Posts

Showing posts from April 28, 2021

जिलाधिकारी ने कोरोना से निपटने के लिए इनको बनाया नोडल अधिकारी,जाने किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण द्वितीय  लहर के दृष्टिगत विभिन्न कार्यों हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला (9454417125) को कंट्रोल रूम, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को दवा का वितरण/लक्षण वाले रोगियों को दवाओं का वितरण, अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व राम प्रकाश (9454417649) एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में अभिहित अधिकारी, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ऑक्सीजन की आपूर्ति, प्रतिदिन ऑडिट कार्य के लिए, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को आवश्यकतानुसार सहायक नोडल अधिकारी के रूप में  प्रवर्तन कार्य, मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, निगरानी समितियों के माध्यम से सुपर विजन आदि) ,  कोविड-19 रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी (ग्रामीण क्षेत्र) व समस्त अधिशासी अधिकारी शहरी क्षेत्र को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में, सम्मान सहित मृतकों का अंतिम संस्कार की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जान

ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर की छापेमारी में सूरज मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई

Image
जौनपुर। कोरोना महामारी के समय में कुछ लोगो द्वारा ऑक्सीमीटर  व थर्मामीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एसपी सीटी जौनपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर जनपद के अलग अलग स्थानों मेडिकल स्टोरो पर एक साथ छापेमारी की गयी। कोतवाली अन्तर्गत सूरज मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान अनियमित्ता पायी गयी, जिसमें स्टाक रजिस्टर की खरीदारी के सापेक्ष ऑक्सीमीटर का ज्यादा मात्रा में स्टाक पाया गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विभाग को सूचना देकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

समाजिक न्याय के अग्रदूत मुट्टुर राम चौधरी ने 105 साल बाद दुनियां को कहा अलविदा

Image
जौनपुर। जीवन का शतक लगाने के बाद मई (टउवां ) गांव के निवासी सामाजिक न्याय के अग्रदूत रहे मुट्टुर राम चौधरी का आज 105 साल की उम्र में निधन हो गया है। चौधरी के निधन की खबर पाकर उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए क्षेत्रीय लोगों का तांता लग गया। उपस्थित जन कथन था कि चौधरी जी तो न्याय के लिए 50 से 60 किमी. पैदल यात्रा भी किया करते थे लेकिन अपने सिद्धांत से समझौता नहीं किया। स्व चौधरी के नाती शिक्षाविद डॉ०ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने बताया कि नाना जी ने अपने सामने की पांच पीढ़ी को देखा।विदित हो कि इनकी न्याय प्रियता के साथ साथ उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण भी लोगों को सीख देते रहे है।

कोरोना संक्रमित कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता का निधन बार ने किया मुआवजे की मांग

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट बार के वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार मिश्र का मंगलवार को निधन हो गया। 60  वर्षीय अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से उन्हें सांस लेने में खासी दिक्कत होने लगी थी। गंभीर हालत में  परिजन उन्हें वाराणसी  के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराए थे। 27 अप्रैल को उनकी तबीयत खासी बिगड़ने लगी।  परिवार के लोग जब तक कुछ और व्यवस्था करते तब तक उनका निधन हो गया। अधिवक्ता के निधन से पूरे परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा। मृतक अधिवक्ता जिले के केराकत तहसील के गोबरा ग्राम निवासी थे। वह जौनपुर शहर के मियांपुर स्थित भगवती कालोनी में आवास बना कर रहते थे। यह जानकारी कलेक्ट्रेक्ट बार संघ के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र ने  दी हैं ।  उन्होंने प्रदेश सरकार तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से मांग किया कि कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाने वाले अधिवक्ता साथी के परिवार को उचित मुआवजा और शासन स्तर से हर संभव मदद की जाय। श्री मिश्र ने जिले भर के अधिवक्ता साथियों से कोरोना कॉविड के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी और समाज में प्रबुद्ध लोगों की सुरक्षा में सहयोग की अपील किया है।

कोरोना का कहरः विधायक की जीवन लीला ही खत्म कर दिया,शोक की लहर

Image
कोरोना ने आज फिर भाजपा विधायक की जान ले लिया है। जी हां जनपद बरेली के नबाब गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे केसर सिंह गंगवार की आज कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही जिला सहित भाजपा प्रदेश कमेटी में शोक छा गया है।  खबर है कि विगत तीन दिन से कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने के बाद विधायक अपना इलाज प्राइवेट अस्पताल में करा रहे थे आज बाद दोपहर अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी और लगभग एक घन्टे के अन्तराल पर उनकी सांसे थम गयी। हलांकि अब केवल शोक संवेदनाएं दी जा रही है। 

मतगणना को लेकर कोरोना टेस्ट के आदेश में परिवर्तन, गणना स्थल पर होगी जांच- एडीएम

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने बताया है कि गत 27 अप्रैल 2021 को मीडिया के माध्यम से मतगणना हेतु विभिन्न पदों के लिए सभी प्रत्याशी उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता को अपना कोविड-19 टेस्ट करने हेतु निर्देशित किया गया था।  उन्होंने बताया है कि जनपद में कोविड-19 की स्थिति की नियंत्रित करने के दृष्टिगत सीएचसी/पीएचसी पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सभी प्रत्याशी उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता का मतगणना स्थल पर ही थर्मल स्कैनिंग तथा पल्स ऑक्सीमीटर से जांच कराई जाएगी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन एवं मतगणना विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि सीएचसी/पीएचसी पर टेस्ट करवाने हेतु अनावश्यक भीड़ न लगाएं।

बिना मास्क लगाने वालों को सामान बेचा तो होगी कार्यवाही - डीएम जौनपुर

Image
कोविड 19 के नियम का पालन ने करने वाले दुकानदारों का डीएम ने कराया चालान जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा शहर के सुतहटी, पुरानी मंडी सहित विभिन्न बाजारों का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों का चालान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दुकानदार कोविड-19 के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। दुकानों पर किसी भी दशा में भीड़ न लगने दें। मास्क न पहन कर आने वाले ग्राहकों को सामान न दे। उन्होंने दुकानदारो को दुकानों के सामने गोला बनाकर सामान बिक्री करने हेतु निर्देश दिया।

पत्रकार राम कुमार जायसवाल का निधन, पत्रकारों ने व्यक्त किया शोक

Image
जौनपुर। जनपद के नगर पालिका परिषद   मुंगराबादशाहपुर स्थित रेलवे फाटक कमालपुर निवासी पत्रकार एवं समाजसेवी "रामकुमार जायसवाल" का जौनपुर अस्पताल में निधन हो गया। खबर है कि रामकुमार विगत कुछ दिन पूर्व  तबियत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें मुँगराबादशाहपुर के अस्पतालों मे दिखाया लेकिन आराम नही हो रहा था। डाक्टरों ने उन्हें जौनपुर मे दिखाने को कहा आनन फानन मे उन्हें जौनपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन दुर्भाग्य रहा कि पत्रकार रामकुमार जायसवाल का निधन हो गया।  पत्रकार रामकुमार जायसवाल के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। उपस्थित पत्रकार जनो ने कहा कि हम सब पत्रकारों ने एक साथी खो दिया है, भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें और मृतक परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पत्रकार जनों के अलावां नगर पालिका परिषद क्षेत्र के तमाम सम्भ्रान्त जनों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।   

कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारी नामित, भर्ती उपचार में करेंगे सहयोग

Image
  जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम मेे नोवल कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं लाॅकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने आदि की व्यवस्था सुचारूरूप से संचालित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी पूर्व से हीलगाई जा चुकी है। मरीजों के समुचित उपचार प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाने हेतु विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजो एवं उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत कर व्यवस्था के संबंध में फीड बैक प्राप्त किये जाने के लिए प्रातः06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक खण्ड शिक्षाधिकारी, सिकरारा राजीवयादव (8765959008), अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक खण्डशिक्षाधिकारी, मुफ्तीगंज संजय यादव (8765959002) रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक खण्ड शिक्षाधिकारी, शाहगंज राजीव यादव (8765959006) की डियूटी लगायी है। उक्त अधिकारी अपने अधीनस्थ 02-02 शिक्षको को जिनकी ड्यूटी मतगणना मे नही लगी है, को अपने साथ संबद्ध कर उक्त ड्यूटी में निम्नानुसार कार्

ट्रक टैम्पो के टक्कर एक मरा चार घायल, एक की हालत नाजुक

Image
जौनपुर। थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित बिषेशरपुर चौराहा के ट्रक और टैम्पो के आपसी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार गम्भीर रूप से घायल है इसमें एक की हालत नाजुक है वाराणसी उपचार के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और घायलों को उपचार के लिए रवाना कर दिया है । खबर है कि टैम्पो सिपाह पड़ाव से सवारी लेकर शाहगंज के लिए जा रहा था जैसे ही विषेसरपुर चौराहा के पास पहुंचा सामने से आ रहा ट्रक जोरदार टक्कर मारता भाग निकला। इस दुर्घटना में टैम्पो पर सवार संतोष प्रजापति कोहरौटी खेतासराय की मौके पर मौत हो गयी। जबकि इन्द्रदेव गया बिहार , आशा देवी ताखा शाहगंज, राम लखन महमूदपुर बरसठी, सचिन अकबरपुर गम्भीर रूप से घायल है इसमें सचिन की हालत गम्भीर है जिसे वाराणसी उपचार के लिए भेजा गया है।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए भेजा और मृतक को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा है। घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

मुफ्तीगंज ब्लाक के वीडियो लालब्रत यादव का कोरोना की चपेट में आने से निधन

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड मुफ्तीगंज में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात जनपद सोनभद्र के राबर्टगंज के मूल निवासी लालब्रत यादव 55 साल की निधन आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हो गया है। वीडियो के निधन की खबर आते ही ब्लाक में शोक छा गया है।  मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान व्यवस्था करते समय संक्रमण की चपेट में आने के पश्चात अवकाश लेकर अपने घर किसी प्राइवेट अस्पताल में उपचार करा रहे थे कल यानी 27 अप्रैल को अचानक तबीयत ज्यादा खराब हुई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी आक्सीजन की व्यवस्था समय से न होने के कारण देर रात में उनका निधन हो गया। जिसकी सूचना आज यहाँ जनपद में विकास भवन एवं ब्लाक पर आने पर कर्मचारियों में शोक छा गया है। 

कोरोना संक्रमण काल में अब हर स्तर पर जाने कैसे मानवता हो रही है शर्मसार

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण काल में अब मानवता भी शर्मसार होने लगी है। कोरोना के चलते बड़ी संख्या में में हो रही मौतों से अब आम जन मानस इतना डरा हुआ है कि किसी भी तरह से हुई मौत हो जाने पर लाश के पास जाना तो दूर की बात है मृतक परिवार के घर मातमपुर्सी करने का साहस कोई नहीं कर पा रहा है। कोरोना ने तो जीवित जनों को अलग किया ही है मुर्दों को भी अलग थलग कर दिया है।   जी हां जनपद जौनपुर के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित ग्राम अम्बरपुर में बीते 26 अप्रैल को ग्राम वासी तिलकधारी सिंह की पत्नी राजकुमारी सिंह कुछ समय से बीमार थी लेकिन 26 अप्रैल को उनकी हालत अधिक खराब हो गयी तो पति उन्हें उपचार के लिए जौनपुर जिला अस्पताल लेकर आया यहाँ पर सरकारी अस्पताल में चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी भूल कर मानवता को शर्मसार किया। मरीज को न तो भर्ती किया नहीं वेड अथवा दवा तक नहीं दिया परिणाम स्वरुप राजकुमारी सिंह की मौत हो गयी।  पत्नी की मौत के बाद तिलकधारी सिंह उसे लेकर रोते विलखते दोपहर को फिर अपने गाँव अम्बरपुर पहुंचे गांव के लोग भी कोरोना संक्रमण से मौत बताकर तिलकधारी के घर नहीं गये। अब तिलकधारी सिंह को अपने

जौनपुर का लाल आदित्य शोध हेतु अमरीका जा कर बढ़ाया जनपद का मान,गांव से निकल कर पहुंचा विश्व की क्षितिज पर

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर के मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों सुजियामऊ गांव निवासी एवं सपा के नेता पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सत्येन्द्र उपाध्याय के पुत्र एवं एसपीजीआई लखनऊ में डायबटीज पर शोध कर चुके युवा वैज्ञानिक आदित्य उपाध्याय आज अमरीका के विश्वविद्यालय के वील कार्नेल मेडिकल कालेज में लीवर पर शोध के लिए रवाना हो रहे हैं। यहां पर वह जाने माने वैज्ञानिक  डाॅ कोहेन की देख रेख में आगामी पांच साल तक शोध का काम करेंगे । यहां बतादे कि इससे पहले आदित्य उपाध्याय एसपीजीआई लखनऊ में डायबटीज पर शोध कर चुके है। वैज्ञानिक आदित्य की परफार्मेंस पर अमरीका बुलाया गया है। बतादे कि इस होनहार युवक ने गांव से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद वाराणसी क्वींस कालेज में पढ़ने के बाद दिल्ली स्थित जेएनयू से जीनोम साइंस से पीजी करने के पश्चात अब लगातार उचाईयों की बुलंदियों को छू रहा है। साथ ही जौनपुर और अपने गांव की भी गरिमा बढ़ा रहा है। अब उनकी प्रतिभा को देख अमरीका विश्वविद्यालय ने शोध के लिए आमंत्रित किया है। जौनपुर के इस लाल की प्रतिभा पर जनपद के तमाम प्रबुद्ध जनो ने बधाई ज्ञापित

29 एवं 30 अप्रैल को कोई लाक डाऊन नहीं जाने कौन दुकानें खुलेंगी कौन नहीं,क्यों रहेगा व्यापार बन्द

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण की महामारी के द्वितीय लहर में बढ़ते संक्रमण और मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए बाजार की भीड़ को  नियंत्रित करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश की अध्यक्षता में सहायक आयुक्त वाणिज्य कर एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों जिसमें दिनेश कुमार टंडन, श्रवण अग्रहरि, संजय गुप्ता, सोहनलाल स्वर्णकार, नन्हे लाल वर्मा की उपस्थिति में बैठक की गयी।  बैठक में व्यापारी संगठनों को सहमति से तय किया गया कि सप्ताहिक लॉकडाउन के अतिरिक्त 29 एवं 30 अप्रैल 2021 को समस्त व्यापारिक गतिविधियां (खाद्यान्न, किराना, दवा, पेट्रोल पंप, मोटर रिपेयरिंग वर्क्स) को छोड़कर शिथिल रहेगी। व्यापारिक गतिविधियों के शिथिल रहने के परिणामस्वरुप बाजार में भीड़ कम होगी जिससे वायरस की चैन तोड़ी जा सकती है। इसके साथ यह भी तय हुआ कि सोमवार 3 मई 2021 से रोस्टर के तहत बाजार में दुकानें सरकारी आदेश के तहत सुबह 9:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक खुलेंगी।  समस्त व्यापारिक बंधुओं से इस बात की अपील की गयी कि दुकानदार कोविड प्रोटोकाल का पूर्णता पालन अपनी दुकान पर कराना सुनिश्चित करे