Posts

Showing posts from September 29, 2020

सर्राफा व्यवसायी की हत्या कर लूटने वाला इनमी बदमाश चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

Image
जौनपुर। 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जौनपुर सहित वाराणसी की पुलिस चार महीने से हवा में तीर चलाती रही नहीं पकड़ सकी लेकिन आज उसे  यूपी एसटीएफ पुलिस ने जौनपुर के नेवढ़ियां थाना क्षेत्र से  ही गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता से जहां एसटीएफ की तारीफ हो रही है वही जिले की पुलिस की किरकिरी भी हो रही है। पकड़ा गया यह बदमाश जौनपुर,वराणसी और मुबंई पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही थी।  मालूम हो कि बीते पांच जून की रात नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के परमलपट्टी गांव के पास अज्ञात बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी शिवजीत गोली मारकर हत्या करने के बाद लाखो रूपये के गहने लूटकर फरार हो गये थे। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने इस मामले में नीरज कुमार सिंह उर्फ पहलवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। विपिन सिंह फरार चल रहा था। आज यूपी एसटीएफ को सूचना मिला कि विपिन सिंह नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के बेनीपुर तिराहे के पास अपने किसी साथ मिलने के लिए आयेगा। सूचना पर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम मौके पर आकर उसे गिरफ्तार कर लिया।  विपिन सिंह पर महाराष्ट्र के पालघर , ज

योगी राज में दरिंदों के सामने हार गयी हाथरस की बेटी,दुषकर्मियों पर कानून का शिकंजा कब ? - पंकज सोनकर

Image
जौनपुर। हाथरस चंदपा की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों नें जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में कचहरी रोड जौनपुर पर कैंडल मार्च निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सामुहिक बलात्कार की शिकार हुई चंदपा की बेटी के साथ हैवानियत करने वालों को तत्काल फांसी पर लटकाने की मांग की। पैदल मार्च में सम्मिलित कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर ने कहा कि हाथरस,थाना-चंदपा के दलित समाज की बेटी के साथ हैवानो ने सामूहिक दुष्कर्म किया, उसकी जीभ काटी, गर्दन मरोड़कर हड्डी तोड़ डाली। यह घटना पिछले कई वर्षों में सबसे बर्बर और नृशंस तरीके से हैवानियत की घटनाओं में से एक रही है‌। उन दरिंदो के अलावा सरकार और प्रशासन ने मिलकर इस मासूम बच्ची की जान ली है। इतनी गंभीर हालत होने पर भी पीड़िता को 14 दिन तक अलीगढ़ के अस्पताल में क्यों रखा गया? सोमवार को दिल्ली आने पर पीड़िता को एम्स में बेड क्यों नहीं मिला।उत्तर प्रदेश में न्याय की ज़बान काट दी गयी है और महिला सुरक्षा का गला घोंट दिया गया है। सरकार ऑपरेशन दुराचारी पर अपनी पीठ थपथपा

वर्तमान विधायक की अनदेखी से मुंगराबादशाहपुर का विकास ठप - पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी

Image
 हमें अखबार अथवा चैनल में कुछ नहीं प्रकाशित कराना है- सुषमा पटेल विधायक जौनपुर।  जनपद की मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जहाँ विकास की समस्याओं से जूझने को मजबूर हो गयी है वही पर बसपा के बैनर तले जनता द्वारा चुनी गयी विधायक सुषमा पटेल अब तक के कार्यकाल में कमीशन बाजी के चक्कर में क्षेत्र के विकास की जबरदस्त अनदेखी किया है। यहां तक कि अब जनता की समस्याओं को जानने के लिए क्षेत्र में भी जाना उचित नहीं समझती है। खुद को विपक्ष का विधायक बता कर मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के विकास से मुख मोड़ लिया है।                    सुषमा पटेल विधायिका  मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के विकास कार्यों एवं राजनीति में आने के कारणों के बिषय में बात करने के लिए वर्तमान विधायिका सुषमा पटेल से मोबाइल पर एवं जरिये वाटसप प्रश्न भेज कर जबाब की अपेक्षा किया गया और बात की गयी तो सुषमा पटेल ने कहा हमे मीडिया से न तो कोई बात करनी है न ही हमें कुछ अखबार अथवा किसी चैनल पर कुछ प्रकाशित करना है। साथ ही यह भी बताया कि इस संदर्भ में पार्टी के बड़े नेताओ से बात किया तो उनके द्वारा मीडिया से दूर रहने

आयोग की गाइड लाइन के तहत सम्पन्न कराया जायेगा मल्हनी का उप चुनाव- जिलाधिकारी

Image
 जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सरकारी अमला सक्रिय हो गया और आचार संहिता के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराया जायेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दिया है कि निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में 9 अक्टूबर 20 को अधिसूचना, 16 अक्टूबर को  नामांकन, 17 अक्टूबर को जांच 19 अक्टूबर को वापसी, 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से सायं  6 बजे तक मतदाता एवं 10 नवम्बर को मतगणना की जायेगी।  मल्हनी विधानसभा में पहले 237 बूथों पर  372 मतदेय स्थल बनते थे लेकिन कोविड 19 की गाइड लाइन के कारण 182 मतदेय स्थल बढ़ा दिया गया है अब कुल 554 मतदेय स्थलो पर मतदान कराया जायेगा। मल्हनी विधानसभा में कुल 3 लाख 62 हजार 365 मतदाता संख्या है जिसमें पुरूष 188993 एवं  महिला 173354 अन्य 18 मतदाता है। यहां पर सर्विस मतदाता संख्या 513तो दिव्यांग मतदाता 2243 है। आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को बैलेट पेपर पर मतदान करने की

पीयू एन एस एस ने दलित बस्ती में बांटा मास्क साबुन एवं दवाइयां

Image
जौनपुर।  कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तरप्रदेश श्रीमती आनंदीबेन बेन पटेल के निर्देश पर कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संकल्प के अनुपालन में एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में सहकारी पी जी कालेज मिंहरावां जौनपुर द्वारा  गोद लिए गए गांव उड़ली, किकासखंड सोंधी, शाहगंज, जौनपुर में दलित बस्ती में 1000 मास्क,500 साबुन 500 विटामिन सी की गोलियां गरीबों, बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं में वितरित  की गई साथ ही साथ पूरे गांव को सेनिटाइज किया गया तथा कोरोना से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना राकेश कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक  राजीव कुमार सिंह तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने की। संपूर्ण कार्यक्रम ग्राम प्रधान श्रीमती लाली देवी, बी डी सी श्री सोचन यादव की देख- रेख में संपन्न हुआ।इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजबहादुर यादव, डॉ रविकांत सिंह, डॉ तारकेश्वर सिंह, डॉ नीरज सिंह,डॉ शिव प्रताप सिं

जब सांसद गांव का विकास नहीं तो क्षेत्र के विकास का अनुमान लगाया जा सकता है - अन्ना

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री की अपील पर सांसद मछली शहर वीपी सरोज ने मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर मछली शहर संसदीय क्षेत्र में निकट मीरगंज स्थित ग्राम करियांव को सांसद गांव के रूप में गोंद तो ले लिया लेकिन उसके विकास एवं वहां की समस्याओं को भूल कर गायब हो गये है। अब करियांव की जनता क्षेत्र के अन्ना के नाम से मसहूर समाज सेवी  जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए सांसद को खोज रही है। साथ ही सांसद के कृत्य के चलते सरकार एवं प्रशासन सभी के खिलाफ नारेबाजी कर रही है जिसका वीडियो वायरल हुआ है।  इसके बाबत आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे जज सिंह अन्ना बात करने पर सच खबरें टीम को  बताया कि सांसद गांव करियांव में जाने के लिए न तो खडन्जा है न ही चकरोड बना है। इस गांव में आज भी बिजली की गम्भीर समस्या है वर्षात में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण गांव पानी में डूब जाता है। यहां पर पोस्ट आफिस अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ( सीएचसी ) नहीं है  नहीं बैंक आदि की व्यवस्था है। स्वच्छता के नाम पर गन्दगी के अलावां कुछ भी नहीं है। गांव की जनता आज भी 18 वीं सदी में जीने को मजबूर है।

विवादित ढांचा विध्वंस मामले में फैसला कल 30 सितम्बर को, उमा भारती जमानत न कराने पर अड़ी

Image
लखनऊ: अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में फैसले की घड़ी आ गई है 30 सितम्बर 20 को फैसला होने की प्रबल संभावना है। यहां बतादे कि 6 दिसंबर 1992 को हुई इस घटना के मामले में चिर प्रतीक्षित फैसला अब लगभग 28 साल बाद आएगा। इस फैसले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। हर किसी के दिल की धड़कनें इस फैसले को लेकर तेज हो गई हैं। सीबीआई कोर्ट में चल रहे इस मामले में भाजपा शिवसेना और विहिप के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा साधु-संत भी आरोपी हैं। सभी आरोपियों को फैसले के दिन तलब किया गया है। इस बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि उन्हें अदालत का हर फैसला मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में जेल जाने के लिए तैयार हूं मगर जमानत नहीं लूंगी। देश के इस सबसे चर्चित मामले में 28 साल बाद आ रहे फैसले पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को इस मामले में सुनाये जाने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार है। मामले की सुनवाई इतनी लंबी चली कि फैसले से पहले ही 18 आरोपियों की मौत हो चुकी है। अयोध्या में भी लोगों के बीच सीब