पूर्वांचल में आस्था की केंद्र शीतला चौकियां धाम में उमड़ा भक्तो का सैलाब,मंहगाई सातवें आसमान पर,पंडा और व्यापारी की नजर रही भक्तो की जेब पर
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग तीन किमी दूर स्थित मां शीतला देवी चौकियां के धाम में आज 9 अप्रैल मंगलवार को वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन जहां मां के भक्तो का जन सैलाब उमड़ा हुआ था वहीं चौकियां धाम के पन्डा और व्यापारी मंहगाई को सातवें आसमान पर पहुंचाते हुए माता के भक्तो का आर्थिक दोहन और शोषण करने में तनिक भी संकोच नहीं किए है। इसके बाद भी भक्त अपनी पूरी श्रद्धा के साथ प्रातःकाल लगभग साढ़े चार बजे आरती के बाद से ही पूरे दिन तक लाइन लगाकर शीस नवाते नजर आए है। इतना ही नहीं जिले के सभी देवियों के मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। व्रती महिलाओं ने घर मे कलश स्थापना कर विधि विधान से मां शैलपुत्री गौरी का पूजन अर्चन किया। नवरात्रि के प्रथम दिन आस्था का केंद्र शीतला चौकिया धाम में लगभग 50 हजार के आसपास श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। भक्तों ने नारियल-चुनरी लेकर मां देवी का पूजन अर्चन किया और मां का जयकारा लगाते रहे। शीतला चौकियां धाम में पूरे दिन घन्टो और घड़ियालो की आवाज से पूरा वातावरण गुंजायमान और माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान माता रानी को लाल गुलाब, सफेद गुलाब, अढ़उल के लाल फूल,