बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा, जानें क्या है आरोप
जौनपुर। जनपद के बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित उनके लगभग एक दर्जन समर्थको के खिलाफ थाना कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर शकरमण्डी चौकी प्रभारी ने दी है। धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज होने की खबर वायरल होते ही जनपद के सियासी गलियारे सहित आम जनमानस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बता दे 31 अक्टूबर मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मद हसन पीजी कालेज के मैदान से कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित पटेल की प्रतिमा तक एक जन एकता रैली निकाली थी। रैली में शक्ति का भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारी भीड़ इकठ्ठा किया गया था। रैली यात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का जबरदस्त प्रयोग किया गया। इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए शकर मण्डी चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय के जरिए तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार दिन के लगभग 9:00 बजे पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मोहम्मद हसन इंटर