आखिर एसओजी टीम ने निरपराध व्यक्ति सहित उसके मां को क्यों पीटा, क्या पीड़ित के साथ न्याय होगा
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर मिश्रान में एसओजी टीम तस्कर की तलाशी के दौरान एक निर्दोष को पीटा बचाव करने गयी महिला को इतना मारा कि वह बेहोश हो गयी। ग्रामीण बदमाश समझकर दौड़ाये तो एसओजी पुलिस भागी ।खबर है कि पुलिस किसी तस्कर को खोज रही थी। आरोप है कि वह गलत घर पर पहुंची थी और घर पर मौजूद युवक और उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी,जिससे वह बेहोश हो गई। ऐसे में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले लाना पड़ा। वहीं, एसओजी टीम पिटाई करने की बात से इनकार कर रही है। भवानीपुर मिश्रान गांव निवासी आशीष यादव के घर बुधवार की दोपहर मड़ियाहूं कोतवाली के दो पुलिस कर्मी पहुंचे। आशीष यादव ने पुलिसकर्मी को घर पर बैठा कर चाय पीने के लिए कहा, तभी उसे अचानक तीन बोलोरो भरकर सादे ड्रेस कई लोग पहुंचे। आरोप है कि आशीष यादव की पिटाई करने लगे। आरोप है कि मां गायत्री देवी शोर शराबा सुनकर बचाने पहुंची तो लोग लातघुसों से आशीष की पिटाई कर रहे थे। गायत्री देवी छुड़ाने लगी तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दिए। पिटाई से मौके पर ही गायत्री देवी बेहोश हो गई। उसके बाद गांव वालों ने बदमाश कहते हु