Posts

Showing posts from June, 2024

हिस्ट्रीशीटर से विधायक बने बेदी राम का चतुर्थ स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए है बड़ा घातक

Image
जौनपुर। जनपद के जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कुसियां का मूल निवासी एवं थाना जलालपुर का हिस्ट्रीशीटर (एचएस मजारिया) वेदी राम विधायक बनने के बाद भी पेपर लीक मामले में शामिल है। इसका खुलासा इसके निकटतम साथी विजेंद्र गुप्ता द्वारा वीडियो के जरिए करने पर जब जौनपुर से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक हड़कंप मचा है और सरकार तक कटघरे में खड़ी हो गई तथा सुभासपा और सरकार के गले की हड्डी बनने वाला वेदी राम और उसके गुन्डे अब अपनी खीझ मीडिया पर निकाल रहे है।हलांकि वायरल वीडियों की जांच अगर पूरी इमानदारी से हो गई तो सत्य जन मानस के पटल पर जरूर आयेगा। वेदी राम के गुन्डो द्वारा मीडिया के साथ घटना कारित करने पर पत्रकार संगठन में जबरदस्त रोष व्याप्त है। जिला प्रशासन मीडिया जनो के साथ घटित घटना को गम्भीरता से लेकर यदि तत्काल विधिक कार्यवाई नहीं किया तो पत्रकार संगठन जौनपुर प्रेस क्लब आन्दोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो सकता है। यहां बता दे कि पेपर लीक और जाल फरेब करने वाले गाजीपुर जखानियां के विधायक वेदी राम के खिलाफ वर्ष 2022 में विधायक बनने के बाद जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने

कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की अस्मत को कर दिया तार तार,अब पहुंच गया सलाखो के पीछे

Image
वाह रे कलयुग आखिर समाज में कितना पाप करायेगा जी हां एक बार फिर कलियुगी पिता ने खून के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। कलियुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। बेटी ने मां को पूरी घटना बताई तो पीड़िता की मां ने अब अपने ही पति के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। जनपद बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौकी अंतर्गत एक गांव की है। गांव निवासी शराबी पिता ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री को डरा-धमका कर लगातार तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा। डर के मारे बेटी अपना मुंह बंद रखती थी। परेशान बेटी ने शनिवार को पूरी घटना अपनी मां को बताई। मां ने जब पूरी घटना सुनी तो उसके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई। बिना समय गंवाए पीड़िता की मां बेटी के साथ थाने पहुंची और घटना की तहरीर पुलिस को दी। बैरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएचओ धर्मवीर सिंह के मुताबिक आरोपी को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह ट्रेन पड़कर बिहार भगाने के प्रयास में था। अब दरिन्दे को जेल के साथ कड़ी सजा की अपेक्षा ग्रामीण जन कर रहे है।

आर्थिक तंगी से तंग आकर मां बेटी बेटा ने खाया विषाक्त पदार्थ, मां बेटी की मौत, बेटा जिन्दगी मौत से जूझ रहा

Image
प्रदेश और देश की सरकारें आर्थिक तंगी को रोकने का चाहे जितने दावे करे लेकिन सच तो यह है कि आज भी लोग आर्थिक तंगी से तंग आकर मौत को गले लगाने को मजबूर है। जी हां आज रविवार को जनपद भदोही में  आर्थिक तंगी से आजिज आए एक परिवार के तीन सदस्यों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर खाने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।  जनपद भदोही के कोईरौना थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी सुनीत तिवारी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। घर में उनकी पत्नी सुमन तिवारी (42) के साथ बेटी कोमल (22), बेटा गोलू (18) और युवराज (20) के साथ परिवार के अन्य सदस्य रहते थे। बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार ने गांव में कई समूह वालों से कर्ज ले रखा था, जो आए दिन इनके यहां तगादा को पहुंचते थे। इसी बात को लेकर अक्सर आपस में वाद-विवाद भी होता था। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह भी घर में विवाद हुआ था।  विवाद के बाद सुनील की पत्नी सुमन ने बेटी कोमल और बेटे गोलू (18) के साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिसके बाद तीनों

सपा नेता के घर पर दिन दहाड़े तड़तड़ाई गोलियां दो गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
वाराणसी जिले के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट स्थित सपा नेता विजय यादव के घर पर चढ़कर युवकों ने गोली चलाई। इस दौरान पांच लोग गोली लगने ले घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता के परिजनों के साथ मुहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक कोई ठोस बात नहीं पता चली थी। गोलीकांड के बाद तीन युवक भाग गए, जबकि एक पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि विजय यादव के घर सभी दबंग युवक रविवार को अचानक पहुंचे। पहले बहस हुआ फिर गोली चलाने लगे। इस दौरान कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला व एक बच्चे को गोली लगी है। बाकियों को छर्रा लगा है। आनन-फानन दो लोगों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया है।

सद्भावना क्लब जौनपुर ने 40 लोगों का रक्तदान कर रचा इतिहास

Image
जौनपुर। सदभावना क्लब के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया। संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों के प्रयास से 40 यूनिट का रक्तदान हुआ । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात रक्तदान करने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। इस कार्यक्रम में रक्तदाताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित सम्मान समारोह का प्रारम्भ माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर ने कहा कि वैसे तो हिन्दू शास्त्रों में चार प्रकार के दान बताये गये हैं लेकिन उन सबसे भी बड़ा दान रक्तदान है। एक यूनिट रक्तदान से पांच लोगों की जान बचायी जा सकती है।  संस्थाध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने अपने उद्बोधन में सभी सम्मानितजनों का स्वागत करते हुए कहा कि इस संगठन का हर साथी अत्यन्त ऊर्जावान है और आप लोगों के सहयोग से ही संस्था जनपद में सेवा भाव करने वाली संस्था बन गयी हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने लो

भामा शाह के देश प्रेम से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये: दिनेश टण्डन

Image
जौनपुर। जौनपुर उद्योग व्यापार मण्डल ने भामा शाह जयंती पर कार्यक्रम करके उनको याद किया। जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में सुतहट्टी बाजार स्थित जिला कैंप कार्यालय पर आयोजित जयंती समारोह में दिनेश टण्डन ने कहा कि व्यापारियों के प्रेरणास्रोत भामा शाह की जयंती पर लोगों को भामा शाह के देशप्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इसी से प्रेरित होकर प्रदेश सरकार ने 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में घोषित कर दिया। इसके लिए व्यापार मंडल प्रदेश सरकार को धन्यवाद व्यापित करता है। नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने भामा शाह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपने देश की रक्षा के लिए मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप का सहयोग करते हुए अपने संपूर्ण धन का प्रयोग देश हित में दान दे दिया। ऐसे महानायक को देश कभी नहीं भूलेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने संयुक्त रूप से भामा शाह जयंती की बधाई देते हुए सभी व्यापारियों को एकजुट रहकर देश हित में कार्य करने के लिए कहा। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र

शराब के नशे में हुई मारपीट में युवक की चली गई जान, पुलिस अब छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित जलालपुर थाना क्षेत्र में थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित देशी शराब के ठेके के पास शनिवार को रात करीब 10 बजे के आस पास दो शराबियों द्वारा नशे में की गई मारपीट के चलते एक युवक की जान चलीं गई। हत्याकांड के बाद बाजार में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक घर से बच्चों के लिए चाऊमीन खरीदने गया था। मिली खबर के अनुसार अनिल सरोज (30) पुत्र गुटुरू सरोज निवासी महिमापुर घर से करीब 500 मीटर दूर जलालपुर बाजार में  स्थित देशी शराब के ठेके के पास रात में बच्चों के जिद पर खाने के लिए चाऊमीन खरीदने आया था उसके साथ उसका छोटा बच्चा भी था। वह ठेके के बगल में स्थित दुकान पर चाउमिन खरीदने पहुंचा ही था की दो लोगो में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया की हाथ पाई के साथ साथ दोनों एक दूसरे के ऊपर ईंट चलाने लगे। मारपीट के दौरान एक ईंट अनिल सरोज के सिर पर लग गया। जिससे चोटिल हो

मिर्जापुर में आटो चालक सहित तीन युवको द्वारा छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

Image
दिल्ली से अपने घर मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव लौट रही नर्सिंग छात्रा से ऑटो में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक बार यूपी की कानून व्यवस्था को सवालो के कटघरे में खड़ा कर दिया है साथ ही बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के नारे को तार तार कर दिया है। घटना 24 जून की है। इस दुस्साहसिक घटना में दरिंदो ने पहले छेड़खानी की फिर दुष्कर्म किया। लेकिन थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था, फिर जब छात्रा के बयान हुआ तब जाकर उसके आधार पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई।  मामले में शनिवार को ऑटो चालक सहित तीन आरोपियों को छुतिहार पचेंगढ़ा के पास से गिरफ्तार किया गया। तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोप है कि नशे में धुत होकर आरोपियों ने छात्रा से दुष्कर्म किया, फिर उसके पास मौजूद रुपये और सामान भी छीन लिए। जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर पुलिस ने पहले छेड़खानी और चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। जब छात्रा को बयान दर्ज कराने के लिए अदालत भेजा गया, तब मामला सामूहिक दुष्कर्म का सामने आया। छात्रा ने अदालत में बयान दिया कि ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने अकेला पाकर दरिंदगी

यूपी के 15 जेल अधीक्षको का हुआ तबादला जानिए जौनपुर का कौन बना जेल अधीक्षक

Image
कारागार मुख्यालय ने शनिवार को लखनऊ समेत 15 जेलों के अधीक्षक का तबादला कर दिया। लखनऊ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी को सेंट्रल जेल फतेहगढ़ भेजा गया है। आदर्श कारागार लखनऊ में तैनात बृजेंद्र सिंह को लखनऊ जेल की जिम्मेदारी दी गयी है। सहारनपुर की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे को प्रयागराज भेजा गया है। इसी तरह मोहम्मद अकरम को फतेहपुर से भदोही, डॉ. विनय कुमार को बदायूं से जौनपुर, आलोक सिंह को गाजियाबाद से बांदा, पीके त्रिपाठी को कन्नौज से फतेहपुर, वीरेश राज शर्मा को बांदा से मेरठ, शशिकांत मिश्रा को मेरठ से अंबेडकरनगर, अंशुमन को अंबेडकरनगर से मथुरा, बृजेश कुमार को मथुरा से गौतमबुद्धनगर, अरुण प्रताप सिंह को गौतमबुद्धनगर से गाजीपुर, सीताराम को मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद, अभिषेक चौधरी को सिद्धार्थनगर से मुजफ्फरनगर और सत्य प्रकाश को गाजीपुर से सहारनपुर भेजा गया है।

फिर लेखपाल के खिलाफ डीएम की भृकुटी तनी निलंबित करने का दिया हुक्म, जानिए कारण

Image
जौनपुर। शासन स्तर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आम जनमानस को दी जाने वाली सुविधाओं में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गयी या उदासीनता दिखायी दी तो संबंधितों के विरुद्ध जांच कराकर कठोर कार्यवाही किया जायेगा। इस आशय की चेतावनी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने अपने सभी मातहतो को दी है। खबर है कि तहसील सदर के ग्राम ढेरापुर के शिकायतकर्ता द्वारा जनसुनवाई के दौरान शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया गया था कि 18 जनवरी 2021 को उनकी ज़मीन का फाट करने हेतु उच्चअधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था परन्तु आज 29 जून 2024 तक स्थानीय लेखपाल द्वारा फाट का कार्य नहीं किया गया है।  इस पर जिलाधिकारी की भृकुटी तनी और उक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए लेखपाल से जानकारी प्राप्त की गई तथा लेखपाल द्वारा कार्य में किये गए विलम्ब का कारण न स्पष्ट करने की दशा में एसडीएम  सदर को तत्काल शख्त निर्देश दिया कि लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित किया जाए। डीएम के इस आदेश से लेखपालो में थोड़ा-बहुत भय तो समाया है लेकिन लेखपालो की कार्यशैली से संकेत मिलत

बेदी राम विधायक बनने के बाद जौनपुर के जलालपुर थाने का बना हिस्ट्रीशीटर, अब सरकार और पार्टी के गले की बना हड्डी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कुसिया के मूल निवासी एवं थाना जलालपुर के हिस्ट्रीशीटर गाजीपुर जखानिया से सुभासपा के बैनर तले विधायक बने बेदी राम पेपर लीक कराने के आरोपों से घिरने के साथ अब सुभासपा के लिए मुसीबत बनता जा रहा हैं। सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को बीते दिवस सीएम योगी ने तलब किया और कड़ी फटकार भी लगाई  इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में तलबी हुई भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने  ओप राजभर से बात किया है। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में ओपी राजभर से बेदीराम को लेकर सवाल हुए। वहीं दूसरी ओर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर पुलिस पेपर लीक को लेकर वायरल हुए बेदीराम, बिजेंद्र गुप्ता आदि के वीडियो की जांच कर रही है। यहां बता दे कि बेदी राम का पेपर लीक जैसे अपराध का पुराना खेल है इनके उपर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले पंजीकृत है। थाना जलालपुर में बेदी राम की हिस्ट्रीशीट 2022 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने तब खुली जब वह विधायक बन गया था आज भी बेदी राम की हिस्ट्रीशीट 17A प्रचलित है। अब पेपर लीक के मामले में बेदी राम भाजपा के गले की हड्डी बन ग

एक जुलाई से लागू हो जायेगा नया कानून, देखे बदली धाराओ का चार्ट, जानिए नये कानून से क्या लाभ और क्या होगी हानि

Image
जौनपुर। एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होने जा रहा है। पुराने तीन कानूनों में बदलाव से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब वह कहीं से भी एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। यह जरूरी नहीं होगा कि जहां अपराध हुआ है उसी से संबंधित थाने में तहरीर दी जाए। अब जीरो एफआईआर को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 173 के माध्यम से कानूनी मान्यता दे दी गई है। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता तेज बहादुर सिंह सहित क्रिमिनल लायर संतोष श्रीवास्तव का मत है कि तीन नए कानून लागू होने के बाद मुकदमों को वापस लेना आसान नहीं होगा। अदालत में लंबित आपराधिक मुकदमे को वापस लेने के लिए पीड़ित को कोर्ट में अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। पीड़ित को सुनवाई का अवसर दिए बिना मुकदमा वापस लेने की सहमति अदालत नहीं देगी। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जैसे कि वीडियो और फोटो इत्यादि को नए कानून में जगह दी गई है। मारपीट की छोटी घटनाओं, गालीगलौज या छोटे अपराध में जमानत टूटने के मामले में वारंटी को हथकड़ी लगाए बगैर पुलिस थाने ले जाएगी। वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह ने ब

व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया भामाशाह का जन्म दिन, सरकारी स्तर पर जानें क्या रहा कार्यक्रम

Image
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर 29 जून 2024 को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने के क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के कुशल नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में व्यापारी कल्याण दिवस समारोह का अयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।  दानवीर भामाशाह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पी०पी०टी० का प्रदर्शन किया गया जिसमें राज्यकर विभाग जौनपुर के साथ-साथ संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, एम०एस०एम०ई० विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा बुकलेट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने दानवीर भामाशाह के विचारों एवं उनके जीवनी के विषय के बारे में अवगत कराते हुए भारत के इतिहास में उनके योगदान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि जनपद में उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रह

बरसात में जल जमाव की समस्या से बचाने के लिए नगर पालिका 50 बड़े नालो की सफाई कर चुकी- ईओ नगर पालिका

Image
जौनपुर। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद जौनपुर सीमान्तर्गत घरो से निकले गन्दे पानी की निकासी हेतु कुल 50 बड़े नाले है। आगामी वर्षा ऋतु में यदा-कदा स्थानों पर जल जमाव की समस्या से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद जौनपुर ने अपने संशाधनों से शासन के निर्देशनुसार अब तक कुल 43 नालों की दैनिक सफाई की गयी है। शेष अन्य नालों की सफाई करायी जा रही है। पालिका का भरपूर प्रयास यह कि सभी नालो की समुचित रूप से सफाई हो जाय। सफाई के दौरान नाले से निकले हुए मल्बे को भी उठाये जाने का कार्य प्रगति पर है। मलवा की सफाई दिन-रात सफाई कर्मियों द्वारा करायी जा रही है।  उन्होंने जनता से अपील की है कि इस कार्य में अपेक्षाकृत अपना भी सहयोग पालिका को प्रदान करें तथा भविष्य में नालों में कूडा, कचरा, पॉलिथीन, गत्ता आदि न फेंके। इससे नाले के जल निकासी का बहाव अवरूद्ध होना सम्भावित है।

एक से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान,डीएम ने बैठक कर की समीक्षा दिया यह आदेश

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेंट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की द्वितीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का सम्पन्न हुई। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य 14 विभाग मिलकर गतिविधियां संपादित करते हैं। पंचायती राज विभाग एवं नगर पालिकाओं द्वारा क्रमशः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई, एंटी लारवा छिड़काव, झाड़ियों की कटाई, जल भराव का निस्तारण, नालियों की सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का कार्य कराया जाता है। शिक्षा विभाग द्वारा नोडल अध्यापक के माध्यम से बच्चों को साफ-सफाई एवं वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है। नोडल टीचर बच्चों को हाथ धुलने की प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी देंगे। कृषि विभाग द्वारा चूहे, छछूंदर की रोकथाम हेतु लोगों को संवेदीकृत किया जाता है। पशुपालन विभाग द्वा

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमन्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर्ता पर हुई एफआईआर ,तलाश जारी

Image
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र स्थित मखदूमपुर गांव निवासी एक मुस्लिम युवक द्वारा देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने के मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए फोटो प्रसारित करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उप निरीक्षक दिनेश राम की तहरीर पर मखदूमपुर गांव निवासी इमरान सलमानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसआई का आरोप है कि उक्त युवक के द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की फोटो आपत्तिजनक हालत में प्रसार की गई थी। आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तरह अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

चुनाव के बाद योगी सरकार की स्थानांतरण एक्सप्रेस लगातार चल रही है इन जिलो के बदले कप्तान

Image
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया था। नई सूचि के अनुसार IPS विकास कुमार को बलरामपुर कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईपीएस आलोक प्रियदर्शी को फरुखाबाद का नया कप्तान बनाया गया है।   वहीं यूपी के बदायूं जिले की बात करें तो IPS बृजेश सिंह ATS से थे। अब उन्हें बदायूँ का कप्तान बनाया गया है। वहीं IPS केशव कुमार को वेटिंग में रखा गया है। लिस्ट जारी होने के बाद पुलिस विभाग में तबादलों पर चर्चा शुरु हो गई है। माना यह भी जा रहा है कि जल्द ही अन्य आइपीएस अफसरों को भी इधर से उधर किया जा सकता है। 

भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छात्र नेता पर जानलेवा हमला, उपचार कराते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र पर जानलेवा हमला किया गया। सफारी सवार दो युवकों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यही नहीं उनके ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया और अपहरण की कोशिश की गई। यह वारदात कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ममफोर्डगंज इलाके बलरामपुर हाउस में हुआ। रोहित मिश्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ममफोर्डगंज इलाके के बलरामपुर हाउस में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। सफारी सवार धारदार हथियारों से लैस दो युवकों ने रोहित पर बीती रात जानलेवा हमला कर दिया। रोहित पर वाहन चढ़ाने और उन्हें घसीटकर वाहन से ले जाने का प्रयास किया गया। लोगों के आते देख हमलावर भाग निकले। घायल रोहित का उपचार कराया गया। उनके सिर में चोट आई है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि रोहित मिश्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।