Posts

Showing posts from April 10, 2020

जौनपुर में चार वार्ड हॉटस्पॉट्स स्थल चिन्हित, लगाई गयी मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी

Image
          जौनपुर।  प्रदेश सरकार के निर्देश पर जौनपुर जिला प्रशासन ने  जिले में उन 4 वार्डो को हॉटस्पॉट्स स्थल के रूप में चिन्हित किया है जहाँ से कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाये गये है। ऐसी सभी स्थलों पर 24 घंटे मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाई गयी है । जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में  कहा गया है कि जौनपुर में कोरोना पॉजिटिव के केस संज्ञान में आए हैं और 4 वार्डों स्थल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें देवरिया गांव बक्सा ब्लाक व तहसील बदलापुर, फिरोसेपुर क्षेत्र नगर पालिका जौनपुर, लाल दरवाजा क्षेत्र नगर पालिका जौनपुर, बड़ी मस्जिद क्षेत्र नगर पालिका जौनपुर क्षेत्र शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इन स्थलों पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सैनिटाइजेशन टीम एवं आवश्यक वस्तुओं के डिलीवरी की टीम को ही आने जाने की अनुमति दी है, जिससे कंटेंटमेंट प्लान के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराया जा सके और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके। शासनदेश  के क्रम में अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गयी  है,जिसमें ग्राम देवरिया तहसील बदलापुर में खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा

कोरोना से बचने के कारगर उपाय सुझाया डा.विवेक गुप्ता ने

Image
जौनपुर।      आज कोविड 19 कोरोना वायरस से पूरी दुनिया की मानव जाति अपने को खतरे में  महसूस कर रही है। इस वायरस ने जिन देशों में अपने पांव पसार लिए हैं वहां भी और जहां नहीं पसारे हैं वहां भी, आवाम इस वायरस के प्रसार व संक्रमण और दुष्प्रभाव से भयभीत हैं साथ ही इसके खिलाफ हर क्षण मुकाबला  के लिए जंग भी लड़ रहे हैं।  तात्कालिक  तौर पर इसका इलाज और दवाएं ना होने के बावजूद  चिकित्सक तथा चिकित्सकीय प्रबंधन के द्वारा इसका मुकाबला किया जा  रहा है ।  लेकिन जो चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी इस महामारी से सीधे मुकाबला कर रहा है वह खुद अपने आप को असुरक्षित भी महसूस कर रहा है रहा है।  संक्रमित मरीजों की चिकित्सा व सेवा के दौरान चिकित्सक  और दूसरे चिकित्साकर्मी  भी स्वयं  संक्रमित होते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में चिकित्सकीय स्टाफ के साथ साथ अब तक दर्जनों चिकित्सक इस कोरोना वायरस की जद में आ गए हैं। इतना ही नहीं गुरुवार को चिकित्सा के दौरान संक्रमित हुए ऐसे दो चिकित्सकों की असमय मृत्यु  के दुखद समाचार हैं।  ऐसे में संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान उनके संपर्क में आने वाले चिकित्सकों और स्टाफ को

लाक डाऊन की शेष अवधि में अब शहर के उत्तरी भाग पर प्रशासन की शक्ति

Image
     जौनपुर  । लाक डाऊन की शेष बची अवधि में अब पुलिस विभाग के लोगों ने  जिला मुख्यालय पर शहर को दो भागों में विभाजित करते हुए आम जनता के आवागमन पर रोक लगा दिया है। पुलिस कड़ाई के साथ लाठियां पीटते हुए अपने इस नियम का पालन करा रही है। जबकि  प्रशासन का आदेश जो सरकारी विज्ञप्ति के जरिए जारी किया गया है उसके अनुसार  गोमती नदी के दक्षिण की जनता को राशन की दुकानों से सामान खरीदने की छूट देते हुए दुकानों को खुला रखने का आदेश जारी किया है तो शहर में गोमती नदी के उत्तरी भाग में सभी किराना व्यवसायियों की दुकानों पर ताला लगवा दिया है। और हुक्म दिया कि डोर टू डोर सामान वितरित किया जायेगा। इस आदेश के अनुपालन में पुलिस ने शहर के उत्तरी भाग को सील कर दिया है और पहरा लगा दिया है कि यदि कोई उत्तर से दक्षिण भाग में जाना चहे तो नहीं जाने दिया जा रहा है। सदभावना पुल मार्ग एवं शाही पुल मार्ग पर पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। हलांकि      डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह का आदेश  स्पष्ट  है कि थोक विक्रेता चाहे किराना का हो या फल सब्जी का हो वह फुटकर विक्रेता को सामान अपनी दुकान पर  भी बेच सकता है