सिकरारा क्षेत्र से गायब हुई दो सगी बहने लखनऊ से हुई बरामद, जानें क्या है कहांनी
जौनपुर। गत दिनों थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित एक बाजार से दो बालिग सगी बहनें परिजनों से नाराज होकर इस लिए घर से भाग गई थीं, क्योंकि उनके माता पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर जाने की इजाजत नहीं दी थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों को पुलिस ने लखनऊ से बरामद कर थाने ले आई। पूछ-ताछ में पिता ने भरे गले से समस्या का जिक्र किया। दोनों लोगों को शायद इस बात का एहसास नहीं था कि उनके अभिभावक किन परिस्थितियों में उन्हें बाहर भेजने को राजी नहीं हो रहे हैं। मंगलवार को घर से लापता हुई दोनों बहनों को पुलिस लखनऊ से बरामद कर उनका बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वे दोनों बीते मंगलवार दोपहर सिकरारा यूबीआई में केवाईसी कराने की बात कह कर घर से निकली थीं। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन देर शाम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि एसआई संजय कुमार, कांस्टेबल वंदना सिंह की टीम उनकी खोजबीन में लगी थी। उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच की तो उनक