मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही प्रचार अभियान ने पकड़ी गति, मतदाताओ की रूझान जानें किसकी ओर अधिक
जौनपुर। निकाय चुनाव के प्रथम चक्र में होने वाले मतदान की तिथि उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों और समर्थको द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है। डोर टू डोर जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। लोग टीमो में मतदाताओ के डेहरी पर दस्तक दे कर अपने लिए वोट की दरकार पेश कर रहे है। मतदाता वोट चाहे जहां देगा लेकिन प्रत्याशियों को कत्तई निराश नहीं कर रहा है। मतदाताओ की इस थीम से प्रत्याशी गण खासे परेशान है और समझ नहीं पा रहे है कि आखिर परिणाम क्या होने वाला है। हलांकि मतदाता सभी को विजयी भव का आशिर्वाद दे कर खुश करता नजर आ रहा है। जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्य के प्रचार की कमान प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने खुद संभाल रखा है। प्रतिदिन दिन सुबह तैयार हो कर पार्टी जनों की टीम लेकर इस तपती धूप में मतदाताओ के दरवाजे पर पहुंच कर निवेदन करते हुए भाजपा की जीत के लिए हाड़ तोड़ परिश्रम कर रही है। सुबह से शुरू होने वाला यह सिलसिला देर रात तक प्रतिदिन चल रह