Posts

Showing posts from January 12, 2023

शिक्षा को संस्कार, रोजगार और तकनीकी से सरकार ने जोड़ा: शिक्षा मंत्री

Image
समाज में रहने लायक बनातीं है हमें शिक्षा: प्रो. निर्मला एस मौर्य जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी हाल में गुरुवार को अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कुछ शिक्षा मंत्री  योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि विवेकानंद जी व्यक्ति नहीं देश के विचार थे। उनके विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। विवेकानंद के चिर यौवन विचार हमें सदा ऊर्जा देते रहे है। शक्तिशाली भारत का निर्माण होगा विश्वविद्यालय और खेल के मैदानों से । उन्होंने शिक्षा और खेल के महत्व को एक साथ कितने साल पहले व्यक्त किया था। नई शिक्षा नीति में नई चिंतन और नई सोच का विकास समाहित है। लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति में भारतीय महापुरुषों के विचारों को हमसे दूर किया गया। नई शिक्षा नीति के मूल बिंदु में शिक्षा को संस्कार, रोजगार और तकनीकी से जोड़ा गया है।नकल और वोट के खेल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश के शिक्षा का बेड़ा गर्क गैर भाजपा की सरकारों ने कर दिया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज

जर्जर कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम की हुई मौत एक घायल जीवन मौत से कर रहा संघर्ष

Image
जौनपुर। जिले के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित तिलहरा गांव में गुरुवार सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से उसके मलबे में दो चचेरे भाई दब गए। दोनों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी। मृतक मासूम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना से परिजनों में मातम छा गया। सुजानगंज थाना क्षेत्र के तिलहरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार परिषदीय स्कूल रामपुर में सहायक अध्यापक हैं। वह रामपुर में रहते हैं। शीतलहर की छुट्टी होने के कारण वह परिवार के साथ अपने गांव गए थे। रोज सुबह बच्चों को पढ़ाने बैठते थे तो बच्चे भी वहीं रहते थे। गुरुवार सुबह उनकी पांच वर्षीय पुत्री तो पढ़ने के लिए बैठ गई, लेकिन चार वर्षीय पुत्र हृतिक उर्फ शुभ वहीं खेलने लगा। वहीं पर संतोष के पुत्र अमित विक्रम (8) के पास पहुंच गया। दोनों बच्चे खेलते-खेलते घर के बगल में स्थित एक कच्चे मकान के पास पहुंच गए। वह मकान पहले से ही जर्जर था। परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे साइकिल चला रहे थे तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। इससे दोनों मलबे में दब गए। घर के पास की घटना होने के कारण परिवार के लोग दौड़कर गए और

यूपी में 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले इन जिलो के बदले कप्तान देखे सूची

Image
प्रदेश सरकार ने आज गुरुवार को 22 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, सहित 11 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं।जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कासगंज, हापुड़, इटावा, संत कबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी व जालौन हैं। स्थानांतरित अधिकारियों की सूची निम्न वत है।

तबेला संचालको को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की चेतावनी,91 तबेला होगे शहर के बाहर

Image
जौनपुर।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने अवगत कराया गया है कि उच्चाधिकारियों द्वारा नगर भ्रमण के दौरान देखा गया कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित तबेला संचालकों द्वारा अपने गाय व गैस का गोवर सरकारी नाली में बहा रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में पालिका सीमान्तर्गत सर्वेक्षण उपरान्त कुल 91 तबेला संचालकों को चिहिन्त कर नोटिस निर्गत करते हुए मुनादी की कार्यवाही की जा रही है। गाय व भैस का गोबर सरकारी नाली मे बहाने के कारण एवं मार्ग अवरोध तथा प्रदूषण के साथ ही गम्भीर संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है जो म्युनिसिपल एक्ट/वाइलाज की धारा 265 / 267 एंव उ०प्र० सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट हैण्डलिंग एवं सैनिटेशन रूल्स 2020 एवं गा० एन०जी०टी० एक्ट की धारा 15 व 16 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।  उन्होंने सर्वसाधारण को अवगत कराय है कि इस सूचना को प्राप्त करने के तीन दिवस के अन्दर गाय व गैस का गोबर साफ कराते हुए तबेला पालिका सीमा से बाहर स्थापित करना सुनिश्चित करें। अन्यथा उपरोक्त सुसंगत धाराओं के तहत सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की

एक माह के अन्दर शास्त्री पुल के समानांतर बनने वाले पुल का काम हो शुरू- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में 50 लाख की लागत से ऊपर की योजनाओं के की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को  कार्य में विलंब करने के कारण  स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंनें पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर असलेमपुर को हैडओवर कराये अन्यथा सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराये और अन्य निर्माणाधीन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर को जनवरी, 2023 तक पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सांसद एवं विधायक निधि के द्वारा दिये गये कार्यो को प्राथमिकता पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि उपरोक्त निधि से सम्पादित कार्य सार्वजनिक उपयोग के हो। पी.डी. को निर्देशित किया कि उपरोक्त धनराशि से होने वाले समस्त कार्य  शासन के मानक के अनुरूप  हो।    बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग निर्माण निगम आजमगढ़ के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि शास्त्री पुल के बगल में बनने वाल

प्रादेशिक महिला कबड्डी प्रतियोगिता के जानें क्या रहे परिणाम

Image
जौनपुर। इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैच का विवरण इस प्रकार है- मेरठ व लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ ने लखनऊ को 24-8 से पराजित किया। झांसी ने प्रयागराज को 30-27 से पराजित किया। अयोध्या ने मुरादाबाद को 11-09 से पराजित किया। आजमगढ़ ने चित्रकूट धाम मण्डल को 26-05 से, मिर्जापुर ने आगरा को 14-05 से, वाराणसी ने देवीपाटन 15-04 से, सहारनपुर ने चित्रकूट धाम मण्डल को 26-10 से, मेरठ ने बरेली को 25-10 से, आगरा ने प्रयागराज को 24-19 से पराजित किया। पूल-ए से वाराणसी और देवीपाटन मण्डल पूल-बी से आजमग़ढ़ और सहारनपुर, पूल सी- लखनऊ और मेरठ तथा पूल-डी मिर्जापुर व आगरा की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने दी है।

मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लांटेशन्स की टीम ने गरीबो को वितरित किया कम्बल

Image
जौनपुर। माँ मूर्ति ग्रुप आफ प्लांटेशन्स के तत्वाधान गरीबों एवं असहायों को चाचकपुर स्थित वनवासी बस्ती में कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कंबल वितरित करने के साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा इस ठंड में और भी सजग रहने के लिए उपस्थित लोगों को सुझाव दिया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य मनोज कुमार यादव (प्रधानाध्यापक), अंजनी कुमार मिश्र (मीडिया प्रभारी), अजीत कुमार, धीरज, रश्मिता सिंह, नेहा सिंह, आरती सिंह, दिलरुबा, शेरू बेनबंसी, आनंद यादव, आनंद तिवारी, कोषाध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सुदर्शन, रवि, अजय सेठ सहित संगठन के पदाधिकारीगण  उपस्थित रहे। संस्था संरक्षक ध्रुव कुशवाहा ने बताया कि सेवा का भाव लोगों में स्वयं प्रस्फुटित होता है, जो अद्वितीय एवम अलौकिक होता है। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी लाभार्थियों एवं आगंतुकों को संस्था-अध्यक्ष शैलेंद्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

खाद्य उद्योग मेले में लोगों ने सीखा स्वरोजगार के गुर

Image
जौनपुर। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत समाज के लोगों को खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित उद्यमो को स्थापित करने एवं पहले से संचालित उद्यमो के उन्नयन के लिए जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव के मौजूदगी में कृषि भवन परिसर स्थित लोहिया पर्यावरणीय पार्क में खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के दूर दराज क्षेत्र से किसान, प्रतिष्ठित उद्यमी, युवा सम्मिलित  सचिव पीएमएफएमई ममता सिंह यादव द्वारा लोगो को संबोधित करते हुए बताया गया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत जौनपुर को दुग्ध उद्योग के तहत चुना गया है, दुग्ध उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को वरीयता भी दी जाएगी, इस योजना का लाभ लेकर किसान भी अपने फसल का प्रसंस्करण करके नये नये उत्पाद का सृजन कर और अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।    जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने उन्हे जागरुक करने के लिए ऐसी कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोहिया पर्यावरणीय पार्क में किया जाएगा, जिसमें दुग्ध उद्योग से साथ-साथ बेकरी से सम्बन्धित, दलहन एवं तिलहन उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग, फल आधारित उत्

मुंबई में अपने सुरों का जादू बिखेरेगे भजन गायक आशीष पाठक अमृत

Image
जौनपुर। जनपद के रामदयालगंज पचोखर हरखपुर (कुकुर्रीहावां) निवासी एवं टी सीरीज के प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत इन दिनों राजस्थान राज्य में अपने कई कार्यक्रम  करके जौनपुर का नाम रोशन किया। जहां पर वे लोकप्रिय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम में अपने सुरों का जादू बिखेरने के साथ 2 सम्मानित भी हुए राजस्थान कार्यक्रम में आशीष पाठक अमृत के साथ-साथ भोजपुरी गायक अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी मृदुल आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ कथा कन्हैया मित्तल के साथ एक मंच पे अपने सुरों का जादू बिखेरने के बाद वहां पर सम्मानित होने के साथ-साथ अब मुंबई में अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। श्री पाठक मुंबई में अपना पहला कार्यक्रम 14  तारीख को अप्पा पाड़ा कुरार गांव (मलाड )में अपनी प्रस्तुति देंगे जिसके आयोजक ज्ञानचंद रामआसरे चौहान व त्यागी महाराज है दूसरा प्रोग्राम 15 तारीख को बागेश्वरी मंदिर गोरेगांव में देंगे जिसके आयोजक हरकेश सिंह व जितेंद्र पाठक व पप्पू पाठक है। श्री पाठक अपना तीसरा प्रोग्राम 17 तारीख दिन मंगलवार हरे रामा हरे कृष्णा संस्था द्वारा टाकी रोड ना

स्वामी विवेकानंद की भारत में देशभक्त और संन्यासी के रूप में है पहचान- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर।सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद जी के160वें जन्मदिवस एवं 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री(स्वतंत्र-प्रभार) युवा कल्याण एवं खेल गिरीश चन्द्र यादव,एवं विशिष्ट अतिथि केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी एवं शाहगंज के विधायक रमेश सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। अपने सम्बोधन में खेलकूद मंत्री द्वारा वर्तमान परिदृश्य में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का सलाह दिया गया।उन्होंने ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने1893में शिकागो अमेरिका में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म के महत्व से पूरे विश्व को बड़े ही सहज तरीके से अवगत कराया था।भारत मे स्वामी विवेकानंद जी को एक देशभक्त सन्यासी के रूप में जाना जाता है। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथिगण के आगमन पर युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह एवं खेलकूद अधिकारी अतुल सिन्हा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।स्टेड

जौनपुर में फर्जी मुकदमें में उत्पीड़न को लेकर सीएम से लगायी गुहार

Image
जौनपुर। आराधना कुमारी पत्नी राघवराम निवासी आदिलनगर कल्यान थाना गुडम्बा जिला लखनऊ ने जौनपुर जिले में फर्जी मुकदमें में फंसाकर उत्पीड़न किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री  को भेजे गये पत्र में मांग किया कि छाया पाठक, राजेश पाठक तथा मुकेश पाठक निवासी सहिजदपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर के विरुद्ध संवैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।  अराधना कुमारी ने शिकायती पत्र में कहा है कि राजेश पाठक निवासी ग्राम सहित जोधपुर थाना मछलीशहर जिला जौनपुर ने अपनी जमीन का सौदा पांच लाख में तय किया। नया खाता खुलवा कर चार लाख 12 हजार रूपया उनके खाते में जमाकर 88 हजार उनको नकद दिया गया, न तो उनका अपहरण किया गया न उनसे जबरन जमीन का बैनामा कराया गया उन्होने स्वेच्छा से जमीन का बैनामा किया। राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां धारा 164 के तहत बयान किया कि मेरी पत्नी छाया पाठक मुझे मारती पीटती थी कि सारी सम्पत्ति मेरे नाम कर दो, इसी डर से मै मुम्बई अपने दोस्त के यहां चला गया। मेरी पत्नी मुझे जान से मरवा देगी, इसलिये मै इधर उधर भाग रहा हूं मेरी जान बचा लिया जाय, मै अपनी जमीन स्वेच्छा से आरा

सपाइयों ने पूर्व मंत्री स्व पारसनाथ यादव के जयन्ती पर ऐसे किया याद

Image
जौनपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वं पारसनाथ यादव के जंयती के अवसर पर उनके आवास ओम बसेरा पर उनके पुत्र मल्हनी विधायक लकी यादव सहित समाजवादियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा स्व. पारसनाथ यादव वे राजनैतिक योध्दा थे जिनका लोहा जनपद नहीं पूरा प्रदेश मान गया था।वे नेताजी के साथ समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहें उनका जीवन सदैव गरीब कमजोर दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाना ही रहा। उनके हक अधिकार की लड़ाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम किया था। जनपद के एक ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीत में इतना लंबा सफर हासिल करनें का गौरव प्राप्त किया। गांव के पंचायत से लेकर देश की पंचायत तक उनको जनता का सेवा करने का अवसर मिला। जनता के बीच  रहकर उनके दुख दर्द समझा और निस्तारण किया स्व. पारसनाथ यादव का जौनपुर के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है चाहे सद्भावना पुल हो  मेडिकल कालेज हो लोहिया पार्क हो चाहें विभिन्न ट्रेनों का ठहराव रहा हो अथवा जिले का चौड़ीकरण व सुन्दरी करण हो या बि

वृक्षारोपण के लिए जमीन चयनित करते समय सुरक्षा और सिंचाई के साधन का रहे ध्यान - मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वृक्षारोपण समिति को निर्देश दिया कि जिन विभागों की वर्ष 2022-23 के वृक्षारोपण की जियो टैगिंग की प्रगति अवशेष है तो उसे जल्द से जल्द पूर्ण करा दे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन करना सुनिश्चित करे और भूमि चयन करते समय यह देख ले कि वृक्षों की सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी प्राप्त की कि ई-वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जनपद में क्या कार्यवाही की जा रही है और निर्देश दिया कि के ई-वेस्ट का समुचित निस्तारण किए जाएं। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में जनपद स्तर पर कार्यशाला आयोजित किया जाए, जिसके लिए जनपद के कबाड़ व्यापारियों एवं कंप्यूटर, मोबाइल, टीवी के मैकेनिकों को बुलाकर ई-वेस्ट के निस्तारण के संबंध में जागरूक किया जाए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण की बैठक प्रतिमाह कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया की प्रेस 

राज्य कर्मचारियों को लेकर सरकार लेने जा रही है यह शख्त फैसला,जीपीएफ खाते में 5 लाख रुपए से अधिक नहीं रख सकेंगे

Image
उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिक अपने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) एकाउंट में साल में 5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकेंगे। इसके लिए सरकार सामान्य भविष्य निधि नियमावली में संशोधन करने जा रही है। शासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे शीघ्र कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। वहां से ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश में 1 अप्रैल, 2005 से पहले नियुक्त सरकारी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू है। इनके लिए ही जीपीएफ की सुविधा है। कार्मिक के मूल वेतन का न्यूनतम 10 प्रतिशत हर माह उसके जीपीएफ एकाउंट में जमा करना अनिवार्य है। जबकि, अधिकतम की कोई सीमा नहीं लगाई गई है। वर्तमान में राज्य में करीब 7 लाख सरकारी कार्मिक जीपीएफ स्कीम के दायरे में हैं। पहले जीपीएफ में जमा राशि आयकर विभाग के टैक्स के दायरे में नहीं आती थी लेकिन 1 अप्रैल, 2022 से लागू नए नियमों के तहत एक वित्त वर्ष में जीपीएफ में 5 लाख से अधिक जमा राशि कर के दायरे में होगी। यानी, 5 लाख से अधिक राशि को उसी तरह से कर योग्य माना जाएगा, जिस तरह से दूसरे स्रोतों से हुई आय को माना जाता है। अधिक ब्याज और कर मुक्त का लाभ  शासन के