परिसर की परीक्षाओं में तीसरे दिन चला सघन तलाशी अभियान


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आई बी एम केंद्र पर चल रही परिसर की बीए. एल. एल. बी. , बीकॉम ,(ऑनर्स) , एमएससी , एमबीए , मास कम्युनिकेशन, बी फार्मा आदि की परीक्षाओं के तीसरे दिन आंतरिक टीम ने छात्रों का सघन तलाशी अभियान चलाकर सभी का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में डॉ मुराद अली , ।डॉ सुशील कुमार , डॉ आशुतोष कुमार सिंह ,डॉ परमेन्द्र विक्रम सिंह , राजेश कुमार व प्रियंका कुमारी आदि शामिल रहे।केंद्राध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने बताया की परीक्षा की सुचिता बनी रहे ऐसा करने का तलाशी अभियान समय- समय पर चलता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली