शिक्षा को संस्कार, रोजगार और तकनीकी से सरकार ने जोड़ा: शिक्षा मंत्री
समाज में रहने लायक बनातीं है हमें शिक्षा: प्रो. निर्मला एस मौर्य जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी हाल में गुरुवार को अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कुछ शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि विवेकानंद जी व्यक्ति नहीं देश के विचार थे। उनके विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। विवेकानंद के चिर यौवन विचार हमें सदा ऊर्जा देते रहे है। शक्तिशाली भारत का निर्माण होगा विश्वविद्यालय और खेल के मैदानों से । उन्होंने शिक्षा और खेल के महत्व को एक साथ कितने साल पहले व्यक्त किया था। नई शिक्षा नीति में नई चिंतन और नई सोच का विकास समाहित है। लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति में भारतीय महापुरुषों के विचारों को हमसे दूर किया गया। नई शिक्षा नीति के मूल बिंदु में शिक्षा को संस्कार, रोजगार और तकनीकी से जोड़ा गया है।नकल और वोट के खेल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश के शिक्षा का बेड़ा गर्क गैर भाजपा की सरकारों ने कर दिया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज