Posts

Showing posts from December 2, 2022

स्टेशन पर प्रेमी ने अपने प्रेमिका की किया हत्या फिर खुद को किया लहूलुहान, पुलिस कर रही जांच

Image
एक युवक ने रेलवे स्‍टेशन पर अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। युवती के स्वजन उसके साथ ही थे, लेकिन सबकुछ फिल्मी स्टाइल में ऐसे हुआ कि सभी अवाक देखते रह गए। हो-हल्ला मचने पर दौड़ी पुलिस युवती को लेकर अस्पताल भागी, तो घबराए युवक ने खुद को भी लहूलुहान कर लिया। मंडलीय अस्पताल में भर्ती युवक ने कहा कि उसने तो युवती से शादी कर ली थी, लेकिन परिवार वालों की ज्यादती से उसे आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। बहरहाल, सच्चाई तो पुलिस की छानबीन में ही सामने आएगी। जनपद आजमगढ़ के थाना बिलरियागंज क्षेत्र के एक गांव की युवती मुंबई से गोदान एक्सप्रेस से आकर आजमगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरी थी। उसी ट्रेन से जहानागंज के गडसर शाहपुर गांव निवासी धनंजय युवती का पीछा करते पहुंचा था। युवती के स्वजन स्टेशन से बाहर निकलने की सोच ही रहे थे कि धनंजय उसके पास पहुंच चाकू से उसका गला रेत दिया। परिवार के लोग युवती को लेकर अस्पताल भागे। चीख-पुकार सुन पुलिस दौड़ी, तो धनंजय ने खुद को भी उसी चाकू से लहूलुहान कर लिया। युवती धनंजय के भाभी के बहन की लड़की थी। उसका धनंजय से घर आने-जाने के दौरान प्रेम हो गय

जौनपुर में आज फिर तड़तड़ायी गोलियां एक की मौत दूसरा घायल पहुंचा अस्पताल,छानबीन मे जुटी पुलिस

Image
जौनपुर। जनपद के थाना कोतवाली शाहगंज क्षेत्र स्थित मीयांपुर के पास आज फिर तड़तड़ायी गोलियां एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल है जिसे पुलिस ने अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के पश्चात विधिक कार्रवाई करते हुए अब बदमाशो की तलाश में जुट गया है। मिली खबर के अनुसार थाना क्षेत्र के सबरहद गांव के निवासी दो व्यक्ति हरीलाल और हासिम कचहरी से मुकदमा देख कर सायंकाल अपने घर जा रहे थे। मीयांपुर गांव के पास पहुंचे थे कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बर्षाने लगे। बदमाशो द्वारा चलायी गयी गोली से हरीलाल नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि हासिम गोली लगने से गिरकर तड़प रहा था। घटना की खबर वायरल होते ही हडकंप मच गया मौके पर पहुंचे एस एच ओ शाहगंज घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजवाये इसके साथ ही मृत हो चुके हरीलाल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। फिर घटना के कारण सहित अपराधियों की तलाश में जुट गये। घटना के कारण और अपराधी के बाबत थाना प्रभारी से बात करन

बिजली कर्मियों हड़ताल को देख, वितरण व्यवस्था संचालन हेतु नोडल और सेक्टर अधिकारी नियुक्त

Image
जौनपुर। बिजली विभाग के निजीकरण के मुद्दे के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आन्दोलन की राह पर चलरहे बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सप्लाई प्रभावित करने की धमकी के बाद जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया और अपर जिला मजिस्ट्रेट (सीआरओ) रजनीश राय ने एक आदेश जारी करते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दिया है। ताकि विद्युत वितरण का कार्य प्रभावित न हो सके। एडीएम के अनुसार अधीक्षण अभियन्ता (नोडल), विद्युत वितरण मण्डल प्रथम, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0 जौनपुर विवेक खन्ना के पत्र द्वारा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के द्वारा बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं की मांगों हेतु 29 नवंबर 2022 के प्रातः 08.00 बजे से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार के सम्बन्ध में समस्त 220/132/33 के०वी० विद्युत उपकेन्द्रो एवं विद्युत कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुरोध किया गया है। उपरोक्त कार्य बहिष्कार एवं प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत अधीक्षण अभियन्ता (नोडल) विद्युत, जौनपुर के अनुरोधानुसार कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये, जिसके दृ

नीलांचल ट्रेन में सवार सुल्तानपुर के यात्री के गर्दन में घुसी हुई मौत,जांच में जुटी आरपीएफ

Image
दिल्ली से कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में आज शुक्रवार को दोपहर बाद ट्रेन में सवार एक यात्री की सोमना और डांबर रेलवे स्टेशन के बीच लोहे की सरिया गर्दन में घुस जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन में खलबली मच गई। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतार लिया गया। यात्री की पहचान सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है। घटना के बाद रेलवे अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर रेलवे के स्तर से निर्माण कार्य हो रहा था। कर्मचारियों की लापरवाही से लोहे का सरिया ट्रेन के कोच का शीशे तोड़ते हुए सीट पर बैठे यात्री युवक की गर्दन में जा घुसी। घटना के बाद रेलवे ने क‍िसी भी न‍िर्माण कार्य की वजह से हादसे से इनकार क‍िया है। वहीं, अध‍िकारी घटनास्‍थल का पता लगाने में जुटे हैं। ट्रेन की रफ्तार अध‍िक होने की वजह से अभी तक घटनास्‍थल का पता नहीं चला है। सीपीआरओ एनसीआर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया क‍ि आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की संयुक्‍त जांच कर रही है।

ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर में मां बेटी की दर्दनाक मौत आठ गम्भीर रूप से घायल

Image
जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित कंधरपुर गांव के पास लखनऊ - वाराणसी एन एच पर शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक ऐसी दुर्घटना हुई कि कोहराम मच गया। एक ट्रक और बोलेरो की भीषड़ टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मां-बेटी की मौत हो गई साथ ही आठ लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर है कि थाना सिकरारा क्षेत्र के मसीदा गांव से भोलानाथ का परिवार चौकियां स्थित मां शीतला धाम में दर्शन करने के लिए बोलेरो से गया था। दर्शन करने के पश्चात दोपहर बाद लौटते समय कंधरपुर के पास हाइवे पर एक ट्रक से बोलेरो की जबरजस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में भोलानाथ की पत्नी ज्योति, पुत्री चंद्रकला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घायलों में मनीषा पत्नी दीपक गुप्ता, विनोद गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता पुत्र  भोलानाथ, काजल पत्नी राहुल गुप्ता, मिस्टी पुत्री दिलीप, राधिका पुत्री भोलानाथ, केसर देवी पत्नी रामकुमार, किरन पुत्री दिलीप गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि भोलनाथ के पुत्र दीपक की शादी 27 नवंबर को हुई थ

आइए जानते है पीयू की कुलपति ने आखिर 11 शिक्षको को क्यों किया है सम्मानित

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शुक्रवार को शोध परियोजना प्राप्त करने वाले शिक्षकों को कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने सम्मानित किया. कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शोध के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों का चयन गौरव की बात है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों के शोध परियोजनाओं से  निश्चित तौर पर समाज लाभान्वित होगा. कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने इस वर्ष उत्कृष्टता केंद्र एवं शोध परियोजना पाने वाले शिक्षकों को अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया. सम्मान पाने वाले शिक्षकों में डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ सुशील शुक्ला, डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मिथिलेश यादव, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ दिनेश वर्मा, डॉ सुजीत कुमार, डॉ पुनीत धवन, डॉ काजल डे, डॉ मनीष प्रताप सिंह रहे.  कार्यक्रम का संचालन आई क्यू ए सी सेल के समन्वयक प्रो मानस पाण्डेय किया। इस अवसर पर प्रो वंदना राय, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो देवराज सिंह , प्रो रजनीश भास्कर, डॉ राज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह र

नगर निकाय चुनाव: आरक्षण जारी होते ही जानें कैसे बदले चुनावी समीकरण

Image
जौनपुर। नगरीय निकाय चुनाव में वार्डों के अनंतिम आरक्षण सूची गुरुवार की रात जारी कर दी गई। आरक्षण सूची देने के बाद जहां कई दावेदारों के चेहरे की खुशियां सातवें आसमान पर पहुंच गई तो कई दावेदारों की काफूर भी हो गई। चुनाव को लेकर यह दावेदार महीनों से जनसंपर्क कर माहौल बनाने में जुटे थे। ऐसे में इनके पास आपत्ति करने का अंतिम मौका तो है लेकिन कारण सही होने पर ही इनको राहत मिल सकेगी। जनपद के नगरीय निकाय चुनाव में 12 अध्यक्ष व 208 सभासद के पदों पर चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से हर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं, वहीं दावेदारों की निगाह चेयरमैन व सभासद के आरक्षण पर टिकी हुई थी। सभासद के आरक्षण की सूची आने पर सारे समीकरण बदले-बदले नजर आ रहे है। यहां बता दें कि आरक्षण की सूची जारी होने के साथ ही जहां दावेदार बदल गये है वहीं पर दावेदार संबंधित पार्टियों के जिलाध्यक्ष संपर्क तेज कर दिए है।क्योंकि अध्यक्ष पद से लेकर सभासद तक के सभी वार्डो में राजनैतिक दल अपनी पार्टी से प्रत्याशी उतारने की तैयारी शुरू कर दिए है।

हाईकोर्ट का आदेश एसपी जौनपुर डीआईओएस को अगली तिथि को कोर्ट में पेश करें

Image
जौनपुर। हाईकोर्ट ने जीपीएफ भुगतान को लेकर एक याचिका के तहत जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक और उपनिदेशक को न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर को आदेश देते हुए आदेश को पुलिस अधीक्षक जौनपुर को भेज दिया है। यहां बता दें कि सूरज सिंह एवं दो अन्य शिक्षको ने अपने जीपीएफ भुगतान के लिए केश नंबर 27194/2018  सूरज सिंह अन्य दो बनाम स्टेट यूपी हाईकोर्ट में दाखिल किया जिसमें आदेश हुआ की जीपीएफ का भुगतान 15 दिन के भीतर कर दिया जाये लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक ने हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया। इस लापरवाही के खिलाफ फिर याची न्यायालय की शरण में पहुंच गया। इसके बाद 16 नवम्बर 22 को न्यायधीश ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर को प्रत्येक दशा में अगली तिथि 12 दिसम्बर 22 को अदालत में पेश करना सुनिश्चित करायें। आदेश की प्रतिलिपि जौनपुर पुलिस अधीक्षक को भेज दिया गया है। अब देखना है कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन 12 दिसम्बर 22 को हो सकेगा अथवा आदेश केवल कागजी बनकर रह जायेगा।

तीन नए पुलिस कमिश्नरेट में आठ सहायक पुलिस आयुक्त तैनाती

Image
यूपी में 69 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के साथ नवगठित पुलिस कमिश्नरेट आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस आयुक्तों की तैनाती के बाद अन्य पदों पर भी पुलिस अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला शुरू हो गया है। डीजीपी मुख्यालय ने तीनों कमिश्नरेट में आठ सहायक पुलिस आयुक्तों को तैनाती दी है। जल्द ही तीनों नवगठित कमिश्नरेट में अन्य अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। आइपीएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर भी नामों पर मंथन चल रहा है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि तेजतर्रार व अनुभवी पुलिस उपाधीक्षकों को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। नाम -                                              वर्तमान तैनाती -                                नवीन तैनाती अभिषेक श्रीवास्तव -                           फीरोजाबाद -                       पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद। श्वेताभ पांडेय -                                      अलीगढ़                             पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज। आनन्द कुमार पांडेय -                            बांदा                                   

नगर निकाय चुनाव अब जनवरी 23 में हो जायेगा आयोग ने दिया निर्देश

Image
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक कराए जाएंगे। 2017 के निकाय चुनाव के बाद कुछ निकायों में पहली बैठक 15 जनवरी तक होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को 15 जनवरी तक चुनाव कराने का समय मिल गया है। प्रदेश में 545 नगर पंचायतों, 200 नगर पालिका परिषद और 17 नगर निगम सहित 762 नगरीय निकायों में चुनाव प्रस्तावित है। निकाय चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को लखनऊ सहित 48 जिलों के नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण का प्रस्ताव जारी होने के साथ ही आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक 10 जनवरी तक सभी नगरीय निकायों में वार्ड, चेयरमैन और महापौर के आरक्षण का निर्धारण हो जाएगा। नियमानुसार आम निकाय चुनाव के बाद निकाय की पहली बैठक होने की तिथि से पांच वर्ष बाद नए निकाय का गठन होना आवश्यक है। आयोग के विशेष कार्याधिकारी एस.के. सिंह ने बताया कि 2017 के निकाय चुनाव के बाद कुछ निकायों में पहली बैठक  15 जनवरी 2018 को हुई थी। लिहाजा आयोग को 15 जनवरी तक निकाय चुनाव संपन्न कराने हैं। सूत्रों के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक आरक्षण निर्धारित