Posts

Showing posts from May 8, 2020

अब डाक पर एक और जिम्मेदारी, डाकिया पहुचायेगा टीबी के मरीजों का सैम्पल

Image
राज्य क्षय रोग विभाग और डाक विभाग में करार,आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने की अपील   जौनपुर। क्षय रोग विभाग तथा डाक विभाग के बीच हुये करार के मुताबिक अब डाकिये टीबी मरीज़ों का सैम्पल सीबी नॉट सेंटर व लैब तक पहुचायेंगे। इससे जांच और इलाज में तेजी आएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के सन् 2025 तक देश से क्षय रोग यानी टीबी के खात्मे का लेकर कई नई योजनाए और कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य भवन में राज्य क्षय रोग विभाग और भारतीय डाक विभाग में विधिवत एक करार हुआ, जिसके तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीबी मरीजों का सैम्पल लैब तक पहुचाने का काम अब डाकिए करेंगे। इससे पहले यह सैम्पल कोरियर से भेजे जाते थे, जिससे रोगियों की पहचान और इलाज शूरू होने में विलम्ब होता था। इस करार के साथ ही उत्तर प्रदेश इस नई व्यवस्था को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है  करार के मुताबिक ज़िले के 23 अधिकृत डेज़ीगनेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटर (डीएमसी) से 24 घंटे के अन्दर सीबीनाट मशीन सेंटर तक सैम्पल पहुंचाने का काम डाक विभाग करेगा। इसके साथ ही सीबीनाट मशीन सेंटर से प्रदेश के आठ जिलों (लखनऊ, आगर

लाक डाऊन अवधि में पहली बार खुला दीवानी न्यायालय, अरेंज जोन के चलते उठ रहे है सवाल

Image
 जौनपुर।  कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू लाक डाऊन के चलते प्रदेश ही नहीं  देश की न्यायपालिका में भी ताला लगा दिया गया था।  लाक डाऊन की अवधि में ही जनपद जौनपुर में  आज पहली बार न्यायपालिका का दरवाजा खोला गया।  हलांकि  लाक डाऊन के दौरान लगभग आधा दर्जन अधिवक्ता एवं दीवानी कर्मियों की मौत होने के कारण शोक  प्रस्ताव के साथ न्यायिक कार्य नहीं हुआ । लेकिन जिला को कोरोना के चलते अरेंज जोन में होने के कारण न्यायालय को खोले जाने को लेकर सवाल जरूर उठ रहे है।  बतादे कि  जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर आज दीवानी न्यायालय खोला गया था  दीवानी न्यायालय में कुल लगभग 35 अदालतें चलती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन में आज 9 अदालतें खोले जाने की खबर है  । जिला जज के आदेश के क्रम में लगभग 10 प्रतिशत कर्मचारी आये थे। हलांकि सुरक्षा की दृष्टि से न्यायालय परिसर से लेकर न्यायिक कक्ष तक  पहले सेनेटराईज किया गया तत्पश्चात मजिस्ट्रेट एवं दीवानी कर्मी अदालत के अन्दर प्रवेश किये। वहीं अधिवक्ताओ की संख्या भी  सौ के आस पास उपलब्ध रही है । कन्डोलेन्स के कारण कोई काम नहीं हुआ। दीवानी न्याया

मजदूरों का आरोप किराया वसूली के बाद ट्रेन में बैठने की अनुमति मिली

Image
 जौनपुर। प्रवासी मजदूरों से किराया वसूली के मसले पर देश में विपक्षी दलों सहित कांग्रेस खूब हो हल्ला मचा रही है  लेकिन इसका कोई असर सरकार अथवा रेलवे विभाग पर नहीं पड़ रहा है । सरकार ने मजदूरों को फ्री घरों तक पहुंचाने का ऐलान भले किया था  लेकिन सरकार के इशारे पर रेलवे बगैर किराया वसूली किये मजदूरों को ट्रेन के अन्दर प्रवेश नहीं करने दे रहे है।   यहाँ बतादे कि आज  वड़ोदरा से चली स्पेशल ट्रेन आज दोपहर में जौनपुर जंक्शन पहुंची । ट्रेन में उतर प्रदेश के कई जिलों के कुल मिलाकर 1257 यात्री सवार थे। ट्रेन से आये यात्रियों ने  खुला आरोप लगाया कि उनसे पहले ही 610 रुपये की जगह  640 रूपये वसूल लिए गए। इसके बाद उन्हें ट्रेन में बैठने की अनुमति देते हुए सीट दी गई। इस ट्रेन से आने वाले मजदूरों में  रामाशंकर बलिया,  शिव प्रकाश  सूल्तानपुर, हरी सिंह  वाराणसी,  संजय कुमार  जौनपुर,  दिलीप वर्मा  एवं प्रदीप सिंह सहित तमाम यात्रियों ने बताया कि  रास्ते में उन्हें रेलवे ने एक बोतल पानी दिया था इसके अलावां कुछ भी नहीं दिया गया लगभग 24 घन्टे की यात्रा सभी मजदूर भूखे प्यासे यात्रा करने क