Posts

Showing posts from April 10, 2024

पोखरी में डूबने से चार बच्चो की उपचार के दौरान मौत गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

Image
जौनपुर। जनपद आजमगढ़ दीदारगंज में  स्नान करते समय चार बच्चों की मौत पोखरी के गहरे पानी में डूबने से हो गई है परिवार में कोहराम मचा है। खबर है कि दीदारगंज में पोखरी में नहाते समय चारों बच्चे गहरे पानी में डूब गए। खबर वायरल होते ही ग्रामीण जन बच्चो को पानी से निकाल कर आनन- फानन सभी को जौनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सभी की मौत हो गई। घटना को लेकर सभी परिवारों में कोहराम मचा है। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर हर किसी का कलेजा फटा जा रहा है।  बच्चो की मौत की खबर गांव में पहुंचने पर मातमी सन्नाटा पसर गया है।

मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद की अपील ठुकराते हुए जौनपुर में शिया समुदाय के लोगो ने ईदुल फितर की नमाज अदा की

Image
ईदुलफितर मुसलमानों को अल्लाह का एक कीमती तोहफा है - मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां  जौनपुर। एक तरफ शिया समुदाय के धर्मगुरू मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने सुबह अपना बयान जारी करते हुए बृहस्पतिवार को ईद मनाने की अपील किया। वहीं दूसरी ओर जनपद जौनपुर के शिया समुदाय के रोजेदारो ने आज बुधवार को ही ईदगाह सदर इमामबाड़ा स्थित बेगमगंज में शिया मुस्लिम समुदाय की नमाज़ अदा की गई। इस मौके पर मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां ने  कहा कि ईदुलफितर मुसलमानों के लिए कीमती तोहफा है उन्होंने कहा कि फितरे को उसके मुस्तहक़ (पात्र) तक ईद के रोज़ ही पहुंचा देना चाहिए। उन्होंने ईद के चांद का एलान आयतुल्ला उल उज़्मा सैययद अली सिस्तानी के हिन्दोस्तान के दो प्रतिनिधि (वकीलों) मौलाना सैय्यद अहमद अली आब्दी और मौलाना सैय्यद अशरफ अली ग़रवी  ने  तस्दीक  की उसी बुनियाद पर ये एलान यहां किया गया है। उन्होंने पैग़ाम  दिया कि ईदुलफितर को हम सब मिलकर मनाएं अल्लाह हम सब के आमाल को क़ुबूल फरमाए उन्होंने मुल्को मिल्लत की खुशहाली के लिए दुआ की  ईदगाह में दूसरी नमाज़ मौलाना आबिद आग़ा खां नजफी ने ...

भाजपा के प्रत्यशियो की दसवीं सूची जारी, मछलीशहर से भी प्रत्याशी घोषित देखे सूची

Image
जौनपुर। भाजपा ने लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी करनेे के क्रम में अपनी दसवीं सूची जारी करते हुए जौनपुर स्थित मछलीशहर सुरक्षित संसदीय सीट के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिया।  एक बार फिर पार्टी ने बीपी सरोज के उपर मछलीशहर में दांव  लगाया है। घोषित प्रत्याशियों की सूची निम्नवत है। 

बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक के परिवार जनों पर फिर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
भदोही के बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक विजय मिश्र पर दुष्कर्म का केस कराने वाली वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र की युवती ने जैतपुरा थाने में दो भाइयों, उनकी पत्नियों और उनकी दो बहनों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। वर्ष 2022 से लेकर अब तक आरोपियों के खिलाफ युवती ने यह तीसरा मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के अनुसार, उसने पूर्व विधायक विजय मिश्र पर केस किया था। विपक्षीगण उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि गत सात अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे विजय यादव व उसकी पत्नी, मनोज यादव व उसकी पत्नी और विजय-मनोज की दो बहनें एकजुट होकर उसके घर के दरवाजे पर ईंट-पत्थर चलाने लगीं। सभी गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर सीसी कैमरा और खिड़की-दरवाजे तोड़कर घर में घुस गए। फिर, सभी उसका बाल खींचकर गला दबाने लगे। इसके बाद उसका कपड़ा भी फाड़ दिए। युवती ने बताया कि खुद को बचाते हुए वह अपने आपको कमरे में बंद कर ली तो सभी उसके घर का सामान बिखेर कर बाहर निकल गए। युवती ने कहा कि विपक्षीगण विजय मिश्र व उसके परिवार के लोगों से मिले...

ईद का त्योहार 11 अप्रैल बृहस्पतिवार को मनाए - शिया धर्मगुरू मौलाना

Image
मजलिस ए उल्माए हिन्द के महासचिव और आसिफी मस्जिद के इमाम ए जुमा शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने मौलाना सैफ अब्बास के ऐलान को नकारते करते हुए कहा की देश में ईद का त्योहार 11 अप्रैल बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयातुल्लाह सीस्तानी के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है। अयातुल्लाह सीस्तानी का एलान ईराक और आसपास का है उसमें हिन्दुस्तान नहीं आता है। बात दें कि मौलाना जावेद अयातुल्लाह सिस्तानी के प्रतिनिधि है। शिया उलमा मौलाना सैफ अब्बास नक़वी ने देर रात चांद के तस्दीक होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कारगिल में चांद दिखाई दिया है लिहाजा बुधवार को ईद उल फितर मनाई जाएगी। मौलाना के एलान के बाद शिया समुदाय बुधवार को और सुन्नी समुदाय बृहस्पतिवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाएगा। मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि ईराक के नजफ से शिया समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु अयातुल्लाह आगा सिस्तानी के निर्देश के बाद इसका फैसला लिया गया है। वहीं, मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने साफ किया है कि ईद का चांद नही दिखा है, इसलिए सु...

अध्यात्म के माथे पर विज्ञान का तिलक: गर्भ गृह में रामलला तक जानें कैसे पहुंची सूर्य की किरणें,जन्मोत्सव 17 अप्रैल को

Image
रामलला के जन्मोत्सव के दिन उनके माथे पर सूर्य की किरणों से तिलक लगाने की योजना पर चल रहा कार्य आखिरकार एक साल की कड़ी मेहनत के बाद सफल हुआ। अब जब 17 अप्रैल को रामजन्मोत्सव के दिन ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें रामलला के माथे पर तिलक लगाएंगी तो अध्यात्म के माथे पर देश की उन्नत इंजीनियरिंग और विज्ञान का भी तिलक होगा। रामलला के माथे पर सूर्य तिलक लगाने के लिए बीते रविवार और सोमवार को लगातार ट्रायल चला। रविवार को सूर्य की किरणें रामलला की ठोढ़ी और होठों के आसपास ही आ पा रही थीं। विज्ञान और इंजीनियरिंग के मिलेजुले प्रयासों से आखिरकार अगले ही दिन इस चुनौतीपूर्ण कार्य में वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को सफलता हाथ लगी। सूर्य की किरणें रामलला के होठों से ऊपर आकर माथे पर विराजमान होने लगीं। यह देखकर इस कार्य में लगी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस योजना को साकार रूप देने में वैज्ञानिकों ने एक साल कड़ी मेहनत की है। कई बार वैज्ञानिकों के दल ने अयोध्या आकर रामजन्म भूमि परिसर की भौगोलिक स्थिति और मंदिर के स्ट्रक्चर का अध्ययन किया। इसके बाद 'सूर्य तिलक' लगाने के लिए एक खास...

भगवान राम पर टिप्पणी करने वाला यह मुस्लिम युवक पहुंचा दिया गया जेल

Image
जौनपुर। सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को खेतासराय पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है।  पुलिस के अनुसार खेतासराय नगर के वार्ड नम्बर 9 गोला बाजार निवासी डा0 मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद राशिद ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी किया गया था। यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। पुलिस ने इस मामले को गम्भीरत से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुअसं  74/24 से  धारा 153 ए, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है। 

आखिर आठ माह बीतने के भी विश्वविद्यालय प्रशासन सोलर पैनल को चालू क्यों नहीं करा सका है ?

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पांच करोड़ की लागत से भवनों पर सोलर पैनल लगाया गया। आठ महीने पहले नैक मुल्यांकन के समय अंक अर्जित करने के लिए लगाया गया था। नैक टीम निरीक्षण करके चली गई लेकिन आज तक भवनों पर लगे सोलर पैनल को अभी तक सप्लाई के लिए नहीं जोड़ा गया। जिससे अभी भी विश्वविद्यालय को प्रतिमाह 20 से 25 लाख रुपये बिजली विभाग से चूना लग रहा है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विद्यालय में पूर्व कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या के कार्यकाल के दौरान पांच वर्ष पहले सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव आया था। इसके बाद वित्त विभाग से पांच करोड़ रुपये की लागत से सोलर पैनल लगवाने का बजट भी पास हो गया। रूफटॉप पर सोलर पैनल को स्थापित कर दिया गया। इस दौरान नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय ने अपने बेहतर प्रदर्शन को दिखाने के लिए विकास कार्य में उसे भी जोड़ दिया। नैक टीम के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय ने ए-प्लस ग्रेड भी हासिल किया था। इस दौरान पूर्व कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या का कार्यकाल समाप्त हो गया। नैक टीम के निरीक्षण के आठ महीने से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन अभी तक ...