Posts

Showing posts from June 22, 2021

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के ट्वीट से हडकंप, देखें पुलिस को पैसा देने वालों की सूची

Image
जौनपुर। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एक ट्वीट कर जौनपुर के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है। उन्होने अपने ट्विटर पर जिले के थाना चन्दवक के वसूली लिस्ट जारी किया है। उस सूची में चंदवक थाने द्वारा अवैध शराब बनाने वाले तस्करों, सरकारी शराब, बीयर,भांग पड़ाव अड्डो और अवैध असलहो का कारोबार करने वालों से अवैध वसूली की एक लिस्ट जारी किया है। उनके अनुसार प्रतिमाह लगभग पौने चार लाख रूपये का धनोपार्जन पुलिस कर रही है। अमिताभ ठाकुर ने यह सूची डीजीपी उत्तर प्रदेश,एडीजी वाराणसी,आईजी वाराणसी और एसपी जौनपुर को भी ट्विट करके निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने को कहा है।अमिताभ ठाकुर के ट्वीट को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए एसपी ने इस मामले की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौपा है। हलांकि अभी किसी तरह की कार्रवाई तो नहीं की गई है लेकिन सम्भावना है कि यह ट्वीट जिले की पुलिसिंग की बड़ी पोल खोल सकता है। 

रोडवेज की अनुबन्धित बस में अचानक लगी आग से चालक झुलसा,अस्पताल में चल रहा है उपचार

Image
  जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में NH 235 पर यात्रियो को उतारकर जा रही खाली रोडवेज बस में अचानक शार्ट सर्किट से बस का चालक झुलस गया है इस अग्नी काण्ड से इलाके में हडकंप मच गया है। घटना के समय चालक बस में मौजूद रहा आग की लपटे उठते देख बर्निंग बस से चालक ने कूदकर बमुश्किल जान बचाई। हालांकि बस चालक झुलस गया है।  हालांकि हाईवे पर बर्निंग बस देख हड़कंप मच गया। गुलावठी निवासी शुभम अग्रवाल की बस कौशाम्बी डिपो में अनुबाँधित है। कुछ देर पहले यात्रियो को उतारकर बस चालक बस की वायरिंग ठीक करने के लिये बस को मिस्त्री के पास लेकर जा रहा था कि हाईवे पर अचानक बस में आग लग गयी। भयानक आग की लपटें उठते देख चालक प्रदीप बस से कूद गया।  मौके पर पहुँचे गुलावठी कोतवाली प्रभारी ने झुलसे चालक को अस्पताल भिजवाया ओर दोनो तरफ से यातायात रोककर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलवाया मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने पानी डाल आग पर काबू पा लिया है बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।   

बैनामा के समय स्टैम्प शुल्क की चोरी करने वालों की खैर नहीं,प्रशासन का एक्शन शुरू

Image
जौनपुर। जनपद में स्टैम्प शुल्क चोरी करने वालों के खिलाफ अब प्रशासन ने शख्त रूख अख्तियार कर लिया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रति माह बड़े बैनामा की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा करवाई जाती है। इस क्रम में जनपद जौनपुर की सभी तहसीलों में पिछले 1 सप्ताह में 30 बैनामो में मौके की जांच करवाई गई। जिन बैनामों में स्टाफ की कमी पाई गई, उनमें स्टांप कमी का आकलन कराकर मुकदमा दर्ज करके संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया जाएगा। सभी आमजन से अनुरोध है कि भूमि/भवन का बैनामा कराते समय निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार सही स्टांप शुल्क अदा करें, जिससे किसी प्रकार की अग्रिम कार्रवाई/कठिनाई से बचा जा सके तथा जिनके स्टांप कमी के वाद विभिन्न न्यायालयों में पूर्व से ही लंबित हैं वे नियत तिथियों पर न्यायालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर शीघ्र निस्तारण करा लें ताकि बढ़ते हुए ब्याज से निजात पा सकें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने साफ कहा की स्टैम्प शुल्क की चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

अनोखी शादी: दूल्हा 65 साल का तो दुल्हन भी 60 साल की,जाने कैसे बना यह रिस्ता

Image
वैदिक रीति रिवाज से दो वृद्ध जोड़े ने सात फेरे लिए। शादी में दूल्हा बने मोतीलाल की उम्र 65 साल तो दुल्हन बनी मोहिनी की उम्र 60 साल  है। यह शादी इस मामले में अनोखी रही कि इसमें घराती व बराती एक ही परिवार के लोग रहे। बुजुर्ग की बेटियां व नाती नातिन बराती बने तो पुत्र-बहू और पोते-पोतियों ने घराती का दायित्व निभाया।यह विवाह सोशल मीडिया सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अमेठी के जामो विकास खंड क्षेत्र के खुटहना गांव निवासी मोतीलाल के घर बीती रात जश्न का माहौल था। मौका था घर के बुजुर्ग मुखिया 65 वर्षीय मोतीलाल और 60 साल की मोहिनी की शादी का। यह दोनों बुजुर्ग 40 साल से एक साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे।  मोतीलाल के घर पर रिश्तेदारों और नातेदारों की भीड़ जुटी थी। ये भीड़ मोतीलाल की शादी में शरीक होने के लिए आई थी, जिसमें उसकी बेटियों से लेकर बहू और नाती-पोते खुशियां मनाते दिखाई दिए। बेटियां और नाती-नातिन सभी मोतीलाल की बारात में बराती बने तो बेटे-बहू व पोते-पोतियां घराती। शादी में शामिल लोगों ने डीजे की धुन पर डांस किया। गांव में हुई शादी में ढोलक की थाप पर मंगलगान भी

पहली गैंगेस्टर महिला गीता तिवारी की जानें क्या है कहानी, कैसे बन गई कुख्यात अपराधी

Image
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक महिला गैंगस्टर भी है। इसका नाम गीता तिवारी है और यह जिले की पहली महिला गैंगस्टर है। बीते साल इसे गोरखपुर से देवरिया जेल भेजा गया था। उस पर महिला बैरक में गुटबाजी करने और सही आचरण नहीं करने का आरोप लगा था। इसकी कहानी बहुत हैरान करने वाली है। जानकारी के अनुसार, तिवारीपुर के सूर्य विहार कॉलोनी निवासी गीता तिवारी पर हत्या के प्रयास, लूट और गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं। गीता जिले की पहली महिला गैंगस्टर है। गीता की नातिन के जन्मदिन की पार्टी में दो युवकों को गोली मारी गई थी। गीता पर वर्ष 2019 में कोतवाली, गोरखनाथ और तिवारीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई में गीता को जेल भेजा गया था। जमानत मिलने पर उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 20 अक्तूबर 2019 को जमानत पर बाहर आने के बाद एक नवंबर की रात गीता ने जन्मदिन की पार्टी आयोजित की। आरोप है कि इस दौरान उसके साथ कई अपराधी मौजूद थे। किसी बात पर पार्टी में विवाद हो गया, तो गीता ने अपने साथियों के साथ

उद्यमियों की समस्याओ के निस्तारण हेतु जाने डीएम ने अधिकारियों से क्या कहा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं के लिये विभिन्न विभागों को जिलाधिकारी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये। मेसर्स रामा पालीमर्श, त्रिलोचन जौनपुर द्वारा अपनी इकाई के पास सडक न होने की  शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को स्टीमेट के अनुसार ही सडक बनवाने हेतु निर्देश दिया गया। ईट भठ्ठों द्वारा पर्यावरण/प्रदूषण के मानको के अनुसासर संचालन कर रही है अथवा नहीं, इसकी जाॅच हेतु समस्त एस0डी0एम0/प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जाॅच हेतु निर्देश दिया गया। पिछले 01 वर्ष से अधिशासी अभियन्ता, विद्युत खण्ड, मछलीशहर द्वारा सीडा के प्लाट सं0-ई-119 को एन0ओ0सी0 न दिये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा उनका वेतन रोकेेे जाने हेतु मुख्य निदेशक को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उपायुक्त उद्योग एवं आई0आई0 ए0 के अध्यक्ष व उद्यमीगण उपस्थित रहे।  

तीन दिन में सड़क चलने योग्य बनाने के लिए जानें डीएम ने क्या दिया निर्देश, डीएम की शक्ती से ठेकेदार के हाथं पांव फूले

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मोहल्ला मियांपुर में नमामि गंगे एवं अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेई शिवानंद को निर्देश दिया कि बारिश के बाद सड़क पर जमी मिट्टी को तत्काल हटाया जाए तथा 03 दिन के भीतर सड़क हो चलने योग्य बनाया जाए। उन्होंने अमृत योजना के तहत कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या की जानकारी प्राप्त की जिस पर अधि. अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि कुल 45 मजदुर कार्य कर रहे हैं, जिलाधिकारी ने मजदूरों की संख्या और बढ़ा कर तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मोहल्ले वालों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि मोहल्ले में कूड़े का उठान नहीं हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को निर्देश दिया कि तत्काल कूड़ा उठाने का कार्य कराया जाए और नियमित रूप से मोहल्लों में साफ-सफाई का कार्य कराया जाए।

माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान मरने वाले शिक्षकों की मुआवजा राशि बढ़ाने की उठी मांग

Image
जौनपुर । उत्तर उत्तर प्रदेश माध्यमिक के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की उपस्थिति में जनपदीय  संगठन  की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जान गवाने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के असमय निधन होने पर प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके परिजनों को इस महत्त्व पूर्ण क्षण पर संगठन के द्वारा पूर्ण सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। इस बैठक में अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण जान गवाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को सहयोग देने के लिए जो धनराशि का प्रस्ताव किया  है उसके लिए संगठन ने सरकार को धन्यवाद दिया तथा इस राशि को बढ़ाकर उनके ज्यादा सहयोग की मांग की। इस बैठक में भविष्य के सांगठनिक गतिविधियों पर व्यापक चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से संगठन की वार्षिक सदस्यता के अलावा जनपद में शिक्षकों की विभिन्न  समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर सहयोग देने के लिए संगठन के पदाधिकारियों का निर्देशित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने एनपीएस के राज्यांश एवम् उसके ब्याज के एनपीएस ख

मच्छर जनित एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां शुरू - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जनपद में वर्षा जनित बीमारियों से निपटने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित नगर परिषदों की कवायत शुरू हो गयी है। इस बीमारी से निपटने के लिए जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा इस माह में कई बैठके करके साफ सफाई तथा दवाओं के छिड़काव आदि की समीक्षा किया गया। साथ ही निर्देश जारी किया गया कि किसी भी स्तर से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही सभी नगर पंचायत एवं पालिकाओं को आदेशित किया कि सभी नगर पालिकायें और पंचायते अपने क्षेत्रो में फॉगिंग करायें।  जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया है कि गांवो में सुनिश्चित करायें कि किसी भी स्तर पर जल जमाव की स्थिति न रहे। वर्षा जनित बीमारियों से बचाव के बाबत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए जनपद वासियों को वर्षात काल में मच्छर जनित रोगों से बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया मच्छर जनित बीमारी  मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू से बचाव के लिए बड़ा यह है कि जनपद वासियों को सबसे पहले स्वच्छ तथा शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित

शराबी चालक की वजह से पलटी रोडवेज की बस एक दर्जन यात्री हुए घायल, पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों का कराया उपचार

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सचेंडी के अंतर्गत गोरखपुर से झांसी जा रही उरई डिपो की बस अचानक पलट  गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हैलट हॉस्पिटल में तत्काल इलाज के लिए भेजकर भर्ती कराया, जहां पर घायलों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। दरअसल, सोमवार देर रात कानपुर में एक बस हादसे से कोहराम मच गया। सचेंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उरई डिपो रोडवेज बस नम्बर UP 93 BT 0058 झांसी से कानपुर जा रही थी। इसी बीच कानपुर के सचेंडी के अंतर्गत पड़ने वाले किसान नगर पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। उरई डिपो रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त आनन फानन में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, जब हादसा हुआ तब बस में 32 यात्री सवार थे। हादसे में उरई निवासी अनूप का 15 साल का बेटा रौनक घायल हो गया है। साथ ही बस में सवार भिंड निवासी 73 वर्षीय शिव कुमारी को भी चोट आई है। इसके अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए तत्काल

सवालः आखिर फेरों से पहले दूल्हन ने क्यों खाया बिषाक्त पदार्थ,नहीं हुई शादी बाराती बने बंधक

Image
उत्तर प्रदेश में आगरा के गांव मुड़ी जहांगीरपुर में बीती रात फेरों से पहले दुल्हन बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे नर्सिंग होम भेजा गया। डॉक्टर ने कहा कि विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। जानकारी पर बाराती घबरा गए। वापस लौटने की कहने लगे। इस पर घरातियों ने उन्हें बंधक बना लिया। सोमवार को जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची। पंचायत में तय हुआ कि शादी नहीं होगी। सहपऊ, राजस्थान से बारात आई थी। ग्रामीणों के अनुसार वरमाला हो गई थी। बाराती खाना खा रहे थे। इसी दौरान अचानक हल्ला मचा कि दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई है। दुल्हन को यमुनापार के एक नर्सिंग होम में लाया गया। जानकारी हुई कि उसने कुछ खा लिया है। यह पता चलने पर वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। बाराती लौटने लगे। घरातियों ने एक दर्जन से अधिक बारातियों को रोक लिया। उन पर दबाव बनाया कि बिना दुल्हन विदा कराए नहीं जाएंगे। तबीयत ठीक होते ही शादी होगी। वहीं दूल्हे ने शादी से साफ इनकार कर दिया। कहा कि जब लड़की को शादी ही नहीं करनी है तो रिश्ता क्यों तय किया। दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। दुल्हन पक्ष ने करीब एक दर्जन बारातियों को रोक लिया।

योगी सरकार का फैसला अब वीकेंड लाकडाउन में जानें क्या क्या खोलने का दिया आदेश

Image
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज से नाइट कोरोना कर्फ्यू में दो घंटे की छूट है। प्रदेश में अब मॉल भी खुल गए हैं वहीं, रेस्त्रां में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ बैठने की अनुमति है। हालांकि प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। सोमवार को  योगी सरकार  ने वीकेंड  लॉकडाउन  को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब से शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल को खोलने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बाद प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन (शनिवार-रविवार) को धार्मिक स्थल खोलने का फैसला लिया हैं। अब शनिवार व रविवार को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग धार्मिक मान्यताओं की पूर्ति कर सकेंगे। सरकार ने सोमवार को इसका दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इस दौरान भी एक समय में धर्म स्थल के अंदर केवल पांच श्रद्धालु ही मौजूद रह सकेंगे। प्रदेश में कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों को साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुले रखने का फैसला लिया। कोर