Posts

Showing posts from April 9, 2024

पूर्वांचल में आस्था की केंद्र शीतला चौकियां धाम में उमड़ा भक्तो का सैलाब,मंहगाई सातवें आसमान पर,पंडा और व्यापारी की नजर रही भक्तो की जेब पर

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग तीन किमी दूर स्थित मां शीतला देवी चौकियां के धाम में आज 9 अप्रैल मंगलवार को वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन जहां मां के भक्तो का जन सैलाब उमड़ा हुआ था वहीं चौकियां धाम के पन्डा और व्यापारी मंहगाई को सातवें आसमान पर पहुंचाते हुए माता के भक्तो का आर्थिक दोहन और शोषण करने में तनिक भी संकोच नहीं किए है। इसके बाद भी भक्त अपनी पूरी श्रद्धा के साथ प्रातःकाल लगभग साढ़े चार बजे आरती के बाद से ही पूरे दिन तक लाइन लगाकर शीस नवाते नजर आए है। इतना ही नहीं जिले के सभी देवियों के मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। व्रती महिलाओं ने घर मे कलश स्थापना कर विधि विधान से मां शैलपुत्री गौरी का पूजन अर्चन किया। नवरात्रि के प्रथम दिन आस्था का केंद्र शीतला चौकिया धाम में लगभग 50 हजार के आसपास श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। भक्तों ने नारियल-चुनरी लेकर मां देवी का पूजन अर्चन किया और मां का जयकारा लगाते रहे। शीतला चौकियां धाम में पूरे दिन घन्टो और घड़ियालो की आवाज से पूरा वातावरण गुंजायमान और  माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान माता रानी को लाल गुलाब, सफेद गुलाब, अढ़उल के लाल फूल,

निर्वाचन कार्य का दायित्व निभा रहे अधिकारी अपने दायित्वो का निर्वहन गम्भीरता करे,लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियो की समीक्षा बैठक करते हुए सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सौंपे गए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता से करें।  निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त बूथों की बिल्डिंग के बाहर एवं अन्दर वाल पेंटिंग शीघ्र पूर्ण कराया जाए और फार्म-6 के प्राप्त आवेदन को निस्तारित कराया जाए, सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों को समयावधि में निस्तारित कराएं।  बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों का डाटाबेस, समस्त बूथों पर आवश्यक सुविधाएं, निर्वाचन सामग्री, पार्टी रवानगी स्थलों पर की जाने वाली तैयारियां, कार्मिकों का प्रशिक्षण, रेंडमाइजेशन की तैयारी, कार्मिकों के बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था, प्रशिक्षण ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान की व्यवस्था, मतगणना की कार्य योजना, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बूथों पर की जाने वाली व्यवस्था, शांति व्यवस्थ

अब सेल्फी प्वाइंट के जरिए मतदाताओ को किया जाएगा जागरूक, डीएम जौनपुर ने सद्भावना पुल पर किया शुभारंभ

Image
मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सदभावना पुल पर बना ’’मेरा वोट मेरी ताकत’’ सेल्फी प्वाइंट जौनपुर। जब भी चुनाव आता है सरकारी तंत्र को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता है। क्या आज भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक नहीं यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। क्या जब तक सरकारी तंत्र आम जनमानस को जागरूक नहीं करेगा तब तक वह मतदान नहीं करेगा। ऐसे कई सवाल आयोग के निर्देश एवं गाइड लाइन पर खड़ा होना स्वाभाविक है। आयोग के निर्देश के क्रम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने शहर स्थित सद्भावना पुल पर मतदाता सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए उन्हें विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नई पहल की गई है। अब सदभावना पुल पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जिसमें हिन्दी में लिखा है कि ’’मेरा वोट मेरी ताकत’’ ’’मतदान तिथि 25 मई अपना वोट जरुर करें’’।  जिलाधिकारी ने बताया

लू और धूप से बचने के लिए एडीएम वित्त ने जारी की यह एडवायजरी, गर्मी के मौसम में कैसे रहेंगे सुरक्षित

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान ने अवगत कराया है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जौनपुर द्वारा लू एवं गर्म हवा से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किया है।  लू से जन-हानि भी हो सकती है। इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए निम्नलिखित सावधानियों बरतें :- कड़ी धूप में बाहर न निकलें, खास कर दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक के बीच में, जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास न लगे तो भी पानी पियें, हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें। यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें। अगर आपका काम बाहर का है तो टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करे और गीलें कपड़े को अपने चेहरें, सिर और गरदन पर रखें, अगर आपकी तबियत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें। घर में बना पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी छांछ, आम का पना इत्यादि का सेवन करें। जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे,

गंगा के मैदानी इलाकों में जल संकट भारत के लिए खतरा- डॉ. सुशील कुमार

Image
नदियों के अध्ययन में उपयोगी है रिमोट सेंसिंग तकनीक : डा. अतुल सिंह जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यशाला के पांचवें दिन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डा. सुशील कुमार ने जल संरक्षण एवं जल स्रोतों का पता लगाने हेतु रिमोट सेंसिंग तकनीक की उपयोगिता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जल संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अगर गंगा के मैदानी इलाकों में जल संकट बढ़ रहा है तो यह संपूर्ण भारतवर्ष के लिए बहुत बड़े खतरे का सूचक है। इसलिए नदियों, तालाबों व अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों  को बचाना नितांत आवश्यक है। विश्व की 17 प्रतिशत जनसंख्या भारत में रहती है जो विश्व के कुल भूभाग का 2.5 प्रतिशत है। बढ़ती आबादी के इस दौर में नये जल संसाधन तलाशने होंगे और नए स्रोतों के संदर्भ में शोध करने की जरूरत है, रिमोट सेंसिंग तकनीकी का उपयोग इस दिशा में सकारात्मक परिणाम ला सकता है। पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय के डा. अत

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्तार की कब्र पर होने वाली फातिहा में शामिल होगे अब्बास अंसारी, कड़ी सुरक्षा में लाये जायेगे गाजीपुर

Image
सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ने की इजाजत दे दी है। मुख्तार अंसारी की कब्र पर 10 अप्रैल को फातिहा पढ़ा जाएगा, जिसमें उसका बेटा अब्बास अंसारी भी शामिल होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि अब्बास अंसारी को पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उसके गाजीपुर स्थित घर ले जाया जाएगा। पुलिस हिरासत में ही अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल को वापस कासगंज जेल लाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।   सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि अब्बास अंसारी को लेकर पुलिस की टीम आज ही शाम पांच बजे से पहले गाजीपुर के लिए रवाना हो जाए। कोर्ट ने 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को अब्बास अंसारी को अपने परिजनों से मिलने की इजाजत दी है। कोर्ट ने अब्बास अंसारी को निर्देश दिया कि इस दौरान वह मीडिया से बात नहीं करेंगे। अब्बास अंसारी कासगंज की पचलाना जिला जेल में बंद है और जेल में होने की वजह से वह अपने पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो सका था। ऐसे में अब्बास अंसारी ने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट

डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का जिले के अधिकारियों को जानें क्या है शख्त आदेश

Image
डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस के अधिकारियों आदेश जारी किया है कि अस्वस्थ या नशे के आदी किसी पुलिसकर्मी से अगर स्कॉर्ट या गार्ड ड्यूटी कराई गई तो डिप्टी एसपी, पुलिस लाइंस और प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) जिम्मेदार होंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बाबत मातहतों को आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र गार्ड ड्यूटी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील होती है। इसमें कोई भी लापरवाही घातक हो सकती है। डीजीपी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि बीते दिनों कुछ ऐसे प्रकरण सामने आए हैं, जहां महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर लगाई गयी सुरक्षा गार्ड/स्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात कर्मियों की अनुशासनहीनता एवं असंतुलित व्यवहार से अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई। ऐसी घटनाओं से पुलिस की छवि धूमिल होती है। वहीं रक्षक के भक्षक हो जाने से जनता में असुरक्षा की भावना पनपती है। उन्होंने निर्देश दिया कि मानसिक रूप से परेशान किसी भी पुलिसकर्मी को अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शस्त्र सहित ड्यूटी न लगाई जाए तथा बंदियों के साथ भी ड्यूटी लगाने में सतर्कता बरती जाए। ड्यूटी पर लगाने से पहले आरआ

भीषण सड़क हादसा: ट्रक बस की जबरदस्त टक्कर, बस पलटी तीन की मौत, एक दर्जन गम्भीर रूप से घायल

Image
जनपद प्रतापगढ़ में लखनऊ मार्ग पर बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार, प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर कुंडा के हथिगवां स्थित फूलमती के पास ट्रक से विंध्याचल जा रही श्रद्धालुओं की बस टकराकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए।  उन्नाव से निजी बस रात को करीब चार दर्जन श्रद्धालुओं को लेकर विंध्याचल धाम दर्शन के लिए जा रही थी। लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर हथिगवां के फूलमती के पास रात करीब 1:00 बजे सामने से आए ट्रक से टकराकर पलट गई।  अचानक हुए हादसे से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बस से निकालकर सभी को कुंडा सीएचसी ले आए। यहां उन्नाव के धाता निवासी रामनारायण की 12 साल की बेटी संध्या, कृष्ण कुमार (50) और वासु (32) को मृत घोषित कर दिया गया। 10 गंभीर घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है। दर्जन भर से अधिक घ

पूर्वांचल का एक ऐसा गांव जहां की 24 बेटियों ने नेशनल स्तर पर बिखेर चुकी है अपना जलवा

Image
परमानंदपुर की पहचान खिलाड़ियों के गांव के रूप में है। यहां की 24 बेटियां हैंडबॉल में नेशनल खेल चुकी हैं। ये सभी एक ही संस्थान की हैं और ज्यादातर के पिता मजदूर और किसान हैं। इनमें सभी ने हैंडबॉल के तीनों फॉर्मेट सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबलों में अपनी बादशाहत कायम की है। परमांनदपुर गांव के मैदान से अभ्यास करके अब तक 10 बालिकाएं राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस वर्ष कुछ बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में खेलेंगी। जनपद मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर स्थित परमानंदपुर गांव के ज्यादातर लोग किसान और मजदूर हैं।  खेल के प्रति रुझान के कारण परिजन अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं। यूपी व जिला हैंडबॉल संघ की मदद से वाराणसी में हैंडबाल की शुरुआत 2021 में 10 बालिकाओं से हुई। एक वर्ष बाद वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने बालिकाओं को हैंडबॉल का प्रशिक्षण देना शुरू किया। धीरे-धीरे गांव की बालिकाओं ने इस खेल में रुचि लेना शुरू कर दिया। इसी साल गांव की तीन बालिकाओं का चयन उत्तर प्रदेश सरक

कुलपतियों के उपर कुलाधिपति ने कसा शिकंजा, बगैर अनुमति के अवकाश नहीं, देना होगा पूरा हिसाब

Image
जौनपुर। अब कुलपतियों के उपर राजभवन से कुलाधिपति ने शिकंजा कस दिया है प्रदेश के सभी कुलपतियों को अब अवकाश के दिनों में किये गए कार्यों का हिसाब किताब राजभवन को देना पड़ेगा। अवकाश अवधि में मुख्यालय से बाहर रहने के स्थान और पता का उल्लेख करना होगा। इसके लिए राज्यपाल / कुलाधिपति ने निर्देश जारी कर  दिया है। आदेश में स्पष्ट है कि कुलपति और निदेशक राज्य विश्वविद्यालय संस्थान उत्तर प्रदेश को उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों, बैठकों, कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति, अन्य अवकाश स्वीकृति के लिए ऑनलाईन आवेदन करना होता है। जिसको कुलाधिपति द्वारा स्वीकृत किया जाता है। प्रायः पाया जाता है कि आवेदन पत्रों में मुख्यालय से बाहर जाने, मुख्यालय पर वापस लौटने की अवधि एवं स्थान (मुख्यालय से बाहर रहने की अवधि का पता) का उल्लेख नहीं किया जाता है। राजकीय अवकाश अवधि में कुलपति की उपस्थिति कहां रहेगी, इसका उल्लेख नहीं किया जाता है। इसके साथ ही यह भी शिकायत मिली है कि विभिन्न राजपत्रित अवकाशों की अवधि में मुख्यालय छोड़ने से पूर्व