तीन दिन में सड़क चलने योग्य बनाने के लिए जानें डीएम ने क्या दिया निर्देश, डीएम की शक्ती से ठेकेदार के हाथं पांव फूले



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मोहल्ला मियांपुर में नमामि गंगे एवं अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेई शिवानंद को निर्देश दिया कि बारिश के बाद सड़क पर जमी मिट्टी को तत्काल हटाया जाए तथा 03 दिन के भीतर सड़क हो चलने योग्य बनाया जाए। उन्होंने अमृत योजना के तहत कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या की जानकारी प्राप्त की जिस पर अधि. अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि कुल 45 मजदुर कार्य कर रहे हैं, जिलाधिकारी ने मजदूरों की संख्या और बढ़ा कर तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मोहल्ले वालों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि मोहल्ले में कूड़े का उठान नहीं हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को निर्देश दिया कि तत्काल कूड़ा उठाने का कार्य कराया जाए और नियमित रूप से मोहल्लों में साफ-सफाई का कार्य कराया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची