Posts

Showing posts from May 8, 2024

लोक सभा चुनाव:चुनाव प्रचार को धार देने में जुटे अशोक सिंह

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के प्रचार को गति देने में जुटे समाज विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जौनपुर संसदीय क्षेत्र-73 के प्रत्याशी अशोक सिह ने आज शाहगंज स्थित सराय मोईद्दीनपुर में अपने पार्टी के बूथ अध्यक्षों एवं आम जनमानस से मिलकर  समाज विकास क्रांति पार्टी को जिताने के लिए अहम रणनीति बनाई तथा वोट की अपील किया। तमाम मुद्दों पर बातचीत की जिससे जौनपुर का विकास हो।उन्होने बताया की क्षेत्र के तमाम मतदाताओ ने उन्हे विश्वास दिलाया की वे उनके साथ है। प्रत्याशी अशोक सिह ने क्षेत्र के सरायमोहद्दीनपुर के बूथ अध्यक्षो संग मीटिग कर जौनपुर के विकास को लेकर चर्चा किया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जुटे सरकारी तंत्र के द्वारा वोटर लिस्ट से बोगस वोट काटने के नाम खेल पर उठ रहे है यह सवाल

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन मतदान के दिन वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने सभी विभागो के साथ प्रचार अभियान चला रहा है।वहीं पर बोगस वोट को वोटर लिस्ट से हटाने के नाम पर बीएलओ के जरिए ऐसे मतदाताओ का नाम गयाब कराया जा रहा है जो एक खास वर्ग से नाता रखते है सरकारी तंत्र के इस खेल में ज्यादा मात्रा में पीडीए के मतदाताओ का नाम शामिल होने की जानकारी मिली है। ऐसे में एक बड़ा सवाल उठ खड़ा होता है कि क्या निष्पक्ष रूप से मतदान संभव है अथवा सरकारी मशीनरी किसी दल विशेष की एजेंट बन कर काम करने की तैयारी कर रही है। यहां बता दें कि चुनाव के तहत मतदान का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में क्रिकेट खेल कर, तो घर आओ परदेशी वोट करना है योजना के तहत मतदाताओ को जागरूक करते हुए लगातार प्रयासरत है, इतना ही नहीं मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ को पुरस्कार तक देने का एलान जिला प्रशासन ने कर रखा है। इसके अलांवा बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षको को पूरी तरह मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगाया गया है।

कुलपति ने फार्मेसी परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं के तहत बुधवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने फार्मेसी संस्थान का औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो वंदना सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी ,  सिटिंग प्लान ,  कक्ष निरीक्षकों की संख्या के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। फार्मेसी में बुधवार को बीफार्मा आठवें सेमेस्टर की बायोस्टेटिस्टिक्स एंड रिसर्च मेथाडालाजी और चौथे सेमेस्टर की फार्मास्टिकल आर्गेनिक केमिस्ट्री  की परीक्षा थी। फार्मेसी संस्थान के निरीक्षण में कुलपति संतुष्ट दिखीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के संबंध में जो भी दिशा निर्देश समय-समय पर जारी किए गए हैं उनका कड़ाई से पालन किया जाए। परीक्षा सुचितापूर्ण होनी चाहिए। 

पेट्रोल पंप पर भी जगाई मतदाता जागरूकता की अलख, डीएम के नेतृत्व में वाहनों पर लगाए गये स्टीकर

Image
जौनपुर। जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। बुधवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत प्रभा फीलिंग पेट्रोल पंप वाजिदपुर पर मतदाताओं को जागरुक करने के लिये एक नए अभियान की शुरुआत की।  इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंपों पर आने वाले वाहनों, बाइक व कार पर स्टीकर चिपकाएं और सेल्फी भी ली। उन्होंने इस अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदान के लिये लोगों को प्रेरित किया। साथ ही लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही व प्रभा पेट्रोल पंप के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी का बुके प्रदान कर स्वागत किया।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने "मतदान तिथि 25 मई अपना वोट ज़रुर करें' जागरूकता संदेश के स्टीकर चिपकाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि घर-घर तक लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने का संदेश पहुंचाने के लिए विभिन्न तरह की स्वीप गतिविधिया निरन्तर की जा रही है। जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकें उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया की लोकतंत्र

टीबी मुक्त भारत बनाना हम-सब की जिम्मेदारी - सीएमओ

Image
रेडक्रास जौनपुर ईकाई की तरफ से पोषण पोटली व हाइजिन किट का हुआ वितरण जौनपुर। बुधवार को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास जौनपुर ईकाई द्वारा रेडक्रास भवन पर  बड़ी संख्या में उपस्थित टीबी मरीजों को पोषण पोटली एवं महिलाओं को पोषण पोटली के साथ ही हाइजिन किट का वितरण किया गयाकार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री का संकल्प है कि, 2025 तक भारत में टीबी के मरीजों की संख्या समाप्त हो जाय और भारत टीबी मुक्त देश बन जाय । टीबी की बीमारी सही खान-पान व नियमित दवा के सेवन से ठीक हो रही । बड़ी संख्या में लोग टीबी से ठीक हो चुके हैंऔर जो बचे हैं,वह भी 2025 तक सही हो जायेंगे। प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में हम सभी के सहयोग की जरूरत है । इसी क्रम में  भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जौनपुर द्वारा ब्लॉक सिरकोनी के वर्ष 2024 में गोद लिए गए कुल 53 क्षय रोगियों को पोषण किट और हाइजिन किट का वितरण रेडक्रास भवन, जौनपुर में मुख्य चिकि

लोकसभा चुनाव: यूपी में दस सीटो पर तीसरे चरण का मतदान 57.34 प्रतिशत रहा

Image
तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार की शाम 6 बजे तक 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ। संभल में सर्वाधिक 62.81 और आगरा में सबसे कम 53.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सांसद डिंपल यादव, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व सांसद अक्षय यादव और प्रवीण सिंह ऐरन समेत 100 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। यूपी के सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। तीसरे चरण की इन 10 सीटों पर वर्ष 2019 के मुकाबले करीब 2.5 फीसदी मतदान कम हुआ। वहीं, वर्ष 2024 के पहले चरण से 3.77 प्रतिशत कम और दूसरे चरण से 2.19 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रिणवा ने बताया कि मतदाताओं के संबंधित डाटा फीड करने का काम देर रात तक चलेगा। इसलिए तीसरे चरण के मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े मिलने में वक्त लगेगा। रिणवा ने बताया कि मतदान के दौरान फर्जी वोट डालने, विशेष पक्ष के मतदाताओं को डराने, पर्दानशीन महिलाओं की ठीक से जांच न करने आदि से संबंधित 250 शिकायतें आईं, जिन पर तत्काल समुचित कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि असमोली (स

आकाश आनंद हुए पद मुक्त: मायावती ने उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानें क्या है वजह

Image
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को उत्तराधिकारी आकाश आनंद को दोनों महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया है। आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और बसपा प्रमुख मायावती की उत्तराधिकारी घोषित किया गया था। मायावती ने इस बात की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा, मूवमेंट के व्यापक हित से पूर्ण परिपक्वता ना होने की वजह से उन्हें दोनों पदों के अहम जिम्मेदारी पद पर से हटाया जाता है। बसपा सुप्रीमो ने लिखा, विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही,  आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। जबकि इनके पिता आनन्द कुमार