पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरो पर, 48 कमेटियां गठित
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय 10 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है। वहीं 48 कमेटियों में डेढ़ सौ लोगों को जिम्मेदारी दी गई है और पदक धारकों की सूची बनाने के लिए अंक मेरिट सत्यापन किया जा रहा है। इस बार गोल्ड मेडलिस्ट की संख्या घट भी सकती है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 10 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी। कुलपति ने कुल 48 कमेटियों का गठन किया है। विभागाध्यक्ष संकायाध्यक्ष शिक्षक कर्मचारी समेत कुल डेढ़ सौ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दे दिया गया है , गोल्ड मेडलिस्टो की सूची बनाने के लिए सत्यापन कार्य तेजी पर है। जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट की संख्या इस बार घट सकती है क्योंकि एलएलएम का रिजल्ट फाइनल नहीं हुआ है, उधर एमएससी कृषि एजी की सेमेस्टर परीक्षा होने के चलते अङगा लगेगा। जिसके चलते पीजी में 58 की जगह 56 टापरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। वहीं यूजी में 15 मेधावियों को मेडल मिलेगा। जबकि पीएचडी धारकों की सूची तैयार की जा रही है। मेडलिस्टों के ईय...