Posts

Showing posts from April 23, 2023

मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही प्रचार अभियान ने पकड़ी गति, मतदाताओ की रूझान जानें किसकी ओर अधिक

Image
जौनपुर।  निकाय चुनाव के प्रथम चक्र में होने वाले मतदान की तिथि उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों और समर्थको द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है। डोर टू डोर जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। लोग टीमो में मतदाताओ के डेहरी पर दस्तक दे कर अपने लिए वोट की दरकार पेश कर रहे है। मतदाता वोट चाहे जहां देगा लेकिन प्रत्याशियों को कत्तई निराश नहीं कर रहा है। मतदाताओ की इस थीम से प्रत्याशी गण खासे परेशान है और समझ नहीं पा रहे है कि आखिर परिणाम क्या होने वाला है। हलांकि मतदाता सभी को विजयी भव का आशिर्वाद दे कर खुश करता नजर आ रहा है। जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्य के प्रचार की कमान प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने खुद संभाल रखा है। प्रतिदिन दिन सुबह तैयार हो कर पार्टी जनों की टीम लेकर इस तपती धूप में मतदाताओ के दरवाजे पर पहुंच कर निवेदन करते हुए भाजपा की जीत के लिए हाड़ तोड़ परिश्रम कर रही है। सुबह से शुरू होने वाला यह सिलसिला देर रात तक प्रतिदिन चल रह

पांच लाख के इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम का नाता जौनपुर से जानें कैसे और किससे रहा, अभी तक नहीं लगा पुलिस के हाथ

Image
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वालों के साथ ही उसे अंजाम देने वाले भी मिट्टी में मिल गए। मगर, वारदात का एक अहम किरदार एवं पांच लाख का इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम अब भी यूपी पुलिस और एसटीएफ के लिए चुनौती बना हुआ है। गुड्डू मुस्लिम से ज्यादा गुड्डू बमबाज के नाम से जरायम जगत में कुख्यात इस बदमाश की पूर्वांचल में गहरी पैठ रही है। करीब दो दशक पहले जौनपुर के एक बाहुबली के साथ उसका गहरा याराना रहा है। इसके साथ ही माफिया मुख्तार अंसारी के अलावा जेल में मारे गए उसके गुर्गों मुन्ना बजरंगी व मेराज अहमद उर्फ भाई मेराज के कारण वाराणसी, गाजीपुर और मऊ में गुड्डू की आवाजाही लगी रहती थी। बदमाशों के हाथों मारे गए माफिया अतीक अहमद का शागिर्द बनने के बाद भी गुड्डू पूर्वांचल के अपने कनेक्शन को बरकरार रखे हुए था। गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ की अलग-अलग टीमें देश भर में खाक छान रही हैं। जानकार बताते हैं कि गुड्डू मुस्लिम लखनऊ से पूर्वांचल के बाहुबलियों और बदमाशों के संपर्क में आया। वर्ष 1997 में लखनऊ के एक नामी स्कूल के खेल शिक्षक की हत्या हुई थी। इसम

कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और पदक विजेता पहलवानो बीच चल रही जंग को लेकर फिर शुरू हो गया धरना प्रदर्शन

Image
भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से विवाद पर पहलवानों का जंतर-मंतर पर पुन: धरना प्रदर्शन जारी हो  गया है। दूसरी बार विरोध प्रदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक धरने पर बैठे हुए हैं। इन पहलवानों ने कहा है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट आने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। मीडिया से बात करने के दौरान भारत को पदक दिलाने वाले एथलीट्स के आंसू भी छलके। साक्षी और विनेश रो पड़ीं। इन्होंने कहा कि पहलवानों को अब झूठा कहा जा रहा, जबकि वह सच की लड़ाई लड़ रही हैं। कोई फैसला न आने तक पहलवान फिर से धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। पहलवानों ने कहा कि WFI शक्तिशाली है तो क्या उन्हें न्याय नहीं मिलेगा? पहलवानों ने कहा कि हम मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं, यह महिला एथलीटों के सम्मान के बारे में है। हमें खेल मंत्रालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, तीन महीने बीत चुके हैं। पहलवानों ने कहा कि एक नाबालिग समेत सात लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के संबंध में बृजभूषण सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी, ले

फोरलेन सड़क निर्माण के लिए मड़ियाहूँ तहसील के इन सात गांवो का अवार्ड घोषित, 30 करोड़ रुपए जारी

Image
जौनपुर। जनपद में भदोही की सीमा से पालीटेक्निक चौराहे तक फोरलेन सड़क के लिए मड़ियाहूं के सात गांवों का अवार्ड घोषित कर दिया गया है। इसके लिए 30 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है। इन गावों के काश्तकार अभिलेख जमा करेंगे फिर भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले में 135-ए मार्ग पर 38 किमी फोरलेन मार्ग का निर्माण हो रहा है। इसके तहत मड़ियाहूं तहसील के 34 गांव व सदर तहसील के 34 गांव लिए गए है। पूर्व में सदर तहसील के नौ गांव लिए गए थे अब मड़ियाहूं तहसील के सात गांव को लिया गया है। इन सात गांवों में पचवल, सिधवन, मई, धनुहा, रामपुर धनुआ, जोगापुर प्रथम, पाली है, यहां करीब 2196 काश्तकार है। इन गांवों का अवार्ड घोषित किया जा चुका है। अभिलेख जमा करने वालों में ही मुआवजा का वितरण किया जा रहा है। अभी तक मड़ियाहूं तहसील के सात गांवों के लिए 30 करोड़ 23 लाख 73 हजार 984 रुपये का बजट प्राप्त हुआ है तो सदर तहसील के नौ गांवों के लिए अब तक 11 करोड़ 67 लाख सात हजार का बजट प्राप्त हुआ है। इन दोनों ही तहसीलों में 746 काश्तकारों में चार करोड़ 73 लाख 51 हजार रुपये का भुगतान किया जा चु

सूडान में फंसा जौनपुर का यह युवक,वापसी के लिए पीएम से परिजनों की गुहार

Image
जौनपुर। अफ्रीकी देश सूडान में छिड़े गृहयुद्ध के कारण हालत खराब होने लगे हैं। वहां कई भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से एक यूपी के जौनपुर जिले के दरियावगंज गांव निवासी राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं। वहां की स्थिति को लेकर राजेश के परिवार के लोग चिंतित हैं। परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। रोजी रोटी के सिलसिले में 8 मार्च को सूडान गए राजेश की पत्नी व बच्चे किसी अनहोनी की आशंका से जहां चिंतित हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सकुशल वापसी की मांग की है। दो भाइयों में सबसे बड़े दिनेश सिंह दिल्ली रहतें है। जबकि राजेश सिंह अभी बीते माह सूडान पहुंचे। इधर, राजेश के वृद्ध पिता राममूरत सिंह की अभी बीते 6 अप्रैल को मृत्यु हो गई। राजेश की पत्नी सुनीता सिंह ने बताया कि दोपहर में पति द्वारा मोबाइल पर मैसेज किया गया था। यहां की स्थिति बेहद खराब है। बमबाजी और मारपीट हो रही है। शनिवार रात सवा आठ बजे कई बार फोन किया गया लेकिन मोबाइल ऑनलाइन होने के बाद भी फोन रिसीव न होने से परिजन चिंतित हैं। पत्नी के साथ पुत्री ज्योति पुत्र वीरू सिंह व गोलू सिंह का रो-रोकर बुर