Posts

Showing posts from April 3, 2021

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सरेबाज़ार उड़ाई बाइक,पुलिसिया कार्यवाही सवालों के घेरे में

Image
जौनपुर । शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित  व्यस्ततम इलाका सिविल लाइन स्टेट बैंक के पास से वाहन चोरों मोटरसाइकिल की चोरी कर लिया पुलिस मुकदमा लिख कर छान बीन करने के पीड़ित को इधर उधर दौड़ाती रही और मुकदमा नहीं दर्ज किया है। खबर हैं कि पंचायत चुनाव के लिये ट्रेजरी चालान जमा करने आए एक युवक की मोटरसाइकिल हीरो सुपर बेखौफ बाइक लिफ्टरो ने  उड़ा दिया । हैरत की बात तो यह कि पीड़ित  बाइक चोरी की सूचना देने जब संबंधित थाना लाइन बाजार पहुंचा तो पुलिस ने  त्वरित कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित को सिविल लाइन चौकी जाकर तहरीर देने को कहा जबकि सिविल लाइन पुलिस चौकी रिपोर्टिंग चौकी नहीं है।   ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर तमाम सवालिया निशान खड़ा होता है वही सिविल लाइन पुलिस चौकी के जिम्मेदारों द्वारा समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं  की गई यह भी जांच का विषय है । मिली खबरों के अनुसार आज दोपहर जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी  शिवांश सिंह पुत्र अरविंद सिंह नामक युवक अपने हीरो सुपर बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या यू0 पी062 bh-7961 सिविल लाइन स्थित स्टेट बैंक के सामने ट्रेजरी चालान

जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस प्रत्याशीयों की अधिकृत सूची जारी

Image
जौनपुर कांग्रेस ने किया ज़िला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की पहली सूचि  घोषित ।आज ज़िला कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक जी एव देवव्रत मिश्रा पूर्व प्रत्याशी लोकसभा की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमे आये हुए प्रस्तावों में विचार विमर्श कर ज़िला कमेटी व ब्लाक अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक विचार कर सूची ज़िला अध्यक्ष फ़ैसल हसन तबरेज़ ने घोषित किया । वार्ड नम्बर 1जय मंगल यादव  वार्ड नम्बर 4 चन्द्र केश प्रजापति वार्ड नम्बर 10अरशद खान  वार्ड नम्बर 11चन्द्रशेखर गुप्ता राजू वार्ड नम्बर 13 श्रीमती कमला देवी  वार्ड नम्बर 16 योगेन्द्र दुबे वार्ड नम्बर 18 बलराम प्रजापति वार्ड नम्बर 19 प्रवीण राजभर मोनू  वार्ड नम्बर 20 श्रीमती जया दुबे  वार्ड नम्बर 21 दिलीप कनौजिया  वार्ड नम्बर 22 एकता दुबे  वार्ड नम्बर 24 श्रीमती मालती उपाध्याय  वार्ड नम्बर 25 कृष्णा कुमार गुप्ता बब्लू  वार्ड नम्बर 28 गुलाब चन्द्र गौतम  वार्ड नम्बर 29 विजय लक्ष्मी सरोज  वार्ड नम्बर 30 श्रीमती कुसुम जायसवाल वार्ड नम्बर 32 श्रीमती रेनु तिवारी  वार्ड नम्बर 33 डॉ कैलाश नाथ पाल वार्ड नम्बर 34 डॉ अशोक सरोज वार्ड

पुलिस परीक्षा में फेल होने पर फर्जी आईपीएस बन कर ठगी करने वाला अब सलाखों के पीछे

Image
  एक फर्जी आईपीएस का भंडाफोड़ हुआ है. यहां सिर्फ 10वीं तक पढ़ा पाली का शातिर युवक चार साल से फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को ठग रहा था. वो भी बकायदा वर्दी पहनकर. वर्दी में भी आईपीएस के बैजेज, अशाेक स्तंभ, स्टार के बैजेज लगे हुए हैं. साथ में फर्जी आईडी कार्ड, नकली एयरगन और वाॅकी-टाॅकी. साल 2015 में कांस्टेबल की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सका यह बदमाश तभी से आईपीएस बनकर धौंस जमा रहा था। गुरुवार की रात राजस्थान के पाली जिले के नया बस स्टैंड से पकड़ा गया आरोपी खुद को सीबीआई का एसपी बताकर ट्रैवल एजेंट पर धौंस जमा रहा था ताकि एसी बस में मुफ्त में ही मुंबई जा सके. ट्रैवल बस एजेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी फुसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके आईडी कार्ड पर राजवीर शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा लिखा हुआ है. आरोपी फुसाराम पाली जिले के सर्वोदय नगर का रहने वाला है. जिले के एसपी कालूराम रावत ने बताया कि नया बस स्टैंड चाैकी प्रभारी ओमप्रकाश चाैधरी और उनकी टीम भी आरोपी काे देखकर हैरत में पड़ गई, क्याेंकि वह हुबहू आईपीएस जैसा लग रहा था. जब आरोपी फुसाराम को थाने में लाकर पूछताछ की गई तो

दीवानी अदालत में 10अप्रैल को लगने वाली लोक अदालत स्थगित, जाने कारण क्या है

Image
जौनपुर। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सी0डि0, मो0 फिरोज ने जन साधारण को अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 10. अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित कर दिया गया है, जिसके स्थान पर अब राष्ट्रीय लोक अदालत की अगली तिथि 08 मई 2021 को नियत की गयी है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में विद्वान अधिवक्तागण व वादकारियों से अपील है कि न्यायालय परिसर में मास्क लगाकर प्रवेश करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें तथा सैनीटाइजर का प्रयोग करें, जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।

नामांकन स्थलो पर कोविड 19 का कड़ाई से कराये पालन- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सहित विकास खण्ड मुख्यालयों पर धर्मापुर, मुफ्तीगंज, केराकत, जलालपुर में चल रहे नामांकन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामांकन कार्य में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में भीड़ न लगने दिया जाए। उन्होंने प्रत्यशियो को टोकन के माध्यम से नामांकन कराने तथा प्रस्तावकों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन कार्य का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान नामांकन करने आए प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावको को निर्देश दिया कि मास्क का प्रयोग करते हुए कोविड 19 के नियमों का पालन करे। उन्होंने कहा की चुनाव संबंधी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनपद में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

सपा की बैठक में समाजवादी सोच के लोगों को पंचायत चुनाव में अध्यक्ष ने जिताने की किया अपील

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर ने पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि चाहे प्रधान पद हो या क्षेत्र पंचायत या जिलापंचायत का पद हो सभी के लिए ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो समाजवादी पार्टी के प्रति आस्था रखता हो, ऐसे लोगों को चुनाव जिताने का काम करें अभी संगठन व जिलें के नेताओं व कार्यकर्ता हर एक जिला पंचायत वार्ड की सीटों पर मंथन कर रहें है और जो भी समाजवादी पार्टी से संम्बन्धित प्रत्याशी  जिला पंचायत सदस्य का मजबूती से अपना चुनाव लड़ रहा है उनकी सूचना हमारे नेता व संगठन के लोग लगा रहे  है ऐसे प्रत्याशी का जिला समाजवादी पार्टी संगठन के लोग संज्ञान लेने का काम करेगी, आज समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी से संम्बन्धित कैंडिडेट को अपना मत देना चाह रहा हैं भाजपा सरकार में  लगातार लूट हत्या बलात्कार भ्रष्टाचार यह सब देखकर जनता ऊब गई है अब इस पंचायत के चुनाव में जनता यह बताएगी कि भाजपा सरकार जायेगी और  अब समाजवादी पार्टी की  सरकार आयेगी।  इसी तरह से समाजवादी पार्टी

पत्नी को नामांकन करते ही पूर्व सांसद एवं बाहूबली नेता धनन्जय सिंह के पुलिस का छापा

Image
जौनपुर। पूर्व सांसद एवं बाहूबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी द्वारा  जिला पंचायत सदस्य के लिए विकास खण्ड सिकरारा के वार्ड संख्या 45 से नामाकंन दाखिल करने के पश्चात ही जौनपुर की पुलिस ने एस पी सिटी एवं सीओ सिटी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने धनन्जय सिंह के शहर स्थित कालीकुत्ती आवास पर जबर जस्त छापे मारी किया गया है। पुलिस के इस छापा मारी से हड़कंप मच गया है।  पुलिस सूत्र की माने तो यह छापा मारी लखनऊ स्थित विभूति खण्ड थाना क्षेत्र में जनपद मऊ के पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्या काण्ड अभियुक्त के रूप में वान्छित होने के कारण पुलिसिया कार्यवाही के दबाव में आ कर आत्मसमर्पण कर  जेल गये पूर्व सांसद धनन्जय सिंह अभी चन्द रोज पहले ही फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल से गुपचुप  रिहा हो कर बाहर आये थे।  आज जब पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य का नामांकन पत्र दाखिल किया तो उसके तत्काल बाद ही पुलिस ने छापा मारी शुरू कर दिया। हलांकि धनन्जय सिंह अपने आवास पर नहीं मिले लेकिन पुलिस वहां उपस्थित उनके लोगों से पूंछताछ करने के बाद खाली हाथ वापस लौट गयी। लेकिन पुलिस की तलाश से एक फिर धनन

कोरोना का कहर एक बार फिर न्यायालय पर हाईकोर्ट 09 अप्रैल तक हो गयी बन्द

Image
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ में आगामी पांच से नौ अप्रैल तक नियमित पीठ(रेगुलर बेंच) नहीं बैठेंगी। इस दौरान केवल महत्वपूर्ण (अर्जेंट) मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पीठ बैठेंगी। मुख्य न्यायाधीश  ने  हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी से विचार करने के बाद यह निर्णय लिया है। मुख्य न्यायाधीश के आदेश के अनुसार प्रयागराज व लखनऊ में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए न्यायिक कार्य सामान्य रूप से करने के संदर्भ में एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी के साथ टेलीफोनिक मीटिंग में तय किया गया। इस आधार पर पांच से नौ अप्रैल तक रेगुलर बेंच नहीं बैठेंगी। इस अवधि में केवल आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष बेंच बैठेंगी। अपराधिक मामलों जमानत अर्जी,अरेस्ट स्टे, बंदी प्रत्यक्षीकरण आदि मामलों  की सुनवाई के लिए अर्जेंसी एप्लिकेशन फ्रेश व दाखिल हो चुके मामलों में देने की जरुरत नहीं है। वहीं सिविल के मामले में अर्जेंसी एप्लिकेशन की आवश्यकता है। अर्जेंसी एप्लिकेशन स्वीकार होने के बाद ही सिविल के मामले पीठ के समक्ष भेजे जाएंगे।हाईकोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं क

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के पत्नी का नामांकन से एक नयी राजनैतिक बहस शुरू

Image
जौनपुर। त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान जनपद के पूर्व सांसद एवं बाहूबली नेता धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला धनन्जय सिंह रेड्डी का नामांकन भविष्य के जिला पंचायत के राजनैतिक परिदृश्य का खुला संकेत देने लगा है कि धनन्जय सिंह की नजर अब जिला पंचायत अध्यक्ष के कुर्सी पर कब्जा करने के लिये टिक गयी है। जनपद में अब एक नयी बहस शुरू हो गयी है। हलांकि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के बाद स्थिति एक दम साफ हो सकती है कि अध्यक्ष कौन होगा।  यहाँ बतादे कि इस बार आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गया है। इसलिए इस कुर्सी पर बैठकर कब्जा करने के लिए जनपद के लगभग पैतिस से चालीस सिंह परिवार के लोग अपने परिवार की महिलाओं को चुनावी जंग उतार दिये हैं। इसी क्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही श्रीमती कमला सिंह भी भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में विकास खण्ड सुइथाकला के वार्ड संख्या 14 से चुनावी समर में आ गयी है।  आज धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला धनन्जय सिंह रेड्डी ने वार्ड संख्या 45 विकास खण्ड सिकरारा से नामांकन पत्र दाखिल

पंचायत चुनावः नामांकन के लिए लगी कतारें, कोविड 19 का कड़ाई से पालन

Image
  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन आज शनिवार से शुरू हो गया। जिले के 21 ब्लॉकों में प्रधान, बीडीसी सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन हो रहा है। जबकि कलेक्ट्रेट स्थित सीआरओ कोर्ट में जिला पंचायत सदस्य के नामांकन हो रहे हैं। सुबह आठ बजे से नामांकन के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीयों की लाइनें लगी हुई है जो सायं पांच बजे तक रहेगी। कई ब्लॉकों में लंबी कतार लग गई है। कोविड 19 का कड़ाई से पालन करते हुए  नामांकन स्थल में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। जनपद में कुल 1740 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना हैं। इसमें ग्राम प्रधान की 1740, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 2027 और ग्राम पंचायत सदस्यों के 21544 पद हैं। नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा।15 अप्रैल को 5106 बूथों पर एक साथ मतदान होना है। पुलिस प्रशासन सकुशल चुनाव संपन्न कराने में जुटा है। हालाकि जिलाधिकारीएवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधि

अब सम्पूर्णानन्द संस्कृति विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री धारकों होगी जांच,हो सकती हैं रिकबरी

Image
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी की फर्जी डिग्रियों के सहारे प्रदेश के 75 जिलों के प्राथमिक विद्यालयों में 1130 लोगों ने शिक्षक की नौकरी हासिल की है। शासन स्तर से सभी प्रमाण पत्रों के जांच का आदेश दिया गया है।   संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री प्राप्त करने वाले सभी फर्जी डिग्री धारी  शिक्षकों का खुलासा एसआईटी की जांच में हुआ है। एसआईटी ने जांच रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को दोषियों पर कार्रवाई के लिए भेज दी है। अब इन शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अनामिका शुक्ला मामले का खुलासा होने के बाद प्रदेश शासन ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने 2004 से 2014 के बीच प्राथमिक विद्यालयों में चयनित उन शिक्षकों के अभिलेखों का दोबारा सत्यापन कराया, जिन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से उपाधि हासिल की थी। जिले में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की डिग्री पर शिक्षक की नौकरी करने वाले 315 शिक्षकों का डाटा सत्यापन के लिए भेजा गया था, जिसमें  इनमें 28 की डिग्री फर्जी मिली थी, जबकि दो अभिलेख संदिग्ध की श्