Posts

Showing posts from January 16, 2024

कंबल वितरण बड़ा पुनीत कार्य - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर । शांता फाउंडेशन के संरक्षक राजीव श्रीवास्तव द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन मियांपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि गिरीश यादव मंत्री युवा कल्याण खेलकूद स्वतंत्र प्रभार उप्र सरकार रहे। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि कंबल वितरित करना सबसे पुनीत कार्य है। ऐसे आयोजनों से लोगो को शिक्षा लेनी चाहिए। इस वितरण से गरीबों को कड़ाके की ठंड में जीवन गुजारने में थोड़ी सी मदद हो जाती है। कंबल वितरित करके इस संस्था ने बहुत ही सराहना का कार्य किया है। आज ऐसे संस्थान की और जरूरत है। इसके अलावा हमारी सरकार भी गरीबों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ वर्तमान लोगो को सीधे मिल रहा है। चाहे वह मुफ्त गैस कनेक्शन हो या मुफ्त राशन आदि का वितरण लगातार जारी है।  इस दौरान अपने उद्गार व्यक्त करते हुए विशिष्ट अतिथि एवम् पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कम्बल वितरित कर गरीबों की प्रत्यक्ष मदद करना काफी अच्छा और सराहनीय कार्य है इसकी जितनी तारीफ की जाय कम है। इसमें लगे सभी पदाधिकारी और सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस दौरान 500 सौ कंबल वि

डीएम जौनपुर का आदेश 22 जनवरी को बन्द रहेगी शराब की सभी दुकाने जानें कारण

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा अवगत कराया गया है कि 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मन्दिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। उक्त अवसर पर दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें बन्द रहेगी। अतः संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों एवं अधिकारों का प्रयोग करते हुए कानून-व्यवस्था एवं लोक शान्ति बनाये रखने के निमित्त जनपद जौनपुर की समस्त थोक एवं फुटकर बिक्री की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल शाप, भांग, ताड़ी एवं बार आदि मादक पदार्थों के अनुज्ञापनों को 22 जनवरी 2024 को बन्द रखने का आदेश दिया है। बन्दी के लिए लाइसेंसधारी कोई प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा।

अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, राजातालाब वाराणसी कक्षा-6 एवं कक्षा-9 (शैक्षणिक सत्र 24-25) हेतु प्रवेश परीक्षा

Image
जौनपुर। अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील- राजातालाब, वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चन्दौली में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के अन्तर्गत पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त 31 दिसम्बर 2023 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो तथा कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना हेतु पात्र बच्चे आवेदन हेतु पात्र होगें।  वाराणसी मण्डल हेतु कक्षा-6 में 140 (70 बालक एवं 70 बालिकाएॅ) व कक्षा-9 में 140 बच्चे (70 बालक एवं 70 बालिकाएॅ) अर्थात कुल 280 बालक/बालिकाओं का चयन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए किया जाना है। प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र (आफलाइन) आमंत्रित किये जाने है। आवेदन-पत्र किसी भी सामान्य कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अन्तिम तिथि से पूर्व सम्बंधित जनपद के श्रम विभाग कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है

प्रभाकर मौर्य सपा प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य बने,मिल रही बधाईयां

Image
जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जौनपुर के युवा सपा नेता प्रभाकर मौर्य को प्रदेश की कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है। प्रभाकर मौर्य को प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किये जाने पर जौनपुर से पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य , पूर्व प्रदेश सचिव राजन यादव, गुलाब यादव, राहुल त्रिपाठी,पूनम मौर्या, आदि सपा जनो ने प्रभाकर मौर्य को बधाई ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है।

आदित्य प्रसाद उपाध्याय एडवोकेट के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

Image
जौनपुर।सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर के तत्वाधान में आदित्य प्रसाद उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व महामंत्री  कलेक्ट्रेट  बार एसोसिएशन  के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन  अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा वक्ताओं ने कहा कि वह एक विद्वान ईमानदार गरीबों की मदद करने वाले अधिवक्ता थे उनका पूरा जीवन  सहजता सरलता व सादगी भरा था। वह अपने वकालत  के प्रति पूरी तरह ईमानदार व समर्पित थे । वह कानून के ज्ञाता थे। विद्वान अधिवक्ताओं में वह अंतिम कड़ी थे ।श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से माननीय गिरीश चंद यादव  राज्यमंत्री युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व विधायक लालता प्रसाद यादव  महामंत्री लाल बहादुर यादव  महामंत्री  अनिल सिंह  पूर्व अध्यक्ष अामोद  सिंहा, यू.पी. सिंह  संतोष श्रीवास्तव जगन्नाथ तिवारी वीरेंद्र श्रीवास्तव कामरेड विजय प्रताप सिंह जयप्रकाश सिंह  विनय सिंह बरजनाथ पाठक काली प्रसाद सिंह छोटे लाल यादव द्वारिका प्रसाद राव लालजीत चौह

प्रबंध अध्ययन संकाय में परीक्षा शुरू

Image
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आज से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आईबीएम केंद्र शुरू हो गई है। सत्र 2023-24 की परीक्षा में एम०बी०ए० दास एम०बी०ए०(एग्री बिजनेस), एम०बी०ए०(ई-कॉमर्स), एम०बी०ए०(बिजनेस इकोनॉमिक्स), एम०बी०ए०(फाइनेंस और कंट्रोल), एम०बी०ए०(एचआरडी) तथा बीकॉम (ऑनर्स) के छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा दिनांक 16 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक दोनों फलियां में संपादित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न दस बजे से एक बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराहन दो से पांच तक कराई जाएगी। आईबीएम केंद्र केन्द्राध्यक्ष प्रो० अजय द्विवेदी ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारणी पहले ही छात्र-छात्राओं में सर्कुलेट (जारी) कर दी गई थी तथा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रबंध अध्ययन संकाय की समस्त परीक्षा की आईबीएम केंद्र पर ही है जिसमें पजीकृत छात्राएं अपने-अपने संकाय में परीक्षा देंगे। सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ० परमेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि परीक्षाओं को नकल विहीन कराने की समुचित व्यवस्था की गयी है। प्रवेश क

डॉ.राजकुमार बने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर,मिल रही बधाइयां

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलानुशासक (चीफ प्राक्टर) पद पर इंजीनियरिंग संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार को नामित किया गया है। यह नियुक्ति पत्र निर्गत तिथि से एक वर्ष के लिए होगी। इस आशय का पत्र कुलसचिव कार्यालय से जारी किया गया है। इसके पूर्व इस पद पर भौतिक विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रो. संतोष कुमार थे। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद डॉ. राजकुमार को बनाया गया है। डॉ. राजकुमार इसके पूर्व चीफ वार्डेन, मीडिया प्रभारी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी का भी प्रभार उनके पास है। विश्वविद्यालय के कार्य परिषद और विद्या परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं। बच्चों के उत्थान के विश्वविद्यालय से सटे गांव के बच्चों के लिए वह निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग भी चलाते है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं हो। वह विश्वविद्यालय में 2004 से सेवारत हैं। डा. राजकुमार के चीफ प्राक्टर बनने पर प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. सौरभ पाल, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ

बेखौफ बदमाश 30 लाख की लूट: सराफा व्यवसायी को गोली मार नकदी और गहनों से भरा बैग छीना

Image
जनपद मिर्जापुर स्थित कटरा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को जमीन संबंधी विवाद में गोली चलने की घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी थी, उसी बीच शाम को मड़िहान थाना क्षेत्र के सेमरा-खुटारी गांवों के बीच नहर के पास कार सवार बदमाश सराफा व्यवसायी को गोली मारकर घायल करने के बाद करीब 30 लाख रुपये नकद और आभूषण भरा बैग लूटकर फरार हो गए।  गोली लगने से घायल सराफा कारोबारी को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना पर एसपी, सीओ ऑपरेशन व मड़िहान, राजगढ़ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी रही। मड़िहान थाना क्षेत्र के दारानगर कलवारी निवासी अजित केसरी अपने भाई अजय केसरी के साथ कलवारी चौराहा पर आभूषण की दुकान खोले हुए हैं। प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके दोनों भाई शाम छह बजे के करीब कार से घर जाने के लिए निकले थे। कार अजित चला रहे थे। कार क्षेत्र के सेमरी-खुटारी गांव के बीच नहर के पास पहुंची थी कि काले रंग की कार से ओवर टेक करते हुए आगे आए लोगों ने सराफा व्यवसायी की गाड़ी को रोक दिया। कार रुकते ही बदमाश अपनी गाड़ी से उतरे औ