Posts

Showing posts from April 28, 2020

बाहर से आने वालों की सूचना थाना एवं कन्ट्रोल रूम को दे-डीएम

Image
  जौनपुर।जिला प्रशासन ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी थानाध्यक्ष ध्यान दें कि इस समय काफी लोग चोरी-छिपे अन्य राज्यों से व अन्य शहरों से अपने जनपद जौनपुर की सीमा में चोरी छिपे प्रवेश करके घरों में जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सतर्क निगाह रखी जानी  है।जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं पहले 14 दिन उनको शेल्टर होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा ।स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। यह हर हाल में सुनिश्चित करें । उचित होगाकि प्रत्येक दिन गांव के चौकीदार, प्रधान से आप स्वयं बात कर ले और गांव की जानकारी ले ले कि कोई व्यक्ति आया तो नहीं है। सभी प्रधानों से अपील की गयी  है कि जो लोग भी आपके गांव में आ रहे हैं उनकी पूरी जानकारी अपने थानाध्यक्ष को दें और कोरोना कन्ट्रोल रूम में  दे ।और यह सुनिश्चित करें कि वह गांव में न जाकर शेल्टर होम में पहले जाएं और 14 दिन रहे जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण वगैरह होगा उसके बाद आगे का निर्णय होगा। अगर हम ऐसा करेंगे तभी अपनी जनपद को संक्रमण से बचा पाएंगे ।आओ हम सब मिलकर के अपने जनपद को संक्रमण से बचाने के लिए उकतानुसार अपना योगदान करें।

उप्र में हत्याओं का दौर जारी राज्य की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त - नदीम जावेद।

Image
लाकडाऊन के बाद भी प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।वर्तमान सरकार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है, उक्त बातें कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद ने मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है वर्तमान सरकार अपराधियों पर अंकुश लगा पाने में असफल है।उन्होंने एटा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हुई हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ना गुण्डराज, ना भ्रष्टाचार का राग अलापने वाली भाजपा सरकार अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक है, उन्होंने कहा कि दुःख इस बात का है कि एटा में हुई एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुलिसिया तंत्र आत्महत्या बताने में जुटा है जबकि परिवारजन इसे हत्या बता रहे हैं उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए जिससे परिवारिजनों को न्याय मिल सके।उन्होंने कहा कि पालघर की घटना पर महाराष्ट्र सरकार को घेरने वाले लोग अपने ही प्रदेश में हो रही हत्याओं पर चुप क्यों हैं?

पीयू में दो वर्षीय डी -फार्मा कोर्स भी खुलाएमटेक के अभ्यर्थी भी करेंगे पीयूकैट में आवेदनपीयूकैट आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, के विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम में सत्र 2020- 21के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय कंबाइंड एडमिशन टेस्ट (पीयूकैट) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  21अप्रैल 2020 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। इसी सत्र से फार्मेसी संस्थान में दो वर्षीय डी फार्मा की भी पढ़ाई होगी । इस पाठ्यक्रम में 60 सीटें निर्धारित है। इसके अभ्यर्थी भी पीयूकैट में आवेदन करेंगे। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल साइंस फॉर स्टडी एंड  रिसर्च में एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी/ एमए  मैथमेटिक्स, एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी, ट मैटेरियल साइंस टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग संकाय के एमटेक पावर सिस्टम एमटेक ‌कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक थर्मल इंजीनियरिंग एमटेक सीएसईऔर फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज के अंतर्गत बीकॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रम और बीए -एलएलबी (ऑनर्स) पंचवर्षीय  इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते है । विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में एमएससी  बायो टेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्

सेवा भारती की सेवा रसोई में अब जन सहयोग शुरू

Image
       जौनपुर। कोविड 19वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में   लाक डाऊन की अवधि में कोई भूखा न रहे के मकसद को लेकर   आर एस एस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के तत्वावधान में संचालित सेवा रसोई में अब जन सहयोग शुरू हो गया है इस क्रम में अहमदपुर  निवासी  अहमदपुर निवासी छात्र जीवन में हम सब के नीतिन सिंह, निर्भय सिंह, निक्कू सिंह पुत्र गण  स्व.नागेन्द्र सिंह  ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर  पूर्व प्रमुख आशुतोष सिंह जमैथा की प्रेरणा से सेवा रसोई के संचालन में अपनी ओर से आर्थिक सहयोग किया है।  इस आशय की जानकारी देते हुए सेवा भारती के महामंत्री रवि शंकर सिंह ने सहयोग करने वालो के प्रति हार्दिक आभार जताया है।  सहयोग कर्ताओ ने कहा वह सेवा रसोई में उपस्थित हो कर गरीब परिवारों की सेवा करना चाहते है  लेकिन लाक डाऊन के चलते वाराणसी में फंसे हुए है ।इस पुनीत कार्य में उपस्थित हो कर अपना श्रमदान न कर पाने का खेद है।  गरीबो को भोजन कराने के  22 वें दिन आज सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष संजय पाण्डेय  सहित देवेन्द्र तिवारी प्रतिनिधि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह, प्रेम सिंह, सिपिन सिंह, विपिन

जनपद में एक साथ मिले कोरोना पाजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

Image
   जौनपुर।  जनपद में  महाराष्ट्र के पनवेल धरावी से भाग कर यहाँ बदलापुर आने वाले 9 लोगों में  तीन व्यक्ति को आज कोरोना पाजिटिव पाये जाने से जिले में हड़कंप मच गया है। अब जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 8 पहुंच गयी है हलांकि 4ठीक हो कर अस्पताल से छोड़ दिए गए हैं।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम जी पाण्डेय से इस सन्दर्भ में बात करने पर उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से कुल 22 लोग ट्रक अथवा पैदल चल कर आये थे जिन्हें बदलापुर के सल्तनत बहादुर डिग्री कालेज में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें  9 लोग पनवेल स्थित धरावी से आये हुए थे  जिनका सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया था आज तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी है।  मौके पर चिकित्सकों की टीम उपचार में लग गयी है। सभी को आइसुलेसन में रख दिया गया है। डा.पाण्डेय ने यह भी बताया कि आज ही तीनों कोरोना पाजिटिवो को वाराणसी स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया जायेगा।  यहाँ बतादे कि अब तक जनपद में पांच कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या थी जिसमें चार ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छोड़ा जा चुका है  एक का उपचार जारी था।  अब इन तीन मरीजों को मिलने के बाद कोरो