Posts

Showing posts from July 28, 2023

दरिन्दे ने तार-तार कर दी साढ़े तीन साल के मासूम की अस्मत,जेल भेज कर पुलिस जिम्मेदारी से हुई मुक्त

Image
केन्द्र और प्रदेश की सरकारें बेटियों की सुरक्षा को लेकर चाहे जितने भी दावे करती हो लेकिन सच यह है कि बेटियां बड़ी हो या मासूम किसी भी स्तर पर उतर प्रदेश के अन्दर सुरक्षित नहीं है। । हबस के भेड़िये लगातार अपनी बुरी गिद्ध नजर बाटियों पर बेखौफ होकर गड़ाये बैठे हुए है और मौका मिलते ही अपनी वासना बुझाने के लिए घृणिततम अपराध कर जा रहे है। सरकारे जिनकी जिम्मेदारी बेटी सुरक्षा की है केवल बयान बाजी करके अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर ले रहे है। समाज परेशान और तड़प रहा है।सरकार की सेहत पर इस अपराध को लेकर कोई असर नहीं है। जी हां ताजा मामला यूपी के बलिया जिले से प्रकाश में आया है  यहां पर एक गांव में साढ़े तीन वर्षीय मासूम संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हलांकि इस शर्मनाक वारदात के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को साढ़े तीन साल की बच्ची संग 25 वर्षीय युवक ने दरिंदगी की  थी। मासूम को मेडिकल के लिए भेजा गया था। यहां उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टी हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाक्सो आदि संबंधित धार

नौ मोहर्रम को शिया जामा मस्जिद में मजलिस व मातम का आयोजन

Image
शहादते इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने‌ इन्सनों को ये हौसला दिया है कि वोह  हर  अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें मौलाना सैय्यद मुब्बशिर हुसैन रिजवी    जौनपुर।शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ शहर  में जामिया इमानिया नासिरया के अध्यापक मौलाना सैय्यद मुब्बशिर हुसैन रिज़वी  ने नौ मोहर्रम को नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे कहा कि शहादते इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम इन्सानों को ये हौसला देती है वो हर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने ज़ुल्म के खिलाफ कर्बला के मैदान में शहादत देकर ज़ुल्म करने वालों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का हौसला दिया है। इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने दुनिया के तमाम इन्साफ पसन्द इन्सानों का आवाहन किया कि वो हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की तालिमात का अनुसरण करते हुए हक़ का रास्ता अख्तियार करें  इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का ग़म  पूरी दुनिया मनाती है अल्लाह से हम सबको  दुआ करनी चाहिए कि हम  सबको हक़ की पहचान करने की सलाहियत हासिल हो सके ,  बाद नमाज़े जुमा मस्जिद में मौजूद नमाज़ियो ने  नौहाख़ानी की और

स्टाम्प सम्पत्ति मुल्यांकन के लिए आपत्तियां आमंत्रित 03 अगस्त तक निम्न के पास जमा करे अन्यथा 05 अगस्त को सूची होगी फाइनल

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली, 1997 यथा संशोधित नियम-4 के अन्तर्गत सम्पातियों के वार्षिक मूल्यांकन दरो के पुनरीक्षण का प्राविधान है। उक्त के क्रम में प्रभावी होने वाली वार्षिक मूल्यांकन सूची में दरो के पुनरीक्षण का प्रस्ताव समस्त उप निबंधकगण जनपद जौनपुर द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त प्रस्ताव के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति/सुझाव प्रस्तुत करना हो तो उसे संबंधित उप निबंधक कार्यालय/सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय/अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/जिलाधिकारी के कार्यालय में 28 जुलाई 2023 से 03 अगस्त 2023 तक प्राप्त करा दें। आपत्ति/सुझावों के निस्तारण की तिथि 04 अगस्त 2023 व 05 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। 05 अगस्त 2023 के उपरान्त प्रस्तुत कोई आपत्ति/सुझाव स्वीकार्य नही होंगे तथा प्रस्तुत प्रस्ताव को अन्तिम रुप देते हुए मूल्यांकन सूची प्रभावी कर दी जायेगी।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हमले के मामले में सुनवाई पूरी 04 अगस्त फैसले की तिथि मुकर्रर

Image
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए अवनीश गौतम की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत ने इस मामले में आदेश के लिए चार अगस्त की तिथि नियत कर दी है। हलांकि इस मामले में एक पेंच फंसा है कि वादी धनंजय के अधिवक्ता बहस करेंगे या नहीं, इस मुद्दे पर जज ने सीधे कह दिया कि सुनवाई पूरी हो गई है। बता दें जौनपुर के तत्कालीन विधायक एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने साथियों के साथ चार अक्टूबर 2002 को सफारी गाड़ी से परिवार के सदस्य रामजी सिंह की पत्नी को कबीरनगर स्थित एक अस्पताल से देखकर वापस जौनपुर लौट रहे थे। वह जैसे ही शाम छह बजे नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाहाल के पास पहुंचे, तभी वहां टाटा सफारी और एक बोलेरो में सवार राजेपुर महराजगंज फ़ैजाबाद निवासी अभय सिंह जो वर्तमान में सपा के विधायक भी है। अपने 4-5 साथियों के साथ इन गाड़ियों से स्वचालित असलहे रायफल बंदूक लिए उतरे। जिसके बाद अभय सिंह ने ललकारते हुये कहा कि यही धनंजय सिंह है मारो और हाथ में लिए पिस्टल से जान से मरने की नियत से गोली चलाने लगे और उनकी गाड़ी के सामने अपन

किसानों को मिले मृदा परीक्षण का लाभः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
पीयू में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का हुआ शुभारंभ                          जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में मिशन लाइफ” अभियान के क्रम में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।|  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्नो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह प्रयोगशाला  लैब टू लैंड योजनान्तर्गत आसपास के किसानों को मृदा परीक्षण से सूक्ष्म  तत्व  संबंधी जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित करेगा, जिससे आसपास के गांव के किसानों को उनकी भूमि में पाए जाने वाले उर्वरकों की मात्रा का पता लगेगा। साथ ही वे अपने खेत में  लगने वाली फसल के लिए आवश्यक उर्वरक तत्व का प्रयोग कर सकेंगे l  इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा हमें मृदा परीक्षण के साथ रासायनिक  उर्वरकों का प्रयोग कम करते हुए,कंपोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट जैसे  जैविक उर्वरक उपयोग करने की जरूरत है, जिससे प्रदूषण रहित मृदा के द्वारा फसलों का उत्पादन   बढ़ाया जा सके,जो जैव विविधता को बढ़ावा देने में कारगर होगा। मृदा परीक्ष

चुनौतियों का सामना धैर्यपूर्वक करें विद्यार्थीः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
जॉब फेयर में आई नामी गिरामी कंपनियां जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में शुक्रवार को सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।  इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हम वर्तमान में वैश्वीकरण के परिदृश्य में है।  तकनीकी और प्रौद्योगिकी में काफी बदलाव आए हैं जिसे लेकर हमें अपग्रेड रहने की आवश्यकता है। यह रोजगार मेला रोजगार की एक ऋतु के समान है जिसका लाभ सभी विद्यार्थियों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना धैर्यपूर्वक करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के प्रस्तुतीकरण पर ही उनका चयन निर्धारित होता है। अगर वह  90% अंक के बावजूद अपने विषय और कौशल को प्रस्तुत नहीं कर पाते तो उनका चयन संभव नहीं होता। किंतु अगर कोई विद्यार्थी 80% अंक के साथ साथ अपने विषय को अच्छी तरह से प्रस्तुत करता है तो उसका चयन हो जाता है। प्लेसमेंट के लिए बायजूस बैंगलोर, ड्यूरा टफ ग्लास प्राइवेट लिमिटेड, तोसा इंटरनेशनल, ई.एल.वी. ड्राइव, टारमेड टेक्नोलॉजी, बटर

कोर कमेटी की बैठक में स्व डाॅ लालजी सिंह की मूर्ति स्थापना और लाईब्रेरी को लेकर गहन मंथन जानें क्या हुआ निर्णय

Image
जौनपुर। डीएनए फिंगर प्रिंट के महान वैज्ञानिक रहे स्व डाॅ लालजी सिंह की कास्या प्रतिमा स्थापित करने एवं एक लाइब्रेरी की स्थापना के मुद्दे को लेकर डाॅ लालजी सिंह कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर स्थित जेसीज के पास एक संस्थान पर पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में स्व सिंह की मूर्ति स्थापित करने हेतु विभिन्न स्थलो पर मंथन और विचार विमर्श किया गया। सदस्यो ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय सहित शहर मुख्यालय पर स्थित गोमती के तट और लोहिया पार्क आदि स्थलो पर प्रस्ताव दिया। तमाम विचार विमर्श के पश्चात भी किसी स्थल पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी ऐसा माना जा रहा है कि आगमी बैठक में स्थल चयनित हो सकता है। बैठक में स्व लालजी सिंह की मूर्ति स्थापना के साथ आगमी पीढ़ी के युवाओ के शैक्षिक स्तर को उपर उठाने के लिए लाईब्रेरी आदि बनाने की चर्चा किया गया। यहां बता दें कि डाॅ लालजी सिंह जौनपुर की धरती पर जन्म जरूर लिए थे लेकिन एक वैज्ञानिक के रूप में अपनी खोज से भारत ही अपितु पूरी दुनियां में भारत का मान बढ़ाते हुए जौनपुर की एक पहचान स्थापित करने का काम किया है। उनक

मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदारो पर एफआईआर दर्ज जांच शुरू

Image
जौनपुर। सिद्दीकपुर स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण में विलंब के लिए जिम्मेदारों पर आखिरकार गाज गिर ही गई है। सतर्कता अधिष्ठान थाना प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित कुल छह आरोपितों के खिलाफ अनुचित लाभ व साजिश रचने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआइआर सतर्कता अधिष्ठान के निरीक्षक हवलदार सिंह यादव की तहरीर पर बीते 20 जुलाई को दर्ज की गई। नामजद किए गए आरोपितों में मीरजापुर के चुनार कोतवाली के कुशहा निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा आजमगढ़ जिले के आसिफगंज निवासी पद्मनाथ सिंह, तत्कालीन नामित नोडल अधिकारी मुरारपुर, बकेवर फतेहपुर निवासी डा. शिव प्रकाश, तत्कालीन अपर परियोजना प्रबंधक रामगांव, सिंधौरा, वाराणसी निवासी मनोज कुमार, तत्कालीन लेखाकार ग्राम जोखत, प्रयागराज निवासी ज्ञान प्रकाश व न्यू हैदरगंज अमन विहार कैंबेल रोड, लखनऊ निवासी मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट के प्रबंधक मोहम्मद इंतिखाब आलम का नाम हैं। तहरीर के अनुसार, जांच में पाया गया कि शासन मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय व