जनपद में एक साथ मिले कोरोना पाजिटिव मरीज, मचा हड़कंप



   जौनपुर।  जनपद में  महाराष्ट्र के पनवेल धरावी से भाग कर यहाँ बदलापुर आने वाले 9 लोगों में  तीन व्यक्ति को आज कोरोना पाजिटिव पाये जाने से जिले में हड़कंप मच गया है। अब जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 8 पहुंच गयी है हलांकि 4ठीक हो कर अस्पताल से छोड़ दिए गए हैं। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम जी पाण्डेय से इस सन्दर्भ में बात करने पर उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से कुल 22 लोग ट्रक अथवा पैदल चल कर आये थे जिन्हें बदलापुर के सल्तनत बहादुर डिग्री कालेज में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें  9 लोग पनवेल स्थित धरावी से आये हुए थे  जिनका सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया था आज तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी है।  मौके पर चिकित्सकों की टीम उपचार में लग गयी है। सभी को आइसुलेसन में रख दिया गया है। डा.पाण्डेय ने यह भी बताया कि आज ही तीनों कोरोना पाजिटिवो को वाराणसी स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया जायेगा। 
यहाँ बतादे कि अब तक जनपद में पांच कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या थी जिसमें चार ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छोड़ा जा चुका है  एक का उपचार जारी था।  अब इन तीन मरीजों को मिलने के बाद कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील