Posts

Showing posts from May 15, 2020

आज फिर चार कोरोना पाजिटिव मरीज मिले अब संख्या पहुंची 17

Image
    जौनपुर।  जनपद में आज फिर चार कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये है  सभी को उपचार के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी भेज दिया गया है।  सीएमओ रामजी पाण्डेय के अनुसार आनन्द यादव 21 साल  निवासी ग्राम तरसांवा विकास खण्ड सोंधी, सुशील कुमार यादव 38 साल निवासी ग्राम डीह असरफाबाद  विकास खण्ड सुईथाकला,  प्रियांशु कुमार  16 साल निवासी ग्राम डीह असरफाबाद विकास खण्ड सुईथाकला, प्रदीप कुमार 23 साल निवासी ग्राम उन्डरी विकास खण्ड अखण्ड नगर जनपद सुल्तानपुर  सभी मुम्बई से  2 मई को आकार अपने घरों पर थे  सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा था आज रिपोर्ट प्राप्त हुई चारो कोरोना संक्रमण से  पाजिटिव पायें गये। इस तरह अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 17 पहुंच गयी है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल व्यवस्था करते हुए सभी को वाराणसी उपचार के लिए भेज दिया है।  इस तरह मुम्बई सहित देश के महानगरों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों की वजह से कोरोना संक्रमण से संक्रमितो की संख्या में अनवरत इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमितो की संख्या में बृद्धि हर नजरिए से अशुभ संकेत

अब सड़क दुर्घटनाओं का दौर शुरू, रास्ते में मर रहे हैं प्रवासी मजदूर

Image
जौनपुर। लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का दौर जारी है। एक के बाद एक सड़क हादसों में घर वापसी कर रहे मजदूर जान गवां रहे हैं। इसी कड़ी में आज 15मई को उत्तर प्रदेश के , चार  अलग अलग जिलों में मजदूरों के साथ दुर्घटना हो गयी, जिसमें 7 मजदूरों की मौत और लगभग 50 मजदूर घालय हो गए। ये सड़क हादसे जौनपुर बाराबंकी, बहराइच और जालौन में हुए।  पहली घटना जौनपुर में थाना खुटहन क्षेत्र स्थिति गोबरहा गांव के पास  प्रयागराज-आजमगढ़  मार्ग पर  सुबह 6 बजे के आसपास मोटरसाइकिल को बचाने में  गिट्टी लदी ट्रक पलट गयी ट्रक पर  8 प्रवासी मजदूर सवार अपने घरों को जा रहे थे  इस दुर्घटना में एक श्रमिक मनोज कुमार निवासी जनपद बस्ती की मौत हो गयी है दो मजदूरों का पैर टूट गया है। प्रशासन ने शव का पीएम कराने के बाद लाश जनपद बस्ती मृतक के घर भेजवा दिया है।   दूसरी घटना बाराबंकी जिले में  गुरुवार-शुक्रवार की रात 7 मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक ये मजदूर गुजरात के सूरत से बहराइच जा रहे थे। हालाँकि बाराबंकी पहुँचने पर इनके साथ हादसा हो गया, जिसमें 3 मजदूरों की मौके पर ही म

कोरोना संक्रमण से जिले में पहली मौत, शेल्टर होम में युवक की मृत्यु से प्रशासन में मचा हड़कंप

Image
    जौनपुर । जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज के मौत की पहली घटना अब सामने आ गयी है। मरीज मुम्बई से संक्रमित होकर हो कर जनपद की सीमा मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इन्टर कालेज में बनाये गये शेल्टर होम में पहुँचने के 24 घन्टे के अन्दर युवक की जीवन लीला कोरोना ने लील लिया है। वह अपने घर भी नहीं पहुंच सका।  युवक के मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया परिजन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी शेल्टर होम मुंगरा बादशाहपुर पहुंच गये और मौत के कारणों का पता लगाया।  मिली खबर के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र पूर्णमासी 35 साल  निवासी नाथूपुर  थाना क्षेत्र जफराबाद मुम्बई कपड़े की मिल में काम करता था।  उसकी तबीयत गत एक सप्ताह पहले से खराब थी उसे एक बार तो रेलवे ने वापस कर दिया था  ट्रेन में बैठने की अनुमति नहीं दिया पुन: दवा आदि खाकर मुम्बई से प्रयागराज को आने वाली श्रमिक ट्रेन में सवार हो गया प्रदीप की हालत ठीक नहीं थी वह प्रयागराज से जरिये बस 14 मई को जौनपुर स्थित मुंगराबादशाहपुर सरकारी शेल्टर होम सार्वजनिक इन्टर कालेज में क्वारंटाइन किया गया आज 15 मई को सुबह उसकी हालत बिगड़ी और काल के गाल में सम

प्रवासी मजदूरों को लेकर केवल घड़ियाली आंसू बहा रही है सरकार - अखिलेश यादव

Image
 लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों की दयनीय दशा पर सरकार सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है। लाचार मजदूरों की सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। रेल पटरियों से लेकर राजमार्ग, खेत से लेकर खलिहान तक मजदूर लहूलुहान हो रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से निबटने में अदूरदर्शिता तथा अव्यवहारिक निर्णयों के चलते भाजपा सरकार पूर्णतया विफल साबित हुई है। सही ठोस और सकारात्मक कदम उठाने की जगह छिटपुट फौरी निर्णयों से वह जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है। लम्बे लाॅकडाउन के बावजूद संकट बढ़ रहा है। श्रमिकों के पलायन और उनकी बेरोजगारी से अराजकता जैसी स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर बाईपास पर बारी-बारी एक युवक फिर महिला बैलगाड़ी में एक बैल की जगह खुद जुतकर परिवार को खींच रहा हैं यह दृश्य निहायत शर्मनाक और अमानवीय है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भरी दोपहरी में श्रमिक पलायन करने को लाचार है। आगरा में एक महिला अपने बच्चे के साथ सामान को घसीटते हुए ले जाने को मजबूर है  अखिलेश ने कहा कि मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हाई-वे पर हुए दर्दनाक