Posts

Showing posts from June 24, 2025

*पड़िला महादेव मंदिर का मुख्य द्वार बना वाहन स्टैंड दर्शनार्थियों को मंदिर जाने में होती है दिक्कत *

Image
थरवई /  प्रायागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला धाम के नाम से भी जाना जाता जो पंचकोषी परिक्रमा में भी आता जिसमें दूर दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं बीते कुछ समय पहले मंदिर का सौंदरीकरणभी किया जिसमें कुम्भ व पर्यटन विभाग द्वारा कार्य हुआ और मंदिर को भव्य स्वरूप में देखा जा रहा। इस कार्य के दौरान लगे कुछ पत्थरों में मैटेरियल कम लगने के कारण उखड़े हुए हैं जो खतरा साबित हो सकता है कब निकल कर गिर जाए कोई भरोसा नहीं। वहीं मंदिर के निकट बने कॉरिडोर बना है मंदिर आने जाने के मार्ग में अनियमितता तरीके से खड़ी बाइकों से दर्शन करने आने जाने वालों को जाने में काफी मुश्किल होती है।   कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

पूर्वांचल युवा महोत्सव 2025: 24 से 26 अक्टूबर तक होगा रंगारंग आयोजन

Image
  पूर्वांचल के उभरते कलाकारों को मिलेगा मंच, फिल्म व साहित्य जगत की हस्तियाँ भी होंगी शामिल जौनपुर : पूर्वांचल की प्रतिभाओं को मंच देने वाला बहुप्रतीक्षित  पूर्वांचल युवा महोत्सव  इस वर्ष  24, 25 व 26 अक्टूबर  को  नव दुर्गा मंदिर, विसर्जन घाट  पर भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा नगर के एक होटल में आयोजित संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक में की गई। बैठक में संरक्षक मंडल के सदस्य  टी.डी. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. समर बहादुर सिंह ,  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. मनोज मिश्र  और  शिक्षा संकाय के डीन प्रो. अजय कुमार दुबे  की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक में  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह  ने आयोजन की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवाओं को रचनात्मक दिशा देने वाला एक सशक्त मंच है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी  न...

*गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती शौर्य एवं पराक्रम के साथ महिला सशक्तिकरण की प्रतीक:-राकेश मौर्य*

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती जी के 461वें बलिदान दिवस पर उनके शौर्य का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को  कालिंजर के किले में राजा कीरत सिंह और उनकी पत्नी कमलावती के घर हुआ था. राजा संग्रामशाह और उनके पुत्र दलपत शाह, राजा कीरत सिंह की पुत्री वीरांगना दुर्गावती के सौंदर्य, शिष्टता, मधुरता और पराक्रम से बहुत प्रभावित होकर विवाह कर दिया। नारी सशक्तिकरण एवं महिलाओं के उत्थान के लिए भी आदर्श प्रस्तुत करते हुए अपने शौर्य एवं पराक्रम के लिए भी जानी जाती हैं। आज के ही दिन रानी दुर्गावती जी ने दुश्मनों से लड़ते हुए मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसी महान शासिका के बताए मार्ग पर चलकर ही 2027 में सामंती ताकतों को पराजित किया जा सकता है। गोष्ठी को...

*होटल में बुलाकर ये कहकर शारीरिक संबंध बनाए… डॉ रोहिणी ने अब जो चंद्रशेखर के बारे में बताया, जानकर चौंक जाएंगे*

Image
 कि इस शोषित की रक्षा करने वाले सांसद जै चेहरे के पिछे कितने जाहिलियत भरी है.....?* *नई दिल्ली: नगीना (उत्तर प्रदेश)* से सांसद चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ली रही हैं. मालूम हो कि बीते दिनों इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर आरोपों की बारिश कर दी थी. डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर के खिलाफ मामला कोर्ट में ले जाने की भी बात कही थी. जिसके बाद चंद्रशेखर ने कहा था कि वह आप इस मामले में अदालत में ही जवाब देंगे. अब इस केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. रोहिणी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनसे शादी का झांसा देकर भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर धोखाधड़ी, मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे यह मामला अब सियासी गलियारों में भी गरमा गया है. डॉ. रोहिणी घावरी ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 2020 में जब उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति पर स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर ...

*नगर पालिका के अधिकारी तत्काल निराकरण करें,*

Image
*जौनपुर के मां चौकियां धाम क्षेत्र में कूड़ो के अंबार,* *बदबूदार कूड़ो पर से लोग आने जाने को मजबूर,*           *जौनपुर: चौकिया चौराहा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लगा हुआ है कूड़ो का अंबार,*  आरके साहू  कॉलोनी जो की बहुत पुरानी कॉलोनी है, उक्त कॉलोनी में बाहर आने का मात्र एक ही रास्ता है, उस रास्ते को नगर पालिका द्वारा विगत एक माह से खोद कर छोड़ दिया गया है, यह कहकर कि जल्द ही बनेगा और एक महीने से कॉलोनी वासियों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कॉलोनी के कुछ लोगों ने चंदा लगाकर उक्त नाली को एक बार बनवाया, फिर से नगर पालिका द्वारा इसे नाली सफाई के नाम पर खोद कर छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, छोटे-छोटे बच्चे कई बार साइकिल लेकर इसमें गिर चुके हैं और इस कॉलोनी में एक जूनियर हाई स्कूल भी चलता है जो की स्कूल खुलने में अभी बस मात्र कुछ दिन ही बाकी है, ऐसे में राहगीरों का आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है  कॉलोनी में कूड़ा की समस्या आए दिन होता है,  चौकिया चौराहे के  दुकानदार अपने दुकान ...

थरवई थाना क्षेत्र के बरातर गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों से उड़ाया लाखों रुपए और जेवरात

Image
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के बरातर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर करीब 10 लाख रुपये की नकदी व जेवरात की चोरी कर ली। चोर छत और सरिया काटकर घरों में घुसे और ताले तोड़कर अलमारियां खंगाल डालीं। पीड़ित राकेश यादव के घर से ₹30 हजार नकद व ₹4 लाख के जेवर, जबकि पड़ोसी जय सिंह यादव के घर से ₹5 लाख से अधिक के गहने व नकदी ले उड़े। सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।   कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )