Posts

Showing posts from May 9, 2023

शिवपाल की कड़ी प्रतिक्रिया: सिनेमा का प्रयोग जहरीले एजेंडे थोपने के लिए न करें

Image
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी में फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'मनोरंजन' को 'मनोरंजन' के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें।उन्होंने आगे कहा कि नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी।  योगी सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी अपनी कैबिनेट के साथ 12 मई को ये फिल्म देखने के लिए जाएंगे। फिल्म को अलग-अलग राज्यों में टैक्स फ्री करने पर विवाद हो रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन भी कर दिया गया है। सपा के एक अन्य प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया है। अब वह एक काम और करें, जो बेरोज़गार शिक्षक अभ्यर्थी आत्महत्या कर रहे है उनकी तरफ भी ध्यान दे दें।वहीं, एआईएमआईएम के प्रवक्ता आसिम वकार का कहना है कि प्रदेश में स्कूल फीस, दूध-दही और रोड भी टैक्स फ्री कीजिए। प्रदेश

आखिर दवा व्यापारी राजेश शर्मा और उनका परिवार कहां गुम हो गया कि पुलिस नहीं खोज पा रही है

Image
आगरा के ट्रांस यमुना स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी दवा कारोबारी राजेश शर्मा (50) पत्नी, बेटे, बहू, बेटी और नाती सहित 15 अप्रैल से लापता हैं। परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि परिवार नैनीताल गया था। 23 अप्रैल को लौटकर आया। फिर निजी गाड़ी से जयपुर चला गया। होटल में रुका। इसके बाद लापता हो गए। पुलिस टीम जयपुर में गई है। तलाश की जा रही है। मामले में राजेश शर्मा के फिरोजाबाद में रहने वाले भाई रमाकांत शर्मा ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि भाई राजेश, पत्नी सीमा शर्मा (45), बेटे अभिषेक (25), पुत्र वधू ऊषा, बेटी काव्या (22) और एक साल के नाती विनायक के साथ नैनीताल गए थे। 23 अप्रैल को बात हुई। उन्होंने बताया कि वह बरेली पहुंच गए हैं, जल्दी घर आ जाएंगे। मगर, सुबह तक नहीं आए। मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गए। इस पर पुलिस आयुक्त से शिकायत की। मामले में पुलिस ने जांच की। सोशल मीडिया एकाउंट खंगाले। मगर, भाई और परिवार का पता नहीं चला है। पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि व्यापारी की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की विशेष टीम को लगाया गया है। थाना ट्रा

मतगणना कार्मिको को प्रशिक्षण देते हुए डीएम ने दिया यह शख्स निर्देश, गणना स्थल पर मोबाइल रहेगा बर्जित

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना हेतु समस्त गणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया मतगणना कार्मिक के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से गणना कराया जाए। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ, पेयजल, नशा, शस्त्र वर्जित रहेगा। प्रत्येक टेबल पर दो मतगणना टीम रहेगी जिसमें एक अध्यक्ष एवं एक सभासद के मतपत्रो की गणना करेगी। प्रत्येक गणना टेबल पर अध्यक्ष एवं सभासद पद के लिए एक गणना पर्यवेक्षक एवं चार सहायक रहेंगे। सभी टेबल की वीडियोग्राफी की जाएगी। मतगणना प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर प्रातः 6.00 पहुंच जाएं और मतगणना कार्मिक अपने साथ ड्यूटी एवं परिचय पत्र अवश्य लेकर जाएं।प्रशिक्षण के दौरान पी.डी. जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।

आंख अस्पताल सीतापुर में गन्दगी देख डीएम ने लगाई फटकार जल्द व्यवस्था में सुधार का निर्देश

Image
  जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के साथ मंगलवार को सीतापुर आंख अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गन्दगी और झाड़ झंखार देख डीएम का पारा चढ़ा और जिम्मेदारो को जम कर लगायी फटकार। साथ ही सचिव को तत्काल सफाई आदि कराने का शख्त निर्देश दिया। औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि एक कमेटी बनाकर अस्पताल भवन वर्तमान स्थिति का परीक्षण  किया जाए और जो भी भवन में उपयोग लायक है उसे उपयोग में लाया जाए। तथा जो जर्जराव्स्था में उसे ध्वस्त कराके नये ढंग से बनवा कर आंख अस्पताल को आधुनिक सुविधाओ से लैस किया जाये ताकि जन सामान्य को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल को और बेहतर कैसे बनाया जाए, इस पर विचार कर कार्यवाही किया जाएगा। निरीक्षण के पश्चात डीएम ने बताया कि यहां पर पर्मानेन्ट चिकित्सक की कमी है लेकिन अन्य स्टाफ के जरिए ओपीडी चलती है। बाहर से अनुभवी चिकित्सक बुलाकर आंख का आपरेशन कराया जाता है। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शिक्षक बच्चो को अच्छी गुणवत्ता परक शिक्षा दे और सफाई के बाबत करें जागरूक - अनुज कुमार झा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्राथमिक विद्यालय मतापुर, प्राथमिक विद्यालय रामनगर भड्सरा, इंग्लिश मीडियम पी.एस. चकताली एवं पी.एस. भुवालपट्टी का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय मातापुर निरीक्षण के दौरान कक्षा 02 के छात्र अध्यांश उपाध्याय एवं जयसूर्या पटेल से हिंदी का उच्चारण कराया और उनका उत्साहवर्धन किया। प्राथमिक विद्यालय रामनगर भड्सरा के निरीक्षण के दौरान बच्चों से किताब पढ़वाई और पाया कि विद्यालय में शौचालय अच्छी दशा में है, पेयजल की उचित व्यवस्था है विद्यालय में समरसेबल लगाया गया है।  पीएस भुवालपट्टी निरीक्षण के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों के उपस्थिति की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि प्रेयर मीटिंग के दौरान बच्चों के नाखून, यूनिफॉर्म चेक किए जाएं। बच्चों को बेसिक चीजें बताई जाए जैसे कि नियमित रूप से नाखून काटना, बालों में कंघी करना, हाथ साफ करना, प्रतिदिन स्नान करके ही स्कूल आना।  इंग्लिश मीडियम पी.एस. चकताली के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कक्षा 02 की सृष्टि यादव ने हिंदी एवं इंग्लिश का उच्चारण और कक्षा 05 के आयुष

हौसला बुलंद दबंगो ने नशेड़ी युवक की पीट पीट कर कर दिया हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित हाइडिल के पास मंगलवार को कथित दबंगो ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर युवक की मौत हो गई है। घायल युवक को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करते ही उसे अस्पताल पहुंचाने वाले डेड बाडी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये है। घटना की खबर मिलना के बाद अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त दुर्गेश कुमार पटेल 25 वर्ष मतापुर टीवी अस्पताल के निकट निवासी के रूप में की है। खबर यह भी है कि  पुलिस ने लाश को पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उस समय इसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर लाश को जिला अस्पताल के लाश घर में भेज दिया। काफी देर तक दुर्गेश की लाश लावारिस अवस्था में रखी गई थी लेकिन करीब 3 घंटे बाद उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस की माने तो वह दिन भर शराब पीकर इसी क्षेत्र में घूमा करता था।  नशे की हालत में यदि उसने किसी को कुछ कह दिया तो लोग उसकी पिटाई भी कर देते थे। आज भी कुछ ऐसा ही चर्चा में कहा जा रहा

गायकों के लिये सुनहरा अवसर इस तिथि से जौनपुर में होगी राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता " सुरतरंग "

Image
जौनपुर।संगीत के क्षेत्र में नयी प्रतिभाओं को फ़िल्म और टी.वी. स्क्रीन पर लाने हेतु संगम कला ग्रुप देश के कोने- कोने से हर साल नयी प्रतिभाओं को खोजती है l हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी संगम कला ग्रुप नयी दिल्ली " स्वर्गीय मास्टर मदन" की याद में अपना 40 वां राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता " सुरतरंग " का आयोजन पुरे देश में कर रहा है l इसी प्रयास के साथ वाराणसी चैप्टर के अंतर्गत जनपद जौनपुर में संगीत प्रतिभाओं  की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए संगम कला ग्रुप नयी दिल्ली  पहली बार राष्ट्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता प्रतियोगिता " सुरतरंग " का आयोजन जनपद जौनपुर में कर कर रहा है जिसका ऑडिशन दिनांक 14 मई को मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज  सुक्खीपुर, शाहगंज रोड जौनपुर में सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा और क्षेत्रीय फाइनल 4 जून को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आयोजित होगा, जहाँ से चयनित प्रतिभागियों को आल इंडिया क्वार्टर फाइनल नयी दिल्ली भेजा जायेगा l  आल इंडिया क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल क्रमशः 13 और 14 जून को राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नय

वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष मौर्य बने नए प्रधानाचार्य

Image
जौनपुर। शाहगंज पब्लिक इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम सृंगार यादव को विद्यालय प्रबंधक ने मंगलवार को कार्यमुक्त कर दिया।  विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष कुमार मौर्य को कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। शाहगंज पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र कुमार सिन्हा ने राम सिंगार यादव को कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद से कार्यमुक्त कर दिया है। इस कार्रवाई की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर व डीएम और एसपी जौनपुर को लिखित रूप से दे दी है।

विवाहिता की मौत फंदे पर लटकती मिली लाश, हत्या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Image
जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित विशुनपुर गांव में सोमवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने फंदा लगाकर जान देने की बात कही, लेकिन मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। मृतका की बहन ने थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेपुर गांव निवासी मोलई अपने पुत्री मोनिका की शादी आठ वर्ष पहले विशुन मझवारा निवासी रंजीत कुमार गौतम पुत्र कामता प्रशाद  के साथ किए थे। रंजीत गौतम फूलपुर में किसी कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी अपने गांव में सास ससुर व बच्चे के साथ रहती थी। सोमवार की रात में उसकी मौत हो गई। पति रंजीत ने पुलिस को बताया कि मोनिका ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। सुबह मौके पर पहुंचे मोनिका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। थाने पर मृतका की बहन ममता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी बहन के ससुराल वाले शादी में दिए गए उपहार से संतुष्ट नही थे। इसी बात को लेकर बहन का शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते थे। इस बात