रेडक्रास सोसायटी के कार्यो हेतु समाज सेवीयों से ले सहयोग- मनीष कुमार वर्मा डीएम
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रेडक्रास सोसाइटी तथा क्षय रोग से ग्रसित लोगों को गोद लेने वाली संस्थाओं तथा स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। समिति में मुख्य विकास अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों के लिए समाजसेवियों से संपर्क कर उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर ब्लड डोनेशन कराया जाये,ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों का ब्लड टेस्ट करा कर ही ब्लड डोनेट करवाएं। क्षयरोग ग्रसित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 0 से 18 वर्ष तक के 257 लोगों जनपद की विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से गोद लेकर सेवा कार्य कर रहे हैं। अब 19 से 25 वर्ष तक क्षयरोग ग्रसित 452 लोगों को भी ब्लाकवार संस्थाओं व कालेजों ने गोद लेकर सेवा पहुंचायी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर