत उच्च शिक्षा तक के शिक्षको के शैक्षिक योग्यता एवं प्रमाण पत्रों की जांच कराने का निर्माण लिया है ताकि शिक्षा विभाग में व्याप्त फर्जीवाड़े पर रोक लगायी जा सके। इस आशय का पत्र सरकार की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने पत्रांक सं. 5/20 - 437 से  आदेश जारी कर प्रदेश के सभी जिलाधिकारीयों एवं राज्य विश्वविद्यालयों को भेजते हुए 31 जुलाई  20 तक जांच रिपोर्ट की अपेक्षा किया है।  अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि जांच के विन्दुओं में ध्यान देना है कि शिक्षण कार्य वही शिक्षक कर रहा है जिसका चयन किया गया है। शिक्षीण के चयन में चयन प्रक्रिया का सही अनुपालन हुआ है अथवा नहीं जैसे विज्ञापन किया गया था, आवेदन आदि लिए जाने का माध्यम क्या रहा है। वेतन वितरण कोषागार से किया जा रहा है अथवा नहीं। शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाना है।  इस तरह शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन एवं भौतिक सत्यापन के लिये जिलाधिकारी की देख रेख में जांच समिति गठित की जायेगी जिस

एयर इंडिया बेचने के लिए अब समय सीमा बढ़ी 31अगस्त तक बोलियां मँगाई गयी

Image
 नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने एयर इंडिया को बेचने का खाका पूरी तरह से तैयार कर लिया है कर्ज के बोझ तले दबी एअर इंडिया (Air India) के विनिवेश के लिए बोली मंगाने की डेडलाइन को एक बार बार फिर से बढ़ा दिया गया है। तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब सरकार ने समय सीमा आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब सरकार ने एअर इंडिया के विनिवेश के लिए 31 अगस्त तक बोलियां मंगाई है। पहले यह समय सीमा 30 जून तक थी, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए अब इसे बढ़ा दिया गया है। अब एअर इंडिया के लिए बोली लगाने वाले लोग 31 अगस्त तक अभिरुचि पत्र यानी ईओआई शाम पांच बजे तक जमा करा सकते हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से बिड वापस लेने की तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर 2020 तक कर दिया गया है, जो कि पहले 14 जुलाई तय की गई थी। सरकार ने बढ़ते कोरोना के संकट के मद्देनजर बोली लगाने की तारीख बदल दी है। दरअसल, कई कोशिशों के बाद भी एअर इंडिया (Air India) की हिस्सेदारी खरीदने के लिए कोई खास दिलचस्पी देखने को नहीं मिली है। यह भी वजह है कि अभिरुचि पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख में बार बार बदलाव किया जा रहा है। अब तक लगभग तीन बार तारीखों में फ

सीएम योगी आदित्य नाथ आज भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में रहेंग

Image
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी यहां रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे श्रीराम हॉस्पिटल, राम के पैड़ी और सरयू घाट का जायजा लेने भी जाएंगे। बता दें कि सीएम योगी यहां गोंडा से आ रहे है। उनके दौरे को देखते हुए जिला परेशान ने तैयार पूरी कर ली है और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोंडा से अयोध्या आ रहे हैं। सुबह 11:45 बजे सीएम अपने काफिले के साथ अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीएम योगी रामलला की जन्मस्थली जाएंगे और भगवान राम के दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम राम लला की जन्मस्थली पर तकरीबन डेढ़ घंटे रहने वाले हैं।

पिता का क्रिया क्रम निपटाने के बाद युवा नेता लकी यादव निकल पड़े जनता के बीच उनके सुख दुःख का हिस्सा बनने

Image
जौनपुर । पिता की मृत्यु के उपरांत उनका क्रिया क्रम संस्कार पूरा करने के बाद ही पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ यादव के बड़े पुत्र लकी यादव अपने पिता एवं परिवार की विरासत को संभालते हुए पिता की कर्मस्थली को अपना परिवार मानते हुए जनता के बीच लोगों के सुख दुःख में शामिल होने के लिये घर से निकल पड़े हैं। लकी यादव कहते हैं कि मल्हनी की महान जनता हमारे पिता स्व. पारस नाथ यादव जी को सर आंखो पर बैठा कर रखा था। मल्हनी विधान सभा के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। पिता की अनुपस्थिति में अब हमारा दायित्व है कि हम अपने परिवार के लोगों के सुख दुःख के साथी बने।  इसी क्रम में अब अपने दायित्वों का निर्वहन करने निकल पड़े हैं।  यहाँ बतादे कि विगत 12 जून 20 को पूर्व मंत्री एवं मल्हनी विधायक तथा सपा के संस्थापक सदस्य पारस नाथ यादव का निधन हो गया  उनका त्रयोदशा कार्यक्रम 24 जून 20 को सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद सहित पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश के तमाम राजनैतिको ने शिरकत किया और स्व. पारस नाथ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  पिता की जिम्मेदारियों को पूरा करने के पश्चात पिता के कर्म क्षेत्र की ओर निकल पड़े हैं

कोरोना संकट में चौथी बार संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदीजी

Image
 जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह जी ने बताया कि कल दिनांक 28 जून 2020 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री "मन की बात" के जरिये संबोधित करेंगे । जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (रविवार) 28 जून को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम बूथ स्तर पर होगा। लॉकडाउन के दौरान वह चौथी बार जनता को इस कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करने जा रहे हैं।

भाजपा की भय,भ्रम और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा सततं संघर्ष करती रहेंगी - लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यालय पर जनो के साथ पार्टी का संदेश प्रपत्र जारी करते हुए जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने सपा जनो से अपील करते हुए कहा की सपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रो के एक एक गांव मे एक एक घर जाकर समाजवादी पार्टी के  सभी लोग साइकिल व पैदल से एक एक व्यक्ति तक पहुचाने का काम करेगें।   उन्होंने कहा केन्द्र की सत्ता मे भाजपा ने छह साल पूरे कर लिए है इन वर्षों में मे भाजपा ने गरीब, किसान और मजदूर के हितों में जो बडी़ बडी़ घोषणाएं की उन पर अमल नहीं हुआ दुनियां में भारत की जो साख थी वह भी अब नहीं रही है आंतरिक सुरक्षा मे विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ अक्षम है देश वासियों को प्रगति और विकास के दिखाए गये  सपने चकनाचूर हो गया हैं  भाजपा ने देश की जनता का भरोसा तोडऩे का पाप किया है उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार का चौथा वर्ष शुरू है इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित की योजना नहीं शुरू की समाजवादी सरकार के कामों पर अपना नाम लगाने के अलावा कुछ भी नहीं किया थोथे वा

भोजन के पश्चात ऐसा काम न करें जो सेहत को खराब कर दे, वरते सावधानी - डा. आर ए यादव

Image
जौनपुर। खानपान का मनुष्य की सेहत पर बहुत असर पड़ता हैं, लेकिन बिगडती सेहत में व्यक्ति के भोजन का भी महत्व रहता है। अक्सर देखा जाता हैं कि लोग भोजन करने के  बाद कुछ ऐसे काम करते हैं जो  सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालता हैं। तो जानते हैं इसके बारे में। फल खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है लेकिन क्या अगर फलों को खाली पेट खाया जाए तो यह ज्यादा फायदेमंद रहता है। खाना खाने के बाद फलों का सेवन करने से इन्हें पचाने में मुश्किल होती है, और फलों का पूरा लाभ हमारे शरीर को नहीं मिल पाता है। फलों को स्नैक्स को रूप में अपने खाने में शामिल कर सकते हैं। कुछ लोग खाना खाने के तुरंत बाद नहाने चले जाते हैं लेकिन यह नुकसानदेह होता है क्योंकि खाना पचाने की प्रकिया के लिए एक निश्चित तापमान की आवश्यकता होती है, लेकिन नहाने की वजह से हमारा शरीर ठंडा हो जाता है जिससे खाना ठीक तरह से पच नहीं पाता है। इसलिए खाना खाने के तुरंत बाद नहाने से बचना चाहिए। पूरे दिन घर और ऑफिस के काम के बाद बहुत थक जाते हैं और अक्सर रात को खाना खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं। लेकिन खाने के बाद उसको पचाना भी

इन्तजार खत्म कल यानी 27 जून को हाई स्कूल व इन्टर के परीक्षा परिणाम होगा घोषित

Image
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने 27 जून को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां पूरी कर ली है। यूपी बोर्ड दोपहर 12:30 बजे 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा। बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया जायेगा। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 81,68,107 छात्र-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमे से करीब 56,01,034 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए और करीब 25,67,073 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशीयल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर परीक्षाफल का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 का लिंक दिखाई पड़ेगा। जहां छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करेंगे और अब अपना रोल नंबर व सुरक्षा कोड डालकर अपना बोर्ड परीक्षा परि

गुस्से में है कर्मचारी: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी द्वारा आजमगढ़ विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपए देने के आश्वासन का मामला

Image
 जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अब शिक्षणेत्तर कर्मचारी मोर्चा मैदाने जंग में आ गया है। इसके अध्यक्ष श्री नाथ यादव ने कुलपति को ज्ञापन देते हुए कहा है कि हमारी मांगो पर गम्भीरता पूर्वक बिचार किया जाये अन्यथा हमारा मोर्चा भी आन्दोलन की राह पकड़ने को मजबूर होगा।  शिक्षणेत्तर कर्मचारी मोर्चा ने अपने मांग पत्र में कहा है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  वित्त अधिकारी ने शासन को आश्वस्त किया है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय आजमगढ़ विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपए की सहायता करेगा। वित्त अधिकारी के इस तरह के शासन में दिये गये आश्वासन से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी गुस्से में है।  यहां से आजमगढ़ विश्वविद्यालय को एक रूपये नहीं दिया जाना चाहिए। पूर्वांचल विश्वविद्यालय को जब सरकार कोई ग्रान्ट नहीं देती है तो यहाँ से धनराशि दिलाने की हकदार कैसे होगी। 100 करोड़ रुपए दिए जाने की दशा मे यहाँ के कर्मचारियों को वेतन का संकट हो जायेगा।  शासनदेश  24 फरवरी 16 के नियमों के तहत 2001 तक के संविदा कर्मचारियों को रिक्त पदों पर विनियमित किया जाये। विश्वविद्यालय में तमाम कर्मचारियों को सेवा न

सादीपुर में बनने वाली सड़क के निर्माण में क्षेत्रिय जन प्रतिनिधि के हस्तक्षेप से बढ़ी लोगों में परेशानी

Image
 जौनपुर।  जनपद के विकास खण्ड सिरकोनी क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सादीपुर में रसैना मार्ग से सादीपुर हरिजन बस्ती के लिए स्वीकृत सड़क के निर्माण में क्षेत्रिय जन प्रतिनिधि के अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्राम वासी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी खासे परेशान है। आरोप है कि जन प्रतिनिधि जबरिया जंगल काटवा कर बगैर चक मार्ग के सड़क का निर्माण कराने पर तुले हुए हैं।  बतादे कि शासन ने रसैना मार्ग से सादीपुर हरिजन बस्ती के लिए तक सड़क की स्वीकृति प्रदान करते हुए लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि लोक निर्माण विभाग को अवमुक्त कर दिया है।  सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होते ही ग्रामवासियो ने विरोध जताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में जंगल काटकर सड़क नहीं बनाया जा सकता है। शिकायत पर जिला प्रशासन के निर्देश पर मौके पर तहसील सदर के तहसीलदार की मौजूदगी में सड़क की नाप करायी गयी । सरकारी अभिलेख में चक मार्ग जहां पर बना है वह स्थान जंगल से लगभग 50  फिट से अधिक दूरी पर है।  इसके बाद सड़क का काम जंगल में रोक दिया गया लेकिन बाद में स्वयं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गये और ठेकेदार

यदि चीन ने युद्ध की स्थिति पैदा किया तो भारत अकेला नहीं होगा, बिना युद्ध लड़े ही विजयी भव में - डा. अखिलेश्वर शुक्ला

Image
  कोरोना वायरस  से तबाह दुनियां के अधिकांश देशों ने अब यह मान लिया है कि कोरोना का जन्म चीन की कोंख से हुआ है। वही इस संक्रमण का जन्मदाता है। अपने व्यापार नीति का लोहा दुनियां को मनवाने वाला चीन यह समझ लिया था कि - इस आपदा काल में मैं जो कुछ भी करूंगा उसका प्रतिकार करने की क्षमता किसी के पास नहीं होगी। सर्वाधिक शक्ति संपन्न अमेरिका सहित यूरोप के देश जब तबाही की हालत में पहुंच गये , तो चीन ब्यापारिक गतिविधियों को तेज करता नजर आया। लेकिन ब्यापारिक छल-कपट पर अनेकों देशों से बेइज्जती झेलनी पड़ी। तभी उसने साउथ चाइना सी में अपनी सैनिक सक्रियता बढ़ा दी।जिसका परिणाम हुआ कि ताइवान सहित चीन के पड़ोसी मुल्क हाई एलर्ट पर आ गये। संक्रमण की मार झेल रहा अमेरिका भी पहुंचने में विलम्ब नहीं किया। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि विश्व युद्ध का प्रारंभ होना तय माना जाने लगा।                                                                        चीन ने फिर पैंतरा बदला और लद्दाख की गलवान घाटी की तरफ अपना रूख कर लिया। 04-05  मई 2020 को भारतीय फौज का सामना उसे 2017 की यादें ताजा कर दिया। ऐसे में चतुर च

राजा की हवेली में अब बजेगी शहनाई, कभी राष्ट्रीय राजनीति का अड्डा हुआ करती थी

Image
जौनपुर । जनपद में कभी जनसंघ एवं आर एस एस के राजनीति की शरण स्थली रही राजा जौनपुर की हवेली में अब गूंजेगी शहनाईयां जी हां आप सही समझ रहे हैं जो हवेली कभी भारतीय राजनीति का अड्डा हुआ करती थी जिसकी शान राजे रजवाड़ों से गुंजायमान होती रही है अब वही हवेली विवाह मैरेज हाल के रूप में उपयोग में लायी जायेगी। हवेली में अब जौनपुर के लोग यहाँ पर शाही अंदाज में शादी कर सकेगे। राजमहल मैरेज एवं लान के नाम से इसका नाम करण भी किया जा चुका है।  इसका दायित्व गहना कोठी के मालिक विनीत सेठ ने उठाया है। यहाँ बतादे कि जौनपुर रियासत की स्थापना 3 नवम्बर  सन् 1797 को हुई थी। इस रियासत के पहले राजा शिवलाल दत्त दूबे रहे जिनकी देख रेख में नक्काशी दार इस हवेली का निर्माण कराया गया था। प्रदेश में ऐसी हवेली और कहीं नहीं है। 223 वर्षों बाद भी आज इस हवेली का सौन्दर्य अद्भुत एवं अद्वितीय नजर आता है। राजाओं के खानदान में राजा यादवेंद्र दत्त दूबे जनसंघ और आर एस एस से जुड़ कर राजनीति में क़दम रखा तो यहाँ पर भारत की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले नेताओं का आना जाना लगा रहता था। राजा यादवेंद्र दत्त

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचायें सपा के कार्यकर्ता - अखिलेश यादव

Image
लखनऊ:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि वे राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकारों की अक्षम्य गलतियों तथा जनविरोधी नीतियों का जन-जन के बीच जाकर पर्दाफाश करें और पीड़ित, दुखी तथा असहाय लोगों की मदद करें। सपा अध्यक्ष ने गुरुवार को सपा प्रदेश मुख्यालय पर ‘‘समाजवादी पार्टी का आह्वान ‘‘ अपील जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने जनता का भरोसा तोड़ने का काम किया है। उन्होंने आव्हान किया कि आज देखना होगा कि नौजवानों और किसानों के साथ अन्याय न हो, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों का हनन न हो। देश में डर और आतंक का माहौल पैदा करने वालों को सफल न होने दें। लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान की मूल प्रस्तावना के हिस्से हैं। पार्टी इनके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उन लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को नमन किया जिन्होंने आज के दिन से शुरू हुए आपातकाल में यातनाएं सहकर भी तानाशाही को उखाड़ फेंका था। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद जनहित का कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है। जनता अपने साथ हुए वि

जिलाधिकारी का आदेश अब घर घर कोरोना संक्रमितो की होगी खोज

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण बचने के लिए जिला प्रशासन ने एक नयी पहल शुरू किया है। इसके तहत एक सप्ताह तक आशा, आंगनबाड़ी, प्रधान और निगरानी समिति के सदस्यों की टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी कि किसी के घर में किसी भी व्यक्ति को कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं  है,बुखार तो नहीं है, खांसी जुखाम बुखार और सांस लेने में कठिनाई, गले में खराश जैसी समस्या तो नहीं। अगर किसी भी परिवार में किसी व्यक्ति को ऐसी समस्या है तो ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाएगी और उन लोगों को सीएससी पर लाकर के उनके सैंपल कराने का कार्य करेगी । सभी सीएससी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि अपनी आशाओं को  निर्देशित करके प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर के प्रत्येक सदस्य का गहन सर्वेक्षण करके सूची तैयार करके और संदिग्ध लोगों का सैंपल कराना सुनिश्चित करें। क्षेत्रीय एडिशनल सीएमओ इसकी निगरानी करेंगे और स्वयं गांव में जाकर देखेंगे कि क्या घर घर टीम जा रही हैं और हर घर की घर के सदस्यों का गहन सर्वेक्षण कर रही है या नहीं। एडिशनल सीएमओ जो भी समीक्षा करेंगे भ्रमण करेंगे उसको व्हाट्सएप ग्रुप पर वहीं से अपलोड करें।यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है