Posts

Showing posts from May 15, 2023

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में डीएम ने कृषि अधिकारी से मांगे स्पष्टीकरण, जानें किस फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की दी चेतावना

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता के विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एस.टी.पी. की प्रगति का समीक्षा करते हुए निर्देश दिया की मानसून के पहले सभी नाले टैप कर दिए जाएं और यदि 15 जून तक नही हुआ तो फर्म को ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी आईजीआरएस की शिकायतों को प्रतिदिन चेक करें और डिफॉल्टर की श्रेणी में न जाने दे। शिकायतकर्ताओं से बात अवश्य करें। बैठक में जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित रहे जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें स्पस्टीकरण देने के निर्देश दिए। फसल बीमा की समीक्षा के दौरान पाया कि गेहूं के नुकसान की भरपाई अभी नही की गई है जिस पर बीमा कम्पनी के अधिकारियों के साथ बैठक कराने के निर्देश दिए। गोल्डेन कार्ड की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिन अंत्योदय धारक का गोल्डेन कार्ड नही बना है उनकी सूची दे और अभियान चलाकर 01 सप्ताह में अवशेष का कार्ड बनाये। रूफ-टॉप हार्वेस्टिंग में 25 का लक्ष्य मिला था जिसमे सहायक अभियंता लघु सिंचाई आदित्य नारायण ने बताया कि म

पेंशन के पैसे के लिए बेटा बना बाप का कातिल, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी

Image
जनपद प्रयागराज में पेंशन का पैसा न देने पर बेटे ने शिक्षक पद से रिटायर्ड पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई, जब वह देर तक सोकर नहीं उठे। घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार हो गया है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। मऊआइमा के सिसई सिपाह गांव में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उनका खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना से परिवार के साथ ही गांव में भी सनसनी फैल गई। कुछ दिन पहले ही बेटे से जमकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूर्यभान सिंह (65) रिटायर्ड शिक्षक थे। रविवार की रात को वह भोजन करने के बाद सो गए थे। सोमवार की सुबह वह काफी देर तक नहीं उठे। परिजनों ने जब जगाने का प्रयास किया तो उनका बिस्तर पर खून से लथपथ शव पड़ा था। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मृतक सूर्यभान के चार बेटे राजू सिंह, जीतेंद्र सिंह, दुर्गेश और सुनील सिंह हैं। कुछ

दिन दहाड़े लूट: बदमाशो असलहा सटा कर फाइनेंस बैंक के अधिकारी को लूटा,पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। थाना जलालपुर के नेहरू नगर चेकडैम के समीप सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे  दिन में बाइक सवार दो बदमाशों ने निजी क्षेत्र के उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी से पिस्टल के बल आतंकित कर पर 40 हजार रुपये लूट लिए। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस कुछ बैंक कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। आजमगढ़ जिले के मऊ परासी निवासी आकाश यादव उत्कर्ष फाइनेंस बैंक जलालपुर में क्षेत्रीय अधिकारी (सीओ) पद पर कार्यरत हैं। सुबह उन्होंने सैदपुर गांव में समूह के लोगों के साथ मीटिंग की। समूह के बकाया 40 हजार रुपये की वसूली करने के बाद बीबीपुर जा रहे थे। वहां भी समूह के लोगों से लेनदेन करना था। बाइक से वह जैसे ही सैदपुर गांव से केराकत-कबूलपुर मार्ग पर आए। पुलिया के पास पीछे से आए काले रंग की स्प्लेंडर बाइक सवार मुंह ढंके दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने आकाश यादव की कनपटी पर पिस्टल सटाकर दो थप्पड़ मारे और उनका पिट्ठू बैग व मोबाइल लूटकर गयासपुर की तरफ भाग गए। बैग में 40 हजार रुपये व बैंक के कागजात थे। पीछा करने पर गयासपुर के पास आकाश यादव का का मोबाइल सड़क पर फेंका मिला। घटना से पूरे इल

केन्द्र सरकार के नौ साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री मोदी देश में रैली कर करेंगे चुनावी शंखनाद,जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

Image
केन्द्र की मोदी सरकार 2.0 के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा एक महीने तक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी देश में रैलियां कर चुनावी शंखनाद करेंगे, इनमें तीन रैलियां उत्तर प्रदेश में करने की योजना है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने रविवार शाम पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में इसकी जानकारी दी। नगर निकाय चुनाव में जीत का परचम फहराने के साथ ही भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश में महा सपंर्क अभियान चलाएगी। 15 मई से 15 जून तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। भाजपा के नेता प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार में हुए बदलाव को बताएंगे। लोकसभा स्तर पर पांच और विधानसभा स्तर पर चार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के लिए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और संजय र

गैस एजेन्सी के मालिक ने अपने ही प्रबंधक पर दर्ज कराया आठ लाख रुपए के गबन का मुकदमा

Image
जौनपुर। केराकत नगर के सरायबीरू निवासी उषा किरन ने अपने ही गैस एजेंसी के प्रबंधक के खिलाफ साढ़े आठ लाख रुपये ठगने का मुकदमा थाना केराकत में दर्ज करा दिया है। मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कस्बा निवासी उषा किरन सरोज का सरायबीरू चौराहे के पास किरन इंडेन गैस सर्विस के नाम से गैस एजेंसी है, जिस पर आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना के ग्राम भदांव के संदीप कुमार प्रबंधक के पद पर तैनात थे। गैस एजेंसी संचालिका का आरोप है कि उन्होंने 30 मार्च को जब रजिस्टर चेक किया तो साढ़े आठ लाख गबन दिखा, जिसके बाद उन्होंने प्रबंधक से पूछताछ की तो प्रबंधक गायब हो गए और गबन कबूल करते हुए साढ़े आठ लाख रुपये देने की बात कही। आज कल करते करते हुए दिन बिताने और पैसे देने में आनाकानी करने लगे। जिसके बाद गैस एजेंसी संचालिका ने प्रबंधक संदीप कुमार पर साढ़े आठ लाख रुपये गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।