Posts

Showing posts from January 6, 2024

आखिर प्रेमी युवक के हत्यारो की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही पुलिस,मृतक के मां की घोषणा तीन दिन में गिरफ्तारी न होने पर करेगी आत्मदाह

Image
केराकत। प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को जिंदा जलाने की घटना में पांच दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस को सवालो के कटघरे में अब खड़ा कर रही है।जबकि इस घटना में मृतक के परिवार द्वारा 3 जनवरी को चोलापुर वाराणसी थाने में प्रेमिका सहित घर वालों पर नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। मृतक युवक के अधजले शरीर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों का न पकड़ा जाना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बता दे कि चंदवक थाना अंतर्गत पतरही कोपा गांव का निवासी शुभम सेठ 26 वर्ष गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा में आभूषण की दुकान चलाने के साथ ही सारनाथ के आशापुर के अकथा में भी आभूषण की दुकान का संचालन करता था। इसी दौरान वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा (बेनीकला) गांव की युवती रीतिका से उसका प्रेम सम्बन्ध हो गया। पिछले 7 वर्षों से दोनों एक दूसरे को जानते थे जिसकी भनक दोनों दोनों परिवारों को थी। मृतक के परिजनों के अनुसार शुभम नववर्ष नववर्ष के दिन शादी की बातचीत करने वाराणसी के टिसौरा (बेनीकला) गांव में गया हुआ

अपर पुलिस अधीक्षक पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, थाने में दर्ज हुई एफआईआर, जांच पड़ताल शुरू

Image
एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव पर दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के आरोप में गोमतीनगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एएसपी की पत्नी,चार दोस्तों व अन्य पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में इन सभी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा के मुताबिक फेसबुक के जरिये वर्ष 2018 में राहुल श्रीवास्तव से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद मुलाकात हुई। दावा है कि तब वह नाबालिग थी। राहुल ने भरोसा दिया था कि वह सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कराने में मदद करेंगे। इसलिए वह अक्सर स्टडी मटीरियल देने के लिए बुलाते थे। छात्रा का आरोप है कि वर्ष 2019 में राहुल ने स्टडी मटीरियल व रिसर्च वर्क कराने के बहाने एक होटल में बुलाया। यहां पर उसको नशीला पदार्थ पिला दिया। बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर अश्लील फोटो क्लिक कर लिए। फोटो के नाम पर ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पिछले साल अप्रैल में जब वह गर्भवती हुई तो राहुल ने एक अस्पताल में ले जाकर गर्भपात करवा दिया। छात्रा का आरोप है कि जब मामले की जानकारी राहुल की पत्

लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा को सत्ता से खदेड़ना होगा - राकेश मौर्य

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी राजेन्द्र सरोज,संजीव साहू, राजेश यादव, संदीप यदुवंशी,जगरनाथ यादव, देवेन्द्र साहू, राकेश पटेल का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सबसे बड़ी चुनौती है। यह चुनाव देश के भविष्य को तय करने वाला है। जिस तरह से भाजपा सरकार संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है वह आज देश और प्रदेश के लिए चिन्तनीय बिषय है। देश में अराजकता का माहौल कायम है। लगभग प्रतिदिन हत्या बलात्कार जैसी जघन्यतम घटनाएँ आम हो गई है लेकिन भाजपा सरकार अपराधियों को सहयोग करने में लगी है। अगर आप सभी आने वाली पीढ़ी और लोकतंत्र का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है तो भाजपा सरकार को देश और प्रदेश से सत्ता से बाहर खदेड़ना ही होगा। यह तभी संम्भव जब समाजवादी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता गावों और क्षेत्रों में घर घर  पहुंच कर समाजवादी विचारधारा के वोटरों को जोड़ने का काम करेगा। इतना ही अपने वोट बढ़ाने एवं गलत वोटों को कटवाने का काम करें। वोटरलिस्ट की निगरानी भी करते रहे। क्योंकि विगत

ज़मीनी विवादो में लापरवाही बरतने पर लेखपाल होगे दण्डित- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस  का आयोजन डीएम अनुज कुमार झा की अध्यक्षता किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनकी जांच करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ज्यादातर शिकायतें जमीन विवाद के संबंध में प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शिकायतों का निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में विशेष ध्यान दें, निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लेखपालों तथा कानूनगों की संयुक्त टीम बनाकर जमीन विवाद के मामलों की जांच कराई जाए तथा उसका नियमानुसार समाधान कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन

बढ़ते हृदयाघात बेहद चिंताजनक नियमित करें योगाभ्यास,खेलकूद को जीवन-शैली का बनायें महत्वपूर्ण हिस्सा -अचल हरीमूर्ति

Image
जौनपुर। भारत स्वाभिमान न्यास की स्थापना दिवस पर पचहटियां स्थित हरीमूर्ति वाटिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बढ़ते हृदयाघात की समस्याओं को बहुत ही चिंताजनक बताया गया। श्री हरीमूर्ति के द्वारा सुझाव दिया गया की यदि अब भी व्यक्ति अपनें जीवनशैली में बदलाव नहीं किया तो रोगों की दृष्टि से आनें वाला वक्त और भी भयानक होने वाला है। हर व्यक्ति अपनी अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार शारीरिक श्रम अवश्य करें और इसके साथ ही साथ प्राणायामों के नियमित अभ्यास के साथ अपने आहारों पर विशेष ध्यान देते हुए किसी ना किसी खेल को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनायें। इस मौसम में यथा संभव ठंड से बचते हुए मध्यम गति के साथ लम्बी दूरी तक अवश्य टहलें। कपालभाति प्राणायाम के साथ कम से पन्द्रह मिनट तक सुबह-शाम अनुलोम-विलोम और भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ सूर्य-नमस्कार का अभ्यास पूरे शरीर में ब्लड और प्राणवायु का सहजता पूर्ण संचरण के लिए अति आवश्यक है। गिलोय के साथ अर्जुन की छाल,अदरक, हल्दी और दालचीनी से युक्त काढ़े का सेवन सुबह-शाम अवश्

गरीबो को ठंड से बचाने के लिए राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने गरीबो असहायो को वितरित किया कंबल

Image
जौनपुर। भीषण शीतलहर के मौसम में गरीब निराश्रित जनों को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव  द्वारा हुसैनाबाद स्थित मान्यवर कांशीराम सामुदायिक भवन में आयोजित कंबल वितरित किया। कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर गरीब एवं असहायों को कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबो असहाय जनों की सहायता के लिए सतत प्रयत्नशील है। गरीब वंचित परिवारो के लिए तमाम योजनाए चला रही है।गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दे रही है। स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गरीबो के लिए ही आयुष्मान योजना चलाकर गरीबो को पांच लाख रुपए तक का फ्री इलाज कराने की व्यवस्था कर दी है। इसके अलांवा कोई भूखा न रहे इसके लिए खाद्यान्न की व्यवस्था कर रही है इसके साथ विकास के कार्य चाहे सड़क हो या फिर रेलवे हो शहर के सुंदरी करण से लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत तेज अभियान चला रही है इसके साथ ही युवाओ को रोजगार प्रदान करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। गरीबो

चिकित्सक हत्याकांड के तीसरे दिन हत्यरो तक नहीं पहुंची पुलिस लेकिन राजनैतिक दलो ने सियासी रोटी सेंकना कर दिया शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित जलालपुर बाजार स्थित चौराहा के पास युवा बाल रोग चिकित्सक तिलकधारी सिंह पटेल उर्फ टीडी सिंह पटेल की अर्ध रात के बाद सोते समय गोली मारकर हत्या की घटना में पुलिस तीन दिन बाद तक हत्यारो का पता लगाने में जहां असफल है वहीं राजनैतिक दलो के द्वारा इस हत्याकांड को लेकर अपनी सियासी रोटी सेंकने का काम शुरू हो गया है। इस क्रम में हत्याकांड के तत्काल बाद दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य अपनी टीम के साथ मछलीशहर विधायक को लेकर मृतक चिकित्सक टीडी सिंह पटेल के घर गुतवन के गोपीपुर पहुंच गये और घटना की जानकारी लेने के बाद शोक संवेदना जताया और हत्याकांड पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई और पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि पूरी समाजवादी पार्टी उसके परिवार के साथ खड़ा है न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। साथ ही जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दिये जाने की मांग किया। साथ ही बयान जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने

आय से अधिक मामले में फंसे इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश

Image
पूर्व न्यायाधीश एसएन शुक्ला के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट सीबीआई ने हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एसएन शुक्ला व उनकी पत्नी सुचिता तिवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की तो पता चला कि दोनों ने घोषित से कहीं अधिक की संपत्ति अर्जित कर रखी है। विशेष न्यायाधीश (सीबीआई पश्चिम) की अदालत में इसका आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिस पर अग्रिम कार्यवाही के लिए अदालत ने 20 फरवरी की तिथि नियत कर दी। आय से अधिक संपत्ति मामले में अब पूर्व न्यायाधीश घिर चुके हैं। अब सीबीआई इस मामले में लगातार जांच कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के तत्कालीन न्यायाधीश एसएन शुक्ला व अन्य के खिलाफ एक केस दर्ज किया था। सीबीआई की जांच में सामने आया है कि अमेठी स्थित शिव शक्ति धाम ट्रस्ट से लाखों रुपये सुचिता तिवारी के खाते में भेजे गए थे, जबकि फैजाबाद की ट्रस्ट ने वर्ष 2015 से 2017 के बीच सुचिता तिवारी के खाते में 2.84 लाख रुपये भेजे थे। फैजाबाद की ही शैक्षणिक संस्था ने वर्ष 2015 से 2020 के बीच सुचिता तिवारी को साढ़े आठ लाख रुपये से अधिक दिए थे। जांच में सामने आया है कि पूर्व जज क

चिकित्सक की हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल चोरी की निकली,बक्शा थाना क्षेत्र से चुराई गयी थी- पुलिस

Image
जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित जलालपुर चौराहे पर घर में घुसकर डाॅ टीडी सिंह पटेल की हत्या के बाद हत्यारो की खोज में निकली पुलिस को एक मिली बाइक मिली जो घटना में प्रयुक्त बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बाइक कुछ माह पूर्व बक्शा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। बाइक चालक ही डाॅक्टर के आवास का रास्ता जानता था। सीसीटीवी गतिविधि में उसकी भूमिका स्पष्ट दिखी।  जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे के मडियाहूं मार्ग पर स्थित श्री सांई बाल चिकित्सालय के डाॅक्टर तिलकधारी सिंह पटेल की बुधवार की रात को बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने पांच गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार इसमें एक ही बाइक से तीन हमलावर आए थे, उसमें से जो बाइक चालक था वही जानता था कि डॉक्टर किस कमरे में सोते हैं। वजह कि जब रात्रि में बदमाश आए तो क्लीनिक से 20 मीटर पहले एक नीम के पेड़ के पास अपनी बाइक को रोककर बाइक सवार दो बदमाशों को वहां उतार दिया। वहां से बाइक चालक 50 मीटर आगे बाइक खड़ी करके पुनः वापस उन दो बदमाशों के पास आकर साथ में आगे-आगे डाॅक्टर के आवास तक गया। घटना को अंजाम देने के बाद पुनः क

सड़क दुर्घटना में जौनपुर के एक परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के उदयभानपुर गांव के एक परिवार के चार सदस्यों की गुजरात के सापुतारा में हादसे में मौत हो गई। मुंबई से शिरडी के साईं बाबा के दर्शन कर लौटते समय टायर बर्स्ट होने से ट्रक के कार के उपर पलटने से यह घटना हुई। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके के लिए रवाना हो गए। महाराजगंज क्षेत्र के उदयभानपुर निवासी तालुकदार सिंह के पुत्र रामआसरे सिंह (54) अपने परिवार के साथ गुजरात के बड़ौदा में रहते हैं। वह बृहस्पतिवार को कार से पत्नी मीरा देवी (48), दामाद अमित कुमार सिंह (32), पुत्री प्रियंका सिंह (28), माता रमना देवी (75) और चार वर्षीय नातिन आयना के साथ दर्शन के लिए मुंबई के शिरडी के साईं बाबा गए थे। वहां से बड़ौदा लौट रहे थे। परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे अहमदाबाद, मुंबई बॉर्डर पर सापुतारा के पास कार खड़ी कर सभी लोग रुके थे। रामआसरे बाहर खड़े थे, जबकि बाकी लोग कार में बैठे थे। इसी बीच लकड़ी लदा ट्रक आया और उसका टायर बर्स्ट हो गया। इसके चलते अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। उसकी चपेट में आने से कार में बैठी बेटी प्रियंका, दामाद अमित, मा