Posts

Showing posts from December 19, 2025

थरवई के नवागत एसीपी अरुण पाराशर ने संभाला चार्ज

Image
थरवई / गुरुवार को नये सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) थरवई अरूण पाराशर ने अपने पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह की जगह कार्यालय पहुंचकर चार्ज लिया। चार्ज संभालते ही सर्किल के थानों के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र की जानकारी ली इससे पहले वे भारतीय सेवा में 11 साल तक मेडिकल अधिकारी के पद पर  कार्यरत रहे। बर्ष 2023 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और आगरा जनपद के मूल निवासी हैं। थरवई एसीपी के रूप में पहली पोस्टिंग हुई है। चार्ज ग्रहण करने के बाद नये एसीपी थरवई अरुण पाराशर ने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र में निष्पक्ष त्वरित कार्यवाही, शांति व्यवस्था स्थापित करना, अपराध - अपराधियों व लूट - पाट का पूरी तरह से सफाया करना है और जनसुनवाई का निष्पक्ष कार्यवाही का प्रयास किया जाएगा।  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

नायब तहसीलदार ने किया बीएलओ कार्यों का निरीक्षण

Image
थरवई (प्रयागराज)। विकासखंड सोरांव के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर पूरे चंदा में गुरुवार को नायब तहसीलदार नवाबगंज सोरांव धीरज कुमार पटेल ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों की जांच कर कार्यों का सत्यापन किया और समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने मतदाता सूची से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह की गई विदाई, अच्छे कार्यों के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे

Image
थरवई / एसीपी कार्यालय की ओर से गुरुवार को स्थानांतरित एसीपी चंद्रपाल सिंह का विदाई किया गया। एसीपी थरवई के रूप में उन्होंने करीब दो वर्ष का कार्यकाल रहा। बीते 5 फरवरी 2024 को उन्होंने चार्ज संभाला और 17 दिसंबर 2025 तक कुल 22 माह का कार्यकाल रहा। जिसमें उन्होंने अपनी ड्यूटी के प्रति सक्रिय रहते थे और हर मामालों को संज्ञान में लेते थे।  एसीपी चंद्रपाल सिंह के स्थानांतरण पर क्षेत्र में एक भावुक समाज रहा लोगों में चर्चा का विषय रहा की एसीपी चंद्रपाल सिंह बहुत ही सक्रिय एवं आये हुये फरियादियों की समस्या को सुनते थे और उनका सम्मान भी करते थे। वह एक अच्छे तेज तर्रार अधिकारियों के रूप में जाने जाते हैं।  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

शांति व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया पैदल गस्त

Image
पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर रही पुलिस की विशेष नजर  थरवई / शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पैदल गस्त किया जा रहा। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे । उसी क्रम में थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा थरवई बाजार व प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं सार्वजानिक स्थानों पर पैदल गस्त किया गया जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।   पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की विशेष नजर रही। बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पैदल गस्त किया गया। गस्त के दौरान मौजूद रहे एस आई जितेंद्र नाथ सिंह, जंग बहादुर, गिरीश चंद्र, महिला एस आई आकांक्षा द्विवेदी, दीप्ति मिश्रा एवं कई पुलिस टीम में मौजूद रहे। कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )