Posts

Showing posts from November 22, 2022

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशो का शव उनके पिता ने लेने से किया इनकार जानें कारण

Image
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मनीष और रजनीश के पिता शिवशंकर सिंह ने कहा "दोनों सक्रिय अपराधी थे, कभी घर नहीं आते थे। हमारा उनसे कोई लेना देना नहीं है। और न हम उनका शव लेने वाराणसी जायेंगे" । वाराणसी पुलिस की कार्यवाही में ढेर हुए समस्तीपुर बिहार के मनीष और रजनीश के पिता ने अपने सगे पुत्रों का शव लेने से इंकार किया। बिहार के स्थानीय थाने मोहिनुद्दीनगर को वाराणसी की बड़ागांव पुलिस ने भेजा था नोटिस। बिहार पुलिस ने जब मृतक भाइयों के गांव में परिवार को थमाया नोटिस तब पिता ने लिखित जवाब देते हुए, शव लेने से इंकार कर दिया। पिता ने कहा कि पुत्रों से कोई संबंध नहीं था, वे कभी घर भी नहीं आते रहे।

एनडीआरएफ की मदत से 22 घन्टे बाद कुएं से ट्रैक्टर और चालक का शव निकला गया मचा कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र स्थित बारीगांव नेवादा द्वितीय गांव में मंगलवार को 22 घंटे बाद दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने कुंए में समा चुके ट्रैक्टर सहित चालक को बाहर निकाला। सोमवार की सुबह ईंट पहुंचाने गए ट्रैक्टर चालक द्वारा अचानक अगला गियर लग जाने के कारण वाहन सहित 50 फीट गहरे कुंए में जा गिरा। उस पर सवार साथी को ऊपर होने के कारण फौरन लोगों ने बाहर निकाल लिया। वाराणसी से बुलाए गए एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार की भोर में चार बजे लापता चालक के शव का पता लगाया। जिसके दो घंटे के बाद ट्रैक्टर व शव को बाहर निकाला जा सका।    खबर है कि बारी गांव नेवादा द्वितीय में प्रेम तिवारी के कुएं के पास विनोद सिंह का ट्रैक्टर लेकर गांव के मोनू उर्फ कल्लू बेनवंशी (20) पुत्र बलवंता बेनवंशी सोमवार की सुबह नौ बजे 200 ईंट उतारने के लिए पहुंचा था। उसने ट्रैक्टर के फार पर ईट लाद रखा था। वाहन पर साथी अंकित गौतम भी सवार था। टैक्टर बैक करते समय अगला गियर लग जाने के पर चालक और ट्रैक्टर धड़धड़ाते हुए 50 फीट गहरे कुएं में रेलिंग को तोड़कर अंदर चला गया। जिसमें करीब 30 फुट पानी भरा हुआ था। आन

क्रूरता की पराकाष्ठा: शादी का झांसा देकर नर्स प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेट से लिखवाया अपना नाम,अब मामला पुलिस के पास

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के ग्रामीण इलाके में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर तैनात नर्स के साइको प्रेमी आवेंद्र सोनवानी ने उससे शादी के लिए क्रूरता से भरी परीक्षा ली। आवेंद्र ने नर्स को वीडियो काल की और प्रेम का वास्ता देते हुए उसके प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से अपना नाम लिखवाया। इसका वीडियो बनाया। वीडियो बनाकर नर्स के पिता को भेज दिया। नर्स के पिता ने आवेंद्र के खिलाफ माल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार सिंह की माने तो आरोपित आवेंद्र सोनवानी माल के गहदों भवानीपुर का रहने वाला है। कुछ माह पहले युवती नर्स की ट्रेनिंग कर रही थी। इस बीच उसने युवती का नंबर कहीं से ले लिया। उसे काल करने लगा। दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों कुछ समय तक पीजीआइ इलाके में लिव इन रिलेशन में भी रहे। साथ रहने के दौरान आवेंद्र ने युवती के कुछ प्राइवेट वीडियो भी बना लिए। इसी दौरान युवती एक सीएचसी में नर्स हो गई। इसके बाद युवती अपने घरवालों के साथ रहने लगी। दोनों मिलते-जुलते रहे। आरोप‍ित ने शादी करने के ल‍िए प्रेम परीक्षा देने को क

स्व मुलायम सिंह यादव सामाजवादी चिन्तक और गरीबो के मसीहा रहे- लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव (नेताजी) की जयंती जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के अध्यक्षता में मनाई गई इस मौके पर नेताजी के चित्र पर सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया वहीं जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया तथा वृद्धा आश्रम में भी वृद्धों का सम्मान और फल वितरण का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने उनके जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि नेताजी समाजवादी आंदोलन के चिंतक और समाजवादी सोच के लिए ही समाज में जाने जाते है वह सभी वर्गों के सम्मान की लडाई जीवन भर लड़ते रहे उनकी सोच हमेशा गरीब लोगों को न्याय दिलाना तथा हर गरीब परिवार को रोटी ,कपड़ा ,मकान, शिक्षा ,इलाज मुफ्त हो और जब जब सरकार में आये तब गरीबों का उद्धार करने का काम किया। आज उनकी कमी सभी को महसूस हो रही है नेता जी जब रक्षा मंत्री रहे तब उन्होंने एक बड़ा काम किया की सरहद पर शदीद हुए सैनिक के पार्थिक शरीर उनके घर वालों तक सही सलामत लाने और उनके आश्रितो के लिए 20 लाख रुपये देने का निर्णय ऐतिहासिक रहा जो हमेशा  हमेशा

सीवरेज प्लांट के कार्य की समीक्षा में प्रगति धीमी होने पर डीएम ने जतायी नाराजगी लगायी फटकार

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यो की समीक्षा बैठक में कार्यो के प्रगति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हनुमान घाट के काम की धीमि गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लायी जाये अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई संभव है।  गोमती नदी पर बनाए जा रहे शास्त्री ब्रिज के कार्य दिसम्बर 2022 तक पूर्ण कराये साथ ही सद्भावना पुल से किला तक की सड़क को 02 दिन के भीतर ठीक कराए जाए। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया में बाउंड्री वाल का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। सीईओ प्रोजेक्ट्स पुलकित सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि 31 दिसंबर तक सभी नाले टैप करा दिए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर जिलाधिकारी ने दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देशित किया कि निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी कार्य आवंटित किये गये है उसे प्रत्येक दशा में समय से पूर्ण कराये।चुनाव हेतु कर्मचारियों का डेटा 25 नवम्बर 22 तक पूर्ण कराये जाने तथा मतदान कार्मियों को वाहनों की व्यवस्था हेतु वाहन का अधिग्रहण किये जाने, प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल का चयन किये जाने, नामांकन पत्र एवं मतदान सामग्री की पैकेटिंग कराये जाने, मतदान पार्टियों के प्रस्थान हेतु स्थल चयन, स्ट्रांग रूम का निर्धारण का, मतगणना केन्द्र का निर्धारण, मतदान हेतु वीडियों कैमरे की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु सी0सी0टी0वी की व्यवस्था, चुनाव के दौरान आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण, मतदान कार्मिको को यात्रा भत्ता अग्रिम आहरित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से वितरण कराये जाने का निर्देश दिया। निर्वाचन के दौरान  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के लिए आवश्यक व्यवस्था किये जाने, मतपत्रों/डाक मतपत्रो के मुद्रण

सद्भाव दौड़ को कुलपति ने दिखाई हरी झंडी सभी धर्मों के मूल में है इंसानियत: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
जौनपुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रकोष्ठ एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान से सात दिवसीय राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह मनाया जा रहा है l इसके तहत मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में सद्भाव दौड़ का आयोजन किया गया है l यह दौड़ सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होकर एकलव्य स्टेडियम होते हुए व्यवसाय प्रबंधन संकाय पर समाप्त हुआ l विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने सद्भाव दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का उद्देश्य एक ही है l सभी धर्मों का मूल तत्व इंसानियत है l लोगों को एक दूसरे के धर्मों के बारे में जानकारी होनी चाहिए l छात्रों को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर आदि में भी जाना चाहिए l इन सभी धार्मिक स्थल पर सुख शांति की अनुभूति होती है l सभी धर्म ग्रन्थ मानवता की बात करते है l विविधता में एकता ही सांप्रदायिक सद्भाव के मूल मंत्र है l कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. मुराद अली ने कहा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लि

योगी सरकार के शासन में अभी तक 168 दुर्दान्त अपराधी मारे गये, 4557 को मारी गई गोली

Image
यूपी पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई का अभियान जारी है। वाराणसी में तैनात उपनिरीक्षक अजय यादव को गोली मारकर उनकी सर्विस पिस्टल लूटने वाले दो बदमाशों को 'आपरेशन पाताल लोक' के तहत मुठभेड़ में मार गिराया गया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हुई इस दुस्साहसिक घटना के बाद वाराणसी कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया था। यह कार्रवाई यूपी पुलिस के उस हौसले को भी दोहरा रही है, जो बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद मुख्य आरोपित विकास दुबे व उसके अन्य साथियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने दिखाया था। योगी सरकार में 20 मार्च, 2017 से अब तक कुल 168 कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही भ्रष्टाचार व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई का आदेश दिया था। सीएम योगी खुद इन कार्रवाई की समय-समय पर समीक्षा करने के साथ ही कड़े निर्देश भी देते रहते हैं। योगी की इस नीति को दूसरे राज्यों में भी खूब सराहना मिलती रह