आज फिर चार कोरोना पाजिटिव मरीज मिले अब संख्या पहुंची 17

जौनपुर। जनपद में आज फिर चार कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये है सभी को उपचार के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी भेज दिया गया है। सीएमओ रामजी पाण्डेय के अनुसार आनन्द यादव 21 साल निवासी ग्राम तरसांवा विकास खण्ड सोंधी, सुशील कुमार यादव 38 साल निवासी ग्राम डीह असरफाबाद विकास खण्ड सुईथाकला, प्रियांशु कुमार 16 साल निवासी ग्राम डीह असरफाबाद विकास खण्ड सुईथाकला, प्रदीप कुमार 23 साल निवासी ग्राम उन्डरी विकास खण्ड अखण्ड नगर जनपद सुल्तानपुर सभी मुम्बई से 2 मई को आकार अपने घरों पर थे सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा था आज रिपोर्ट प्राप्त हुई चारो कोरोना संक्रमण से पाजिटिव पायें गये। इस तरह अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 17 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल व्यवस्था करते हुए सभी को वाराणसी उपचार के लिए भेज दिया है। इस तरह मुम्बई सहित देश के महानगरों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों की वजह से कोरोना संक्रमण से संक्रमितो की संख्या में अनवरत इजा...