Posts

Showing posts from March 10, 2021

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दबंगयी, एसडीएम के अर्दली को पीटा, दी भद्दी गालियां,जाने क्या है मामला

Image
   उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में अपनी पत्नी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे चतुर्थश्रेणी कर्मचारी ने जब एसडीएम से बदतमीजी करनी शुरू कर दी तो बीच-बचाव करने आए एसडीएम के अर्दली को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने हमला कर पीट दिया। कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक एसडीएम (SDM) से भिड़ गया। इसके बाद एसडीएम का अर्दलीय बीच- बचाव करने आया तो युवक ने अर्दलीय को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वहीं पीटने वाला व्यक्ति इस कदर आक्रोशित हो गया कि उसने एसडीएम के गनर की राइफल छीनने का प्रयास करते हुए अर्दली को गिराकर पीटने लगा ।  इसके बाद एसडीएम राजीव राज ने 112 नंबर पर सूचना दी । जब वह युवक दोबारा SDM से गालीगलौज करने लगा तभी SDM ने अपनी गाड़ी में बैठाकर चपरासी आरोपी युवक को अकबरपुर कोतवाली ले गए ।  जानकारी के अनुसार अकबरपुर जिला अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश शुक्ला अपनी पत्नी का निवास प्रमाण पत्र कैंसिल होने पर तहसील पहुचा था। जहां एसडीएम राजीव राज ने उसे जांच करा कर प्रमाण पत्र बनवाने के लिये कहा। इसके बाद आरोपी रजनीश शुक्ला एसडीएम स

खाद करखाने मे 40लाख रूपये तक का पैकेज, जाने किन पदों पर भर्ती शुरू

Image
  हिंदुस्‍तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना में भर्ती के लिए आवेदन के लिए आज 10मार्च  21 को अन्तिम दिन था। देश के तीन खाद कारखानों में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जून में खाद कारखाना शुरू करने के पहले एचयूआरएल प्रबंधन अफसरों और कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। खाद कारखाना में स्थायी पदों पर नियुक्ति के साथ ही संविदा और आउटसोर्सिंग के पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनी है। इन पदों के लिए हो रही भर्ती वाइस प्रेसीडेंट - 6 चीफ मैनेजर - 18 मैनेजर - 29 असिस्टेंट मैनेजर - 42 मार्केटिंग आफिसर - 31 इंजीनियर - 23 आफिसर - 10 इन विभागों में हो रही भर्ती मार्केटिंग, फाइनेंस, इंफार्मेशन टेक्नोलाजी, सेफ्टी, सेफ्टी एंड एन्वायरमेंट, आफसाइट्स एंड यूटिलिटीज, मैकेनिकल, प्रोसेस इंजीनियर, अमोनिया, इंजीनियङ्क्षरग सर्विसेज, एन्वायरमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल, कंपनी सेक्रेटरी, ह्यूमन रिसोर्स, सिविल, यूरिया प्रोडक्ट हैंडलिंग, कांट्रैक्ट्स एंड मैटेरियल्स, स्टोर, पर्चेज, क्वालिटी एश्योरेंस एंड इंसपेक्शन मैकेनिकल सालाना यह मिलेग

सावित्री बाई फुले की पुण्य तिथि पर छात्राओं ने किया रक्त दान

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी, आजमगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार यादव, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन वक्तव्य में उन्होंने  कहा कि आज नारियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। आज रक्त देने में भी वह महिलाएं सबसे आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं यह हमारे प्रगतिशील  एवं स्वस्थ समाज का परिचायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जय सिंह ने स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मंडलीय  चिकित्सालय से उपस्थित बी सी टी वी वैन के साथ पूरी टीम भी आई थी ।जिसमें डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने सेनाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्तदान के लिए सुनिश्चित किया। उनके साथ श्री राजेंद्र , विकास  सुशांत,  लालजीत भी उपस्थित रहे रक्त देने वालों में सबसे पहले महाविद्य

जीवन है अमूल्य उपहार, उसे तम्बाकू से न करें बेकार, इसे छोड़ने पर करें विचार

Image
जौनपुर। ‘‘नो स्मोकिंग डे‘‘ के उपलक्ष्य में जन जागरूकता फैलायें जाने हेतु “वाक फार नो टोबैको” को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टी0बी0 चिकित्सालय, परिसर ये रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तम्बाकू सेवन से होने वाले शरीर पर दुष्प्रभाव से सम्बन्धित बीमारियों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए तम्बाकू से होने वाले कैंसर के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। उनके द्वारा कहां गया ‘‘जीवन है अमूल्य उपहार, तम्बाकू उसको करे बेकार, तम्बाकू छोड़ने का करे विचार"।  उक्त दिवस के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में दोपहर 11ः00 बजे से गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया। नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि इस दिन का मुख्य उददेश्य सिगरेट और अन्य तरीको के माध्यम से तम्बाकू सेवन के हानिकारक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में लोगो मे जागरुकता फैलाना है। धूम्रपान करने की बुरी आदत से छुटकारा पाने में धूम्रपान करने वालों की मदद करना महत्वपूर्ण संन्द

स्व. रूप नरायन त्रिपाठी जी साहित्य रत्न के साथ जनपद की पहचान थे - राम मोहन पाठक

Image
जौनपुर। कालजयी रचनाकर कवि पं. रूप नारायण त्रिपाठी की 31 वीं पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति को समर्पित गीत रूप नमन समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन उ0प्र0 भाषा संस्थान एवं रूप सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जगत नारायण इण्टर कालेज जगतगंज के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन कर कथावाचक प्रकाश चन्द विद्यार्थी के द्वारा की गयी।  इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि नेहरू भारतीय ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रो0 राम मोहन पाठक ने कहा कि स्व0 त्रिपाठी साहित्य रत्न के साथ ही जनपद की पहचान भी थे। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। शीर्षस्त रचनाकार होने के साथ-साथ कला साहित्य एवं पत्रकारिता जगत के मार्गदर्शक भी रहे। समाचार पत्रों में उनके साथ बिताये पलों में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उनकी रचनायें युग-युगान्तर तक सर्वकालिक रहेंगी एवं उनकी कृतियों की प्रासंगिकता बताते हुए श्री पाठक ने देश के विश्वविद्यालयीय पाठ्यक्रम में उनकी रचनाओं को शामिल करना आज की जरूरत बताया। श्री पाठक ने यह भी कहा कि स्व0 त्रिपाठी की स्म

जटिल भूगर्भीय प्रक्रियाओं का परिणाम है पर्वत और नदियाँ: प्रो. नागेश्वर दुबे

Image
  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग में एक दिवसीय व्याख्यान  का आयोजन किया गया। प्राख्यात भूगर्भशास्त्री  एवं अदिस  अबाबा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, इथोपिया के  प्रोफेसर डा. नागेश्वर दुबे ने जटिल भूगर्भीय प्रक्रियाओं के बारें में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। उन्होंने पृथ्वी की उत्पत्ति, इतिहास एवं पहाड़ों व नदियों के बनने से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत की विभिन्न पर्वत श्रृंखलाओं के निर्माण एवं उनके आयु निर्धारण के वैज्ञानिक तथ्यों पर भी चर्चा की ।  व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह दिखाई दिया एवं सभी ने अपनी जिज्ञासाओं के अनुरूप प्रश्न भी पूछे।  प्रोफेसर दुबे ने बड़े ही सरल व सहज तरीके से सभी विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रो. दुबे नें विद्यार्थियों से भूगर्भ विज्ञान के क्षेत्र में देश-विदेश में उपलब्ध वर्तमान एवं भविष्य में रोजगार के अवसरों पर चर्चा की। प्रो. दुबे ने रज्जू भैया संस्थान में प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया एवं

परिसर की परीक्षाओं में तीसरे दिन चला सघन तलाशी अभियान

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आई बी एम केंद्र पर चल रही परिसर की बीए. एल. एल. बी. , बीकॉम ,(ऑनर्स) , एमएससी , एमबीए , मास कम्युनिकेशन, बी फार्मा आदि की परीक्षाओं के तीसरे दिन आंतरिक टीम ने छात्रों का सघन तलाशी अभियान चलाकर सभी का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में डॉ मुराद अली , ।डॉ सुशील कुमार , डॉ आशुतोष कुमार सिंह ,डॉ परमेन्द्र विक्रम सिंह , राजेश कुमार व प्रियंका कुमारी आदि शामिल रहे।केंद्राध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने बताया की परीक्षा की सुचिता बनी रहे ऐसा करने का तलाशी अभियान समय- समय पर चलता रहेगा।

नई शिक्षा नीति में मिलेगी विषय चुनने की आजादी - प्रो संगीता साहू

Image
जौनपुर। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर ऑनलाइन  सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के  तीसरे दिन  बतौर वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो संगीता साहू ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक एवं छात्रों के विकास को बढ़ावा दिया गया है, जिसमें छात्रों को विषय चुनने की आजादी है। इसके  साथ ही किसी विश्वविद्यालय में पढ़ने एवं अन्य विश्वविद्यालयों में संचालित किसी विषय को चुनने की स्वतंत्रता है l उन्होंने कहा कि किसी कारणवश शिक्षा छोड़ने पर विद्यार्थी को हर स्तर पर सर्टिफिकेट,  डिप्लोमा या बैचलर की डिग्री मिल सकेगी l कुछ अनिवार्य विषयों को शामिल किया गया है जैसे मूल्यपरक शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता,  कम्प्यूटर जागरूकता,  व्यक्तित्व विकास l कार्यक्रम में  प्रतिभागियों का स्वागत प्रो मानस पांडेय  और धन्यवाद डाॅ धर्मेन्द्र सिंह  ने  व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो अविनाश, प्रो राजेश शर्मा, डॉ मनोज मिश्रा,  डां सुरजीत यादव,  डॉ  सौरभ पाल, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सु

थकान पर आस्था भारी, 3 सौ किमी दूरी तक पैदल लेकर चली कांवड बेटियां

Image
जनपद इटावा जो कि मध्य प्रदेश को जोड़ता है उत्तर की दिशा में फर्रुखाबाद सिंगीरामपुर से चलकर दक्षिण की दिशा में मध्य प्रदेश के लिए कांवड़ियों का जाना जारी है। लाखों की संख्या में मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना जनपदों से भोले शंकर के भक्त पुरुष और महिलाएं इटावा से होकर फर्रुखाबाद के लिए गंगाजल लेने जाते हैं और वहां से पैदल 300 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर कांवड़ लेकर अपने भगवान भोले पर जल चढ़ाते हैं।   इस बार बेटियां और महिलाएं बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर आ रहीं हैं चेहरे पर थकान मासूमियत और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आस्था इतनी भारी है कि थकान और दूरी छोटी लग रही है।

क्षत्रिय पंचायत का तुगलकी फरमान लड़कियों को जीन्स पहनने पर लगायी रोक, जाने पूरा मामला क्या है

Image
हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खाप चौधरियो और पंचायतो का तालिबानी फरमान के बाद उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से एक बार फिर पंचायत का तुगलकी फरमान सामने आया है जिसमे ग्रामीण युवको पर जंहा हाफ पेंट पहनने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया गया है वंही ग्रामीण युवतियों पर भी जींस और स्कर्ट पहनने पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है। समाज के ठेकेदारों ने पंचायत में दिए गए फरमान का पालन नहीं करने वालो का सामाजिक बहिष्कार करने की भी घोषणा की है।  ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गांव गांव पंचायतो का दौर शुरू हो गया है। पंचायतो में समाज के ठेकेदार अपना रुतबा और वजूद रखने के लिए नए नये हथकण्डे अपना रहे है। फिर चाहे वो तुगलकी फरमान ही क्यों न हो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में जंहा चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव पिप्पलशाह में एक क्षत्रिय पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे राजपूत समाज के एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोगो ने हिस्सा लिया। हालाँकि पंचायत का आयोजन चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव में की गयी आरक्षित सीटों के विरोध