Posts

Showing posts from November 22, 2021

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरो पर, 48 कमेटियां गठित

Image
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय 10 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है। वहीं 48 कमेटियों में डेढ़ सौ लोगों को जिम्मेदारी दी गई है और पदक धारकों की सूची बनाने के लिए अंक मेरिट सत्यापन किया जा रहा है। इस बार गोल्ड मेडलिस्ट की संख्या घट भी सकती है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 10 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी। कुलपति ने कुल 48 कमेटियों का गठन किया है। विभागाध्यक्ष संकायाध्यक्ष शिक्षक कर्मचारी समेत कुल डेढ़ सौ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दे दिया गया है , गोल्ड मेडलिस्टो की सूची बनाने के लिए सत्यापन कार्य तेजी पर है। जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट की संख्या इस बार घट सकती है क्योंकि एलएलएम का रिजल्ट फाइनल नहीं हुआ है, उधर एमएससी कृषि एजी की सेमेस्टर परीक्षा होने के चलते अङगा लगेगा। जिसके चलते पीजी में 58 की जगह 56 टापरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। वहीं यूजी में 15 मेधावियों को मेडल मिलेगा। जबकि पीएचडी धारकों की सूची तैयार की जा रही है। मेडलिस्टों के ईय...

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन भी यादव परिवार को एक नहीं कर सका

Image
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन भी यादव परिवार को एक नहीं कर सका। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम की मौजूदगी में लखनऊ में व चाचा शिवपाल ने पैतृक गांव सैफई में मुलायम का जन्मदिन मनाया। सियासी गलियारे में ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश व शिवपाल के बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगी। समाजवादी पार्टी (सपा) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का समझौता या फिर विलय हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह कयास इसलिए लगाए जा रहे थे क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुरों में चाचा शिवपाल को लेकर नरमी आ गई थी। उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंच से कहा कि चाचा का पूरा सम्मान होगा, राजनीतिक लड़ाई में चाचा हमारे साथ होंगे। वहीं, शिवपाल यादव भी सपा के साथ गठबंधन से आगे बढ़कर विलय तक की बात करने लगे थे। दरअसल, सपा से गठबंधन या विलय की स्थिति में शिवपाल करीब 100 सीटें चाहते थे। इसके लिए अखिलेश यादव तैयार नहीं हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार अखिलेश किसी भी कीमत पर चाचा शिवपाल को एक दर्जन से अधिक सीटें देने को राजी नहीं हैं। यही वजह है कि अ...

2022 के चुनावी तैयारी हेतु केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 नवम्बर को जौनपुर में देगे जीत का मंत्र

Image
जौनपुर । केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 27 नवंबर को काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए जौनपुर आ रहे है।  टी.डी कालेज के परिसर में अपराह्न 1.00 बजे से आयोजित इस बूथ सम्मेलन में काशी क्षेत्र के 29500 बूथों के अध्यक्ष शामिल होंगे।  भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ अध्यक्षो के सम्मेलन की सफलता के लिए सभी सोलह जिलों में मंडल व शक्तिकेन्द्र स्तर पर बैठकों का क्रम पूरा हो चुका है। बैठको में बनी योजना के अनुसार सम्मेलन में बूथ अध्यक्षो की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी,मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों को  अपने-अपने शक्तिकेन्द्र में आने वाले सभी बूथ अध्यक्षो को सम्मेलन स्थल पर पहुँचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।   क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव जीतने में बूथ अध्यक्षो की अहम भुमिका होती है। पार्टी का यह मानना है कि यदि बूथ जीत लिया तो चुनाव में शत प्रतिशत जीत पक्की होती है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बूथ अध्यक्षो के सम्मेलन में "बूथ जीता तो चुनाव...

कूलर में उतरे बिजली करंट की चपेट में आने से दो मासूमों की हुई मौत,गांव मै पसरा मातमी सन्नाटा

Image
बिजली की करेंट के चपेट में आने से दो मासूमों की मौत होने की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जनपद भदोही के सेमराध गांव में यह घटना सामने आई है जहां हादसे के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के अनुसार कूलर के पास तार कटा हुआ था जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्‍चों की मौत हो गई। मिली खबर के अनुसार सेमराध गांव में सोमवार को विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई। बच्चों की मौत की जानकारी हाेते ही रिश्तेदार ग्रामीण काफी संख्या में जमवाड़ा लगा रहा। हादसा देखकर सभी का दिल दहल गया। सेमराध गांव एवं प्राथमिक विद्यालय मरसडा शिक्षक प्रवीण दुबे के पुत्र कृष्णा दुबे (1) एवं डीघतलवा में शिक्षक राहुल दुबे के पुत्र कान्हा दुबे (1) कूलर में करंट प्रवाहित होने की वजह से चपेट में आ गए। करेंट के कारण बच्चों की मौत होने की जानकारी से परिवार में मातम पसर गया। गिरजा प्रसाद पीजी कॉलेज सेमराघ के प्रबंधक जय शंकर दुबे के दोनों नाती थे। दोनों को सुबह बाइक पर बैठाकर सुबह टहलाने के लिए महाविद्यालय भी गए थे। पिता विद्यालय चले गए तो इसी बीच खेलते खेलते कूलर के...

हर्ष फायरिंग में चली गोली एक युवक की मौत, गोली चलाने वाला फरार पुलिस जांच में जुटी

Image
डांस के दौरान पिस्टल से फायरिंग करने के दौरान पेट में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार गोली लगने के बाद आनन फानन इलाज के लिए ले जाते समय वाराणसी के रास्‍ते में मौत हो गई। मीरजापुर में कटरा कोतवाली क्षेत्र के महंत शिवाला स्थित बीजेपी विधायक के सरजू उद्यान में रविवार को स्टेशन रोड से आई अमरदीप सिंह की बरात में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान 25 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद हत्यारोपित घटना स्थल से फरार हो गया। स्टेशन रोड निवासी अमरदीप सिंह की रविवार को शादी थी। उनकी बरात कटरा कोतवाली के महंत शिवाला स्थित बीजेपी विधायक के लान में आई थी। इसमें शहर कोतवाली के वासलीगंज मोहल्ला निवासी आशीष गुप्ता पुत्र शंभु नाथ गुप्ता शामिल होने आए थे। सभी बाराती लान के बाहर बरात पहुंचने पर नाच गा रहे थे। इसी दौरान एक बराती ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक गोली पास में डांस कर रहे आशीष गुप्ता के पेट में जा लगी। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। युवक क...

चाचा भतीजी में हुआ प्यार, फिर फरार, पकड़े जाने पर हुई दैहिक समीक्षा, अब शादी की तैयारी

Image
जौनपुर। रिश्‍ते में आपस में चाचा भतीजी लगने वाले दो प्रेमियों की जानकारी सामने आने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दूसरी जगह शादी तय हुई तो युवती को लेकर चाचा फरार हो गया। दरअसल कुछ दिनों पहले ही युवती की गोदभराई की जानकारी होने के बाद चंडीगढ़ से प्रेमी चाचा मौके पर पहुंचा और दुल्हन को लेकर फरार हो गया।  वहीं जानकारी होने के बाद परिजनों की पहल पर पकड़े जाने के बाद परिजनों ने दोनों की धुनाई कर दी। पुलिस और प्रधान की मदद से दोनों का विवाह संपन्‍न कराया गया। परिजनों के अनुसार रिश्ते में प्रेमी - प्रेमिका आपस में चाचा भतीजी लगते हैं। घटना जनपद के थाना मछलीशहर कोतवाली के एक गांव की है। खबर है कि प्रेमिका की गोदभराई की सूचना पर चंडीगढ़ से घर पहुंचा प्रेमी युवती को लेकर से फरार हो गया। खोजबीन में पकड़े जाने के बाद परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी। अंत में पुलिस व प्रधान की दखल के बाद दोनों का विवाह तय हो गया। चाचा को अपनी चचेरी भतीजी से ही काफी समय से प्यार हो गया था। दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी होने पर भारी विरोध के बाद युवक को चंडीगढ़ कमाने के लिए भेज दिया और यु...

चुनावी पाठशाला आयोजित कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

Image
जौनपुर। प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने को लेकर विकास खण्ड बक्शा के सभी 165 परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें वोटर बनने से लेकर विधानसभा चुनाव के महत्व के बारे में बताया गया। प्राथमिक विद्यालय बेलापुर पर आयोजित चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाओ की भागीदारी जरूरी हैं। इसके लिए आवश्यक है कि 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र लोग वोटर बनें, और इस समय वोटर बनने का अभियान भी चल रहा है, इसलिए समय रहते मतदाता बने। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों बीएलओ से कहा कि किया कि निरन्तर मतदाताओं को जगाते रहें, विशेषकर महिलाओं को वोटर बनाने व निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने का कार्य करें। इस ...

सपाईयों ने मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन

Image
जौनपुर ।समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 83 जन्मदिन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे बडे धूमधाम के साथ मनाया गया लालबहादुर यादव ने कहा की नेताजी देश के नेता है उनका राजनीतिक जीवन संघर्ष के बल पर एक अलग  पहचान बनाई उन्होंने सदा कमजोर गरीब दलित पिछड़े के हक की लड़ाई लड़ी उन्हीं के मुख्यमंत्री कार्यकाल मे पंचायत चुनाव को आरक्षण मिला था आज नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर हम सब देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए संकल्प लें 2022 मे समाजवादी सरकार बना कर नेताजी जन्मदिन मनाया जाय जन्मदिन मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरशद खाँ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राजन यादव,विवेक रंजन यादव,प्रमुख मुन्ना यादव,पूनम मौर्या,दीपचंद राम शाजिद अलीम, कमालुद्दीन अंसारी,संजीव साहू,आशा राम यादव,निजामुद्दीन, आदि लोग उपस्थित रहे ।।

नमामि गंगे अमृत योजना के वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच अब पहुंची विधान परिषद समिति के पास,मचा हडकंप

Image
  जौनपुर । जौनपुर में नमामि गंगे और अमृत योजना के तहत कराए जा रहे एसटीपी व  सीवर कार्य में  तकनीकी गड़बड़ी एवं वित्तीय भ्रष्टाचार का मामला विधान परिषद की समिति में पहुंचने के बाद अब लखनऊ से जौनपुर पहुंची जांच की आंच से जिले में हड़कंप मच हुआ है । स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता की शिकायत पर विधान परिषद सदस्य एवं समिति के सभापति विद्यासागर सोनकर ने 18 नवंबर 2021 को लखनऊ स्थित विधान भवन में इस मामले की सुनवाई की । सुनवाई के दौरान जब जांच समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित अधिकारियों से मामले के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया तो प्रदेश सरकार के आला अधिकारी बगले झांकने लगे । इसी बीच शिकायतकर्ता गौतम गुप्ता ने  एस टी पी और अमृत योजना के अलावा रिवर फ्रंट की ड्राइंग और डिजाइन पर सवाल खड़ा करते हुए इसे गोमती नदी, पर्यावरण व  राष्ट्रीय धरोहर ऐतिहासिक शाही पुल के हितों के विपरीत बताया । समिति के सदस्यों ने एसटीपी और अमृत योजना के अलावा रिवर फ्रंट मामले में नमामि गंगे और जल निगम के उच्च अधिकारियों से अगली बैठक में स्पष्टीकरण व साक्ष्य प्...

योगी सरकार की किसानों पर जानें क्या है चुनावी मेहरबानी

Image
यूपी के किसानों पर योगी सरकार एक बार फिर मेहरबान हुई है। बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को पिछले तीन वर्ष में सरकार ने बड़ी राहत दी है। योगी सरकार ने वर्ष 2020-21 में नुकसान झेल रहे 8 लाख 57 हजार 937 किसानों के लिए 415.45 करोड़ रुपये जारी किए हैं जिनमें से अभी तक 301.54 करोड़ 54 रुपये किसानों के खाते में भेजा जा चुका है। योगी सरकार ने इसके पहले वर्ष 2018-19 में योगी सरकार ने तीन लाख 84 हजार 113 किसानों को दो अरब 12 करोड़ 76 लाख रुपये, इसके बाद 2019-2020 में एक लाख 79 हजार 536 किसानों को छह हजार 431 लाख रुपये राहत के रूप में भेजे थे।  सरकार प्रदेश के अन्नदाता किसानों को हर तरह से राहत देने का काम पिछले तीन वर्षों से लगातार कर रही है। इस बार बाढ़ व भारी बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने इन किसानों की परेशानी को समझने और इसकी भरपाई करने के लिए बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रभावित सभी जिलों के अधिकारियों से पीड़ितों किसानों का सर्वे करके उनको तत्काल राहत राशि पहुंचाने के निर्देश द...