Posts

Showing posts from April 17, 2020

जमातियो को खोजने के लिए जिला प्रशासन ने घोषित किया ईनाम

Image
जौनपुर । अब जिला प्रशासन की ओर से जमातियो की तलाश के इनाम घोषित कर दिया गया है । जिलाधिकारी के स्तर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली की तबलीगी जमात में कुछ लोग शामिल थे और अपने जनपद में भी आए ।अब तक 46 लोग ऐसे चिन्हित किए गए जो शेल्टर होम में कवारनटाईन  में है और इनमें से 2 लोग क्रोना पाज़िटिव भी पाए गए जो बनारस के अस्पताल में भर्ती है और वहां इलाज चल रहा है।अगर कोई ऐसा व्यक्ति अभी भी छिपा हुआ है तो कृपया स्वत  ही मेरे मोबाइल पर या संबंधित थाने पर जाकर थानाध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से सूचित करके या फोन करके व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दे दे। जिससे कि हम उसके स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसका नमूना लेकर के जांच कराने की कार्रवाई कर सकें। अगर कोई सूचना नहीं देगा और वह पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।जनसामान्य से भी अपील है उनके संज्ञान में भी अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो तो मेरे मोबाइल पर उसकी गोपीनीय तौर पर जानकारी देने का कष्ट करें। उनकी गोपीनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और  सही सूचना देने वाले को ₹5100 का इनाम दिया जाएगा ।

लाॅकडाउन में खिलने लगे मुरझाए रिश्ते -राजन तिवारी

Image
जौनपुर । कोरोना के संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी जरूर बढ़ रही है लेकिन दिलों की दूरियां घटती जा रही हैं । बंदिशों से मुरझाए रिश्ते फिर एक बार खिलने लगे हैं बरसों से जिन से बात नहीं हुई उन पुराने दोस्तों,भाइयों, रिश्तेदारों की कॉल आ रही है । नाराज रिश्तेदारों को वायरस से खतरे ने फिर से जोड़ दिया है वर्षों से चुप रहे पड़ोसियों में भी बातचीत शुरू हो गई है । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का भी कुछ यही हाल है फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर मानो होड़ सी लगी है सभी एक दूसरे के बारे में कुछ ना कुछ लिख रहे हैं , जनपद के लगभग सभी अधिकारियों का फोन नंबर अब जनपद के हर एक घर में उपस्थित है खास बात तो यह है कि अब अधिकारियों का सीयूजी नंबर भी उठने लगा है । लाॅकडाउन के दौरान कुछ ऐसे भी रिश्ते पनप रहे हैं जिसका एहसास हम सभी को लाॅकडाउन खत्म होने के बाद होगा उदाहरण के तौर पर घर-घर पर होम डिलीवरी शुरू हो गई है चाहे वह किराने वाला हो या दवाई वाला ,सब्जी वाला जिनको हम तो जानते थे पर वह हमें नहीं जानते थे शायद लाॅकडाउन खत्म होने के बाद जब भी हम एक दूसरे से मिलेंगे तो मुस्कुराकर मिलेंगे औ

सुरक्षा में लगे जवानों एवं झोपड़ पट्टी में रहने वाले गरीब मजदूरो को जौनपुर प्रेस क्लब ने बांटा लंच पैकेट

Image
    जौनपुर। कोविड 19 कोरोना संक्रमण के वैश्विक महामारी के देश में लाक डाऊन की अवधि में यह निर्णय लिया कि कोई भूखा न रहे। इसी सोच के तहत जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य के नेतृत्व में आज जौनपुर प्रेस क्लब ने गरीबों एवं सरकारी सेवा में लगे होम गार्ड  एवं पीआरडी के जवान जो  दिन रात सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं को लंच पैकेट का वितरण किया गया है । प्रेस क्लब द्वारा चलाये गये इस अभियान के दौरान यह भी जानकारी मिली कि पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों को लंच पैकेट आदि की व्यवस्था तो कराता है लेकिन होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान अपने खुद की ही व्यवस्था से भूख मिटाते है । वितरण की प्रक्रिया में जौनपुर प्रेस क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी गण जनपद मुख्यालय पर ओलंदगंज ,चहारसू चौराहा,  सुतहटी,  पालिटेकनिक चौराहा,  जेसीज चौराहा,  वाजिदपुर चौराहा सहित  लगभग सभी प्वाइंट पर सुरक्षा में लगे जवानों  एवं झोपड़ पट्टी में रहने वाले गरीब मजदूर परिवारों के लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया है।  इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए जौनपुर  प्रेस क्लब के महामंत्र