Posts

Showing posts from February 11, 2021

रेडक्रास सोसायटी के कार्यो हेतु समाज सेवीयों से ले सहयोग- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रेडक्रास सोसाइटी तथा क्षय रोग से ग्रसित लोगों को गोद लेने वाली संस्थाओं तथा स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। समिति में मुख्य विकास अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों के लिए समाजसेवियों से संपर्क कर उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर ब्लड डोनेशन कराया जाये,ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों का ब्लड टेस्ट करा कर ही ब्लड डोनेट करवाएं। क्षयरोग ग्रसित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 0 से 18 वर्ष तक के 257 लोगों जनपद की विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से गोद लेकर सेवा कार्य कर रहे हैं। अब 19 से 25 वर्ष तक क्षयरोग ग्रसित 452 लोगों को भी ब्लाकवार संस्थाओं व कालेजों ने गोद लेकर सेवा पहुंचायी जायेगी।     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर

बाला यादव हत्या काण्डः घटना का खुलासा के बाद नामजद एफआईआर पर सवाल?

Image
जौनपुर। सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर एक फरवरी को घटित बाला यादव हत्या काण्ड में पुलिस द्वारा हत्या काण्ड के खुलासे एवं हत्यारों की गिरफ्तारी के पश्चात घटना को लेकर दर्ज करायी गयी एफ आई आर झूठी साबित हो गयी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराने वाले बादी के खिलाफ कोई विधिक कार्यवाही करेगी? बता दे कि घटना के बाद मृतक बाला यादव के भाई जितेन्द्र यादव ने मुकदमा दर्ज कराते समय अपनी व्यक्तिगत रंजिस के चलते विकास खण्ड मड़ियाहूं के प्रमुख लाल प्रताप यादव सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। नामजद अभियुक्त होने के कारण पुलिस ने तत्काल प्रमुख सहित तीनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब जीआरपी पुलिस ने गहरायी से छान बीन शुरू किया तो हत्या की कहानी कुछ अलग दिखने लगी।  जीआरपी पुलिस ने घटना सही अनावरण का मन बनाया तो पता चला कि प्रतिशोध में सैदनपुर गांव के निवासी पवन गुप्ता ने बाला यादव के हत्या की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी और महाराष्ट्र से अपराधियों को ला कर सिटी स्टेशन पर घटना को अंजाम देकर फिर महाराष्ट्र निकाल गये थे। घटना की विवेचना

कैंसर से एक व्यक्ति की मौत नहीं बल्कि टूट जाता है पूरा परिवार - डा. अंजू सिंह

Image
निःशुल्क कैंसर जागरुकता कार्यक्रम एवं दवा वितरण का हुआ आयोजन,  सैकड़ो लाभान्वित । जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने  संस्था मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर पर रेड क्रास सोसायटी जौनपुर के साथ मिलकर निःशुल्क कैंसर जागरुकता  एवं जांच शिविर का आयोजन किया । शिविर में भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं व किशोरियों  को कैंसर के प्रति जागरुक करने के साथ ही उनकी जांच की गई । इस मौके पर डा. मारिया शेख ने महिलाओं में प्रमुख रुप से पाये जाने वाले ब्रेस्ट कैंसर व सरवाईकल  कैंसर के बारे में विस्तार से बताया । डा० अभिषेक वर्मा,  ने माउथ एवं लंग ( फेफड़े ) के कैंसर के बारे में जागरुक किया। डा. कल्पेश मणि,  डा. प्रवीण सिंह ने भी  लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक किया । संस्था प्रमुख डा. अंजू सिंह ने कहा कि कैंसर से सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं मौत नहीं होती बल्कि उसका पूरा परिवार टूट जाता है।  संसार में प्रति मिनट लगभग 17 व्यक्तियों की मौत कैंसर से हो जाती है।  कैंसर से होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरुरत है।  शिविर में लगभग सौ लोगों की में  निःशुल्क जांच कर दवा व

जौनपुरःग्राम विकास बैंक ने बकायेदारों के खिलाफ शुरू की नीलामी की प्रक्रिया

Image
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की जौनपुर, केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूं, शाहगंज में कुल पांच शाखाएं हैं। इन शाखाओं से कृषि व अकृषि क्षेत्र में किसानों को ऋण दिया जाता है। जौनपुर व मड़ियाहूं शाखा ने तीन वर्ष से अधिक व एक लाख से ऊपर की राशि के बकाएदारों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। इसमें जौनपुर शाखा के 32 बकाएदार को कुल 97 लाख रुपये जमा करना होगा। मड़ियाहूं में 29 बड़े बकाएदारों के खिलाफ नीलामी प्रक्रिया शुरू है। इन पर 55.33 लाख बकाया है। ले सकते हैं एकमुश्त समाधान योजना का लाभ बैंक के बकाएदारों को एकमुश्त समाधान योजना के तहत किसानों को ब्याज में 35 से 100 फीसद तक ब्याज में छूट दी जा रही है। इसकी समय सीमित है। मार्च 1997 से पहले के ऋण पर केवल मूलधन देय है, अप्रैल 1995 से मार्च 2007 तक के ऋण का मूलधन व बराबर ब्याज, इन दोनों का दस फीसद जमाकर खाता बंद होगा। एक अप्रैल 2007 से मार्च 2012 के ऋण की सभी किस्त मार्च 2017 में बकाया हो तो ब्याज में 35 फीसद छूट मिलेगी। पहले कर्ज देने की सीमा बीस लाख रुपये थी जो घटकर अब दो लाख हो गई है।  जौनपुर व मड़ियाहूं की शाखा के बड़े बकाएदारो

कृषि स्नातकों को मिलेगा रोजगार,आवेदन फार्म 20 फरवरी तक होगा जमा

Image
 जौनपुर। कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्री जंक्शन) योजना के तहत कृषि विभाग वन स्टॉप शॉप की स्थापना करेगा। इससे किसानों को एक ही स्थान पर एक ही छत के नीचे बीज, खाद, कृषि उपकरण, कृषि रसायन की सुविधा मिलेगी। कृषि से स्नातक करने वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही साथ किसानों को उपयोगी जानकारी की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी। विभाग की ओर से शाप स्थापना के लिए आवेदन की मांग की गई है।  उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि प्रसार सुधार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य कृषकों को मृदा परीक्षण, उर्वरक उपयोग की तकनीकी जानकारी, उच्च गुणवत्ता के बीज,जैव उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व, वर्मी कंपोस्ट, कीटनाशक, जैविक कीटनाशक इत्यादि समस्त प्रकार के कृषि निवेशों की आपूर्ति करना तथा लघु कृषि यंत्रों को किराए पर उपलब्ध कराना है। चयनित उद्यमियों को कृषि व्यवसाय की गतिविधियों के लिए बीज, खाद एवं रसायन के लाइसेंस प्राप्त करने, बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता भी दी जाएगी, इसके अलावा स्वतंत्र कृषि केंद्र व्यवसाय की स्थापना के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। योजना में कृषि स्नातक लोग चयनित हों

गोशाला निरीक्षण के समय डीएम का निर्देश लावारिश गोवंश बाहर नहीं दिखना चाहिए

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड करंजाकला के प्यारेपुर गांव में बनी गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पशुओं के चारे, पानी की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने अधिशासी अधिकारी जौनपुर को निर्देश दिया कि पशुओं को तत्काल शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में लावारिस गोवंश नहीं दिखने चाहिए। उन्होंने गौशाला के पीछे की सरकारी जमीन पर गोवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएफओ को गौशाला परिसर में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाने का निर्देश दिया।  इस अवसर पर पोजेक्ट मैनेजर सीएनडीइस एम.एन यादव, स्थानिक अभियंता अरविंद कुमार उपस्थित रहे।

पीयू में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनके जीवन दर्शन पर हुईं चर्चा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शोध पीठ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनायी गयी। विश्वविद्यालय परिवार द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर प्रो मानस पांडे, प्रो देवराज, प्रो राजेश शर्मा, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ श्याम कन्हैया, शोध छात्र राकेश उपाध्याय, नितिन चौहान, वर्षा शुक्ला, चन्द्र अग्रवाल, नेहा विश्वकर्मा एवं सभी छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।  इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो मानस पांडे जी ने बताया कि पंडित जी का एकात्म मानव दर्शन आज भी प्रासंगिक है ।पंडित जी का राजनीतिक, सामाजिक एव आर्थिक चिंतन अतुलनीय है। भारतीय राजनीति एवं सामाजिक चिंतन के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को याद करते हुए डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने उन्हें भारतीय राजनीति को दिशा देने में उनके महत्वपूर्ण योगदान  पर प्रकाश डालते हुए अनेकों विचार व्यक्त किये। प्रो. राजेश शर्मा जी ने  उनके विचारों को  व्यक्त करते हुए कहा कि नैतिकता के सिद्धांत किसी व्यक्ति द्वार

भाजपा जनो ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में आज खरका कालोनी स्थित पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर के भाजपा जनों ने उनकी पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई इस अवसर पर अपने सम्बोधन में  राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जब भारतीय जनसंघ की स्थापना की तब दीनदयाल उपाध्याय को प्रथम महासचिव नियुक्त किया गया था, उन्होंने 15 वर्षों तक महासचिव के रूप में जनसंघ की सेवा की और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देहांत के बाद उन्हें भारतीय जनसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही साथ भारतीय राजनीति के पुरोधा भी थे। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पंडित जी बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता तथा एक ऐसे नेता थे जिन्होंने जीवनपर्यंन्त अपनी व्यक्तिगत ईमानदारी व सत्यनिष्ठा को महत्त्व दिया, वे भारतीय जनता पार्टी के लिए वैचारिक मार्गदर्शन और नैतिक प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय मज़हब और संप्रदा

मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु

Image
माघ मास कृष्ण अमावस्या यानी मौनी अमावस्या को हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन देवतागण पवित्र संगम में निवास करते हैं, इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन मौन रहने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है। मौनी अमावस्या के दिन कुछ उपायों से शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है।  माघ या मौनी अमावस्या 11 फरवरी को 01ः10 से अमावस्या आरम्भ, 12 फरवरी को 00ः37 पर अमावस्या समाप्त होगी। मौनी अमावस्या को छह ग्रहों का विशिष्ट योग बना रहा फलदायी, गुरु साध्य योग में पुण्य की डुबकी लगाएं। मौनी अमावस्या के दिन चींटियों को शक्कर मिलाकर आटा खिलाना चाहिए। ऐसा करने से पाप-कर्म कम होते हैं और पुण्य-कर्म उदय होता हैं। आज के दिन सुबह स्नान करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं। आटे की गोलियों को मछलियों को खिलाना भी शुभ होता है। ऐसा करने से आपके जीवन की परेशानियों का अंत होता है। मौनी अमावस्या के दिन कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के

इन्टर की परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी कर दिया टाइम टेबल,जाने किन तिथियों में कौन पेपर

Image
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक परिषद (UP Board) ने हाईस्कूल के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का भी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया. 12वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगीऔर 12 मई को समाप्त हो जाएगी. इस बार इंटर मीडिएट की परीक्षा में 26 लाख छात्र शामिल होंगे. परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. पहली पारी सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे होगी. 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल 24 अप्रैल, दूसरी पाली - हिंदी, सामान्य हिंदी 26 अप्रैल, पहली पाली - संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य कला .  दूसरी पाली-  व्यावसायिक वर्ग के विषय, कृषि शस्य विज्ञान 27 अप्रैल, पहली पाली-  गुजराती, ऊर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, आसामी, नेपाली आदि भाषाओं की परीक्षा.  दूसरी पाली-  बही खाता एवं लेखा शास्त्र और भूगोल 28 अप्रैल, पहली पाली-  सैन्य विज्ञान.  दूसरी पाली-  गृह विज्ञान और वाणिज्यिक वर्ग के लिए व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार 29 अप्रैल, पहली पाली-  चित्रकला आलेखन और प्राविधिक, रंजन कला.  दूसरी पाली-  अर्थशास्त्र व वाणिज्य भूगोल 30 अप्रैल, पहली पाली-  फ

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया हाईस्कूल परीक्षा का टाइटेबल

Image
उत्तर प्रदेश में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई. हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी और 10 मई को संपन्न हो जाएंगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह आठ से 11:15 तक होगी. जबकि दूसरी दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 5.15 पर खत्म होगी. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 29 लाख 94 हजार 312 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.इसमें से 16 लाख 74 हजार 22 छात्र और 13 लाख 20 हजार 229 छात्राएं हैं. गणित के साथ खत्म होगी परीक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा 10 मई को गणित के साथ समाप्त होगी. हालांकि छात्रों के लिए यह राहत की बात हो सकती है कि उन्हें इससे पहले दो दिन का समय मिलेगा. 08 मई को संस्कृत के पेपर के बाद नौ को कोई पेपर नहीं है. हाई स्कूल परीक्षा का टाइम टेबल 24 अप्रैल, पहली पाली, - हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी 30 अप्रैल, पहली पाली- अंग्रेजी 1 मई, पहली पाली - वाणिज्य. दूसरी पाली - सिलाई 03 मई, पहली पाली - सामाजिक ज्ञान 4 मई, पहली पाली- कृषि. दूसरी पाली -

उपभोक्ताओं पर बोझ, गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म करने की तैयारी में सरकार

Image
 हर महीने आप एलपीजी गैस बुकिंग कराते ही होंगे तो ये खबर आपके ल‍िए बड़े काम की है। जैसा कि आप जानते होंगे कि केंद्र सरकार रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर सब्सिडी सीधे ग्राहक के बैंक खाते में भेजती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां खबर आ रही है कि सरकार एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर सकती है।  दरअसल वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022 के लिए पेट्रोलियम सब्सिडी को कम कर 12,995 करोड़ रुपये कर दिया है। बजट पेश करने का दौरान वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि उज्ज्वला स्कीम में एक करोड़ लाभार्थियों को भी जोड़ा जाएगा। ऐसे में सरकार को लगता है कि अगर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाएं जाएंगे तो केंद्र के ऊपर से सब्सिडी का बोझ कम होगा। केरोसिन और एलपीजी के दाम में लगातार इजाफा बता दें कि 2019 में भी एलपीजी की कीमतें बढ़ीं थीं, लेकिन ये पेट्रोल में की गई बढ़ोतरी से कम थे। ऐसा ही कुछ इस साल भी हो सकता है। एलपीजी सिलेंडर के दाम रीटेल वेंडर्स बढ़ा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार सब्सिडी को ही खत्म करने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि केरोसीन और एलपी

यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित,24 अप्रैल से हाईस्कूल इन्टर की होगी परीक्षायें

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई को खत्म होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी। परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 12 कार्यदिवसों पूरी कराकर 10 मई को खत्म हो जाएंगी। परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं पंजीकृत हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तारिखों की घोषणा समय से कर दी गई