Posts

Showing posts from February 27, 2024

मुस्लिम युवक हिन्दू बनकर दलित युवती से शादी करने पहुंचा, जानिए कैसे खुली पोल, अब पहुंच गया जेल, पढ़े पूरी कहांनी

Image
जनपद कुशीनगर के थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र में हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने एक दलित युवती से शादी करने की कोशिश की। हलांकि एक नाटकीय अंदाज में उसकी हकीकत सामने आई तो युवती के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। तुरन्त एफआईआर दर्ज करा कर जेल की सलाखों के पीछे भेजवा दिया है। शादी के दौरान पोल खुलने पर मंडप में हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित दूल्हे को पिता व भाई संग मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया। यहां बता दे कि अहिरौली बाजार थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती से कुशीनगर के मथौली बाजार के तबरेज के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। तबरेज ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही व अपना नाम आर्यन बताया था। युवती ने दो माह पूर्व अपनी मां को बताया कि जिस लड़के से वह प्रेम करती है वह भी दलित है और गोरखपुर का रहने वाला है। बस्ती जिले में सिपाही के पद पर तैनात है और बिना दहेज शादी करने को तैयार है। पिता ने आर्यन से बात की और उसके बताए पते पर गोरखपुर के मिर्जापुर मोहल्ले में पहुंचे। आर्यन उन्हें अपन

अचानक बदला मौसम का मिजाज, छाये घने बादल बरसे बदरा गिरा तापमान और बढ़ी ठंडक

Image
जौनपुर में मंगलवार को सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। बदली छाई और हवाओं के रुख के चलते आसमान में घने बादल घिर आए। दोपहर करीब 12 बजे के आसपास गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। ये बारिश किसानों के लिए काफी लाभकारी होगी। फसलों के उत्पादन पर बारिश का असर होगा। बढ़ी हुई फसलों को क्षति भी संभव मानी जा रही है। बारिश से स्कूली बच्चों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा। स्कूलों में छुट्टी के समय बारिश के चलते बच्चे भीगते हुए सड़क पर दिखे। वहीं कुछ बच्चे स्कूल में ही बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। वहीं बारिश के चलते सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम हो गई। मौसम में बदलाव के चलते लोगों ने सिहरन महसूस की। बता दें कि हवा की रफ्तार कम रही। बादलों ने भी डेरा डाल दिया। बारिश के चलते सिहरन जैसा अहसास होता रहा। मौसम विशेषज्ञ ने सोमवार को ही एक-दो दिन तक बूंदाबांदी के आसार बताया था। हलांकि सोमवार को बादलों की आवाजाही से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सोमवार को 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस र

चलते चलत कार बनी आग का गोला, जब आग बुझाई जाती आग ने कार को बना दिया कबाड़

Image
वाराणसी जिले के रोहनिया गंगापुर रोड पर घमापुर में मंगलवार को दिन में अचानक कार में आग लग गई। थोड़ी ही देर में कार धू-धू कर जलने लगी। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जब तक आग बुझाई जाती आग ने कार को जलाकर कबाड़ बना दिया।हलांकि इस आगजनी की घटना में किसी तरह की जन हांनि नहीं हुई है। जिले के रोहनिया हरसोस जंसा निवासी संतोष पटेल व संदीप पटेल कार की मरम्मत कराने के लिए मुढैला जा रहे थे। इसी दौरान रोहनिया गंगापुर रोड पर घमापुर में कार के इंजन में शार्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने लगा। कार से धुआं निकलता देख संतोष और संदीप कार खड़ी कर बाहर निकल गए। इसी बीच कार में आग लग गई। कार धू-धू कर जलने लगी। घटना को लेकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार जलकर खाक हो गई थी।

सपा के सांसद वर्क का लम्बी बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में हुआ निधन,क्षेत्र में गहरा शोक

Image
संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। वह लंबे समय से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थे। एक माह पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों से उनकी हालत में सुधार था। मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्होंने उन्होंने अंतिम सांस ली। चार बार विधायक रहने के बाद 2019 में पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए। उम्र और अनुभव में देश के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे। अपने सियासी तेवरों के कारण उनकी अलग पहचान रही है। वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रह चुके थे। मुस्लिमों के मुद्दों को उठाने और वंदेमातरम पर अपने बयानों को लेकर सियासत में चर्चित रहे डा. शफीकुर्रहमान बर्क सपा की सियासत में बड़ा चेहरा बनकर उभरे थे। उनका सियासी सफर 60 वर्ष से भी ज्यादा का था। वह 1967 में संभल विधानसभा से पहला चुनाव लड़े लेकिन कामयाब नहीं हो सके थे। उन्हें विधानसभा के चुनाव में पहली कामयाबी 1974 में मिली थी। वह बीकेडी से विधायक चुने गए। इसके बाद 1977 में जनता पार्टी और 1985 में लोकदल, 1989 में जनता दल से विधायक बने।

अयोध्या के लिए निषाद रथ को झंडी दिखाकर पीयू मीडिया प्रभारी ने किया रवाना

Image
जौनपुर । जिले में पहली बार मॉ के धाम से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यह सुविधा भगवान राम के नाम पर राम भक्तों के लिए निःशुल्क है। इसके लिए पांच बसें प्रतिदिन चल रही हैं। इस बस का नाम जौनपुर निषाद रथ है। यह नेक कार्य पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने कराया है। इससे राम भक्तों में हर्षोल्लास का माहौल है। मंगलवार को जौनपुर निषाद रथ को झंडा दिखाकर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने मंगलवार को रवाना किया। उन्होंने कहा कि सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है, वह भी भगवान की सेवा तो सबसे बड़ा धर्म और नेक कार्य है। चौकिया धाम से रवाना होते समय बसों के यात्रियों पर फूलों की वर्षा की गई। जय श्री राम के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान अभिषेक सिंह के भाई वैभव सिंह ने राम भक्तों को शुभकामना दी। कहा कि आप रामलला के दर्शन कर श्रद्धा पूर्वक पूजन करें। यह बस आपको ले जाने और लाने के लिए हैं। भगवान के प्रति आपकी श्रद्धा ही मेरे लिए आशीर्वाद है। आपकी सेवा कर

नेशनल पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट में रिंशिका दुबे प्रथम स्थान पर

Image
यूजीसी और एबीवीपी के संयुक्त तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीटेक आईटी की छात्रा रिन्सिका दुबे ने नेशनल पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट 2024 की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 21  विश्वविद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया था। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विद्यार्थियों को पर्यावरण के संवर्धन के लिए आयोजित की गई थी। पीयू की ओर से इस प्रतियोगिता को कराने के लिए पर्यावरण विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय को कुलपति की तरफ से नोडल अधिकारी बनाया गया था।  डॉ. उपाध्याय की देखरेख में पहले विभागवार पर्यावरण विषय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी राज्यस्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग किए जिसमें पीयू के छह विद्यार्थी चयनित हुए। चयनित विद्यार्थियों में रिंसीका दुबे, शिवम पांडेय, गोपाल दुबे, अभिनव कीर्ति पाण्डेय, मेधा और यतनदीप दुबे रहे। इसके बाद स्क्रीनिंग के दौरान द

डीएम जौनपुर ने चार उप जिलाधिकारियों का बदला कार्यक्षेत्र जानें किसे कहां मिली नयी तैनाती देखे सूची

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपद के तहसील की न्यायिक व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त करने तथा आम जनमानस को त्वरित न्याय देने के लिए जनपद की चार तहसीलो के उप जिलाधिकारियों का तबादला करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। स्थानांतरण के इस क्रम में पवन कुमार सिंह को एसडीएम न्यायिक केराकत से एसडीएम सदर, एसडीएम अतिरिक्त सुनील कुमार भारती को एसडीएम केराकत, एसडीएम अतिरिक्त अंकित कुमार को एसडीएम बदलापुर और एसडीएम बदलापुर अर्चना ओझा को एसडीएम अतिरिक्त मुख्यालय  पर नियुक्त किया गया है। सभी नव नियुक्त उप जिलाधिकारियों ने डीएम के आदेश पर अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

मृतकों के परिवार के प्रति सहानुभूति सरकार से आर्थिक मदद की सपा अध्यक्ष ने की मांग

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित समाधगंज बाजार में सड़क दुर्घटना में मृतक सभी छह श्रमिको के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मृतक के परिवार से मिलकर दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।परिजनों से मिलकर अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए राकेश मौर्य ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ खड़ी है। इस वीभत्स घटना के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को अवगत कराते हुए हर संभव मदद करेंगे। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मैं प्रशासन से मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग करता हूँ। मृतको के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के साथ पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, राजेंद्र यादव सहित पार्टी जनों ने ज़िला अस्पताल तथा संबंधित थाना और पोस्ट मार्टम हाउस से दाह-संस्कार तक परिजनों के साथ खड़े रहे।उक्त आशय की सूचना आरिफ हबीब ने दी है।

पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में जौनपुर की अहम भूमिका एसटीएफ को मिली,जानें कहां से जुड़ा है कनेक्शन

Image
यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मामले में एसटीएफ की जांच टीम को जौनपुर जिले की अहम भूमिका नजर आ रही है। एसटीएफ की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पेपर लीक और उसके वायरल होने में जौनपुर का कनेक्शन सबसे अहम है। पेपर लीक में मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में शामिल गैंगों से लेकर बिहार के कुख्यात रंजीत डॉन गैंग के लोग शामिल थे। एसटीएफ हरियाणा में सक्रिय गैंगों पर भी नजर रखे हुए है। आरोपितों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि पेपर लीक का केंद्र एक ही था और उसे कई लेयर में अलग-अलग एजेंटों के जरिए बेचा और वायरल किया गया। पड़ताल इसी बात पर केंद्रित है कि विभिन्न लेयरों की जांच करते करते हुए मुख्य आरोपित तक पहुंचा जाए। एसटीएफ व यूपी पुलिस द्वारा जौनपुर से गिरफ्तार सभी आरोपितों का ब्योरा विशेष रूप से खंगाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बड़े पैमाने पर पेपर लीक जौनपुर से हुआ है। एसटीएफ इस मामले में एमपी से लेकर बिहार के गैंग को खंगाल रही है। दरअसल झांसी में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार रजनीश रंजन बिहार के कुख्यात गैंग रंजीत डॉन से जुड़ा हुआ है, जि