Posts

Showing posts from August 13, 2025

साइबर ठगी पर त्वरित वार: जौनपुर पुलिस ने पीड़ित को 96,489 रुपये लौटाए

Image
जौनपुर । साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के तहत जौनपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को ₹96,489 की पूरी राशि वापस दिलाई। जानकारी के अनुसार, ग्राम सुरुआरपट्टी फतेहगंज थाना सिकरारा निवासी योगेश सिंह की पत्नी के बैंक खाते से 19 जुलाई 2025 को दो बार में कुल ₹96,489 की धोखाधड़ी कर निकासी की गई थी। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल और साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा-निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर/साइबर क्राइम नोडल अधिकारी आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह तथा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी शुभम वर्मा के पर्यवेक्षण में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह व उनकी टीम ने त्वरित जांच शुरू की। बैंक और संबंधित मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस कराई गई। राशि वापस मिलने पर योगेश सिंह ने जौनपुर पुलिस का आभार जताया और कार्यप्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साइबर अपराध से बचाव के लि...

जौनपुर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिलाया एकता का संदेश

Image
जौनपुर। आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  हर घर तिरंगा  अभियान के अंतर्गत शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में आयोजित यह यात्रा पुलिस लाइन से आरंभ होकर डाक बंगला चौराहा, खरगा कॉलोनी, अम्बेडकर तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा समेत नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाही किले पर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा और प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति एवं एकता का संदेश दिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर जनसाधारण से अपील की कि वे 15 अगस्त को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय गौरव में सहभागी बनें। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार बंधु और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

शिक्षा मित्र से शिक्षक बने अध्यापकों से पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र लेने का आदेश

Image
जौनपुर। जनपद में ऐसे शिक्षक, जो पूर्व में शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत रहे और वर्तमान में अध्यापक पद पर नियुक्त हैं, तथा जिनका शिक्षा मित्र पद का विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले जारी हुआ था, उनसे पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु विकल्प पत्र मांगे गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, संबंधित शिक्षक आदेश जारी होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय में विकल्प पत्र दो प्रतियों में आवश्यक संलग्नकों सहित जमा करें। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्राप्त विकल्प पत्रों को अपनी संस्तुति के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय में भेजें। संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस निर्णय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल का आभार व्यक्त किया और शिक्षकों से अपील की कि जो साथी अभी तक विकल्प पत्र नहीं दे पाए हैं, वे नियत समय में अवश्य जमा करें। गौरतलब है कि 28 मार्च 2005 से पहले जारी विज्ञापनों के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों के विकल्प पत्र लेने की प्रक्रिया विगत वर्ष पूरी ह...

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

Image
जौनपुर। स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर संविधान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजा श्रीकृष्ण दत्त पी.जी. कॉलेज में  “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान”  विषयक दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। 12 अगस्त 2025  को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें— प्रथम स्थान  : अंशु यादव एवं आर्यन तिवारी (संयुक्त) द्वितीय स्थान  : रूपाली मौर्य तृतीय स्थान  : रंजीत यादव एवं खुशी तिवारी (संयुक्त) 13 अगस्त 2025  को व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शंभू राम ने किया। व्याख्यान सत्र में डॉ. करमचंद यादव (सल्तनत बहादुर पी.जी. कॉलेज) ने कहा कि संविधान में आदर्श मूल्यों और उपबंधों के बावजूद आम आदमी कई बार अपने अधिकारों से वंचित रह जाता है, इसलिए लोगों को शिक्षित होकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है। वहीं, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी (असिस्टेंट प्रोफेसर, टी.डी.पी.जी. कॉलेज) ने कहा कि हमारा संविधान विविधता में एकता ...

ब्लॉक के कई गांवों में बीडीओ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा

Image
जफराबाद। खंड विकास अधिकारी (सिरकोनी) नीरज जायसवाल के नेतृत्व में ब्लॉक के विभिन्न गांवों में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें अखंडता और देशभक्ति का संदेश दिया गया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत हौज ग्राम से हुई, जो ब्लॉक परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके अलावा बीडीओ ने कोतवालपुर और नाथुपुर गांव में पहुंचकर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीओ (एजी) आशीष त्रिपाठी, एडीओ (आईएसबी) रामजी सिंह, अमरनाथ यादव, एडीओ (पंचायत) रत्नेश सोनकर, जटाशंकर यादव, विनय सिंह सहित सभी ग्राम सचिव, ब्लॉक कर्मचारी और सफाईकर्मी मौजूद रहे।

रज्जू भैया संस्थान में यूजी,पीजी पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के सुन्दर एवं शैक्षणिक वातावरण से परिपूर्ण परिसर में स्थित रज्जू भैया संस्थान के गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भू-गर्भ विज्ञान विभागों में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन विषयों में बीएससी और एम.एससी. भौतिक विज्ञान,गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भू-गर्भ विज्ञान विभागों में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन विषयों में बीएससी और एम.एससी. भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन और भू गर्भ विज्ञान विषय की कुछ सीटें अभी भी रिक्त हैं। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर शीघ्र अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगले सप्ताह से सभी विभागों में नियमित कक्षाएं सुचारू रूप से प्रारम्भ हो जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों ...

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में हैप्पीनेस असेंबली का आयोजन, 16 विद्यार्थियों को मिला सम्मान

Image
जौनपुर, --स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ में शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा  बेस्ट प्रैक्टिसेज  कार्यक्रम के अंतर्गत हैप्पीनेस असेंबली का आयोजन किया गया। इस मासिक पहल के तहत विद्यार्थियों ने पिछले माह की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, महत्वपूर्ण आविष्कारों और समसामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर विदेश नीति, शिक्षा संबंधी चुनौतियाँ एवं उनके समाधान, देशभक्ति गीत और अन्य सामाजिक विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हैप्पीनेस असेंबली विद्यार्थियों की जानकारी, सोच और सृजनात्मक क्षमता को निखारने का एक प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समन्वयक प्रो. जय कुमार मिश्र ने हाल ही में UGC-NET परीक्षा में सफल 16 विद्यार्थियों को बधाई दी और इसे मेहनत, अनुशासन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का परिणाम बताया। कार्यक्रम के दौरान इन विद्यार्थियों को प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन M.Ed. के विद्या...

हर घर तिरंगा अभियान में सब की उपस्थिति जरूरी, चंदवक बाजार में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

Image
चंदवक, जौनपुर  --केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई के चंदवक बाजार यूनिट द्वारा बुधवार को क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय के निर्देशन में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में तहसील क्षेत्र के सभी दवा विक्रेता प्रमुख रूप से शामिल रहे। हाथों में तिरंगा लिए नए जोश और उत्साह के साथ यह यात्रा चंदवक बाजार से प्रारंभ होकर केराकत बाजार तहसील मुख्यालय, बजरंग नगर, पतरही, थानागद्दी, पराऊगंज होते हुये पुनः चंदवक पहुंच कर नुक्कड़ सभा के रूप में बदल गई। इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने कहा कि आज का दिन हम लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और खास है। भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का यह आयोजन किया गया है। इस यात्रा में आसपास के बाजार के दवा व्यवसायी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र निगम ने किया । इस अवसर पर सर्वेश दीक्षित, सपन शुक्ला, सुभाष गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, डा प्रमोद गुप्ता, नंद लाल मौर्या ने प्रमुख रूप से अपनी सहभ...

दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार ,शादी के नाम पर किशोरी को दे रहा था झांसा

Image
जौनपुर, खेतासराय --पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खेतासराय पुलिस टीम ने बुधवार को एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। जो एक किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। युवक की इस हरकत पर किशोरी को संदेह हुआ तो उसने शादी के लिए निरंतर दबाव बनाया। युवक के रिश्तेदारों के माध्यम से कई बार पंचायत भी हुई लेकिन युवक शादी करने को किसी भी हाल में तैयार नहीं हुआ। आखिरकार युवती खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय से थाना परिसर में मिली। इस दौरान उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी बात बयान की। मामले की गंभीरता को देखते हुए खेतासराय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 155/2025 धारा 69/352/351(3) बीएसएस के तहत हेमन्त गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी बागबहार थाना पवई जिला आजमगढ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दबिश शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी खेतासराय रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। वह कोई ट्रेन पकड़ कर कहीं बाहर भागने की फिराक में है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने उप निरीक...

टी.डी. कॉलेज जौनपुर में ‘समर्थ पोर्टल’ पर कार्यशाला का आयोजन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा टी.डी. कॉलेज में बुधवार को ‘समर्थ पोर्टल’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डॉ. मिथिलेश कुमार ने ‘समर्थ पोर्टल’ की प्रक्रिया, महत्व व उसके सुचारु उपयोग के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी । बताया कि यह पोर्टल उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों को पारदर्शी और दक्ष बनाने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने कहा कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले सभी छात्र अपना ईमेल और पासवर्ड संभाल कर रखें, यह भविष्य में काम आएगा। इसके अभाव में परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे। इस अवसर पर उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह,नीरज कुमार सिंह प्रोग्राम ऑफिसर पूर्वांचल विश्वाविद्यालय महाविद्यालय के प्रो. एस.के. वर्मा, प्रो. जी.डी. दुबे, प्रो. रमेश सिंह तथा प्रो. मनोज कुमार सिंह ने अपने विचार रखते हुए ‘समर्थ पोर्टल’ को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम में जनपद के ...

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 12 घायल, एक की हालत गंभीर

Image
खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास रोडवेज बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर  जौनपुर।  जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास भुड़कुड़हा गांव के समीप मंगलवार की देर रात रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। रात के सन्नाटे में भीषण हादसे के बाद धमाके जैसी आवाज और चीख पुकार से इलाका दहल गया। स्थानीय लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। इधर किसी ने सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रोडवेज बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए सीधे जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 12 लोग घायल हैं। एक की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।  बताते हैं कि मंगलवार की देर रात खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के समीप भुड़कुड़हा गांव के पास सामने से आ रही ट्रक में रांग राइड से जा रही रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन के परखचे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलि...