Posts

Showing posts from November 27, 2022

आने वाले समय में पिछड़ो दलितो गरीबो बेरोजगारो के लिए विकल्प सुभासपा होगी- डाॅ अरविंद राजभर

Image
आने वाले समय में पिछड़ो दलितो गरीबो बेरोजगारो के लिए विकल्प सुभासपा होगी- डाॅ अरविंद राजभर  जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हिंदी भवन जौनपुर में हुई। जनपद के सभी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने किया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ राजभर ने पार्टी संगठन के साथ-साथ सभी मोर्चों के गठन  जनपद से लेकर विधानसभा, ब्लॉक सेक्टर ,बूथ का गठन दिसंबर माह में पूरा करना अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय उत्तर प्रदेश में अति पिछड़ा, गरीबों, शोषित तथा  किसानों, युवाओं व बेरोजगारों के लिए केवल और केवल सुभासपा विकल्प होगी। जो सड़क से लेकर सदन तक सब के हित की लड़ती आ रही है। कार्यकर्ताओं को विधायक जखनिया गाजीपुर और राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर जेपी सिंह ने भी संबोधित किया । संचालन प्रदेश सचिव  हरी लाल राजभर ने किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष  बृजभान राजभर ने किया । समीक्षा बैठक मे सुभासपा के संस्थापक सदस्य  मोदनवाल व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद अफजल खां, नगर अध्यक्ष गौराबादशाहपुर इरशाद अंसारी, जिला अध्यक्ष श्रीमती माय

शादी से पहले दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार मंडप में पसरा सन्नाटा, 27 नवंबर को आनी थी बारात

Image
बेटी की चिंता पिता को सबसे ज्यादा रहती है, कहते हैं कि पिता को बेटे से कहीं ज्यादा बेटी से प्यार होता है। वह उस बेटी की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है लेकिन जब बड़े ही नाज और लाड़ से पाली गई बेटी ही इज्जत दांव पर लगा दे तो खोमाशी के सिवा कुछ नहीं बचता है। ऐसा ही एक मामला जनपद बांदा से सामने आया है, जहां आज 27 नवंबर दिन रविवार को शादी के मंगलगीत की गूंजने थे वहां मंडप में खामोशी छाई गयी है। पिता ने लाडली बेटी का रिश्ता तय किया और दूल्हे का तिलक चढ़ाने गए लेकिन जब लौटे तो घर पर बेटी नहीं थी।  कालिंजर के एक मोहल्ला में रहने वाले किसान ने बड़े नाज से पाली अपनी लाडली बेटी की शादी तय की थी। घर पर शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और रविवार को बरात आनी थी। अब बरात के स्वागत की जगह मंडप में खामोशी छाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी तय होने पर वह नात-रिश्तेदारों के साथ दूल्हे के घर तिलक चढ़ाने गए थे। तिलक चढ़ाकर लौटे तो पत्नी ने बताया कि बिटिया दोपहर 12 बजे बाजार जाने की बात कहकर गई है लेकिन लौटकर नहीं आई है। 27 नवंबर को बरात आने की वजह से चिंता बढ़ गई और उसक

यूपी पीसीएस एसोसिएशन का चुनाव पुष्पराज सिंह बने अध्यक्ष,वैभव मिश्रा महासचिव, देखे पूरी कार्यकारणी

Image
उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा संघ (पीसीएस एसोसिएशन) की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की गई। छह वर्ष बाद आयोजित की गई वार्षिक आमसभा की बैठक के साथ ही कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया। लखनऊ में सम्पन्न इस बैठक में संघ के कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही नई कार्यकारिणी भी गठित की गई। रविवार को उत्तर प्रदेश पीसीएस संघ का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ है। सीनियर पीसीएस अफसर पुष्पराज सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। पीसीएस एसोसिएशन की करीब छह वर्ष बाद आयोजित बैठक के साथ नई कार्यकारिणी के चुनाव में 2010 बैच के पुष्पराज सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।  इस आम सभा में सभी बैच के पीसीएस अधिकारी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश में 1100 से अधिक पीसीएस अफसर 75 जिलों में तैनात हैं। एसोसिएशन का चुनाव ही नहीं आम सभा का आयोजन भी छह वर्ष बाद किया गया है। चुनाव में 2010 बैच के पुष्पराज सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इनके साथ ही वैभव मिश्रा को निर्विरोध महासचिव चुना गया। विश्वभूषण मिश्रा को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। पीसीएस एसोसिएशन के चुनाव में सं

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की हत्या हत्यारो पर एफआईआर दर्ज, गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूंछ-ताछ

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खेतासराय क्षेत्र के लतीफपुर गांव में शनिवार रात प्रेम-प्रसंग में एक युवक की लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें खेतासराय थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव निवासी धनबली(22) पुत्र राम शकल का थाना क्षेत्र के एक गांव की सजातीय युवती से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इस संबंध से खुश नहीं थे। शनिवार रात जब युवक युवती के गांव में पहुंचकर मुलाकात कर रहा था। यह बात युवती के परिजनों को पता चली तो वह मौके पर जाकर युवक धनबली की लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से बुरी तरह पिटाई कर अपने घर लेकर चले गए। युवती ने यह बात जाकर युवक के परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजन पुलिस को सूचना देते हुए युवती के घर पहुंचे। पुलिस मरणसन्न हो चुके युवक को रात में पीएचसी सोंधी ले गई, जहां चिकित्सक न होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले जाया गया, वहीं पर उपचार के दौर

आखिर पत्नी ने पति के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप क्यों लगायी,जानें कारण

Image
एक पत्नी ने अपने पति के उपर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करायी है। घटना सोशल मीडिया पर वायरल है। जनपद कुशीनगर के पटहेरवा थाना के एक गांव की विवाहिता अपने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व उसके स्वजनों पर दहेज के लिए पिटाई करने व घर से निकालने का आरोप लगाया है। उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी अक्तूबर 2019 में हुई थी। शादी के बाद एक बच्चा भी है, लेकिन शादी के समय से ही पति, उसके भाई व मां एक लाख रुपये दहेज के लिए उसका हमेशा मानसिक उत्पीड़न तथा पिटाई करते थे।  12 जनवरी 2020 को पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने पिता के घर रहने लगी। पति बातचीत करना व फोन उठाना भी छोड़ दिया। आहत होकर व खर्चे के लिए न्यायालय की शरण में गई, लेकिन इसी बीच उसके पति उसके घर गए

सड़क दुर्घटना में पति पत्नी सहित तीन की दर्दनाक मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Image
गाजीपुर में थाना क्षेत्र के देवकली पेट्रोल पंप के पास नसीरपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन के धक्के से एक पति-पत्नी सहित चालक की मौत हो गई। खबर है कि कार पंचर होने पर पति- पत्नी उतरकर सड़क किनारे खड़े थे। जबकि वाहन चला रहा चालक  कार का टायर बदल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों के रोने बिलखने से मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस वाहन को चिन्हित करने के साथ चालक की तलाश में जुट गई।  बिहार प्रांत के वैशाली जनपद के सुकी गांव निवासी धीरज कुमार (45) अपनी पत्नी मोनी (40) और मुजफ्फरपुर निवासी आलोक कुमार (35) के साथ कार से प्रयागराज जा रहे थे। वहां आलोक का पुत्र रहता है। कार आलोक ही चला रहे थे। रात करीब दो बजे देवकली पेट्रोल पंप के पास कार का टायर पंचर हो गया। इधर पति धीरज और पत्नी मोनी कार से उतर गई। और आलोक सड़क किनारे वाहन लगाकर टायर बदलने लगे। इसी दौरान गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार प

अब सपाइयों द्वारा योग गुरू बाबा रामदेव का पुतला किया गया दहन जानें कारण

Image
सपा ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर बाबा रामदेव का पुतला फूंका। सीर गोवर्धनपुर के संत रविदास मंदिर के पास रामदेव का पुतला दहन कर पतंजलि के सभी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया।  सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रामदेव के बयान की निंदा की गई। सपा नेता ने कहा कि बाबा रामदेव ने भरी सभा में मंच से कहा कि महिलाएं बिना वस्त्र के भी अच्छी लगती हैं। महिलाओं पर रामदेव ने अमर्यादित टिप्पणी की। जिस देश में महिलाओं को मां सीता के रूप में पूजा जाता है । उस देश में हिंदुत्व के सरकार में बाबा रामदेव ने अशोभनीय टिप्पणी करके देश के अंदर नफरत पैदा करने का कार्य किया है। पुतला दहन में अनिल यादव, विनोद कुमार, आशीष यादव ,नितिन यादव मौजूद रहे

एक मां ने अपने 21 वर्षीय बेटे को जानें कैसे दिया जीवन दान

Image
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में एक मां ने अपने 21 वर्षीय बेटे को नया जीवन दान दिया। बेटे की किडनी खराब हो गई थी। उसका जीवन बचाने के लिए किडनी प्रत्यारोपण ही एकमात्र विकल्प था। ऐसे में मां किडनी दान देने के लिए आगे आई। शनिवार को सुबह प्रत्यारोपण शुरू किया गया और दोपहर तक इसकी प्रक्रिया पूरी की गई। प्रत्यारोपण के बाद मरीज की हालत स्थिर है। केजीएमयू में बीते दिनों किडनी प्रत्यारोपण शुरू हुआ है। उस समय ब्रेन डेड व्यक्ति की किडनी प्रत्यारोपित की गई थी, जबकि शनिवार को पहला लिविंग ट्रांसप्लांट किया गया। केजीमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि हरदोई निवासी 21 वर्षीय युवक की किडनी खराब हो गई थी। उनकी मां ने किडनी दान की। केजीएमयू के यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी और ट्रांसप्लांट यूनिट के डाक्टरों ने प्रत्यारोपण किया। प्रत्यारोपण से ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में लगी पैथोजन रीडक्शन मशीन के माध्यम से संक्रमण से मुक्त करके रक्त का उपयोग किया गया। हाल ही में स्थापित की गई अत्याधुनिक मशीन की सहायता से खून को पूरी तरह से विसंक्रमित किया जा सकता है। के