Posts

Showing posts from November 27, 2023

कूटरचित दस्तावेज के जरिए ठेका हथियाने के चक्कर में जिला पंचायत के ठेकेदार रत्नाकर सिंह पहुंच गए जेल,जानें खेल

Image
जौनपुर। जिला पंचायत से ठेका लेने के लिए कूटरचित दस्तावेज का सहारा लेने के आरोप में थाना लाइन बाजार पुलिस ने अहमद खां मन्डी से अभियुक्त रत्नाकर सिंह पुत्र उमानाथ सिंह निवासी हैदरपुर थाना कक्शा को गिरफ्तार करते हुए जेल रवाना कर दिया है। खबर है कि गिरफ्तार अभियुक्त ने राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत कार्यो को कराने हेतु छल- कपट व मिथ्या साक्ष्य एवं कुटरचित दास्तावेज प्रस्तुत कर फर्जी एफ0डी0आर0 से पैसे लेने का अपराध किया है। यहां बता दे कि गिरफ्तार व्यक्ति रत्नाकर सिंह  राज्य वित्त आयोग योजना के तहत ठेका प्राप्त करने के लिए छल- कपट व मिथ्या साक्ष्य एवं कुटरचित दास्तावेज प्रस्तुत कर निविदा स्वरूप मु0-13,70,000/- रूपये की एफ0डी0आर0 लगाकर कार्य को प्राप्त कर लेने के लिए जिला पंचायत में जमा किया था जिसकी छानबीन की गई तो एफ0डी0आर0 फर्जी पाया गया। इसके बाद अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने थाना लाइन बाजार में 19 अक्टूबर 23 को तहरीर देकर  मु0अ0सं0 554/23 से धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवि के तहत रत्नाकर सिंह पुत्र उमानाथ सिंह निवासी हैदरपुर सरायहरखू थाना बक्शा हाल पता अहमद खा...

शहरी क्षेत्र में सफाई कर्मियों के तैनाती व्यवस्था में होगा बदलाव,मोहल्लो में आवादी के आधार पर होगी तैनाती

Image
शहरों की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग के जरिये सफाई कर्मचारी रखने के नाम पर हो रहे खेल पर अब अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए शासन ने सफाई कर्मियों की तैनाती से संबंधित मौजूदा व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला किया है। नई व्यवस्था में मोहल्लों में आबादी के आधार पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। जिस वार्ड में अधिक कर्मचारी होंगे, उन्हें हटाकर जरूरत के मुताबिक दूसरे वार्डों में तैनात किया जाएगा। इससे कार्यदायी संस्था के माध्यम से कर्मियों को रखने के खेल पर भी अंकुश लगेगा। शहरी क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की समस्या काफी बड़ी है। कुछ क्षेत्रों में कई-कई कर्मचारी लगे हैं और कहीं पर इनकी संख्या काफी कम है। इसी तरह नगर निगमों में हर साल सफाई उपकरण खरीदे जाते हैं, इसके बाद भी जरूरत पड़ने पर ये उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने पिछले दिनों शहरों में सफाई व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों की बैठक की थी। इसमें सहमति बनी कि शहरों में नगर निगमवार सफाई उपकरणों की गिनती कराई जाएगी।इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट तैयार की जाए कि किस शहर में कितने सफाई ...

विधानसभा चुनाव के बाद अब विपक्ष भी लोकसभा के चुनावी दांव पेंच में जुटा,सीटो के बंटवारे पर मंथन शुरू,जानें क्या होगी रणनीति

Image
पांच राज्यों के चुनाव निपटने से पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए दांव-पेंच शुरू हो गए हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया में क्षेत्रीय दलों ने लामबंदी की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार शाम दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंच गए, जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान डीएमके नेता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से वे मौजूदा राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा करेंगे। अगले माह अखिलेश पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा काफी हद तक इन राज्यों के चुनाव परिणामों पर भी निर्भर करेगा। सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहने की स्थिति में वह अधिक सीटों के लिए दबाव बनाएगी। अन्य दल भी चुनाव परिणामों का अपने नजरिये से विश्लेषण करेंगे और उसके आधार पर सीटों का बंटवारा चाहेंगे। मध्य प्रदेश के चुनाव में जिस तरह से सपा और कांग्रेस के रिश्ते तल्ख हुए, उसका असर यूपी की लोकसभा सीटों के बंटवारे पर पड़ सकता है। सपा सूत्रों के मुताबिक, वैसे भी सीटों की साझे...