Posts

Showing posts from February 10, 2022

आखिर एसओजी टीम ने निरपराध व्यक्ति सहित उसके मां को क्यों पीटा, क्या पीड़ित के साथ न्याय होगा

Image
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर मिश्रान में एसओजी टीम तस्कर की तलाशी के दौरान एक निर्दोष को पीटा बचाव करने गयी महिला को इतना मारा कि वह बेहोश हो गयी। ग्रामीण बदमाश समझकर दौड़ाये तो एसओजी पुलिस भागी ।खबर है कि पुलिस किसी तस्कर को खोज रही थी। आरोप है कि वह गलत घर पर पहुंची थी और घर पर मौजूद युवक और उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी,जिससे वह बेहोश हो गई। ऐसे में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले लाना पड़ा। वहीं, एसओजी टीम पिटाई करने की बात से इनकार कर रही है। भवानीपुर मिश्रान गांव निवासी आशीष यादव के घर बुधवार की दोपहर मड़ियाहूं कोतवाली के दो पुलिस कर्मी पहुंचे। आशीष यादव ने पुलिसकर्मी को घर पर बैठा कर चाय पीने के लिए कहा, तभी उसे अचानक तीन बोलोरो भरकर सादे ड्रेस कई लोग पहुंचे। आरोप है कि आशीष यादव की पिटाई करने लगे। आरोप है कि मां गायत्री देवी शोर शराबा सुनकर बचाने पहुंची तो लोग लातघुसों से आशीष की पिटाई कर रहे थे। गायत्री देवी छुड़ाने लगी तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दिए। पिटाई से मौके पर ही गायत्री देवी बेहोश हो गई। उसके बाद गांव वालों ने बदमाश कहते हु

केराकत विधान सभा के टिकट को लेकर कांग्रेस में बगावत, कार्यकर्ताओ ने दिया इस्तीफा

Image
जौनपुर। कांग्रेस भले ही कमजोर नजर आती है लेकिन चुनाव लड़ने वाले केराकत विधान सभा का प्रत्याशी घोषित किये जानें के बाद कार्यकर्ताओ ने बगावत का बिगुल बजाते हुए पदो से इस्तीफा नेतृत्व को भेज कर विरोध दर्ज कराते हुए सनसनी मचा दिया है। कांग्रेस की ओर से विधानसभा क्षेत्र से राजेश गौतम को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में फ्रंटल संगठन के सभी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।  पदाधिकारियों ने प्रत्याशी के विरोध में नारे लगाए तो कुछ ने संगठन से प्रत्याशी बदलने की मांग की। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सूरज सिंह राजपूत ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पिछले दस वर्षों से पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी को आश्वासन दिया था कि प्रत्याशी आप लोगों के बीच का होगा, जबकि पिछले दस वर्षों में राजेश गौतम का किसी कार्यक्रम में कोई सहभागिता नहीं है। ऐसे में वह बाहरी प्रत्याशी हैं। ऐसे में विरोध करते हुए डोभी व केराकत मंडल तथा नगर के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।  इस्तीफा देने वालों में नगर अध्यक्ष आजाद कुरैशी व मंडल अध्यक्ष

नामांकन के प्रथम दिन कुल 91 नामांकन पत्र खरीदे गये,डीएम ने व्यवस्था का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के प्रथम कार्य दिवस में 91 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के लोंगो द्वारा खरीदा गया है। इस क्रम में 364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा 23 नामांकन पत्र क्रय किये गये। 365-शहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 07 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 15 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 367-मल्हनी से कुल 08 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, 369-मछलीशहर से कुल 04 नामांकन पत्र खरीद गये, 370-मड़ियाहूं से कुल 10 पर्चे खरीदे गये, 371-जफराबाद से कुल 09 पर्चोक की खरीद हुई, 372-केराकत से कुल 06 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। जिला निर्वाचन अधि

मल्हनी से धनंजय सिंह का चुनाव लड़ना तयः सवाल सपा का कब्जा रहेगा बरकरार या होगी बेदखल ? पढ़े खबर

Image
जौनपुर। जनपद के 367 मल्हनी विधान सभा से बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह को चुनाव मैदान में आने के बाद यह विधान सभा अति संवेदनशील की श्रेणी में आ गया है। हलांकि प्रशासन इसको लेकर खासा सतर्क जरूर है। इस विधान सभा पर अब सभी की निगाहे टिक गयी है। हलांकि वर्ष 2012 में जब से मल्हनी विधान सभा का गठन हुआ है बाहुबली नेता के सामने लड़ते हुए समाजवादी पार्टी अपना कब्जा बरकरार किये हुए है। लेकिन इस बार सपा को बेदखल करने के लिए बाहुबली नेता ने अपनी पूरी ताकत लगाने के साथ साम दाम दन्ड भेद सब कुछ दांव पर लगा सकते है।  यहां बता दे मल्हनी 2012 के पहले रारी विधान सभा होती थी तब 2002 में बाहुबली नेता अपने जान की सुरझा की दुहाई देते हुए निर्दल चुनाव लड़े और जीत दर्ज कराये थे। इसके बाद 2007 में जदयू से चुनाव लड़े और अपने दम पर व विजय हासिल किये। राजनीति में आगे बढ़ते हुए 2009 में बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ते हुए सांसद बन गये और अपने पिता राजदेव सिंह को उप चुनाव में बसपा से विधायक बनवाने में सफल रहे। राजदेव सिंह रारी विधान सभा के अन्तिम विधायक रहे। 2012 के परिसीमन के समय यह क्षेत्र मल्हनी

कांग्रेस का आधी आवादी पर भरोसा:जौनपुर की 09 विधानसभा में इन पांच विधान सभाओ से महिलाओ को बनाया प्रत्याशी

Image
जौनपुर। कांग्रेस ने आज यूपी चुनाव के लिए 33 विधान सभा के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी किया है जिसमें जौनपुर के 08 विधान सभाओं के प्रत्याशियों का नाम है। जौनपुर के कुल 09 विधान सभा में कांग्रेस ने आधी आवादी महिला समाज पर भरोसा जताते हुए पांच प्रत्याशियों को चुनावी जंग में उतारते हुए महिलाओ के उपर बढ़ा भरोसा जताया है। इतना ही नहीं जातीय समीकरण के तहत मुसलमान और निषाद समाज और सोनकर विरादरी के साथ ब्राह्मण समाज जौनपुर जनपद में भरोसा किया है। कांग्रेस की जारी सूची के अनुसार शाहगंज विधान सभा क्षेत्र से परहेज आलम भुट्टो, जौनपुर सदर विधान सभा से जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, मल्हनी विधान सभा से पुष्पा शुक्ला, मुंगराबादशाहपुर विधान सभा से डाॅ प्रमोद कुमार सिंह, मछलीशहर (सु) से माला देवी सोनकर, मड़ियाहूँ विधान सभा से मीरा राम चन्दर पान्डेय, जफराबाद विधान सभा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिलक धारी निषाद की पुत्रवधू लक्ष्मी नागर और केराकत विधान सभा से राजेश गौतम को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके पहले बदलापुर विधान सभा क्षेत्र से कमला प्रसाद सिंह की पौत्र वधू आरती सिंह को चु

बाहुबली उमाकांत और उसके बेटों को हाईकोर्ट से राहत, वारंट को लेकर दिया यह आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली उमाकांत यादव और उसके बेटों को राहत दी है। कोर्ट ने विशेष अदालत प्रयागराज द्वारा उनके खिलाफ  जारी गैर जमानती वारंट और कुर्की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उन्हें अदालत में उपस्थित होकर जमानत के लिए अर्जी दाखिल करने का समय दिया है। कोर्ट ने उमाकांत यादव को 20 दिन में जमानत अर्जी दाखिल करने और कोर्ट को नियमानुसार उसे निस्तारित करने का निर्देश दिया है। मगर कहा है कि आदेश की अवहेलना की दशा में कोर्ट को गैर जमानती वारंट और कुर्की कार्रवाई करने की छूट होगी। इसी तरह उमाकांत यादव के बेटे दिनेश कुमार उर्फ सूर्यकांत और तीन अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने तीन हफ्ते में हाजिर होकर जमानत अर्जी देने की मोहलत दी है। साथ ही तब तक गैरजमानती वारंट पर रोक लगा दी है। इन सभी के खिलाफ  जौनपुर के शाहगंज थाने में कपट धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए याचिकाएं निस्तारित कर दी है। इनका कहना था कि ट्रायल कोर्ट में वे हर तारीख पर हाज