Posts

Showing posts from August 8, 2020

कोरोना संक्रमितो की संख्या में अनवरत इजाफा आज 2680 पहुंच गयी ,अब तक 34 मरे

Image
 जौनपुर।  कोरोना के कहर से जनपद को कब निजात मिलेगी अब यह एक अहम सवाल खड़ा हो गया है। आज 8अगस्त की सरकारी बुलेटिन में  52 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। अब तक जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2680 हो गयी है। इसमें 1638 को ठीक होने की खबर है। 1042 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालो में चल रहा है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में अनवरत इजाफा हो रहा है सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक जिले में 34 मरीजों की मौत हो गयी है।  शासन की गाइड लाइन का पालन न करने पर कार्यवाहीयां भी हो रही है फिर संक्रमण का बढ़ना अब चिन्ता का बिषय बनता जा रहा है ।

प्रधानमंत्री की गलत आर्थिक नीतियों के देश की अर्थ व्यवस्था खराब,नौजवान बेरोजगार - सत्यवीर सिंह

Image
जौनपुर । यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने का आरोप लगाते हुए कहा कि  इसके चलते आज करोड़ों युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है ।भारत विश्व का सबसे युवा देश है इसलिए रोजगार सबसे अधिक जरूरत है।  भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में पूरे देश में युवाओं के लिए 9 अगस्त से रोजगार दो अभियान की शुरुआत करेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं के सबसे जरूरी मुद्दे रोजगार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर जिला स्तर तहसील और ग्राम स्तर तक रोजगार दो का नारा बुलंद करेंगे। ताकि बढ़ती बेरोजगारी से बेखबर केंद्र सरकार को जगा सके। जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा भारत में आज 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार इस पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई थी इस हिसाब से 6 सालों में 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए

आखिर कब तक लुटती रहेगी बेटियों की अस्मत, कब तक चलेगा अपराधियों का राज, जनता को इन सवालों का जबाब देगा कौन

Image
जौनपुर। कानून के राज का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार क्या जौनपुर के पुलिसिंग कार्यप्रणाली पर नजर डालने की जहमत करेगी। आंकड़े बता रहे है कि जनपद में बीते 48 घन्टे के अन्दर घटित अपराधिक घटनाओं ने जिले की पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसा जंगल राज कब तक कायम रहेगा, कब तक बहन बेटियों की अस्मत लुटती रहेगी, कब तक हत्याओं का सिलसिला चलेगा आदि तमाम सवालात पुलिस विभाग के हुक्मरानों से अब अवाम करने लगी है। हलांकि पुलिस के अधिकारी इस मुद्दे पर चर्चा करने से परहेज करते हैं लेकिन उनके मातहतों द्वारा जिस तरह से धनोपार्जन का तरजीह दिया जा रहा है वह पुलिस की मानसिकता को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करता है।  घटनाओं के क्रम में आज थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित कुम्भ गांव में एक 13 वर्षिया किशोरी की लाश गांव के मक्के के खेत में पायी गयी है। गत तीन दिन पूर्व आदिवासी समाज का अपराधी उसका अपहरण कर लेता है और हौसला बुलंद अपराधी ने किशोरी के साथ बलात्कार किया राज छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी और लाश को गांव के ही मक्के के खेत में फेंक कर फरार हो गय

भाजपा ने जारी किया मंडल पदाधिकारियों सूची

Image
जौनपुर ।भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह  ने जिले के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है जिसे पूर्व में घोषित मंडल पदाधिकारियों के साथ जोड़ ली जाएगी और अब प्रत्येक मंडल में पदाधिकारियों की सूची पूर्ण हो गई है , जिसमे 53 मण्डल उपाध्यक्ष, 11 मण्डल महामंत्री, 56  मंत्री और 14 कोषाध्यक्ष घोषित किये गये । जो मण्डल वार इस प्रकार  है। मण्डल उपाध्यक्ष बदलापुर मण्डल से रामकृपाल विन्द, धनियामऊ मण्डल से सुशील सिंह, विपिन चतुर्वेदी, सिंगरामऊ मण्डल से ज्ञानेंद्र सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, रामकृष्ण उपाध्याय सिकंदर मौर्य, महाराजगंज मण्डल से राजकुमार पांडे, शुभेन्द्र तिवारी, खुटहन मण्डल से विनय कुमार यादव, सुइथाकला मण्डल से विनोद सिंह, रोशन सिंह, अवधेश मिश्रा, अरसिया मण्डल से राकेश बिंद, अवधेश दुबे, कृष्णधारी सिंह, शाहगंज मण्डल से संदीप जायसवाल, संदीप जायसवाल, जौनपुर दक्षिणी मण्डल से बसंत प्रजापति, मनोज कुमार तिवारी, राजेश कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव, जयविजय सोनकर, जौनपुर उत्तरी मण्डल से अनिल जायसवाल, करंजकला मण्डल से सर्वेश यादव, गभीरन मण्डल से मनोज सिंह, र

आदिवासी अपराधी ने किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और हत्या,इलाके में सनसनी

Image
जौनपुर।  थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित कुम्भ गांव में आज सुबह बलात्कार करने के पश्चात हत्या कर फेकी गयी किशोरी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी एवं दहशत व्याप्त है। घटना ने गांव में कोहराम मचा दिया है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त के सगे सम्बन्धीयों को थाने पर ले गयी  लेकिन अपराध करने वाला फरार है अपराधी तक पुलिस का हाथ नहीं पहुंच सका है।  यहाँ बतादे कि थाना क्षेत्र के कुम्भ गांव में अति निर्धन कोलई सरोज का परिवार रहता है पत्नी मूक बधिर है और 13 वर्षीय एक बेटी थी जिसका बलात्कार कर हत्या कर दिया गया है। परिवार मजदूरी कर जीविका चलाता रहा। गत 6 अगस्त 20 की सायं का इसी गांव का आदिवासी ( मुसहर ) बाल गोविन्द  जो अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसने किशोरी का अपहरण कर लिया और उसे ले जाकर मुंह काला किया इसके बाद राज दफन करने की नीयति  से किशोरी की हत्या कर दिया। बेटी को गायब होने की खबर पर गूँगी मां इधर उधर खोज बीन किया दूसरे दिन ग्राम प्रधान को जानकारी दी ग्राम प्रधान ने 112 नम्बर की पुलिस को बुलाया वह इधर उधर कोरम पूरा कर चलती बनी।  दूसरे दिन किशोरी की लाश ख

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर दिनों दिन कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा

Image
भदोही जनपद में ज्ञानपुर विधानसभा से विधायक विजय मिश्रा पर पिछले दिनों की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा तेज कसना शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी गोपीगंज कृष्णानंद राय ने गोपीगंज कृष्णानंद राय ने धानापुर निवासी बाहुबली विजय मिश्र के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की तहरीर पर शिकंजा कसते हुए अंतर्गत धारा 323, 506,347,387 वह 487 का अभियोग पंजीकृत किया है। धनापुर निवासी फरियादी कृष्णमोहन तिवारी ने विधायक उनकी पत्नी एमएलसी राम लली मिश्रा व पुत्र विष्णु मिश्रा पर मकान का कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए । विधायक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के धनापुर गाँव निवासी ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि विधायक व उनकी एम एलसी पत्नी रामलली मिश्र और उनके बेटे विष्णु मिश्रा जबरदस्ती उनके घर पर कब्जा कर रहे हैं। एक वसीयत बनाकर सारी प्रॉपर्टी अपने बेटे के नाम कर देना चाहते हैं। प्रार्थी